Valentine day Quotes in Hindi 2024: वेलेंटाइन डे शायरी, कविता, गिफ्ट्स

वेलेंटाइन डे डेट, वेलेंटाइन डे कब है, वेलेंटाइन डे शायरी, गर्लफ्रेंड के लिए शायरी, वेलेंटाइन डे गिफ्ट,Valentine’s day Kavita, poems for her, him, husband, wife, friends, girlfriend, boyfriend, valentine day quotes for love, instagram, love quotes for valentine’s day

दोस्तों, वेलेंटाइन डे जल्द ही दस्तक देने को है। इसकी चर्चा जब भी होती है, हमारे दिमाग में सबसे पहले उस शख्स का नाम आता है जिससे हम बेइंतहा मोहब्बत करते हैं और जो हमारे लिए सबसे खास होता है। वेलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को आता है। इस दिन को प्यार और लगाव से जुड़े दिन के रूप में मनाया जाता है। खास बात ये है कि इस दिन को अट्ठारहवीं शताब्दी से ही मनाया जा रहा है। इस दिन लोग अपने प्रियजनों से प्यार का इज़हार करते हैं और साथ ही तोहफे भी देते हैं जिससे वो खुद को खास महसूस कर सकें। आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ दिल को छूने वाले वेलेंटाइन कोट्स (valentine day quotes for love) देने जा रहे हैं जो आपके करीबियों को और भी करीब ले कर आएंगे। इस लेख में वेलेंटाइन डे गिफ्ट (Valentine Day Gifts) से जुड़े कुछ टिप्स भी दिए जा रहे हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं।

वेलेंटाइन डे क्या होता है?

वेलेंटाइन डे हर साल चौदह फरवरी को मनाया जाता है। इसका इंतज़ार हर प्यार करनेवाले को होता है। इस दिन लोग अपने करीबियों या प्रेमी/प्रेमिकाओं को प्यार जताते हैं और महसूस करवाते हैं कि वो कितने खास हैं। हालांकि  इसकी शुरुआत सात फरवरी से ही हो जाती है। सात से चौदह फरवरी तक वेलेंटाइन वीक मनाया जाता है। सात फरवरी को रोज़ डे के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गुलाब देते हैं। इसके ठीक बाद यानि अगले दिन प्रपोज डे होता है। ये दिन बड़ा ही खास है। इस दिन दो प्रेमी अपने प्रेम का इज़हार करते हैं। इसके बाद चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे मनाया जाता है और सबसे आखरी में आता है वेलेंटाइन डे।

हिंदी पर कविताएं

वेलेंटाइन डे गिफ्ट (Valentine Day Gifts)

दोस्तों, वेलेंटाइन डे गिफ्ट्स का एक खास महत्व होता है। इनके सहारे आप अपने प्रियजन को उनके प्रति अपने लगाव और स्नेह को व्यक्त करते हैं। वैसे तो उपहार किसी  खास प्राइस टैग के मोहताज नहीं, क्योंकि इनसे सामनेवाले के प्रति हमारा प्यार झलकता है, पर अगर इन्ही उपहारों का चुनाव थोड़ी क्रिएटिविटी के साथ की जाए तो सामने वाले को और भी अच्छा लगेगा। नीचे वेलेंटाइन डे गिफ्ट आइडियाज दिए जा रहे हैं जो आपके प्रियजनों को खास महसूस करवाने में मदद करेंगे:

वेलेंटाइन डे गिफ्ट फॉर वाइफ

इस वेलेंटाइन आप अपनी पत्नी को ऐसे गिफ्ट्स दें जो इस्तेमाल में आ सकें और देखने में भी आकर्षक हों:

  • कस्टमाइज्ड फोटो कोलाज
  • ट्रेंडी वॉच
  • मेकअप सेट
  • ट्रेडिशनल साड़ी
  • हैंडबैग्स

वेलेंटाइन डे गिफ्ट फॉर हस्बैंड

वेलेंटाइन डे पर पति के लिए ऐसे उपहारों का चुनाव किया जा सकता है:

  • पावर बैंक
  • हेडफोन
  • स्मार्ट बैंड
  • स्मार्ट वॉच
  • ट्रेंडी शूज

दो लाइन शायरी

वेलेंटाइन डे शायरी (Valentine’s day quotes in Hindi)

इस वेलेंटाइन डे आप अपने प्रियजनों को इस प्रकार की शायरी भेज सकते हैं:

“जैसे किसी चकोर को 

 चांद के दीदार की है हड़बड़ी..

 हमें भी है आपसे रूबरू होने की ख्वाइश,

अब जल्द आने को है चौदह फरवरी”

“इश्क, मोहब्बत, प्रेम, प्यार

 चाहे हो इसके नाम हज़ार

दिल तुमको चाहे बार बार

तेरा साथ रहे तो हर दिन लगेगा

वेलेंटाइन का त्योहार”

“दिल ने हर बार चोरी चोरी तेरा नाम गुनगुनाया

 सोचा अब कर दू ऐलान ए इश्क, 

 प्यार का त्योहार मनाने को 

वेलेंटाइन का दिन है आया!”

दुल्हन का उबटन कैसे बनाएं

Valentine’s day poem for Girlfriend 

“अपनी आंखों के शामियाने में 

 तुझको बसा लूं मैं

 अब किसी अज़ीज़ ख्वाब में नहीं

हकीकत में तुझको गले लगा लू मैं

कश्मकश भरी इस ज़िंदगी में

तुझे सुकून का ज़रिया बना लूं मैं

एहसासों को तुझ तक कर बयां

इन्हें और भी खास बना लूं मैं..

सब्र के इस इम्तेहान को कर पार अब…

अपने वजूद को तुझसे जोडूं…

और इस ज़िंदगी में चार चांद लगा लूं मैं”

Valentine’s day poem for Boyfriend 

“प्रेम की मटकी में तुम

 नीर सम समाते हो

 बिन वचनों के ही तुम

 नयनों से बोलते जाते हो

उर की व्यथा तुम्हारी उपस्थिति से

ऐसे उड़न छू हो जाती है

जैसे उमंग की धूप लिए

सूरज सम चमकते जाते हो,

तुम मेरी प्रीत हो पिया…

एक नहीं, हर बार बस तुम ही

इस हृदय को भाते हो!”

FAQs

वेलेंटाइन डे डेट?

चौदह फरवरी, 2023

वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है?

इस दिन को प्यार के दिन के रूप में मनाया जाता है।

वैलेंटाइन डे पर क्या गिफ्ट देना चाहिए?

वेलेंटाइन डे पर टेडी, चॉकलेट, फ्लावर्स आदि दे सकते हैं।

Read More:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top