महिला संगीत एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी 2024 (Mahila Sangeet Anchoring Script in Hindi)

महिला संगीत एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी, शायरी, कॉमेडी, लेडीज संगीत कार्यक्रम (Mahila Sangeet Anchoring Script in Hindi) Shayari, Question Answer, List, Song, Dance, Dress, Ladies Sangeet Script, for brother marriage, bride groom, funny questions, महिला संगीत शायरी हिंदी, mahila sangeet jokes in hindi

भारतीय शादियों की खूबसूरती इनमें शामिल रीति रिवाज़ से होती है। अब ये हमारे ऊपर होता है कि हम उन रीति रिवाज़ों के साथ होने वाले जश्न को और खास कैसे बनाएं। उदाहरण के तौर पर संगीत की रस्म तो बहुत पुरानी है। शादी ब्याह के मौके पर पुराने ज़माने से लोग गीत गाया करते थे। पर आजकल इसी परंपरा को निभाने के लिए संगीत की पार्टियां होती हैं। यानि रिवाज़ पुराना पर अंदाज़ नया। दोस्तो, ऐसी पार्टियों में स्टेज परफॉर्मेंस, गेम्स, शेरो शायरी आदि से जुड़े कई इवेंट्स होते हैं। ऐसे में स्टेज संभालने के लिए कोई मजबूत संचालक हो तो समा बंध जाती है। ऐसे में हम आपके लिए महिला संगीत स्क्रिप्ट ले कर हाज़िर हुए हैं। आप इसका इस्तेमाल अपने घर होने वाली संगीत पार्टी में बड़े आराम से कर सकते हैं। तो आइए दोस्तो, इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए और दी गई स्क्रिप्ट का लाभ उठाइए।

Mahila Sangeet Anchoring Script in Hindi

महिला संगीत शायरी हिंदी

“जश्न की इस शाम में, चलो रंग जमाते हैं
अपनों को झूमता देख, चलो ठुमके लगाते हैं”

“बिटिया की होने को है विदाई
खुशियों के आंसू हैं छलके,
नई उम्मीदों के सितारे
ले कर चली वो अपने दामन में भर के..”

संगीत स्क्रिप्ट इन हिंदी (Mahila Sangeet Anchoring Script in Hindi)

संचालक (एंकर) फंक्शन की शुरुआत एक शायरी से करते हुए : (कार्यक्रम की शुरुआत के लिए शायरी)

“संगीत की ये शाम भी क्या खूब आई है

   साथ अपने अपनों से सजी ये मुबारक महफ़िल लाई है!”

तो चलिए ज़ोरदार तालियों से सबसे पहले स्वागत कीजिए उन सारे सगे संबंधियों का जो अपनी भागती दौड़ती जिंदगी से कुछ कीमती पल चुरा कर इस विवाहोत्सव की शोभा बढ़ाने आए हैं। आखिर महफिल तो रौशन..मामा मामी, चाचा चाची, ताऊ ताई, बुआ फूफा, मौसा मौसी से ही सकती है! 

“रिश्तेदारों के बिना कहां धूम होती है

 अपनो के बिना तो खुशियां भी गुम होती हैं!”

यहाँ भी पढ़ें: हिंदी में भाषण कैसे दें

(इसके बाद दूल्हा दुल्हन का स्वागत)

“ये खूबसूरत शाम और महफिल है जिनके नाम
होने को जिनकी खुशियों में शामिल
आए हैं यहां लोग तमाम”

करते हैं हम अभिनंद नए जोड़े का..तालियां बजती रहनी चाहिए…

(दूल्हा दुल्हन के सीट पर बैठने के बाद) अब सब अपनी अपनी जगहें ले लें।

दोस्तो, अब बारी है स्वागत नृत्य की! वो कहते हैं एक अच्छी शुरुआत और अच्छे जज़्बात कभी व्यर्थ नहीं जाते! 

“शादी में चार चांद लगाती हैं दूल्हे की सालियां

मंच पर आ रही रंग जमाने,

बजाओ इनके लिए तालियां!”

महिला संगीत एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी

स्वागत नृत्य के बाद-

“क्या बात क्या बात क्या बात…

दुल्हन की बहनों ने क्या रंग जमाया है

मानों इस महफिल को सजाने खुद चांद ज़मी पर आया है!”

दोस्तो, इस सुंदर स्वागत नृत्य के बाद.. (संगीत कार्यक्रम के लिए शायरी)

“दिल थाम के बैठें, अगली प्रस्तुति है बेहद खास

  देने माधुरी दीक्षित को टक्कर, उतर रही मंच पर अब

  दूल्हे की सास!”

लड़की की मां के परफॉर्मेंस के बाद.. (दुल्हन पक्ष स्क्रिप्ट शुरू)

आज तो जैसे मम्मी जी डांस इंडिया डांस की ट्रॉफी घर ले ही आती! अब देखना ये है कि मम्मी तो देने टक्कर कौन आएगा!

“दोस्तो, अगली पेशकश देख कर कही खो न दे

दर्शक अपना आपा..

बेटी की विदाई से पहले दिल का हाल बताने को 

आ रहे हैं दुल्हन के पापा!”

परफॉर्मेंस के बाद..

आज तो डैडी जी हमें इमोशनल कर के ही मानेंगे! क्या खूब परफॉर्म किया है! 

“चलो इस सेंटी माहौल में थोड़ा मस्ती का तड़का लगाते हैं..

कुर्सी की पेटी बांध लो, अब हम बन्नो की सहेलियों को मंच पर बुलाते हैं!”

इस प्रस्तुति के बाद.. (मंच संचालन के लिए चुटकुले)

शाम में चार चांद लगाने को बन्नो की चारों सहेलियों का शुक्रिया! 

“दुल्हन की सहेलियों ने क्या खूब महफिल जमाई,

पर कैसे होगा जश्न पूरा, जब तक स्टेज पर नहीं उतरेगा भाई!”

दर्शकों, तालियों की आवाज़ बढ़ाइए, अब मंच पर हाज़िर हैं दुल्हन के भैया राजा!

परफॉर्मेंस के बाद..

बहुत खूब! भाई ने शाम की रौनक बढ़ा दी!

“भाई ने दमदार परफॉर्मेंस दे कर शाम की रौनक बढ़ाई

पर इस मुकाबले में कैसे पीछे रहें, लड़की की बुआ और ताई!”

मंच संचालन स्क्रिप्ट इन हिंदी यहाँ पढ़ें.

परफॉर्मेंस के बाद

“बुआ और ताई की परफॉर्मेंस देख हमें तो है भरोसा,

ऐसा ही कुछ धमाल करेंगे, लड़की के मौसी और मौसा!”

इस प्रस्तुति के खत्म होने के बाद..महिला संगीत एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी

“दिल से नाचे सगे संबंधी

 मस्ती का चढ़ा जुनून

 शुभकामना संग दुआ भेजी सबने

मिले नवदंपति को खुशी और सुकून!”

दोस्तो, आपको भावुक करने का कोई इरादा नहीं है मेरा। अब दिल थाम के बैठिए क्योंकि इस शाम का सबसे नायाब नज़राना अभी बाकी है! 

“चली जाएगी जो पिया के देस

सूना कर बाबुल का आंगन..

रौशन करने को ये जश्न स्टेज पर उतर रही

होने वाली दुल्हन”

(दुल्हन के परफॉर्मेंस के बाद)

“अब उनकी है बारी
जिन्हें जल्द ही करनी है घोड़ी की सवारी
कस लो कमर अपनी दर्शकों
देखें कैसी है दूल्हे राजा की तैयारी!”

(दूल्हे की परफॉर्मेंस के बाद)

(दूल्हे को स्टेज पर रोकते हुए)

“अरे रुको ज़रा कहां जा रहे..
ताल से ताल मिलवाने को
अब हम आपकी दुल्हन को स्टेज पर बुलवा रहे”

दोस्तो, जोश बना कर रखें और दर्शकों तालियों से स्वागत करें होने वाली दुल्हनिया का…

(दूल्हा दुल्हन की कपल परफॉर्मेस के बाद)

“देख रहे हैं हम बड़ी देर से,
दूर बैठे हैं मुस्कुरा रहीं
देख सारे परफॉर्मेंस,
मानों अपनी बारी के लिए कोई प्लान बना रहीं
अभी तो स्टेज पर बंधेगी शमां
जब रंग जमाने को आएंगी दूल्हे की मां!”

(लड़के की मां की परफॉर्मेंस के बाद)

(लड़के के पापा को स्टेज पर बुलाने के लिए)

“मम्मी जी ने क्या खूब रंग जमाया है
मानों पापा जी पर भी अब डांस का नशा छाया है!”

(लड़के के मम्मी पापा के परफॉर्मेंस के बाद)

(लड़के की बहन को स्टेज पर बुलाते हुए)

“मम्मी पापा की धमाकेदार परफॉर्मेंस से शाम में आ गई जान
अब कीजिए स्वागत उनका जो है लड़की के ससुराल की शान
देने को प्रस्तुति जो होगी सुंदर बेहद
स्टेज पर उतर रही हैं दुल्हन की प्यारी ननद”

(परफॉर्मेंस के बाद)

क्या खूब सभी ने रंग जमाया है
मानों सितारों का हुजूम आज ज़मी पर उतर आया है!

इसके बाद सभी को स्टेज पर एक ग्रुप परफॉर्मेंस के लिए बुलाया जा सकता। महिला संगीत एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी में ध्यान देने योग्य बात है कि संचालक बीच बीच में संगीत में पूछे जाने वाले दिलचस्प प्रश्न, पहेली, पर्सनल क्वेरी भी गेस्ट से पूछ सकता है। इससे बोरियत दूर रहेगी।

शादी की तैयारी कैसे करें यहाँ जाने, शादी की तैयारी पूरी प्लानिंग के साथ कैसे करें

स्वागत कविता (Mahila sangeet shayari in hindi)

“स्वागत है आप सभी मेहमानों का

आ कर किया अभिभूत हमें,

धन्यवाद है आपका जो मान रखा

हमारे अरमानों का..

उम्मीद है ये शाम 

आपके लिए भी खास बन जाएगी

थिरकेंगे मन और तन हमारे..

जब इस जश्न की रौनक 

आपके ज़ेहन में समाएगी!”

एंकरिंग के लिए शायरी यहाँ पढ़ें.

सास बहू शायरी इन हिंदी

“कहते हैं एक महिला बन जाती है और भी खास

 जब बहु का किरदार अदा करते करते,

 एक दिन बन जाती है वो किसी की सास!”

” सास बहू का साथ

 एक नाजुक सा नाता है

  कभी यहां होती बड़ी नाराज़गी,

   तो कभी कोई छोटा सा एहसास

   भी दिल को छू जाता है!”

कविता एवं शायरी यहाँ पढ़ें

भैया भाभी शायरी

“भैया भाभी, आप से ही तो जगमग है 

  बन्नो के मायके का हर एक कोना

   जीवन की हर छोटी बड़ी खुशियों में

    बेहद ज़रूरी है आपका होना!”

  “भैया के नैना है नम

    होने को है अब बहना पराई

    भाभी भी है नज़रें झुकाए

    प्यारी ननद की होने को है विदाई!”

शादी के शायरी

“जग में जब भी बात होती है प्रीत की

  चर्चा में शामिल होती है बात शादी की रीत की

  दो हृदयों का पावन मिलन उत्सव

  विवाह बंधन के रूप में दुनिया मनाती है

  जब प्रेम व विश्वास की थाम डोर

  कोई सजनी, अपने पिया के अंगना आती है”

ननद भाभी शायरी

“एक घर में आ कर खुशियों की झड़ी लगाती है
दूसरी अंगना छोड़ कर, आंखें नम कर जाती है
घर की रौनक असल में इनकी जुगलबंदी से ही आती है
जब भाभी ननद एक दूजे की पक्की सहेलियां बन जाती हैं!”

साली के लिए शायरी

“है बड़ी नखरेवाली,
दूल्हे की आधी घरवाली
जीजी से अपनी लाड़ लड़ाए
जीजा को छेड़े, ये मतवाली
जलसे में आकर चार चांद लगा दे
ऐसी है दूल्हे की प्यारी साली!”

दुल्हन पर कविता

“मन में उमंग का अंबार लिए
दुआओं में खुशियों का उपहार लिए
बाबुल का घर छोड़ कर जाना है..
जिस अंगना तू पली बढ़ी,
अब उससे दूर तेरा आशियाना है!
नम अंखियों संग मुस्कुराहट ओढ़े
जब एक दुल्हन सजती है,
निश्चित ही मन में उसके भावों की
धारा बहती है..
जीवन के नए दौर को गले लगाने
एक भोली चिड़ैया सम उड़ जाना है
दाम्पत्य की दहलीज पर रखने को कदम
उसे बचपन का आंगन अब
पीछे छोड़ कर जाना है!”

महिला संगीत एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी में ध्यान देने वाली कुछ बातें (Sangeet Script Tips in Hindi)

  • महिला संगीत एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी रेडी करने से पहले इस बात को ध्यान में ज़रूर लें कि संगीत इवेंट पर क्या लड़के और लड़की वाले साथ आ रहे हैं। ऐसे बहुत से आयोजन होते हैं जब दोनो परिवार एक साथ रस्में निभाते हैं। अगर दोनों परिवार एक साथ शिरकत कर रहे तो स्क्रिप्ट उसी हिसाब की तैयार करें ताकि वहां मौजूद परिवार का हर सदस्य आयोजन से खुद को जुड़ा महसूस करे।
  • अगर आयोजन लड़के वालों के यहां का है तो स्क्रिप्ट में मौजूद शायरी, गेम्स आदि को उसी हिसाब से रखें।
  • अगर महिला संगीत लड़की वालों के यहां हो रहा है तो स्क्रिप्ट के साथ साथ गेम्स, गाने आदि ऐसे चुने जा सकते हैं जो माहौल को मस्ती के साथ साथ इमोशनल टच भी दे। बिटिया की विदाई से पहले होने वाले फंक्शंस में थोड़ी भावुकता भी अच्छी लगती है।
  • महिला संगीत एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी लिखने से पहले फंक्शन में मौजूद रिश्तेदारों की सूचि तैयार कर लें ताकि जब आप एंकरिंग करें तो किसी का नाम न भूलें और वहां मौजूद हर सदस्य सक्रियता दिखला सके।

महिला संगीत गेम्स (Games for mahila sangeet in hindi)

कोई भी संगीत में तभी मजा आता है जब वहां डांस के साथ साथ दर्शकों का मनोरंजन भी हो. आपने महिला संगीत एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी तो तैयार कर ली लेकिन उसमे बीच बीच में कुछ न कुछ गेम्स करवाने चाहिए.

महिला संगीत गेम्स की पूरी लिस्ट यहाँ मौजूद है, आप यहाँ पढ़ें.

ेडीज संगीत सांग लिस्ट

महिला संगीत एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी महिला संगीत सांग लिस्ट इमोशनल गानों के साथ धमाल मचाने वाले गानों को सम्मलित करनी चाहिए। सॉन्ग सिलेक्शन ऐसा हो कि जश्न में कोई बोर न हो। हम नीचे कुछ सॉन्ग सजेशंस दे रहे हैं:

  • सजना तेरे लिए सजना (बादशाह)
  • छलका रे कलसी का पानी (SN)
  • बोले चूड़ियां (कभी खुशी कभी गम)
  • लाल घाघरा (गुड न्यूज)
  • नचने दे सारे (बार बार देखो)
  • पल्लो लटके(शादी में ज़रूर आना)
  • गल्ला गुड़ियां (दिल धड़कने दो)
  • दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड (ये जवानी है दीवानी)

Mahila Sangeet Couple Dance Songs List (महिला संगीत कपल डांस)

  • मन मस्त मगन
  • पहली नज़र में
  • मैं रंग शरबतों का
  • तेरा होने लगा हूं
  • पिया ओ रे पिया
  • पहली नज़र में
  • सूरज हुआ मधम
  • तुम मिले दिल खिले

Mahila Sangeet Entry Songs List

महिला संगीत के अवसर पर आप इन गानों पर एंट्री करवा सकती हैं:

  • चकाचक (अतरंगी रे)
  • रंग सारी (जुग जुग जियो)
  • लौंग गवाचा रीमिक्स
  • नचने दे सारे (बार बार देखो)
  • बिजली बिजली
  • तरीफान (वीरे दी वेडिंग)
  • स्वीटी तेरा ड्रामा (बरेली की बर्फी)
  • एक लड़की को देखा ऐसा लगा
  • क्यूटी पाई

महिला संगीत में पूछे जाने वाले सवाल

आप एक संचालक के तौर पर, महिला संगीत में वहां मौजूद दर्शकों से कुछ दिलचस्प सवाल पूछ सकते हैं। महिला संगीत एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी ऐसे सवालों में पहेली या कोई पर्सनल क्वेरी भी हो सकती है। हम नीचे कुछ सवालों के सैंपल दे रहे हैं जो आपकी मदद करेंगे:

  • देख तो सकते हो उसे, कभी रात कभी दिन, पर चाह कर भी छू न पाओगे, तुम्हारी नींद भी न हो पूरी उसके बिन?! बताओ क्या ( उत्तर: सपना)
  • सफेद है पर दूध नहीं, जल जाए पूरा, अगर तुमने ली सुध नहीं (उत्तर: कर्पूर)
  • ऐसा बताओ एक नाम उल्टा करो या सीधा, तुम्हें दुनिया दिखाने में आता है काम (उत्तर: नयन)
  • एक चुटकी कम रहे तो फीका करे, ज़्यादा रहे तो दे काम बिगाड़, डॉक्टर कहते कम लो इसको, वरना हो जाओगे बीमार (उत्तर: नमक)

ताली बजाने के लिए शायरी

“मौका जब इतना खास है,
आज की शाम, अपने आसपास हैं
फिर क्यों तालियों की गड़गड़ाहट
में हो रही कमी
अब तक महफिल है क्यूं
थमी थामी”

“आज खूब धमाल मचानी है
जश्न में धाक जमानी है
चाहे अब टूटे स्टेज, पड़े हमें गालियां
ना रुकेगा म्यूजिक, ना रुकेंगी तालियां”

Mahila Sangeet jokes in Hindi

“लड़की के पापा न जाने क्यूं घबरा रहे
न जानें क्यूं बार बार बटुए पर नज़र घुमा रहे
लगता है मम्मी के ब्यूटी पार्लर
का भारी भरकम बिल आया
और बिल भरते भरते, पापा जी का
मानों दिल निकल आया”

“बेचारा दूल्हा मां और बीवी
के बीच फसनेवाला
देखना है ब्याह के बाद
मां का या बीवी ..
किसका रहेगा बोलबाला “

दोस्तो, ऊपर दिए गए महिला संगीत एंकरिंग के लिए शायरी और ट्रिक्स आपके समारोह में उपयोगी होंगे। ऐसे और भी टिप्स और सलाहो के लिए हमारे लेख पढ़ते रहें।

FAQs

शादी सॉन्ग्स लिस्ट कैसी होनी चाहिए?

ऐसे गानों को रखें जिसमें इमोशन और मस्ती दोनो का तालमेल हो।

शादी की तारीख कैसे निकाले?

शादी की तारीखें अप्रैल, मई, जून नवंबर, दिसंबर, जनवरी, फरवरी के महीने में अक्सर रखी जाती हैं। इसके लिए जानकारों की सलाह लें।

शादी में रुकावट के उपाय?

शिव पार्वती जी की पूजा, सोलह सोमवार व्रत, जानकारों द्वारा बताए गए रत्न आदि पहने से रुकावट दूर होती है।

महिला संगीत में एंकरिंग कैसे करें?

महिला संगीत में एंकरिंग करने के लिए पहले से अच्छी तैयारी कर लें, इसमें एंकर का दर्शकों के साथ जुड़ना बहुत जरुरी होता है.

एंकरिंग की शुरुआत कैसे करे?

शुरुवात में ही कुछ ऐसी लाइन और कविता बोलनी चाहिए जिससे दर्शकों का आपसे जुड़ाव बन जाये और वो प्रोग्राम के लिए एक्साइटेड हो जाएँ.

शादी में एंकरिंग कैसे करें?

अगर आप बोलने में एक्सपर्ट है तो आप एंकरिंग कर सकते है. बस आपको पहले से स्क्रिप्ट रेडी करनी होगी.

अन्य पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top