Google Bard: Chat GPT को टक्कर देने गूगल ने लांच किया अपना AI चैटबोट

गूगल बार्ड एआई चैटबोट (Google AI Bard in hindi, ChatGPT bard, Google AI Chatbot GPT, Bard google Full form, Login, How to use, website, link, How to use, release date)

गूगल को टक्कर देता चैट जीपीटी आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि गूगल चैट जीपीटी की लोकप्रियता से परेशान हो चुका है। चैट जीपीटी खास तौर पर युवाओं में काफी चर्चित हो गया है। इसपर अमूमन हर सवाल का जवाब आसानी से मिल जाता है। हालांकि चैट जीपीटी की भी कुछ कमियां हैं। अब भविष्य में देखना होगा कि चैट जीपीटी और गूगल  कैसे एक दूसरे को टक्कर देते हैं। इसी संदर्भ में 6 फरवरी को गूगल बार्ड (Bard) को दुनिया के सामने ले कर आया है। अभी इसका टेस्ट किया जाएगा और देखा जाएगा कि Bard कितना सक्षम है। तो दोस्तो अगर आप भी गूगल द्वारा प्रस्तावित Bard को ले कर जिज्ञासा रखते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

google bard in hindi

क्या है Bard?

गूगल ने छह फरवरी को एक्सपेरिमेंटल कन्वर्सेशन एआई सर्विस यानि Bard की घोषणा की है। माना जा रहा कि इसे चैट जीपीटी के खिलाफ रेस में उतारा जाएगा। शुरुआत में इसे “ट्रस्टेड टेस्टर्स” को दिया जाएगा जिससे इसकी परख हो सके। आगे चल कर इसे आम जनता के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। दोस्तो, इस जानकारी को सुंदर पिचाई ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए साझा किया है। उम्मीद है गूगल के इस एक्सपेरिमेंट से यूजर्स को क्वेरी सर्च करने में मदद मिलेगी और उनका काम आसान बनेगा।

यहाँ पढ़े: Chat GPT क्या है? इससे कैसे पैसे कमा सकते है?

Bard की खासियत

दोस्तो, Bard भी चैट जीपीटी की तरह ही किसी विषय पर विस्तृत उत्तर देने में सक्षम होगा। उदाहरण के तौर पर आप इससे पार्टी की प्लानिंग, मूवी नॉमिनेशन जैसे रैंडम टॉपिक्स पर सवाल पूछ सकते हैं। जैसा कि हम जानते हैं चैट जीपीटी साल 2021 के बाद हुई घटनाओं पर बात नही कर सकता, उम्मीद है कि गूगल Bard को और भी प्रभावशाली बनाने की कोशिश करेगा। सुंदर पिचाई के अनुसार “हाई क्वालिटी रिस्पॉन्स” पर फोकस किया जाएगा।

Bard को LaMDA (Language Model for Dialogue Applications) द्वारा संचालित किया गया है। LaMDA को साल 2021 में गूगल द्वारा इंट्रोड्यूस लिया गया था। पिचाई ने बताया कि शुरुआती दौर में Bard को LaMDA के “लाइटवेट” वर्जन के तौर पर रखा जाएगा। इसमें कम कम्प्यूटिंग होगी जिससे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इससे जुड़ पाएं। इसके बाद लोगों से फीडबैक लिया जाएगा।

गूगल के AI models फॉर डेवलपर्स

Bard के अलावा गूगल एआई मॉडल्स पर भी काम कर रहा है।LaMDA की मदद से जनरेटिव लैंग्वेज एपीआई पर काम होगा। गूगल “इनोवेशन” की मदद से एआई को आसान बनाने की कोशिश कर रहा है।

Google Chat gpt rival

दोस्तो, चैट जीपीटी को कम समय में भरी लोकप्रियता मिली है। जहां हम किसी विषय का उत्तर पाने के लिए बड़ी बड़ी वेबसाइट्स खंगालते थे वही बस एक सवाल पूछ कर चैट जीपीटी हमे उस विषय पर खूब सारी जानकारी देता है। कुछ लोग मानते है कि चैट जीपीटी “गूगल किलर” बन सकता है। पर हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। दोस्तो, चैट जीपीटी पर भले ही काफी जानकारी है, पर ये जानकारियां लिमिटेड हैं। जबकि गूगल विस्तृत जानकारियों का सागर है। इसके पास अलग अलग डाटा बड़ी मात्रा में मौजूद है। यहां फोटो, ऑडियो, वीडियो, इत्यादि के रूप में बड़ी जानकारी मिल सकती है।

एआई चैटबॉट Bard की गलती से गूगल का नुकसान

दोस्तो, हाल ही खबर आई है कि एआई चैटबॉट Bard की गलती से गूगल का अरबों रुपए का नुकसान हुआ है। Bard ने ऐसे कई सवालों का गलत जवाब दिया जिससे अल्फाबेट के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
एक विज्ञापन में एआई चैटबॉट Bard ने “जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप की कौन सी नई खोजों के बारे में नौ साल के बच्चे को बता सकता हूं?” इस सवाल पर Bard ने तीन उत्तर दिए जिसमें दो सही और आखरी गलत था। इस घटना के बाद Bard की सटीकता पर चिन्ह लग सकता है।

क्या चैटबॉट भरोसेमंद है?

चैटबॉट फिलहाल तो भरोसेमंद नहीं है। अभी इसका शुरुआती समय है। धीरे धीरे इसे डिवेलप किया जा रहा है। अभी आर्टिफिशियल इनटेलीजेंस को ले कर एक्सपेरिमेंट किया जा रहा। ये तकनीक अभी इनिशियल फेज में है, इसलिए पूरा भरोसा नहीं किया जा सकता है। अभी भले ही इसे ले कर संशय हो, किंतु चैटबॉट भविष्य में काफी काम आएगा।

FAQs

चैट जीपीटी क्या है?

चैट जीपीटी एक चैट बॉट है जिसे नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया।

चैट जीपीटी फुल फॉर्म?

जेनरेटिव प्री ट्रेंड ट्रांसफार्मर

गूगल Bard क्या है?

एक्सपेरिमेंटल कन्वर्सेशन एआई सर्विस है, जिसपर गूगल अभी काम कर रहा है।

गूगल Bard कब रिलीज़ हुआ?

6 फ़रवरी 2023

Other links –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top