अक्षता मूर्ति जीवन परिचय : Akshata Murthy Biography in Hindi

अक्षता मूर्ति जीवन परिचय, जीवनी, परिवार, पति, आय, उम्र, पिता (Akshata Murthy Biography, Instagram, Birthday, Stake in Infosys, Twitter, Mother, Fashion Brand, Family, Facebook, Forbes, Father, Company, Children, Husband Name, Age, Brother, Height in Hindi, net worth, parents, First husband)

दोस्तों, ब्रिटेन में एक बार फिर सत्ता परिवर्तन देखने को मिला है। ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री पद को संभालने के बाद लोगों में उनके परिवार और पृष्ठभूमि को ले कर जिज्ञासा बनी हुई है। ऋषि सुनक और उनका परिवार लगातार ही सुर्खियां बटोर रहा है। इस लिहाज़ से लोग सबसे ज़्यादा जिनके बारे में सुनना या जानना चाह रहे हैं वो हैं ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) के बारे में। अक्षता एक सफल बिजनेस वूमन हैं। उन्होंने उच्च शिक्षा हासिल की और फैशन वर्ल्ड में खुद की बदौलत एक बड़ा नाम कमाया है।  तो आइए पाठकों, इस लेख के माध्यम से अक्षता मूर्ति के जीवन को करीब से जानते हैं।

akshata murthy

अक्षता मूर्ति जीवन परिचय (Akshata Murthy Biography in Hindi)

नाम अक्षता मूर्ति
जन्मदिन साल 1980
जन्म स्थान हुबली (कर्नाटक)
आयु42 वर्ष (2022 तक )
प्रोफेशनबिजनेस वुमेन
जातिब्राह्मण
नागरिकताभारतीय, ब्रिटिश
कॉलेजक्लेरमाउंट मेकिना कॉलेज
वैवाहिक स्थितिविवाहित
बच्चेएक बेटा कृष्णा, एक बेटी अनुष्का
नेटवर्थकरीब 3 हजार करोड़ रूपये

अक्षता मूर्ति जन्म और प्रारंभिक जीवन (Early life)

अक्षता मूर्ति का जन्म इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति के घर हुआ। अक्षता का जन्म साल 1980 में कर्नाटक के हुबली में हुआ। अक्षता का बचपन उनके दादा दादी के साथ गुज़रा। उन्होंने बैंगलोर से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। बताया जाता है कि अक्षता की परवरिश मध्यवर्गीय परिवारों में पलने वाले बच्चों की तरह ही हुई। इनकी मां सुधा मूर्ति काफी स्ट्रिक्ट थीं। फाल्गुनी नायर जीवन परिचय पढ़ने के लिए क्लिक करें।

अक्षता मूर्ति का परिवार (Family)

अक्षता इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी हैं। अक्षता के परिवार में उनके छोटे भाई रोहन मूर्ति भी शामिल हैं। आपको बता दे कि साल 2009 में अक्षता मूर्ति ने ऋषि सुनक से हिंदू रीति से विवाह किया था। अक्षता के दो बच्चे हैं जिनका नाम कृष्णा और अनुष्का सुनक है। आज अक्षता अपने पति और बच्चों के साथ यूके में रहती हैं।


पति का नाम

ऋषि सुनक

पिता का नाम

एनआर नारायण मूर्ति

माता का नाम

सुधा मूर्ति

बच्चे

कृष्णा और अनुष्का सुनक

भाई 

रोहन मूर्ति
दादा दादी 
रामाराव, पदावथम्मा  मूर्ति

अक्षता मूर्ति की शिक्षा (Education)

अक्षता मूर्ति बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थीं।अक्षता की प्रारंभिक शिक्षा बाल्डविन गर्ल्स हाई स्कूल में पूरी हुई। अक्षता ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद कैलिफोर्निया स्थित Claremont McKenna College से अपना स्नातक पूरा किया। इसके बाद अक्षता ने Stanford से एमबीए की डिग्री हासिल की। आगे चल कर उन्होंने clothing manufacturing में डिप्लोमा किया है। यशोधरा फोगाट इंटरव्यू के बारे में यहां जानें।

अक्षता मूर्ति के पति कौन हैं?

अक्षता मूर्ति ने ऋषि सुनक से शादी की है। ऋषि से अक्षता की मुलाकात उनके एमबीए के दिनों में हुई थी। ऋषि और अक्षता ने स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी से साथ में एमबीए किया है। कुछ सालों की दोस्ती और प्यार के दोनो ने शादी का फैसला लिया था। 

दोस्तो आपको बता दे कि ऋषि सुनक ने पहली बार साल 2014 में ब्रिटिश पार्लियामेंट में पैर रखे। ऋषि ने बोरिस जॉनसन की सरकार में ट्रेजरी के सचिव के रूप में काम किया। ऋषि ने सबसे ज़्यादा सुर्खियां तब बटोरी जब उन्होंने 2020 में ब्रिटेन के फाइनेंस मिनिस्टर के तौर पर पद भर संभाला था।

अक्षता मूर्ति के इंफोसिस में कितने शेयर हैं?

ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति एक सफल बिजनेस वूमन हैं। इनके पास इंफोसिस के शेयर मौजूद हैं। इसके अलावा अक्षता तीन तीन कंपनियों की निर्देशक भी हैं। आज इनके पास इंफोसिस में 0.93 फीसदी हिस्सेदारी मौजूद है। अक्षता मूर्ति के इन शेयर्स में इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 5,945 करोड़ के आसपास की है।

अक्षता मूर्ति नेट वर्थ (Net Worth)

दोस्तो, अक्षता मूर्ति का बिजनेस दुनिया भर में फैला हुआ है। उन्होंने फैशन जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अपनी मेहनत की बदौलत आज अक्षता मूर्ति यूके के सबसे अमीर अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हैं। इनकी नेट वर्थ तीन हज़ार करोड़ रूपए की है।

 FAQs

अक्षता मूर्ति कौन हैं?

ऋषि सुनक की पत्नी और अक्षता डिजाइंस की फाउंडर।

अक्षता मूर्ति की नेटवर्थ कितनी है?

लगभग तीन हजार करोड़।

ऋषि सुनक की पत्नी कौन है?

अक्षता मूर्ति।

अक्षता मूर्ति के इंफोसिस में कितने शेयर हैं?

इनके पास इंफोसिस में 0.93 फीसदी हिस्सेदारी मौजूद है।

अन्य पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top