Mehndi Stage Decoration (मेंहदी सजावट)

Mehndi Stage Decoration, मेंहदी सजावट, Simple Mehndi decoration, Mehndi decoration at home, low budget homemade simple mehndi decorations at home

दोस्तों, शादी ब्याह का मौका हो, और मेंहदी की रस्म का ज़िक्र न हो तो बात अधूरी सी लगती है। मेंहदी की रस्म शादी समारोह को और भी रोचक बनाती है। आखिर यूं ही थोड़े ही कहा जाता है कि प्यार जितना ज़्यादा होगा, मेंहदी का रंग उतना ही गहरा होगा! यानि प्यार और जश्न से मेंहदी का नाता काफ़ी गहरा है दोस्तों..

 मज़ेदार बात ये है कि मेंहदी समारोह अब सिर्फ़ मेंहदी लगाने लगवाने तक ही सीमित नहीं रहता, इसमें मेंहदी एंकरिंग और गेम्स भी शामिल किए जाते हैं। साथ ही इस फंक्शन में डांस और म्यूज़िक से भी खूब धमाल किया जाता है। तो दोस्तों, जब मौका इतना हसीन है तो इसकी साज सज्जा फीकी कैसे हो सकती है! अगर आप मेंहदी सेरेमनी को सिंपल, एलिगेंट और यादगार बनाना चाहते हो तो हम आपके लिए Mehndi Stage Decoration से जुड़े आइडियाज ले कर आए हैं। इनकी मदद से आप कम वक्त और बजट में भी मेंहदी स्टेज की रौनक निखार सकते हो।

Mehndi Stage Decoration

Mehndi Stage Decoration से जुड़े कुछ दिलचस्प आइडियाज इस प्रकार हैं:

Click: Haldi Decoration Ideas at Home

डेकोरेशन प्रॉप्स

स्टेज डेकोरेशन में प्रॉप्स का बड़ा रोल है। प्रॉप्स के तौर पर आप साइकिल, झूले, चारपाई जैसे स्टफ प्रयोग में ला सकते हैं। स्टेज के पीछे की वॉल पर आप कलरफुल छाते भी लगाए जा सकते हैं। अगर आपको थोड़ा फंकी लुक देना है तो चमकीले और रंग बिरंगे हैंगिंग भी स्टेज के ऊपर लगा सकते हैं। 

स्टेज पर रंगोली

रंगोली हर खास मौके की शान है। पर मेंहदी के दिन आप रंगोली में ट्विस्ट दे सकते हैं। कलर्स और फूलों की मदद से डोली, बारात, शहनाई जैसी चीजों को रंगोली में बना सकते हैं। साथ ही इनके चारों ओर लाइट्स भी लगवा सकते हैं।

Read: महिला संगीत शायरी हिंदी

स्टेज वॉल डेकोरेशन

स्टेज वॉल पर आप दूल्हा दुल्हन के कुछ खास पलों से जुड़ी पिक्चर्स के प्रिंट आउट्स लगा सकते हैं। साथ ही ग्लिटर्स, लाइट्स, परदे, फूलों की लरियों से भी दीवार की शोभा बढ़ाई जा सकती है। और ये बिलकुल ज़रूरी नहीं कि मेंहदी का डेकोरेशन ग्रीन फ्लावर्स या लाइट से हो। रेड, गोल्डन, व्हाइट कलर्स भी सजावट में खूब खिलेंगे।

स्टेज बोर्ड

आज कल लोग स्टेज पर मेंहदी लिखा बोर्ड या हैंगिंग लगा देते हैं। इसमें ट्विस्ट लाते हुए आप मेंहदी लिखने के बजाए मेंहदी कोन और हाथों के शेप का कट आउट लटका सकते हैं। ये क्रिएटिव लगेगा। साथ ही आप बोर्ड लगाएं तो कुछ कोट्स, कविता या शायरी लिख दें, ताकि होनेवाले दूल्हा या दुल्हन को थोड़ा और स्पेशल महसूस हो।

स्टेज लाइट

स्टेज पर लाइट्स अच्छी होनी चाहिए, तभी पिक्चर्स और भी अच्छी आएंगी। रिबन और लाइट्स को स्टेज की सीलिंग, बाउंड्रीज और वॉल्स पर अच्छे से लगाएं। आप मल्टी कलर लाइट्स  भी चुन सकते हैं।

Read More:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top