मंगेतर से क्या बात करे

मंगेतर से क्या बात करे, अपनी मंगेतर से क्या बात करे, शादी से पहले क्या बात करें, शादी से पहले फोन पर बात, what to talk with fiance before marriage

दोस्तों, जब दो लोग शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले होते हैं, तब उनके मन में एक दूसरे के प्रति आकर्षण के साथ साथ उत्सुकता भी बनी रहती है। खास कर अरेंज मैरिज में, जब आप परिवार की पसंद से शादी करते हैं तो भी आपका बहुत मन होता कि आप होनेवाले जीवनसाथी के साथ वक्त बिताएं, उन्हें समझें, उनको करीब से जानें। यकीन मानिए, ये समय बड़ा ही रोचक होता है। इस समय न पति पत्नी के रिश्ते वाली ज़िम्मेदारी कंधे पर होती है और न ही बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड वाली छोटी बड़ी तकरार की गुंजाइश। शादी के पहले ये वो वक्त होता है जब दो लोग आने वाली ज़िंदगी की नींव रखने के लिए एक दूसरे को तैयार करते हैं। 

तो दोस्तों, कोर्टशिप पीरियड नाज़ुक समय भी होता है। हालांकि ये वैवाहिक जीवन की दहलीज पर कदम रखने से पहले का एक बेहद खास एहसास है। तो दोस्तों, इस वक्त और एहसास को, हमारी मदद से और खास बनाइए। अगर आप की भी शादी होने जा रही है और आप सोच रहे हैं कि मंगेतर से क्या बात करे, तो हम हाज़िर हैं आपके लिए कुछ टिप्स ले कर। 

शादी में मेकअप कैसे करें यहाँ पढ़ें

मंगेतर से क्या बात करे

मंगेतर के सामने घबराना या शर्माना एक आम बात है। पर आपको धीरे धीरे उनसे बातचीत करने की आदत डालनी होगी, तभी आप उनकी पर्सनैलिटी को करीब से समझ पाएंगे। तो आइए, नीचे दिए गए कुछ टिप्स पर एक नज़र डालिए। इनकी मदद से आपको मंगेतर से बात करने में आसानी होगी:

पढ़ें : हल्दी पर कविता

  • आप सबसे पहले अपने मंगेतर के बॉडी लैंग्वेज को समझने की कोशिश करें। 
  • अगर वो शर्मीले हैं तो उनको सहज करने की कोशिश करें। ऐसे में शुरुआत में ज़्यादा आई कॉन्टैक्ट करने से परहेज़ करें।
  • अगर सामने बात की शुरुआत हल्की मुस्कुराहट के साथ बात शुरू करें।
  • आप उनसे उनका जन्मदिन या ऑफिस का हालचाल लेते हुए सवाल पूछ सकते हैं।
  • अगर आपकी बात फोन या मैसेज में हो रही तो हालचाल पूछने से बात की शुरुआत करें। 
  • आप धीरे धीरे उनकी पसंद नापसंद के बारे में जानने की कोशिश करें।
  • हर दिन सुबह उठ कर उन्हें गुड मॉर्निंग मैसेज ज़रूर करें।

करें मेंहदी सजावट घर पर 

  • हर दो घंटे के ब्रेक पर उन्हें एक मैसेज ज़रूर करें।
  • शाम को ऑफिस आवर के बाद एक बार कॉल करने की कोशिश ज़रूर करें।
  • कुछ टाइम बीतने के बाद उनके एस्पिरेशन और फ्यूचर प्लान के बारे में जानने के लिए बातचीत करें। इससे आप उन्हें बेहतर समझ पाएंगे।
  • मंगेतर से बात करते वक्त उनके परिवार के बारे में जानने के साथ साथ अपने परिवार के बारे में भी इनको बताएं।
  • जब आप अपने पार्टनर के साथ थोड़ा सहज हो जाएं, तो उनके साथ घूमने फिरने भी जा सकते हैं।

Read More:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top