प्री वेडिंग शूट आइडियाज 2023 (Pre Wedding Shoot Indian)

प्री वेडिंग शूट आइडियाज, फोटोग्राफी, Pre wedding photoshoot themes, प्री वेडिंग शूट का मतलब, Pre Wedding shoot in India 

दोस्तों, आजकल प्री वेडिंग शूट का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। शादी की ज़रूरी रस्मों की तरह शूट करवाना भी वेडिंग सेरेमनी का एक ज़रूरी हिस्सा बन चुका है। सेलिब्रिटीज से ले कर इनफ्लुएंसर, लगभग सभी प्री वेडिंग शूट करवाते हैं। इन्हें देख कर आम जनता भी प्री वेडिंग शूट का क्रेज़ बढ़ चुका है। दरअसल, प्री वेडिंग शूट आजकल एक इवेंट के तौर पर देखा जाता है जिसमें होनेवाले दूल्हा दुल्हन कुछ वक्त रोमांस और रोमांच की दुनिया में साथ बिताते हैं। इस दौरान वो अपनी पसंद की थीम चुनते हैं और अपनी लव स्टोरी के खूबसूरत पलों को तस्वीरों के ज़रिए हमेशा के लिए अलाइव रखते हैं। यानि जब कपल्स अपनी शादी के सालों बाद भी इन तस्वीरों को देखेंगे तो उनके वो खूबसूरत लम्हें फिर से किसी फिल्म की तरह आंखों के सामने छा जाएंगे। तो अगर आप भी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित होनेवाला है। हम आपको प्री वेडिंग शूट आइडियाज से जुड़े कई दिलचस्प आइडियाज देने जा रहे हैं। उम्मीद है, ये लेख आपको पसंद आएगा।

यहाँ पढ़ें: शादी से पहले की शारीरिक तैयारी

प्री वेडिंग शूट आइडियाज

प्री वेडिंग शूट के लिए आप इन आइडियाज से मदद ले सकते हैं:

घर में शूट

दोस्तों, ज़रूरी नहीं कि आप अपना शूट हसीन वादियों या महंगे लोकेशंस पर ही करवाएं। प्री वेडिंग शूट बड़े आराम से अपने घर में भी करवाए जा सकते हैं। ऐसे शूट रियलस्टिक लगते हैं। आपके खट्टे मीठे पल बड़ी ही संजीदगी से कैमरे में कैद हो सकते हैं। साथ ही ऐसे शूट्स के लिए कपड़ों को ले कर भी कम माथापच्ची करनी पड़ती है। आप घर में हो रहे शूट के लिए कैजुअल्स आराम से पहने जा सकते हैं।

बॉलीवुड रिक्रिएशन

प्री वेडिंग शूट एक ड्रीमी अफेयर है। इस दौरान आप अपनी बॉलीवुड फैंटेसी को आराम से पूरा कर सकते हैं। अगर आपने बॉलीवुड रिक्रिएशन थीम ऑप्ट की है तो इसमें आपको फिल्मों की तरह रोमांस करते या फिर किसी पिक्चर के आइकॉनिक सीन्स को रीक्रिएट करते शूट किया जाएगा। आजकल ये प्री वेडिंग थीम काफ़ी चलन में है।

पढ़ें :Indian wedding games

नाइट प्री वेडिंग शूट

नाइट प्री वेडिंग शूट एक यूनिक आइडिया है। इसकी मदद से आप अपने हसीन पलों को और भी हसीन बना सकते हैं। ऐसे शूट्स अक्सर समुद्र के किनारे, रेत पर, या किसी रिजॉर्ट की छत पर किए जाते हैं। यकीन मानिए, अगर आप नाइट प्री वेडिंग शूट को चुनेंगे तो निराश बिलकुल नहीं होंगे।

यहाँ पढ़ें : Bridal Entry Songs for wedding

अंडरवाटर प्री वेडिंग शूट

अगर आपको और आपके पार्टनर को एडवेंचर पसंद है और दोनों को स्विमिंग भी आती है तो अंडरवाटर शूट आपके लिए एक दिलचस्प आइडिया है। सच कहें तो अंडरवाटर शूट काफ़ी दिलचस्प लगते हैं। ऐसे शूट्स के लिए आपको न ही कपड़ों पर ज़्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और न ही प्रॉप्स पर।

डेस्टिनेशन प्री वेडिंग शूट

अगर आपके मन में कोई ऐसा डेस्टिनेशन था जहां आप अपने पार्टनर के साथ जाना चाहते थे, पर अब तक जा नहीं पाए हों, तो देर किस बात की! आप अपनी शादी के पहले डेस्टिनेशन प्री वेडिंग शूट करवा सकते हैं। कपल्स अक्सर गोवा, उदयपुर, जयपुर, पंचगनी जैसी जगहों पर शूटिंग करवाते हैं।

दोस्तों, उम्मीद है ऊपर बताए गए प्री वेडिंग शूट आइडियाज आपको पसंद आए होंगे। शादी की तैयारी से जुड़ी और भी जानकारियों के लिए इस साइट पर ज़रूर आएं।

Other links

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top