Haldi Ceremony Anchoring Script in Hindi (हल्दी सेरेमनी)

Haldi Ceremony Anchoring Script in Hindi, haldi ki script in hindi, Haldi Ceremony Quotes, शायरी, कविता, हल्दी की रसम, शादी की हल्दी की रस्म, Games for Haldi Function, Indian wedding games

दोस्तों, हल्दी का रंग जल्द ही चढ़नेवाला वाला है। एक बार फिर शादी सीज़न अपनी जबरदस्त एंट्री लेने ही वाला है। लड़केवाले और लड़कीवाले अपनी अपनी तरफ से तैयारियों में व्यस्त हो चुके होंगे। हर रस्म के लिए कुछ खास, कुछ धमाकेदार प्लानिंग चल रही होगी। आजकल हर रस्म को एक नए ट्विस्ट के साथ किया जाता है। अब वो दिन गए जब शर्माती हुई दुल्हन और संकोच करता हुआ दूल्हा, किसी शादी में नज़र आते थे। तो आइए, आज हम इस लेख के माध्यम से हम हल्दी सेरेमनी में धमाल मचानेवाली एंकरिंग स्क्रिप्ट की चर्चा करेंगे। हम आपको Haldi Ceremony Anchoring Script in Hindi का सैंपल देने जा रहे हैं। उम्मीद है ये स्क्रिप्ट आपके फंक्शन में चार चांद लगाएगी।

यहाँ पढ़ें : Bridal Entry Songs for wedding

Haldi Ceremony Anchoring Script in Hindi

नीचे दी जा रही Haldi Ceremony Anchoring Script in Hindi को आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से बदल सकते हैं:

संचालक: “स्वागत है आपका हल्दी की सुनहरी शाम में

               बसंती रंग लिए जहां खुशियां आई है आपके          

               धाम में..” 

तो दोस्तों, तालियों से इस महफिल की रौनक बढ़ाइए, अपनी अपनी जगहों पर बैठ, होनेवाले कार्यक्रम का लुत्फ उठाइए!

संचालक: दोस्तों, हल्दी की रस्म की शुरुआत से पहले हम कुछ गेम्स खेलेंगे। और इसके बाद होगी डांस परफॉर्मेंस..

तो चलिए करते हैं शुरुआत, देखते हैं हल्दी के इस मौके पर बनेगी किसकी बात!

यहाँ पढ़ें : दुल्हन की शादी का सामान लिस्ट

संचालक: तो इस पहले गेम का नाम है “मोहे रंग दे”। इस दौरान एक एक जोड़ी को बारी बारी से बुलाया जाएगा। उनमें से एक से अपने पार्टनर के बारे में सवाल पूछे जाएंगे। गलत जवाब देने पर उस पार्टनर के ऊपर बलून फोड़े जाएंगे जिनमें रंग भरा होगा! 

तो दोस्तों, क्या आप हैं तैयार, होनेवाली है आप पर रंगों की बौछार!

(संचालक इसी प्रकार छोटे बड़े गेम्स करवाए ताकि मेहमानों का मनोरंजन हो)

संचालक: दोस्तों, गेम्स को तो आपने खूब एंजॉय किया। अब मारेंगे हर बॉल पर चौका, क्योंकि आ गया है डांसिंग का मौका! 

(तालियों के साथ..)

तो अब बारी है मचाने की धमाल, क्योंकि आ रहे लड़केवाले करने कमाल। तो जोरदार तालियों से करें इनका स्वागत। 

(लड़के वालों की परफॉर्मेंस के बाद..)

संचालक: भई लड़केवाले समझ रहे खुद को दो कदम आगे, क्यूं ना स्टेज पर आ जाएं लड़कीवाले और इन्हें मज़ा चखा दें!

(लड़की वालों की परफॉर्मेंस के बाद संचालक पूजा और हल्दी की रसम की घोषणा करे)

यहाँ पढ़ें: शादी से पहले की शारीरिक तैयारी

Haldi Ceremony Quotes

हल्दी के खास मौके पर इस तरह के कोट्स प्रयोग में आ सकते हैं:

“हल्दी के रंग से प्रीत का रंग हो और भी गाढ़ा

 बना रहा यूं रिश्ता तुम दोनो का, 

 जिसका हर लम्हा हो सुंदर,

 हर लम्हा हो प्यारा”

यहाँ पढ़ें Mehendi Ceremony Anchoring Script in Hindi 

“हल्दी की रसम लाती है

दो दिलों को और भी पास

अब हुए एक दूजे के

रंग पक्का हुआ प्यार का

प्रीत का जागा है एहसास”

“एक बार जो तुझे शादी की हल्दी लग जाएगी

 भूल बाबुल के अंगने को

 अब तू पिया के रंग में रंग जाएगी!”

Games for Haldi Function

दोस्तों, हल्दी के फंक्शन में अगर दो चार दिलचस्प गेम्स रखे जाएं तो इसमें चार चांद लग जाएगा। आपके फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स इस मौके को और भी एंजॉय कर पाएंगे। तो आइए, Games for Haldi Function से जुड़े कुछ रोचक आइडियाज पर एक नज़र डालते हैं:

  • मोहे रंग दे: इस गेम में आपको ऐसे बलूंस चाहिए होंगे जिनके अंदर कलर भरा हो। आपको बारी बारी से स्टेज पर कपल्स को स्टेज पर बुलाना है। उनसे एक दूसरे के बारे में सवाल पूछने हैं। जो भी पार्टनर गलत जवाब देगा, उस पर उनका पार्टनर बलूंस फोड़ेगा।
  • हम साथ साथ हैं: इस गेम में दो ग्रुप (लड़केवाले और लड़की वालों का अलग अलग) बनेगा। हर ग्रुप के मेंबर्स की एक एक टांगे एक दूसरे बंधी होंगी। उन्हें एक साथ दौड़ कर हल्दी की एक मटकी फोड़नी है। शर्त ये होगी कि दौड़ते वक्त टीम का कोई मेंबर गिरना नहीं चाहिए। बिना गिरे दौड़ कर जो टीम मटकी के पास पहुंच कर उसे पहले फोड़ेगी वो विजेता रहेगी।
  • हल्दी से होली: इस गेम में एक पॉट में सभी फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स के नाम का चिट रखना है। संचालक पॉट से बारी बारी से चिट निकलेगा। जिसका भी नाम आएगा उसे हल्दी से नहलाया जाएगा।

Other links

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top