मंदिर में शादी कैसे करे 2023

मंदिर में शादी कैसे करे, मंदिर में शादी कैसे की जाती है, मंदिर में शादी है, Wedding in temple, Temple wedding decoration ideas

दोस्तों, हमारी संस्कृति में शादी विवाह का कार्यक्रम किसी यज्ञ के समान पवित्र माना जाता है। हालांकि बदलते समय के साथ लोग शादी को किसी पार्टी की तरह मनाते हैं। प्री वेडिंग शूट, म्यूजिक, डीजे, गेम्स, शोर शराबा आदि अब शादी समारोह के ज़रूरी हिस्से बन चुके हैं। और ऐसे में शादियों में फिज़ूल खर्ची होना भी स्वाभाविक हो जाता है। लेकिन ज़रूरी नहीं कि आप अपनी शादी पर इस ट्रेंड का अनुकरण करें ही। अगर आप ऐसी शादी चाहते हैं जो शोर शराबे से दूर, दिखावे के बिना रीति रिवाज़ों और परंपरा के अनुसार हो, तो मंदिर में शादी करना एक अच्छा विकल्प है। नए जीवन में प्रवेश करने के लिए ये एक अच्छा कदम है। तो आज के लेख में हम आपको मंदिर में शादी कैसे करे, इस विषय पर थोड़ा विस्तार से समझाएंगे। उम्मीद है, इच्छुक वर वधुओं को इस जानकारी का लाभ मिलेगा।

पढ़ें : हल्दी पर कविता

मंदिर में शादी कैसे करे

दोस्तों, अगर आपकी इच्छा है कि रीति रिवाज़ो और सादगी के बीच शादी के फेरे लेने की, तो मंदिर में शादी एक उत्तम विकल्प है। आइए, आपको बताते हैं कि मंदिर में शादी कैसे करे:

  • मंदिर से अनुमति: अगर आप मंदिर में शादी करने की सोच रहे हैं तो मंदिर प्रबंधन से अनुमति लें। वहां आपको समय और सामग्री से जुड़ी जानकारियां मिल सकती हैं।
  • पंडित से चर्चा: शादी में पंडित की अहम भूमिका रहती है। इसलिए आप मंदिर के पुजारियों से चर्चा करें। वो आपको इस कार्य को सम्पन्न कराने के लिए योग्य पंडित के बारे में बता पाएंगे।
  • सामग्री: जब आपकी पंडित जी से बात हो जाए तो उनसे विवाह सामग्री की सूचि तैयार करवा लें। इससे आपको शादी का बजट बनाने में भी मदद मिलेगी।
  • सजावट: जब आप मंदिर में शादी करें तो इस बात का ध्यान रहे कि यहां आपको भव्य सजावट की अनुमति नहीं मिलेगी। इसलिए कोशिश करें फूलों और कुछ लाइट्स की मदद से ही सजावट करवा लें।

शादी में मेकअप कैसे करें यहाँ पढ़ें

  • ड्रेस कोड: आम शादियों में ड्रेस कोड को ले कर उतनी चर्चा नहीं होती। पर जब आप मंदिर में शादी कर रहे हों तो कोशिश करें कि आप और आपके अतिथिगण ज़्यादा तड़क भड़क कपड़ों में मंदिर न जाएं। मंदिर में आपका मन और आचरण दोनों ही शांत और अनुशासित होना चाहिए। इसलिए पारंपरिक वेश भूषा का चयन अच्छा रहेगा।
  • अतिथि: जब आप मंदिर प्रबंधन से अनुमति के लिए जाएं तो पूछ लें कि कितने अतिथि इस समारोह में आ सकते हैं। अतिथियों को भी ड्रेस कोड और मंदिर के नियमों के बारे में समझा दें। कोशिश करें कि अतिथि सूचि अधिक लंबी न हो।

करें मेंहदी सजावट घर पर 

Mandir me shadi ke liye documents in Hindi

दोस्तों, मंदिर प्रबंधकों की मानें तो शादी से पहले वर और वधू पक्षों की ओर से कुछ दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होते हैं। कई जगहों पर फॉर्म भरवाए जाते हैं। उसके बाद बर्थ सर्टिफिकेट और फोटो के साथ एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ भी देखे जाते हैं। कुछ मंदिरों में लड़का और लड़की ओर से कम से कम एक अभिभावक का मौजूद होना भी ज़रूरी होता है।

Read More:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top