Haldi Decoration Ideas at Home 2023 (हल्दी समारोह सजावट)

Haldi Decoration Ideas at Home, हल्दी समारोह, Low budget haldi decoration, haldi decoration in budget, हल्दी समारोह सजावट, हल्दी रस्म डेकोरेशन

दोस्तों, भारत में शादी की त्योहार से कम नहीं। शादियों में होनेवाली हर छोटी बड़ी रस्मों का अपना एक अलग महत्व होता है। हर रस्म होनेवाले दूल्हा दुल्हन के लिए एक नई सौगात ले कर आती है। और सबसे अच्छी बात ये है कि आप रस्मों की सजावट, जगह, खानपान आदि को अपने हिसाब ढाल सकते हो। अगर आपको डेस्टिनेशन वेडिंग करनी है तो आप उस हिसाब से डेकोरेशन या गेस्ट लिस्ट बना सकते हैं, या किसी रिजॉर्ट या बैंक्वेट में बुकिंग कर सकते हैं, पर अगर आपकी पसंद सिंपल है तो घर में रखा गया फंक्शन आपके लिए एक सही विकल्प है।

यकीन मानिए, आप घर पर भी एक प्यारा सा हल्दी समारोह रख सकते हैं। आज का हमारा ये आर्टिकल, Haldi Decoration Ideas at Home (हल्दी समारोह सजावट) से आपको रूबरू करवाएगा। यहां हम आपसे कुछ असरदार टिप्स शेयर करेंगे जिसकी मदद से आप घर पर ही हल्दी का एक यादगार फंक्शन कर पाओगे।

यहाँ पढ़ें : Bridal Entry Songs for wedding

Haldi Decoration Ideas at Home (हल्दी समारोह सजावट)

घर पर हल्दी समारोह सजावट के लिए इन आइडिया को अपना सकते हैं:

एंट्री गेट की सजावट

दोस्तों, मेहमानों के मन में फंक्शन को ले कर फर्स्ट इंप्रेशन एंट्री प्वाइंट पर ही पड़ जाता है। इसलिए इस बात का खयाल रखें कि आपके एंट्रेंस का लुक ग्रैंड हो। इसके लिए आप पीले फूलों से सजावट करवा सकते हैं। इनके लिए पीले गुलाब, गेंदे, सूरजमुखी आदि का प्रयोग कर सकते हैं। साथ ही छोटी छोटी टोकरियों में पीसी हुई हल्दी भर के साइड में रख दें। दरवाज़े पर येलो लाइट्स भी लगा सकते हैं। 

शादी की तैयारी कैसे करें, इस बारे में विस्तार से पढ़िए. 

दीवारों की सजावट

जहां हल्दी लगनी है, वहां मौजूद दीवारों पर पीले चार्ट पेपर या प्लेन पीले कपड़े चिपका दें। इन पर पेपर/कपड़ों पर आप कोट्स भी दिख सकते हैं। साथ ही दूल्हा/दुल्हन की तस्वीरें भी चिपका सकते हैं। साथ ही गोल्डन सितारों की लड़ियां लगाई जा सकती हैं। और फूलों से सजावट तो सदाबहार है। पीले सफेद फूलों के गुच्छे बना कर दीवारों पर फिक्स करवा दें। यकीन मानिए, हल्दी समारोह सजावट में रौनक आ जाएगी।

यहाँ पढ़ें : दुल्हन की शादी का सामान लिस्ट

फर्श की सजावट

 हल्दी का कार्यक्रम की तस्वीरों को बेहतर बनाने में फर्श का भी एक ज़रूरी रोल होता है। हल्दी का माहोल बनाने के लिए, आप फ्लावर पेटल्स से फर्श की सजावट कर सकते हैं। हां, इसके लिए बड़ी मात्रा में फूलों की ज़रूरत पड़ेगी। साथ ही आप लाल पीला रंगोली भी बनवा सकते हैं और उनमें पीतल के दीए जला सकते हैं। इसके अलावा आप येलो एंड व्हाइट कॉम्बो को हाईलाइट करते हुए फर्श पर बलूंस भी लगा सकते हैं।

यहाँ पढ़ें Mehendi Ceremony Anchoring Script in Hindi 

हल्दी ki katori डेकोरेशन

हल्दी की कटोरी हल्दी समारोह की हाईलाइट होती है. फोटो एलबम्स के लिए इसकी सुंदर तस्वीरें ली जाती हैं. इसलिए, इस कटोरी की डेकोरेशन पर भी ध्यान दें. आप इस कटोरी को पीतल के प्लेट पर रख सकते हैं, साथ ही इसके चारों ओर फूलों की पंखुरियाँ बिखेर दें. फूल लाल, पीले और सफ़ेद रंग के रखेंगे तो सजावट सुंदर दिखेगी। इसके बाद हल्दी के ऊपर भी गुलाब की कुछ पंखुरियाँ रख दें. 

Other links

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top