“मेटा इंडिया” की नई हेड, संध्या देवनाथन कौन हैं? (Sandhya Devanathan Biography in Hindi)

संध्या देवनाथन कौन हैं? उम्र , बच्चे, परिवार, करियर (Sandhya Devanathan Biography in Hindi, Sandhya Devanathan meta vp, meta, profile, Wikipedia, age, LinkedIn, salary, facebook)

दोस्तों हाल ही में खबर आई है कि मेटा इंडिया ने संध्या देवनाथन (Sandhya Devanathan) को वाइस प्रेसिडेंट के पद के लिए नियुक्त किया है। संध्या देवनाथन अजीत मोहन के बाद ये पदभार संभालने जा रही है। इस बड़ी ज़िम्मेदारी को संध्या देवनाथन एक जनवरी, 2023 को संभालना शुरू करेंगी। संध्या को ये ज़िम्मेदारी उस कठिन समय दी गई जब कंपनी 11,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने का एलान कर चुकी है। इसके अलावा निवेशकों ने कंपनी के शेयर्स को डंप भी किया है। अब देखना ये है कि संध्या देवनाथन का कार्यकाल कंपनी को किस ऊंचाई पर ले जाता है। तो आइए दोस्तो, इस आर्टिकल के माध्यम से एक नज़र संध्या देवनाथन के जीवन, बैकग्राउंड और करियर पर करीब से डालते हैं।

Sandhya Devanathan Biography in Hindi

संध्या देवनाथन की जीवनी (Sandhya Devnathan Biography in Hindi)

नाम संध्या देवनाथन
जन्मसन 1976
माता पिताज्ञात नहीं
पतिज्ञात नहीं
उम्र46 
शिक्षाआंध्रा यूनिवर्सिटी से बी टेक (1994-98)
एमबीए की डिग्री (2000)
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में लीडरशिप कोर्स (2014)
करियर2016 में मेटा से जुड़ी
कंपनीफेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा
नागरिकताभारतीय
पहली कंपनी सिटी बैंक (सन 2000)

अक्षता मूर्ति जीवन परिचय यहाँ पढ़ें.

संध्या देवनाथन का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा (Education) 

दोस्तो, संध्या देवनाथन के प्रारंभिक जीवन और पारिवारिक बैकग्राउंड के बारे अधिक जानकारियां उपलब्ध नहीं है। हालांकि संध्या का एकेडमिक बैकग्राउंड काफी मजबूत रहा है।संध्या देवनाथन के एकेडमिक बैकग्राउंड की करें तो उन्होंने आंध्रा यूनिवर्सिटी से 1994-98 सत्र में बी टेक किया है।इसके बाद संध्या ने यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से एमबीए की डिग्री ली। उन्होंने साल 2000 में एमबीए पूरा किया। आपको बता दे कि 2014 में संध्या ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल में लीडरशिप कोर्स भी किया।

संध्या देवनाथन का करियर (Career)

संध्या देवनाथन का करियर शानदार रहा है। प्रोफेशनल वर्ल्ड में उन्हे बाइस सालों का तजुर्बा है। आइए एक नज़र उनके कैरियर हाइलाइट्स पर डालें:

  • एमबीए पूरा करने के बाद संध्या देवनाथन के करियर की शुरुआत सिटी बैंक से साल 2000 में हुई। यहाँ उन्होंने 9 सा; 8 महीने काम किया.
  • इसके बाद संध्या ने स्टैण्डर्ड चार्टड बैंक में 6 साल काम किया. 
  • संध्या साल 2016 में मेटा से जुड़ी थीं। इनके पास फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के साथ काम करने का छह वर्षों का अनुभव है।
  • 2016 में जुड़ने के बाद संध्या ने वियतनाम और सिंगापुर में फैला बिजनेस संभालने की मदद की।
  • संध्या देवनाथन ने साउथ ईस्ट एशिया में भी मेटा से जुड़े ई कॉमर्स कारोबार को स्थापित करने के लिए भी काम किया।
  • साल 2020 में इन्होंने इंडोनेशिया में काम शुरू किया जहां APAC में बतौर गेमिंग लीड काम किया। 

फाल्गुनी नायर कौन है यहाँ पढ़ें.

संध्या देवनाथन कब संभालेंगी ज़िम्मेदारी?

संध्या अगले साल एक जनवरी, 2023 को ये नई जिम्मेदारी संभालेंगी। संध्या मेटा APSP उपाध्यक्ष डैन नियरी को रिपोर्ट करने वाली हैं। मेटा का भारत में नेतृत्व करने संध्या वापिस भारत आएंगी।

FAQs

संध्या देवनाथन कौन हैं?

संध्या देवनाथन मेटा इंडिया की वाईस प्रेसिडेंट नियुक्त हुई हैं।

संध्या देवनाथन किस देश की हैं?

भारत

अजीत मोहन के बाद मेटा की वीपी कौन बनेगा?

संध्या देवनाथन

अन्य पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top