शादी पर शायरी, कविता 2024 (Poem on Marriage in Hindi)

Shadi shayari in hindi शादी पर शायरी, बधाई संदेश, हास्य शायरी, हास्य कविता, शादी का मुहूर्त 2023, शादी पर Quotes, बेटी की शादी की कविता, एंकरिंग के लिए शायरी best shadi quotes, short quotes on wedding, best friend shadi quotes in hindi, सहेली की शादी पर शायरी, Poem on Marriage Anniversary in Hindi

दोस्तों नया साल आ चुका है। नए साल के साथ साथ आनेवाले तीज त्योहारों और शादी सीज़न के लिए भी अब  उत्सुकता बढ़ रही है। साल 2023 में कुछ पचपन दिन विवाह के लिए शुभ मुहूर्त निकल रहे हैं। शादियों की शुरुआत उन्नीस जनवरी से हो रही है। ऐसे में शादियों से जुड़ी तैयारियां भी ज़ोर पकड़ रही हैं। दोस्तों आज के इस लेख में शादी पर कविता, शायरी, बधाई संदेश, कोट्स आदि प्रस्तुत किए जा रहे हैं। इन्हें शादी के विभिन्न अवसरों पर प्रयोग में लाया जा सकता है। तो आप से गुज़ारिश है कि इस लेख को पूरा पढ़ें और प्रस्तुत की गई रचनाओं का लाभ लें।

Shadi shayari in hindi

यहां पढ़ें: महिला संगीत एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी

शादी पर शायरी (Shadi shayari in hindi)

“शादी की डोर में तुझको मैं बांध दूं

 एक जनम क्या, सातों जनम तुझ पर वार दूं!”

“मेरे अंगने में आज नूर छाया है

 इश्क़ की डोली में बैठ…

मेरा सनम, आज हमसफर बन

मेरे करीब आया है”

“मोहब्बत में तेरी, हर रोज़ तुझे मांगा है

 दुआ हुई कुबूल,

जो शादी के रंग में रंगा 

आज तेरे मेरे इश्क का ये धागा है!”

“रब ने दुआ कुबूल फरमाई है

 बड़ी फरियाद के बाद

 शादी की ये मुबारक शाम

 आई है”

शादी पर कविता

“”एक बंधन जो शरीर नहीं

आत्मा को जोड़े रखता है..

मन हो अपना पर इसके हर कोने में

कोई दूजा आ कर बसता है…

प्रीत की इस डोर को

ऊपरवाला गढ़ता है

तभी तो किसी की मुस्कान से

अपना दिन संवरता है…

यूं ही नहीं कोई नवेली दुल्हन

छोड़ बाबुल का बसेरा आती है

साजन से जोड़ती है उसे 

स्नेह की रेशम डोरी..

जिसे थामे हाथ उसका

गृहस्थी की गाड़ी चलाती है

पावन इस बंधन में 

कभी पतझड़ के मौसम आते हैं

तो कभी कुंतल प्रेम सुमन

सुख की बयार चलाते हैं…

जब जीवन की पटरी पर

भागीदारी होती है आधी आधी

सुख में साथ, दुख में पास

कुछ ऐसी है प्रीत की परिणीति,

जिसे कहते हैं शादी!”

यहां पढ़ें: मकर संक्रांति पर कविताएं

शादी पर हास्य शायरी

Shadi shayari in hindi

“शादी का लड्डू दूर से मीठा होता है

खा कर देखोगे तो बिल्कुल तीखा होता है”

“उसने बोला था चांद सितारों से मांग भरूंगा

 आज दोनो मिल कर ईएमआई हैं भर रहे”

funny quotes on marriage in hindi

“शादी से पहले शर्माते हुए आंखे चार थे करते 

 अब तानों की बौछार लिए एक दूसरे पर वार हैं करते”

शादी पर बधाई संदेश

Shadi shayari in hindi

“दो दिलों का प्यारा ये बंधन

 खुशियों से भरे आपका दामन

 साथ रहे आप सदा

बसे रहो एक दूजे के मन”

“विवाह बंधन के पावन अवसर पर

 दुआओं का संदेशा है भेजा

खुशियों का साथ रहे 

आपके जीवन में

ऐसी प्रार्थना रहेगी हमेशा”

एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी यहाँ पढ़ें.

बेस्ट फ्रेंड शादी कोट्स

“आज की शादी है खास

मेरी सहेली दुल्हन बनेगी

लाल जोड़े में क्या खूब लगेगी

जब लेने आएगा

 उसके सपनों का राजकुमार..

दोनो की जोड़ी भी क्या खूब जमेगी!”

बेटी की शादी की कविता

“नन्हीं सी बिटिया मेरी
आज है दुल्हन बनी
छोड़ जाएगी अंगना मेरा
बारात है द्वार खड़ी
जिसकी हँसी से घर मेरा
अब तक रहा चहकता
जिसके बचपन के किस्सों से
यादों का गुलदस्ता है महकता
आज लाल जोड़े में पिया के देस
जानो को है तैयार खड़ी
मुस्कुराहट है अधरों पर
पर आंखें हैं उसकी भरी..
आशा है प्यारी बिटिया के
जीवन में रहेगा खुशियों का बसेरा
कृपा रहे ऊपर वाले की
सुखद हो जीवन का ये नया सवेरा!”

सहेली की शादी पर शायरी

“आज चंदा मानो ज़मीं पर उतर आया है..
बन दुल्हन सुर्ख़ लाल जोड़े में
मेरी सहेली पर क्या नूर छाया है…
है दुआ रब से,
ससुराल में भी प्यार मिले
तुझे सब से..
मिले तुझे खुशियों की बगिया
जिनकी राह ताकि है
न जाने तूने कब से”

Poem on Marriage Anniversary in Hindi

“मन की प्रीत जो लागी तुझे
मन जैसे कोई बगिया सा लागे
खिलते हैं फूल उमंग के अब तो..
कोकिल स्वर सा मीठा तेरा साथ है लागे..
मनवा रूठे भी तुझसे,
और दो पल में है तेरे पीछे भागे..
कभी उलझे, तो कभी हैं सुलझे
तेरे संग ही, अब इस जीवन के धागे..”

और पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top