Games for Mahila Sangeet in Hindi: महिला संगीत गेम्स, प्रश्न

games for mahila sangeet in hindi: महिला संगीत गेम्स, महिला संगीत में पूछे जाने वाले प्रश्न (Games for Ladies sangeet, Quiz for ladies sangeet, Mehndi sangeet entertainment ideas, parents, hosting, Couple funny question answer)

दोस्तों वैसे तो शादी की हर रस्म ही खास होती है पर संगीत की रस्म का इंतज़ार सभी को रहता है। इस मौके पर वर वधु के परिवार के बीच मेल मिलाप तो बढ़ता ही है, साथ ही साथ नृत्य, गायन आदि के माध्यम से इवेंट को और भी यादगार बन जाता है। आजकल संगीत के लिए खास तैयारियां होती हैं। पहले तो घर के लोग ढोल तबले आदि के साथ बैठ कर गीत गाया करते थे, पर अब इस मौके को और भी खास बनाने के लिए बकायदा एक छोटा सा डांस कंपटीशन हो जाता है। वर वधु के साथ साथ उनका पूरा परिवार झूम उठता है।

डेकोरेशन, थीम, सॉन्ग लिस्ट, महिला संगीत में पूछे जाने वाले प्रश्न सबकी एक लंबी लिस्ट तैयार की जाती है। साथ ही साथ कुछ ऐसे गेम्स (games for mahila sangeet in hindi) भी रखे जाते हैं जिनकी मदद से संगीत की शाम और भी दिलचस्प लगती है। दोस्तो, अगर इस बार आपके घर भी ऐसा कोई आयोजन होने जा रहा है तो ये लेख आपके लिए उपयोगी सिद्ध हो सकता है। यहां हम आपको संगीत के मौके पर आयोजित किए जानेवाले कुछ गेम्स के बारे में बताएंगे जो पार्टी को और भी रोचक बना सकते हैं।

Games for Mahila Sangeet in Hindi

महिला संगीत गेम्स (games for mahila sangeet in hindi)

संगीत पार्टी के अवसर पर इस प्रकार के कुछ आसान पर दिलचस्प गेम्स करवाए जा सकते हैं:

गेस द नेम

इस गेम में लड़के और लड़की वाले दोनो की हिस्सेदारी रहेगी। गेम को खेलने से पहले संचालक के पास वहां मौजूद लोगों के ऊपर एक एक प्रश्न रहेगा जिसे वो मंच से सभी के सामने पूछेगा। वहां मौजूद जो दर्शक सबसे अधिक मर्तबा एक निश्चित समय में सही व्यक्ति का नाम गेस कर लेगा वो जीतेगा। इस games for mahila sangeet in hindi गेम को और भी रोचक बनाने के लिए प्रश्न फनी बनाए जा सकते हैं।

किटी पार्टी गेम्स इन हिंदी के रोचक आइडियाज जानें।

साड़ी ड्रेपिंग

इस गेम को मजेदार बनाने के लिए समारोह में मौजूद पुरुष मेहमानों को ही प्रतिभागी बनाएं। उन सबको एक एक साड़ी दें और एक मिनट का वक्त। जो प्रतिभागी सबसे पहले साड़ी बांध लेगा वो विजेता रहेगा। साथ ही बैकग्राउंड में कोई फनी का म्यूजिक चलेगा तो दृश्य और भी दिलचस्प लगेगा।

डांस कंपटीशन

शादी का संगीत उत्सव तो नृत्य के लिए ही जाना जाता है। पर सोचिए अगर इसमें थोड़ा सा बदलाव हो और नृत्य मनोरंजन के बजाए एक कंपटीशन बन जाए तो! आप अपनी संगीत की शाम को यादगार बनाने के लिए लड़की और लड़के वालों में एक छोटा सा कंपटीशन करवा दें।

संचालक अपनी पसंद का गाना बजवाए और दोनो पक्षों से एक एक सदस्य को एक साथ स्टेज पर बुलवाए। दोनो बगैर तैयारी के उस गाने पर फेस ऑफ़ डांस करेंगे और जो अच्छा करेगा उसे उपहार दें।

शूज गेम

इस गेम में प्रतिभागियों को जूते पहनने को दें। इसके बाद हर प्रतिभागी के जूतों के फीतों को आपस में बांध दें। या आप कपल्स को स्टेज पर बुला कर आपस में उनके जूते के फीतों को बांध दें। और फिर डांस करने को बोले। जो अधिक समय तक बिना गिरे डांस करेगा, वो जीतेगा।

एडवाइस द कपल

ये गेम मज़ेदार है। इसमें एक पेन और पेपर की ज़रूरत होगी। पार्टी में मौजूद सभी कपल्स को होने वाले पति पत्नी के लिए कुछ सलाहें लिखनी होंगी। इसमें कुछ फनी तो कुछ सीरियस सजेशंस भी हो सकते हैं। इस गेम में बड़े बुजुर्ग भी अपनी भागीदारी दिखा सकते हैं।

सिंगिंग कंपटीशन

जब लड़के और लड़की वाले एक साथ हो, तो एक और छोटा सा कंपटीशन करवा सकते हैं। संचालक एक वर्ड चुने और इससे गाने को बोले। जो पक्ष पहले गाना गा पाएगा वो विजेता होगा।

मिमिक्री कंपटीशन

संचालक वहां मौजूद दोनो पक्षों में से बारी बारी से एक एक सदस्य को मंच पर बुलवाए। फिर उनके कान में फेमस मूवी कैरेक्टर्स का नाम बोल दे। अब उस सदस्य को उस कैरेक्टर की मिमिक्री करनी है। जो मिमिक्री में सबसे अव्वल रहेगा, वो विजेता बनेगा।

शादी के मौसम में शादी की थीम पर करें किटी, यहाँ पढ़ें शादी थीम किटी पार्टी आइडिया

कपल गेम्स (Couple Games for Sangeet)

games for mahila sangeet in hindi में कुछ प्रश्न उत्तर भी होने चाहिए.

बूझो तो जानें:
इस गेम के तहत पार्टी में मौजूद कपल्स को एक दूसरे के बारे में प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न साधारण तरीके से नहीं बल्कि पहेली जैसे होंगे जो पति पत्नी से जुड़े होंगे। दोनो को एक दूसरे से जुड़ी पहेलियों के उत्तर देने होंगे।
रॉक द फ्लोर:
इस गेम के अंतर्गत कपल डांस करेंगे और उनके बीच छोटा सा कंपटीशन होगा। खास बात ये रहेगी कि संचालक पांच कपल खुद से चुनेगा और सॉन्ग भी उसी मौके पर मिलेंगे।
ना तुम जानो ना हम:
ये एक मज़ेदार गेम होगा। एक बोल में कई चिट होंगी। सब पर अलग अलग एक्टिविटी लिखी होगी। कपल को पता नहीं होगा कि उनके साथ क्या होने वाला है! जी हां। मौके पर वो जो चिट उठाएंगे उस पर लिखे टास्क को वहां परफॉर्म करना होगा।

शादी के संगीत में उपयोग करने के लिए Shadi Shayari in hindi यहाँ पढ़ें.

वन मिनट गेम (One minute game for sangeet)

games for mahila sangeet in hindi वन मिनट गेम संगीत उत्सव में रंग जमाते हैं। परफॉर्मेंस के बीच बीच में वन मिनट गेम डाला सकता है। उदाहरण के तौर पर मंच के संचालक बहुत सारे फनी टंग ट्विस्टर की लिस्ट बना लें, और बीच बीच में कुछ सदस्यों को चूज करे। एक मिनट में उन्हे बिना अटके इन्हें बोलना होगा। ये गेम वाकई में बहुत फनी लगेगा और इससे मनोरंजन भी भरपूर होगा।

दोस्तो ऊपर बताए गए महिला संगीत गेम्स आपके समारोह में चार चांद लगा सकते हैं। सामान्य गीत और नृत्य को थोड़ा ट्विस्ट के साथ प्रस्तुत करने पर आपके गेस्ट पार्टी में बिल्कुल भी बोर नहीं होंगे और साथ ही सबकी भागीदारी भी बनी रहेगी।

Couple Funny Question Answer in Hindi

दोस्तों, games for mahila sangeet in hindi के अवसर पर कपल्स से फनी सवाल पूछे जा सकते हैं। फनी सवाल जवाब से मौके पर चार चांद लग सकते हैं साथ ही ये पल और भी यादगार लगेंगे ,साथ याद रखें कि ऐसे प्रश्नों का उद्देश्य केवल मनोरंजन है:

दूल्हे से सवाल:

  • अगर मम्मी और बीवी दोनों ने ही एक ही डिश परोसी और पूछा किसने अच्छा बनाया तो आपका जवाब क्या होगा?
  • सास बहू झगड़ा होने पर मम्मी की साइड लोगे या बीवी की?
  • प्रोमोशन की न्यूज पहले मम्मी को दोगे या बीवी को?
  • मम्मी की एक अच्छाई जो आपकी बीवी में नहीं, वो बताओ?
  • मेकअप मम्मी ज्यादा अच्छा करती है या बीवी?

दुल्हन से सवाल:

  • क्या गोल रोटी बनानी आती है?
  • अगर दूल्हा कभी एनिवर्सरी डेट भूल जाए तो क्या करोगी?
  • अगर पति ने आपके सामने किसी और से फ्लर्ट किया तो उसका अंजाम क्या होगा?

FAQs

शादी में कितने फेरे होते हैं?

सात फेरे ।

शादी में कितने गुण मिलने चाहिए?

कम से कम अठारह से इक्कीस गुण मिलने चाहिए।

संगीत पर दो लाइन शायरी?

” दो दिल कुछ ऐसे जुड़े, कि अब रहेंगे ये जन्मों के मीत
  देने मुबारक दुआएं उन्हें, सजा है ये जश्न ए संगीत!”

और पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top