Chat GPT क्या है, क्यूँ कंटेंट राइटर के लिए इसे जादू की छड़ी माना जा रहा है

चैट जीपीटी क्या है, एप्प डाउनलोड, लॉग इन, वेबसाइट, एआई, न्यूज़, (What is chat gpt full form in Hindi, Chatbot, website, app download, login, AI, Meaning, gita gpt launch date in hindi)

चैट जीपीटी (Chat GPT) आज पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन चुका है। इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल ने गूगल को कड़ी टक्कर दी है। चैट जीपीटी को कुछ लोग दूसरा गूगल भी मान रहे हैं। दोस्तो, चैट जीपीटी जेनरेटिव प्री ट्रेन ट्रांसफार्मर भाषा मॉडल है जिसे ओपन एआई के द्वारा विकसित किया गया है। तकनीकी के क्षेत्र से जुड़े लोगों के बीच ये तेजी से चर्चित हो रहा है। जो लोग इसके बारे में में गहराई से नहीं जानते, उन्होंने भी इसका नाम तो अब तक सुन ही लिया होगा। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि चैट जीपीटी क्या है, तो ये लेख आपके लिए लाभकारी है। इसे अंत तक पढ़ें और जानकारियों का लाभ लें।

chat gpt in hindi

चैट जीपीटी का फुल फॉर्म इन हिंदी

दोस्तो, चैट जीपीटी का फुल फॉर्म है, चैट जेनरेटिव प्री ट्रेंड ट्रांसफार्मर (Chat generative pre-trained transformer) । पिछले साल (2022) 30 नवंबर को इसकी शुरुआत हुई थी। इसकी ऑफिशियल वेबसाइट है “chat.openai.com”। इस एप्लिकेशन की मदद से आपको स्क्रिप्ट, लेटर, essay, बायोग्राफी, एप्लिकेशन आदि मिल सकती है।

चैट जीपीटी क्या है?

चैट जीपीटी यानि चैट जेनरेटिव प्री ट्रेंड ट्रांसफार्मर (Chat generative pre-trained transformer) ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा बनाया गया है। इस पर आप अपने सवाल पूछ सकते हैं और सरल शब्दों में उस सवाल का जवाब भी पा सकते हैं। खास बात ये है कि इसकी लॉन्चिंग अभी अंग्रेज़ी भाषा में ही हुई है। हालांकि अन्य भाषाओं को जोड़ने की भी कोशिश हो रही है। जिस तरह से लोग इसका प्रयोग अपने प्रश्नों के उत्तरों के लिए कर रहे हैं, ऐसे मालूम हो रहा है है जैसे ये एक नया सर्च इंजन बन कर उभरेगा। इसके यूजर्स की संख्या फिलहाल दो मिलियन के आंकड़े को छू चुकी है।

यहाँ पढ़ें: Artificial Womb Facility क्या है?

चैट जीपीटी कैसे काम करता है?

चैट जीपीटी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसके प्रयोग को ले कर विस्तृत जानकारियां दी गई हैं। यहां डेवलपर पब्लिक डोमेन में मौजूद डाटा को प्रयोग में लाते हैं। इन डाटा की मदद से चैट बोट पूछे गए सवालों का जवाब देता है। खास बात है कि चैट जीपीटी पर आपको ये बताने की भी छूट रहती है कि आप दिए गए उत्तर से संतुष्ट हैं या नहीं। फिर आपके उत्तर से डाटा अपडेट भी होता है। 2021 के बाद हुई घटनाओं को आप चैट जीपीटी पर प्राप्त नहीं कर पाएंगे क्योंकि इसकी ट्रेनिंग 2022 में खत्म हो चुकी है।

चैट जीपीटी डाउनलोड करने का तरीका

  • दोस्तो, चैट जीपीटी के इस्तेमाल के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। आप यहां निशुल्क अपना अकाउंट बना सकते हैं।
  • इसके बाद जो यूजर इसे इस्तेमाल करना चाहता है वो ब्राउजर में इसकी वेबसाइट खोल ले। 
  • यहां आप अपनी ईमेल आईडी की मदद से अकाउंट बना सकते हैं।

चैट जीपीटी का इस्तेमाल

दोस्तो, चैट जीपीटी का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  • वर्तमान में आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं। पर संभावना है कि आगे चल कर इसके लिए चार्जेज देने पड़े। फिलहाल जो व्यक्ति चैट जीपीटी यूज करना चाहता है उसे इंटरनेट की ज़रूरत पड़ेगी।
  • इसके बाद व्यक्ति को चैट जीपीटी की आधिकारिक वेबसाइट (chat.openai.com) पर जाना होगा। 
  • वेबसाइट की होम पेज पर आपकी लॉगिन और साइन अप के ऑप्शंस दिखेंगे। 
  • अगर आप पहली बार वेबसाइट विजिट करेंगे तो आपको अकाउंट बना होगा। इसके लिए साइन इन ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आप अपने ईमेल आईडी की मदद से साइन इन करें। इसके लिए आपको “कंटिन्यू विद गूगल” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अपना नंबर, नाम आदि डालना पड़ेगा। फिर कंटिन्यू ऑप्शन क्लिक करें।
  • चैट जीपीटी आपके फोन पर वन टाइम पासवर्ड भेजेगा। ओटीपी को आपको बॉक्स में डालना होगा जो स्क्रीन पर दिख रहा होगा।
  • इसके बाद आप चैट जीपीटी पर अकाउंट बना कर इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।

चैट जीपीटी के फायदे

दोस्तो, चैट जीपीटी के ये लाभ इसे गूगल का एक प्रतिद्वंदी बना रहे हैं:

  • चैट जीपीटी पर सीधा आपको आपके प्रश्नों के उत्तर दिए जाते हैं जबकि गूगल पर कोई प्रश्न पूछने पर आपको अलग अलग वेबसाइट्स देखने को मिलेंगी।
  • इस पर समय की बचत होती है। कम समय में उत्तर मिल जा रहे हैं।
  • अभी इसकी सर्विस के लिए कोई चार्ज नहीं है। इसलिए बड़ी तादात में यूजर्स चैट जीपीटी से प्रभावित हैं।
  • आपके फीडबैक के आधार पर चैट जीपीटी पर डाटा अपडेट होता है। आप बता सकते हैं कि सवाल के जवाब से आप कितने संतुष्ट हैं।

चैट जीपीटी के नुकसान

दोस्तो, टेक्नोलॉजी कितनी भी तरक्की करे, कुछ न कुछ कमी रह ही जाती है। चैट जीपीटी में भी कुछ कमियां हैं:

  • साल 2021 के बाद की जानकारी इसपर उपलब्ध नहीं होगी।
  • इसपर कॉपी पेस्ट कंटेंट मिलने के आसार बने रहते हैं।
  • इसका प्रयोग सिर्फ अंग्रेजी में हो सकता है।
  • ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब चैट जीपीटी पर मिलना संभव नहीं।

चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए

दोस्तो, चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाएं, ये प्रश्न हम में से कई लोगों के जेहन में है। हालांकि अभी ये नया लॉन्च हुआ है इसलिए इसका अनुमान लगाना अभी संभव नहीं कि इससे कितने पैसे बनाए जा सकते हैं। आप listverse जैसी वेबसाइट्स पर आर्टिकल लिख कर चैट जीपीटी की मदद से पोस्ट करते हैं और पोस्ट को स्वीकृति मिलती है तो आप करीब सात हजार रूपए कमा सकते हैं। फ्रीलांसर्स इस मौके का पूरा फायदा ले सकते हैं और राइटिंग से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Gita GPT क्या है?

आजकल “चैट बॉट्स” को ले कर खूब चर्चा हो रही है। चाहे वो चैट जीपीटी हो या गूगल द्वारा लाया गया Bard। अब एक नई चर्चा शुरू हो चली है Gita GPT के बारे में। दरअसल, Gita GPT को सुकुरु साई विनीत द्वारा विकसित किया गया है। विनीत पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। गौर करने वाली बात ये है कि Gita GPT में भागवत गीता से जुड़े सवालों का जवाब मिलता है। यहां “गीता से परामर्श” का ऑप्शन मिलता है।
इस चैट बॉट को मूल रूप से भगवत गीता में दिए गए उपदेशों के आधार पर तैयार लिया गया है। Gita GPT का प्रयोग करने के लिए आपको www.gitagpt.in पर विजिट करना होगा। रोचक तथ्य ये है कि Gita GPT आम ज़िंदगी में होने वाली परेशानियों के समाधान भगवत गीता के श्लोकों से देता है।

FAQs

चैट जीपीटी किस भाषा में है?

अंग्रेजी

चैट जीपीटी को लॉन्च कब किया गया?

तीस नवंबर, 2022

चैट जीपीटी की वेबसाइट कौन सी है?

chat.openai.com

Gita GPT को लॉन्च कब किया गया?

Gita GPT को कुछ वक्त पहले ही लॉन्च किया गया है। हालांकि इसकी लॉन्च डेट क्या है इसकी जानकारी नहीं है।

अन्य पढ़े:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top