हल्दी पर कविता 2024 (हल्दी रस्म की बधाई in hindi)

हल्दी पर कविता, Haldi Ceremony Quotes, शादी की हल्दी शायरी, हल्दी रस्म की बधाई sister, Haldi Ceremony Wishes for Friend in Hindi, हल्दी रस्म की बधाई in hindi

भारत में शादियों में हल्दी की रस्म का बहुत महत्व है। हमारी संस्कृति में इस रस्म को बहुत शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि हल्दी की रस्म होने वाले दंपत्ति के लिए सुख और सौभाग्य ले कर आती है। साथ ही शादी के पहले हल्दी लगाने के कई कारण भी हैं। जैसे कि हल्दी लगाने से बुरी नज़र दूर रहती है। इसका पीला रंग होनेवाले दूल्हा दुल्हन के नए जीवन में समृद्धि लाता है। शायद इसलिए भारत के कुछ क्षेत्रों में शादी के वक्त पीले कपड़े भी पहने जाते हैं। इसके अलावा हल्दी चेहरे पर निखार भी लाती है। दोस्तों, इन सब के अलावा हल्दी की रस्म सगे संबंधियों को पास बुलाती है। लोग दूल्हा दुल्हन को हल्दी लगा कर सुख और प्रेम का आशीष देते हैं। हल्दी की रस्म के महत्व को ध्यान में रखते हुए हमनें हल्दी पर कविता, कोट्स, शायरी आदि तैयार किए हैं। इनकी मदद से आप हल्दी समारोह को और भी यादगार बना सकते हैं।

पढ़ें : Haldi Decoration Ideas at Home

हल्दी पर कविता

हल्दी जैसे पवित्र मौके लिए हमने ये कविता (हल्दी पर कविता) तैयार की है:

“आ गई बेला बन्नी की विदाई की

 हल्दी का रंग लाया संदेश,

 बाबुल के आंगन से जुदाई की

ले हल्दी की गांठें,

मां सिलबट्टे पर पीस रहीं,

दे संसार आशीष का

मां अंदर से सिसक रहीं!

बाबा के धैर्य की लकीरें

भी अब, हौले से खिसक रहीं!

भाई भले ही अपने को 

व्यस्त दिखलाता है,

पर चली जाएगी बहना अब

उसका जी मान कहां ये पाता है! 

छोटी बहना की हँसी के पीछे,

एक कसक सी छाई है,

सखियां भी सोच रही अब

निकट सहेली की विदाई है!

पर सबके हृदय में

नव जोड़े के लिए बधाई है,

हल्दी की पावन बेला,

दो जन नहीं, बल्कि

दो परिवारों को निकट ले आई है!”

यहाँ पढ़ें : Bridal Entry Songs for wedding

Haldi Quotes

Haldi Ceremony Wishes for Friend in Hindi

दोस्तों को उनकी हल्दी पर इस तरह से शुभकामनाएं दे सकते हैं:

“मेरी सहेली को हल्दी की ढेरों बधाई है,

 चेहरे पर छाई है रौनक,

पिया से मिलने की बेला आई है”

“हल्दी का बसंती रंग,

भर दे तेरे जीवन में उमंग,

रहे खुशियों की भरमार

जीवनसाथी का प्रेम रहे संग!”

चुटकियों में करें मेंहदी सजावट

Haldi Ceremony Quotes 

हल्दी के मौके पर आप इन Haldi Ceremony Quotes का प्रयोग कर सकते हैं:

i)”लगने को है रंग लगन का

बन्नी तेरे प्यार हाथों में

 बनी रहे रुत प्रीत की,

प्रेम रहे तेरे नातों में..”

ii)”हल्दी की पीली धूप में

 प्रीत और रीत के रूप में

बरसे आशीष तुझ पर,

मिले सौभाग्य हर स्वरूप में!”

यहाँ पढ़ें: महिला संगीत शायरी हिंदी

शादी की हल्दी शायरी

शादी की हल्दी पर आप भावुक कर देने वाली शायरियां भी सुना सकते हैं:

i) “जाने की छोड़ बाबुल का अंगना 

     हो रही तुझे जल्दी है..

    मिलवाने पिया से जल्द तुझे,

    आ गई तेरी हल्दी है!”

ii) “हल्दी की कटोरी

     ले आई तेरे लिए सौगात है..

     चेहरे पर क्या रौनक है तेरे

     जल्द ही घर आनेवाली

     तेरी बारात है!”

यहाँ पढ़ें : दुल्हन की शादी का सामान लिस्ट

हल्दी रस्म की बधाई sister 

हल्दी की रस्म पर आप कुछ इस अंदाज़ में अपनी बहन को बधाई दे सकते हैं:

“मेरी बहना की हल्दी 

 सौगात लाई है,

 आंसुओं का रूप धरे,

मुख पर हंसी छाई है..

देख ये रुत शुभ बेला की

मेरी भी आंखें भर आई हैं..

है कामना ईश से

दामन तेरा रहे खुशियों से भरा…

मांग तेरी रहे सजी,

जीवन हो परिपूर्ण, सजा संवरा!”

Read More:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top