दुल्हन की शादी का सामान लिस्ट : दुल्हन की तैयारी हो जाएगी आसान

दुल्हन की शादी का सामान, दुल्हन की तैयारी, दुल्हन मेकअप लिस्ट, दुल्हन का सामान, शादी का सामान की लिस्ट, Dulhan ki shadi ka saman

एक दुल्हन की शादी, उसके जीवन का सबसे खास पल होता है, और इसे खास बनाने के लिए एक अच्छी तरह से तैयारी की आवश्यकता होती है। इस दिन को खास बनाने के लिए जरुरी है कि पहले से ही सारी तैयारी अच्छे से हो जाये. यह ब्लॉग पोस्ट दुल्हन की शादी का सामान में, हम देखेंगे कि दुल्हन की शादी के लिए कौन-कौन से आवश्यक चीजें होती हैं और इनकी तैयारी कैसे की जा सकती है। अगर आपकी शादी या किसी करीबी की शादी जल्दी होने वाली है तो दुल्हन की शादी का सामान की ये लिस्ट आपके बहुत काम आएगी. 

यहाँ पढ़ें: शादी के 1 महीने पहले दुल्हन के लिए ब्यूटी टिप्स

दुल्हन की शादी का सामान

दुल्हन मेकअप लिस्ट –

दुल्हन के लिए मेकअप बहुत जरुरी होता है. नए घर में जाते समय अपने साथ इसे जरुर रखें.

  1. प्राइमर: मेकअप की शुरुआत प्राइमर से करें, जो त्वचा को स्मूद और मेकअप को स्थिर रखता है।
  2. फाउंडेशन: त्वचा के रंग के अनुसार सही फाउंडेशन चुनें और इसे चेहरे पर अच्छे से लगाएं.
  3. कंसीलर: कॉन्सीलर से दाग-धब्बे और आंखों के नीचे के काले घेरे को छिपाएं.
  4. लूस पाउडर: लूस पाउडर से मेकअप को सेट करें और त्वचा को मैट बनाएं.
  5. ब्लशर: ब्लशर से चेहरे पर सुन्दर रंग आएगा.
  6. आईशैडो: आंखों के पास उपर की ओर को सुंदरता से सजाने के लिए अच्छे रंग के आईशैडो का उपयोग करें.
  7. काजल और आईलाइनर: काजल और आईलाइनर से आंखों को हाईलाइट करें.
  8. आंखों की मास्कारा: मास्कारा से अपने लश्करों को बढ़ावा दें.
  9. आईब्रो पेंसिल: आईब्रो पेंसिल से ब्रो लाइन्स को सुधारें.
  10. लिपस्टिक और लिपलाइनर: दुल्हन के होंठों को सुंदरता से रंगें और लिपलाइनर से होंठों को परिपूर्णता दें.
  11. सेटिंग स्प्रे: आखिर में, मेकअप को स्थिर रखने के लिए सेटिंग स्प्रे का उपयोग करें.

यहाँ पढ़ें: शादी से पहले क्या खाएं

दुल्हन के कपड़ों की लिस्ट

नए घर में जा रहे हैं तो अपनी जरुरत के अनुसार सारा सामान याद करके रखें. शादी के बाद अलग अलग तरह के कपड़े उपयोग में आते हैं इसलिए इनको ध्यान से रखें. शादी के बाद कई दिनों तक रस्में चलती है, इसलिए इस लिस्ट के अनुसार अपने कपड़ों को रखें. 

  • हैवी साड़ी
  • लाइट साड़ी
  • हैवी सूट
  • हल्के डेली यूज़ वाले सूटस
  • कुर्ती प्लाज्जो
  • एथनिक ड्रेस
  • लहंगा
  • नाईट वियर

यहाँ पढ़ें : शादी की तैयारी कैसे करें 

फुटवियर लिस्ट 

कपड़ों से मैचिंग कुछ फुटवियर भी जरुर रखिये. फुटवियर ऐसे होने चाहिए जो एक से अधिक ड्रेस साड़ी से मैच हो जाएँ.  कुछ इंडियन कुछ वेस्टर्न जिसे कही भी पहना जा सके. 

  • इंडियन गोल्डन सैंडल
  • फ्लैट्स
  • जूती
  • घर की स्लीपर एवं बाथरूम स्लीपर
  • वेस्टर्न हील्स

यहाँ पढ़ें: शादी से पहले की शारीरिक तैयारी

पर्स/ बैग

बैग के बिना तो अधुरा लगता है. आप छोटे बड़े, इंडियन डिज़ाइनर सभी तरह के पर्स बैग अपनी पसंद के रखें. इनको आप कई तरह से स्टाइल कर सकते हो.

  • पोटली, 
  • क्लच, 
  • स्लिंग बैग, 
  • हैण्ड बैग

एक्सेसरीज की लिस्ट

अपनी छोटी छोटी जरूरतों को ध्यान में रख कर सामान रखें. सबकी जरूरतें अलग हो सकती है, इसलिए यहाँ कुछ कॉमन एक्सेसरीज आइटम कि लिस्ट हम शेयर कर रहे हैं, आप अपने अनुसार इसमें चेंज कर सकते हैं. 

  • हेयर पिन
  • क्लिप्स
  • आल पिन
  • हेयर बैंड्स
  • वाइप्स
  • सन गिलास
  • कैची
  • फर्स्टऐड किट
  • कॉमन मेडिसिन
  • रुमाल
  • टॉवल सेट
  • टेलर किट

यहाँ पढ़ें: दुल्हन का उबटन कैसे बनाएं

स्किन एवं बाथ किट –

आप जो भी स्किन, बॉडी, हेयर केयर के लिए प्रोडक्ट्स यूज़ करते हो, वो इस लिस्ट में आयेंगें. जैसे शैम्पू, मास्क, कंडीशनर, फेसवाश, मॉइस्चराइजर, सनस्क्रीन, सीरम, बॉडीवाश, बॉडी मॉइस्चराइजर, हेयर आयल आदि. 

इसके अलावा आप अपनी जरुरत के हिसाब से जैसे सिलाई का सामान, दवाइयां, डेली नीड्स आइटम, पेन डायरी आदि भी रखें. आप इस लिस्ट के अलावा एक अपनी पर्सनल लिस्ट भी बनायें जिसमें आप बाकि चीजें जो इसमें मिस है लिखते जाएँ. लिस्ट होने से सामान रखने में बहुत आसनी होती है और आसानी से सब चीजों की शोपिंग कर आप उसे रख सकते हैं. 

अन्य पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top