वैशाली ठक्कर जीवन परिचय (Vaishali Takkar Biography in hindi)

वैशाली ठक्कर जीवन परिचय, टीवी एक्ट्रेस, मृत्यु, आत्महत्या (Vaishali Takkar Biography in hindi, Vaishali Takkar Death, News, Instagram, Biography, Net Worth, Latest News, Family, Death Reason, Serials, Age, Suicide case, Rahul Navlani)

दोस्तो सोलह अक्टूबर, 2022 को एक दुखद खबर सुनने को आई है। भारतीय टेलीविजन जगत की एक जानी मानी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) ने खुदकुशी कर ली। उनका पार्थिव शरीर उनके घर में मिला है। सूत्रों के अनुसार वैशाली ने फांसी लगा कर आत्महत्या की है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सुसाइड की वजह उनकी लव लाइफ में चल रही परेशानियां हो सकती हैं। तो आइए दोस्तो इस आर्टिकल के माध्यम से वैशाली ठक्कर की जीवनी (Vaishali Takkar Biography in Hindi) पर एक नज़र डालते हैं।

vaishali thakkar biography

वैशाली ठक्कर का जीवन परिचय (Vaishali Takkar Biography in Hindi)

नामवैशाली ठक्कर
उपनामविशु
व्यवसायअभिनेत्री
जन्मतिथि15 जुलाई, 1993
जन्म स्थानउज्जैन, मध्य प्रदेश, भारत
मृत्यु तिथि16 अक्टूबर, 2022
उम्र29 वर्ष
लंबाई5’3 फिट
धर्महिन्दू
पिताएच. बी. टक्कर
माताअन्नू टक्कर
भाईनीरज टक्कर
बहननहीं है
विवाहितनहीं है
मंगेतरअभिनन्दन सिंह
बच्चेनहीं है

वैशाली ठक्कर का प्रारंभिक जीवन और परिवार (Early life, Family)

वैशाली मूल रूप से मध्यप्रदेश के उज्जैन की रहने वाली थीं। इनका जन्म पंद्रह जुलाई, 1993 को हुआ। वैशाली टक्कर के पिता का नाम एच बी टक्कर है। वैशाली की मां का नाम अन्नू टक्कर है। इनके अलावा वैशाली के परिवार में इनके भाई नीरज टक्कर भी शामिल हैं। 

साल 2021 में वैशाली ने डॉक्टर अभिनंदन सिंह से सगाई की थी। हालांकि उन्होंने आगे चल कर ये सगाई तोड़ दी थी, ऐसी खबरें सामने आई थीं।

यहां पढ़ें, सोनाली फोगाट कौन थी। 

वैशाली ठक्कर की शिक्षा (Education)

वैशाली ठक्कर की प्रारंभिक शिक्षा इंदौर में पूरी हुई। हालांकि इनके कॉलेज या यूनिवर्सिटी से जुड़ी अधिक जानकारियां मौजूद नहीं हैं। 

वैशाली ठक्कर का करियर (Career)

  • दोस्तो, साल 2015 में वैशाली ठक्कर के करियर की शुरुआत लोकप्रिय धारावाहिक “ये रिश्ता क्या कहलाता है” से हुई। इस सीरियल में वैशाली ने संजना की भूमिका अदा की थी।
  • इसके बाद उन्हें सीरियल “ये वादा रहा” में देखा गया था।
  • वैशाली ने “ये है आशिकी” में भी अभिनय किया है।
  • वैशाली टक्कर को प्रसिद्धि कलर्स पर आने वाले शो “ससुराल सिमर का” से मिली। इस सीरियल में उन्हे अंजलि भारद्वाज के कैरेक्टर में देखा गया था।
  • आगे चल कर वैशाली ने सुपर सिस्टर्स, विष या अमृत, जैसे कुछ शोज में भी काम किए।

फाल्गुनी नायर जीवन परिचय पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

वैशाली ठक्कर की नेट वर्थ (Net Worth)

दोस्तो, कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो वैशाली की नेट वर्थ तीन मिलियन के करीब की है। इन्होंने पिछले छह सालों में मनोरंजन जगत में खूब काम किया और अपने लिए एक खास मुकाम हासिल किया।

वैशाली ठक्कर की मृत्यु, आत्महत्या (Suicide Case)

वैशाली ठक्कर सोलह अक्टूबर, 2022 को अपने इंदौर स्थित घर में मृत पाई गईं। माना जा रहा है कि इन्होंने खुदकुशी की है और एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। हालांकि उस नोट में क्या लिखा है ये स्पष्ट नहीं। कुछ लोगों की माने तो अपने शादी शुदा पड़ोसी द्वारा किए जा रहे हरासमेंट से परेशान हो कर वैशाली ने ये कदम उठाया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले की जांच में जुटी है। आपको बता दे कि पुलिस ने वैशाली की पर्सनल डायरी भी ज़ब्त कर ली है और परिवारवालों के स्टेटमेंट लिए गए हैं।

राहुल नवलानी कौन है? (Who is Rahul Navlani in Vaishali Case)

दोस्तों, धीरे धीरे वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar Suicide) सुसाइड केस की परते खुल रही हैं। वैशाली के सुसाइड नोट में राहुल नवलानी नामक युवक की बार बार चर्चा हुई है। वैशाली के भाई ने भी बताया है कि पिछले ढाई सालों से वैशाली राहुल से परेशान थीं। राहुल उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित कर रहा था। कहा जा रहा कि राहुल नवलानी, वैशाली की सोसायटी में ही रहता है। इसका प्लाईवुड का बिजनेस है। सूत्रों की मानें तो राहुल ने वैशाली को धमकी की दी थी कि वो वैशाली का घर कभी बसने नही देगा। लेटेस्ट जानकारी के अनुसार राहुल नवलानी को पुलिस ने अरेस्ट (Rahul Navlani Arrest) कर लिया। अब पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।

FAQ

वैशाली ठक्कर कौन थी?

वैशाली टीवी की एक जानी मानी स्टार है. जिन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है और ससुराल सिमर का जैसे चर्चित सीरियल में काम किया है.

वैशाली ठक्कर कहाँ की रहने वाली थी?

इंदौर मध्यप्रदेश

वैशाली ठक्कर की मृत्यु कैसे हुई?

वैशाली ने आत्महत्या की है.

अन्य पढ़ें

1 thought on “वैशाली ठक्कर जीवन परिचय (Vaishali Takkar Biography in hindi)”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top