शादी की तैयारी कैसे करें : Wedding preparation tips in hindi 2023

शादी की तैयारी कैसे करें, शादी से पहले की तैयारी, विवास सामग्री रस्म लिस्ट, शॉपिंग लिस्ट, गिफ्ट, डेकोरेशन, शादी के शायरी, बजट कैसे बनाएं, शादी का सामान लिस्ट इन हिंदी, शादी में खाने का मीनू, दुल्हन की शादी का सामान, वेडिंग प्लानिंग टिप्स (shaadi ki taiyari kaise karen, Wedding preparation in hindi)

दोस्तों, शादियों का सीज़न आ चुका है। ऐसे में जिन घरों में शादियां होने जा रही है वहां अभी एक ही चर्चा चल रही होगी, आखिर शादी की तैयारी कैसे करें! भारतीय परिवेश में शादियां किसी त्योहार से कम नहीं। हर छोटी बड़ी रस्मों को बड़ी शिद्दत के साथ पूरा किया जाता है। ये कहना कही से भी गलत नहीं है कि भारतीय समाज में शादियां दो लोगों के नही बल्कि दो परिवारों के बीच के संबंधों को दर्शाती है। इस हिसाब से पूरी कोशिश रहती है कि रीति रिवाज़ और परंपराओं के अलावा मस्ती मज़ाक का भी पूरा मौका मिले। दोस्तो, अगर आप के घर में भी शादी होने वाली है और आप इसकी तैयारी में जुटे होतो ये लेख शादी की तैयारी कैसे करें, आपको कई ज़रूरी टिप्स दे सकता है। तो लेख को अंत तक पढ़ें और अपनी शादी से जुड़ी अपनी टू डू लिस्ट को अपडेट करें।

Wedding preparation tips in hindi

Table of Contents

शादी की तैयारी कैसे करें

शादी की तैयारी कैसे करें, ये सबसे बड़ा सवाल हर उस घर में आता है जहाँ किसी लड़के या लड़की की शादी फिक्स हो जाती है. शादी की तैयारी शादी वाले दिन तक नहीं होती है. कुछ लोग पहले ये सोच कर बैठे रहते हैं कि अभी बहुत दिन हैं फिर आखिर में उनका काम नहीं होता है तो यहाँ वहां भागते हैं. इसलिए जरुरी है कि शादी की तैयारी कैसे करें इस सवाल का जबाब आप पहले ही खोजने लगें. हम यहाँ आपको कुछ तरीके बता रहे हैं, जिससे आपको अंदाजा लग जाएगा.

शादी की तारीख

दोस्तो शादी का सबसे अहम बिंदु है इसकी तारीख। इसलिए शादी की तैयारी कैसे करें, ये बात तब आएगी जब उसकी तारीख निकल जाएगी. आप अपने पंडित जी या जानकारों की मदद से वो खास दिन पहले ही निर्धारित कर लें। शादी की तारीख तय करने से पहले इस बात का भी ख़्याल रखें कि आपको विंटर वेडिंग चाहिए या समर वेडिंग। शादी की तारीख तय हो जाने पर अपने नजदीकी संबंधियों को सूचित कर दें ताकि वो भी तैयारी ठीक समय पर कर पाएं।

किटी पार्टी गेम्स आइडिया यहां पढ़ें।

शादी किस तरह से करना चाहते है

आजकल शादी की टाइप भी काफी मायने रखती है। अब कई कपल्स पारंपरिक शादियों की बजाय थोड़े ट्विस्ट के साथ शादियां करना पसंद कर रहे हैं। कुछ थीम बेस्ड शादियां पसंद कर रहे हैं तो कुछ कपल्स अपने खास दिन का जश्न डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में मनाना चाहते हैं। इसके अलावा लोगों को सादगी भरी पारंपरिक शादियां भी जंच रही हैं। तो जब भी आप शादी की तैयारी कैसे करें, ये सोच रहें हैं तो आप इस बात का ख्याल रखें कि आप किस टाइप की शादी करना चाहते हैं।

शादी का बजट

दोस्तों, शादी का बजट शादी आपकी शादी से जुड़े अरेंजमेंट को डिसाइड करता है। अपनी शादी की तारीख निर्धारित करने के अलावा आपको अपने बजट को भी पहले ही फिक्स कर लेना चाहिए। इस तरह आपको गेस्ट लिस्ट, मेन्यू, शॉपिंग आदि में मदद मिलेगी। शादी का एक निश्चित बजट बनाने से आप फ़िज़ूल खर्ची से भी बच जाएंगे। 

शादी के लिए होटल और बुकिंग

शादी की तैयारी कैसे करें, दोस्तो, शादी में होटल की बुकिंग पहले ही करा लें। अगर आपने वेन्यू डिसाइड कर लिया है तो उसे विजिट करने के साथ साथ इसकी एडवांस बुकिंग कर लें। याद रखें लास्ट मोमेंट पर बुकिंग्स का हो पाना काफी कठिन होता है। आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से मैरिज हॉल, रिसेप्शन हॉल, मेंहदी, हल्दी फंक्शंस के लिए रूम बुकिंग आदि पहले ही कर लें। इसके अलावा अपनी गेस्ट लिस्ट के हिसाब से मेहमानों को ठहराने के लिए भी गेस्ट हाउस और होटल्स की बुकिंग समय पर का लें।

शादी के बाद ससुराल में कैसे रहना चाहिए यहाँ पढ़ें

शादी की सामग्री

आपको शादी में होने वाली रस्मों की अलग अलग लिस्ट बनानी पड़ेगी ताकि मौके पर कोई सामान छूट न जाए। हम आपको महत्वपूर्ण रस्म और पूजा से जुड़ी सामग्री की लिस्ट देने जा रहे हैं, जो आपके काम आ सकती है:

गणेश पूजा सामग्री-

  • चौकी
  • चौकी पर आसन बनाने के लिए लाल कपड़ा
  • कलश
  • सिंदूर
  • गंगाजल
  • जनेऊ
  • रोली, चंदन
  • पंचामृत सामग्री
  • लाल फूल, माला
  • पंचमेवा
  • धूप बत्ती
  • दीपक
  • नारियल
  • लौंग, इलाइची
  • नैवेद्य

यहाँ पढ़ें: मंच संचालन स्क्रिप्ट इन हिंदी

हल्दी की रस्म की सामग्री-

  • हल्दी
  • बेसन
  • गुलाबजल
  • दही
  • चंदन

फेरे की रस्म की सामग्री-

  • हवन कुंड
  • आम की लकड़ी
  • रेत
  • चंदन
  • घी
  • रोली
  • शक्कर
  • चावल
  • नारियल
  • धान
  • फल, मिठाई
  • रूई
  • कलश
  • लोटा
  • गंगाजल

छोटे कद की महिलाओं के लिए पारंपरिक परिधान, यहां जानें।

तिलक की सामग्री-

  • शगुन में दिए जानेवाले फल और मिठाई की टोकरी
  • कम से कम पांच बर्तन
  • नारियल
  • मेवा
  • सोने की अंगूठी या चेन

मेंहदी की रस्म की सामग्री-

  • मेंहदी के कोंस
  • रूई, मेंहदी का तेल
  • नेग का समान
  • मेहँदी पोछने कपड़ा
  • कुशन

शादी का डेकोरेशन

आजकल शादियों की डेकोरेशन के लिए अलग अलग डेकोरेशन थीम्स फैशन में हैं। आप भी इनमें से कोई एक थीम चुन सकते हैं। ये डेकोरेशन थीम अफोर्डेबल बजट में ग्रैंड लुक देते हैं:

राजशाही डेकोरेशन:

 इस थीम में डेकोरेशन और पहनावे रजवाड़े जैसे होते हैं। ये डेकोरेशन शादी को एक ग्रैंड लुक देता है। ऐसा लगता है मानो शादी किसी महल में हो रही हो।

फेयरी टेल डेकोरेशन:

 इस डेकोरेशन में लाइट्स का बहुत महत्व है। इस वेडिंग में ड्रेसेज लाइट कलर के पहने जाते हैं। ज्यादातर डेकोरेशन लाइट पिंक, ब्लू आदि शेड्स के होते हैं।

बीच वेडिंग डेकोरेशन: 

इस तरह की शादी के लिए ज़रूरी नही कि आप बीच पर ही हो। किसी शांत जगह पर इस डे वेडिंग डेकोरेशन को आराम से किया जा सकता है।

इको फ्रेंडली डेकोरेशन: 

इस थीम में आप प्लास्टिक को डिस्कार्ड कर सकते हैं। ग्रीन डेकोरेशन के साथ आप इको फ्रेंडली गिफ्ट्स भी अरेंज कर सकते हैं। आजकल इस तरह की थीम काफी वोग में है।

दिवाली गिफ्ट आइडियाज यहाँ पढ़ें.

शादी के गिफ्ट्स

मेहमानों के लिए गिफ्ट्स

  • घर आए मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट के रूप में चांदी के सिक्के दिए जा सकते हैं।S
  • इनके अलावा आप बॉडी केयर हैंपर भी दे सकते हैं।
  • आप अपने मेहमानों को लक्ष्मी गणेश जी की मूर्तियां भी दे सकते हैं।
  • मेहमानों को पारंपरिक परिधान भी तोहफे में दिए जा सकते हैं।

दूल्हा दुल्हन के लिए गिफ्ट

  • दूल्हा दुल्हन को चांदी, सोने आदि के गहने दिए जा सकते हैं।
  • उनकी यादगार तस्वीरों का कोलाज भी गिफ्ट किया जा सकता है।
  • शादी में हेवी साड़ी और पारंपरिक पोशाक को भी भेंट के रूप में दिए जा सकते हैं।
  • आप कपल को हॉलीडे ट्रिप से जुड़े किट भी गिफ्ट कर सकते हैं।

दोस्तों के लिए गिफ्ट 

  • शादी में आए दोस्तों को स्किन केयर किट दिए जा सकते हैं।
  • मेल फ्रेंड्स को कैफलिंग्स, टाई सेट आदि दिए जा सकते हैं।
  • फीमेल फ्रेंड्स को फंकी ज्वेलरी, ट्रेडिशनल हैंडबैग्स, जूतियां, आदि गिफ्ट कर सकते हैं।

बच्चों के लिए गिफ्ट्स

  • शादी में आए बच्चों को चॉकलेट सेट, गेम किट आदि गिफ्ट किए जा सकते हैं।
  • इनके अलावा आप उन्हें कपड़े भी दिलवा सकते हैं।

मेहमानों की लिस्ट

  • मेहमानों की लिस्ट लड़के और लड़की वाले साथ मिल कर डिसाइड करें तो और भी अच्छा है। इससे अंदाज़ा लगाने में मदद मिलेगी की तैयारी और बुकिंग कैसी करनी है।
  • अगर आप छोटी और सिंपल शादी करना चाहते हैं तो अपने करीबी रिश्तेदारों को ही बुलाए।
  • शादी से महीने भर पहले अपनी लिस्ट को चेक ज़रूर करें ताकि कोई महत्वपूर्ण व्यक्ति छूट न जाए।

यहां पढ़ें: महिला संगीत एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी

शादी का निमंत्रण

  • आजकल कार्ड छपवाने के अलावा ऑनलाइन कार्ड्स डिजाइन करवाने का भी प्रचलन है।
  • छपे हुए कार्ड्स मंदिर में भी चढ़ाए जाते हैं इसलिए आप कुछ कार्ड्स ज़रूर छपवाएं।
  • कार्ड्स के साथ गुडीज भी भेजने का प्रचलन है। लोग मिठाई, चॉकलेट्स, शो पीस आदि भी भेजते हैं।
  • ऑनलाइन कार्ड्स अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज़ करवा सकते हैं। इन पर म्यूजिक के साथ सारे ज़रूरी डिटेल्स होते हैं जो आकर्षक लगता है।
  • शादी के निमंत्रण पर आप शायरी, कविता, कोट्स आदि भी लिखवा सकते हैं।

दिवाली कविता शायरी यहाँ पढ़ें

शादी निमंत्रण कार्ड शायरी

शादी निमंत्रण कार्ड के लिए आप कुछ दिलचस्प संदेश लिख कर सकते हैं, जिससे आपके मेहमानों को निमंत्रण और भी अच्छा लगेगा:

“विघ्नहर्ता की कृपा से, है ये पावन बंधन जुड़ रहा..

इस शुभ अवसर पर, आपके दर्शन के अभिलाषी है हम”

” घर हमारे विवाहोत्सव का उल्लास छाया है

होने को शामिल इस उत्सव में, आपको स्नेहवश बुलाया है”

“प्रेम की डोर दो जीवन को एक संग बांधने को आई,

बने साक्षी इस संगम का, दे कर आशीष एवं बधाई!”

“शादी का है उत्सव, उमंग की भरमार

भेजा है प्रेमवश निमंत्रण, करो इसको स्वीकार!”

“चंदा की डोली

तारों का शामियाना

दुआओं की खुशबू से

महके वर वधु का जग सारा

मिले इन्हें खुशियों का

जगमगाता सितारा

खुशकिस्मती से ये दिन 

हमारे हिस्से को आया है..

शामिल करने इन खुशियों में

आपको..

हमने प्यार से बुलाया है!”

शादी में खाने का मेन्यू

  • शादी का मेन्यू आप शादी के टाइप के हिसाब से रख सकते हैं।
  • अगर आप एक टिपिकल पारंपरिक शादी करने जा रहे हों तो हो सकता है शादी में मांसाहारी व्यंजन न बनें, इसलिए आप अपना मेन्यू उसी हिसाब से डिसाइड करें।
  • आप स्टार्टर, मेन कोर्स आदि से जुड़ी लिस्ट बनाने के साथ साथ ड्रिंक्स की भी लिस्ट बना लें।
  • शादी में कुछ पारंपरिक पकवान ज़रूर शामिल करें।
  • पारंपरिक व्यंजनों के अलावा कुछ ऐसे स्टार्टर्स भी लिस्ट में शामिल करें जो झटपट तैयार होते हों।
  • अपनी पार्टी में नॉन वेज सेक्शन को शाकाहारी व्यंजनों से अलग रखें ताकि जो लोग नॉन वेज नही खाते, उन्हे कोई समस्या न हो।

शादी की शॉपिंग

  • शादी की शॉपिंग आजकल ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड से की जा सकती है।
  • शादी की थोड़ी थोड़ी शॉपिंग शादी की तारीख से पांच छह महीने ही शुरू कर लें।
  • अपनी ज्वेलरी और कपड़ों की शॉपिंग से शुरुआत करें। क्योंकि लास्ट मोमेंट पर फिटिंग, स्टिचिंग, अल्टरिंग आदि में दिक्कत आ सकती है।
  • कपड़े और ज्वेलरी के अलावा मेहमानों के गिफ्ट्स की भी शॉपिंग करें, ताकि इनकी पैकिंग समय पर हो जाए।
  • शादी की शॉपिंग करने से पहले अपने शहर के उन मार्केट पर ज़रूर जाए जहां थोक के भाव में सामान मिल जाते हैं ताकि ठीक ठाक रेट पर बल्क में सामान मिल जाए।

उम्मीद है, ऊपर बताए गए टिप्स शादी की तैयारी में मददगार होंगे। ऐसी और भी दिलचस्प जानकारियों के लिए हमारे लेख पढ़ते रहें।

FAQs

शादी में क्या गिफ्ट देना चाहिए?

शादी में गिफ्ट अपने बजट के हिसाब से देना चाहिए। सोने चांदी के गिफ्ट के अलावा कपड़े, आदि भी दिए जा सकते हैं।

शादी में क्या पहनें?

शादी में कुछ पारंपरिक पहनें और ऐसे फैब्रिक चुनें जो कंफर्टेबल हों।

शादी में तैयार होने के तरीके?

शादी में मेक अप लाइट रखें। कपड़े कंफर्ट के हिसाब से चुनें।

अन्य पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top