Manch Sanchalan Shayari in hindi: एंकरिंग के लिए शायरी 2024

Manch Sanchalan Shayari in hindi ,मंच संचालन के लिए शायरी pdf, चुटकुले, स्वागत शायरी, मोटिवेशनल शायरी, देशभक्ति शायरी, कार्यक्रम की शुरुआत के लिए शायरी, एंकरिंग के लिए शायरी in hindi, धार्मिक मंच संचालन शायरी, Environment Day Poem in Hindi

दोस्तों, आज का लेख उन लोगों के लिए खास होनेवाला है, जिन्हें अक्सर एंकरिंग यानि मंच संचालन करना पड़ता है। इस लिहाज़ से उन्हें मंच संचालन के लिए शायरी, कविता, स्वागत शायरी, चुटकुले आदि बनाना पड़ता है ताकि समारोह में दर्शकों का मन रमा रहे। ऐसे में बिंदास वूमनिया की टीम उनके लिए कुछ दिलचस्प विकल्प ले कर आई है। यहां आपको एंकरिंग के लिए शायरी Manch Sanchalan Shayari से जुड़ी शायरी, कविता आदि मिलेंगी जिसकी मदद से आप मंच संचालन स्क्रिप्ट इन हिंदी तैयार कर पाएंगे।

मंच संचालन के लिये शायरी (Manch Sanchalan Shayari)

anchoring quotes in hindi

“मंच संचालन नहीं आसान
बस इतना समझ लीजिए
स्क्रिप्ट का दरिया है और…
बोलते चले जाना है”

“मंच की ज़िम्मेदारी के लिए आभार
इससे पहले करूं कुछ पेश
सुनना चाहूंगा तालियों की एक झंकार!
रहेगी कोशिश, इस शाम का रंग न होने दूं भंग….
जब रहेगी जुगलबंदी हमारी और आपका संग”


महिला संगीत शायरी हिंदी यहां ज़रूर पढ़ें

मंच संचालन के लिए कविता


Manch Sanchalan Shayari
“नमस्कार, अभिनंदन स्वीकार करो
इस संध्या के संचालक का
साथ ही स्वागत करो
मेरे सहचालक का,
हम दोनों मिल कर आज इस संध्या
संचालन की बागडोर संभालेंगे
इस उत्सव को बना विशेष
अतिथियों का मन बहला लेंगे
आशा है, हम दर्शकों का मन
आज जीत हम पाएंगे…
चलो शुरू करतें हैं अब उत्सव…
अब आपका दिल हम बहलाएंगे”

अगर आपको मंच संचालन की प्रैक्टिस के लिए माइक चाहिए तो यहां देखें।

मंच संचालन स्वागत शायरी

Manch Sanchalan Shayari in hindi


“दोस्तो, इस जश्न का आगाज़ करते हैं
ऊपर वाले को कर सलाम
मेहमानों का इस्तिकबाल करते हैं
थोड़ा अर्ज़ हम फरमाएं
थोड़ी उनसे बोलचाल करते हैं”

“धन्यवाद, अतिथिगण..
जो स्वीकारा ये निमंत्रण
आपकी उपस्थिति से
सुंदर हुआ ये क्षण….
आशा है, आज का उत्सव
आपके अधरों पर मुस्कान लाएगा..
बीत जाने पर भी ये जलसा,
आपको दोबारा याद आएगा”

यहाँ भी पढ़ें: हिंदी में भाषण कैसे दें

मंच संचालन के लिए देशभक्ति शायरी

desh bhakti shayari in hindi


Manch Sanchalan Shayari (एंकरिंग के लिए शायरी)
“राष्ट्र को अर्पित है सर्वस्व सारा
उज्ज्वल रहे विश्व पटल पर हिंदुस्तान हमारा
न आए आंच कभी इसकी शान पर…
विश्व भर में रहे चमकता ये नायब सितारा”

“इस माटी की लाज की खातिर
कर्तव्यपथ पर बढ़ते जाएंगे
विषमताएं हो राहों में कितनी,
उनसे दो दो हाथ हम करते जाएंगे”

“जन्मभूमि सम उच्च नहीं कुछ भी,
एक मनुज के जीवन में…
जिस मनुज को मिला इस पर
न्योछावर होने का अवसर
नहीं धन्य उससे अधिक कोई…
इस जीवनरूपी उपवन में”

पढ़ें: मेरी प्यारी माँ पर कविता

मंच संचालन के लिए चुटकुले

manch sanchalan chutkule


Manch Sanchalan Shayari (एंकरिंग के लिए शायरी)
“दर्शकों थोड़ा जोश में ताली बजाओ..
और जो ताली न पीटे,
उन्हें हमारी जगह संचालन को बुलाओ!
जब हजारों की भीड़ में मंच को पड़ेगा संभालना
तब समझ आएगा, कितना ज़रूरी है
संचालकों पर तारीफें उड़ेलना!”

स्कूल मंच संचालन शायरी


Manch Sanchalan Shayari
“बड़े दिनों बाद ये मौका आया है
इस प्रांगण में उत्सव छाया है
चलो शुरू करें हम प्रस्तुतियां सारी
देखें पहले आती है अब किसकी बारी!!”

मंच संचालन के लिए मोटिवेशनल शायरी

hindi shayari for anchoring

“हौसले की एक उड़ान,
किस्मत बदल देती है
हिम्मत की एक झलक
ज़मीं को फलक में बदल देती है
देती है पैगाम, ये ज़िंदगी हम सभी को
खुद की काबिलियत पर रहे एतबार तो..
कोयले को भी कुदरत,
हीरे का रूप दे देती है”

धार्मिक मंच संचालन शायरी

“प्रभु कृपा से जीवन में आनंद की बहार है
हृदय में चारों पहर, गिरधर की जय जयकार है”

“जो हरी चरण में शरण लियो मन..
आत्मा गदगद होए
भक्ति ईश कृपा से मिले
हृदय में कान्हा का बसेरा होए”

रामायण मंच संचालन शायरी

“श्री राम जानकी रूप में विधाता यही सिखलाता है
हैं कर्म, कर्तव्य सर्वोपरि, इनका मानवता से नाता है”

महिला संगीत शायरी हिंदी

“बड़े दिनों बाद आंगन में उत्सव आया है
बिटिया को जीवन साथी मिलेगा
ये सोच, उमंग सा छाया है
खुशियों के ढोल, नगाड़े चारों पहर गूंजेंगे
गीतों की ताल पर हम सब के हृदय झूमेंगे
आओ, इस उत्सव को हम मिल कर हम
यादगार बनाएं
बीतते हुए इन लम्हों को यादों के
पिटारे में सजाएं”

Environment Day Poem in Hindi

प्रकृति की गोद में
पलता आया है जीवन
सींच रहे श्वासों की माला
संसाधन पूरित
जल, थल, वन, उपवन
किंतु मनुज है भूल गया
कर उपभोग साधनों का
नहीं केवल है वसुधा पर
एकमात्र अधिकार उसका
बिन परिणाम सोचे
अनदेखी कर, करता रहा वो भोग…
काटे पेड़, दूषित की नदियां
निर्ममता से अन्य जीवों का भी हुआ उपभोग!
न थल छोड़ा, न जल छोड़ा
लालसा का दामन थामे
है भू का गर्भ इसने कोरा
है चकित करता ये सत्य
कब होगा अब हमें ये ज्ञान
बहुत हुआ संपदा का निरंकुश अंध पान!
प्रकृति के चरणों में अब शीश धरना होगा
आभार हृदय में नहीं केवल,
आचरण में भी अब भरना होगा..
नहीं तो विपरीत विषम परिणाम को
जन जीवन गले लगाएगा
जीवन के अस्तित्व पर किंचित
प्रश्न चिन्ह सा लग जाएगा…

अन्य पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top