Diwali outfits idea in hindi 2023: दिवाली पर क्या पहनें

Diwali outfits idea in hindi 2023, Simple Diwali dress, Saree, Indian ethenic wear, Teenage girl, Last minute Diwali look, Office wear, Pregnant women, Online collection, indo western

दोस्तों त्योहारों का मौसम चल रहा है। ऐसे में कपड़ों और लुक्स की चर्चा होना लाज़मी है। खासकर महिलाएं अपने लुक और आउटफिट्स को ले कर काफी उत्साहित रहती हैं। अपनी पोशाक, श्रृंगार, गहने आदि से जुड़ी तैयारिया वो त्योहार के काफी पहले से करती हैं। अब जैसा कि हम सभी जानते हैं कि दिवाली जल्द ही दस्तक देने जा रही है। ऐसे में लोग दिवाली से जुड़े उत्सव, पूजा, पार्टीज आदि इवेंट्स का आयोजन करेंगे। इन सभी मौकों पर क्या खास पहना जाए, जिससे हम सुंदर और अलग दिखें, साथ ही हमारा लुक हमारी कंफर्ट को कैसे मैच करे, इन सभी बातों को लेकर हम अक्सर उलझन में रहते हैं। इन सब के अलावा घर की पार्टियों, ऑफिस गेट टुगेदर, फ्रेंड्स के घर पार्टी, स्कूल सेलिब्रेशन आदि में एक तरह का लुक नही चल सकता। तो दोस्तो जब एक त्योहार के लिए अलग अलग मौके हो सकते हैं, तो इन सभी मौकों में चार चांद लगाने को आपका लुक भी खास होना चाहिए। अगर इस दिवाली आप अपने लुक  को ले कर उलझन में हैं तो हम आपकी समस्या को सुलझाने आए हैं। इस आर्टिकल की मदद से हम आपको कुछ असरदार टिप्स देंगे जिनकी मदद से आप अपने दिवाली लुक को यादगार बना सकते हैं। तो आइए पाठकों, इस लेख को पूरा पढ़िए।

Diwali look

Diwali Outfit Ideas

दोस्तों दिवाली जगमगाहट से भरा त्योहार है। हमारी कोशिश रहनी चाहिए कि इस मौके पर हम कुछ खिला खिला पहनें। अगर आपको पारंपरिक परिधानों से लगाव है तो आपके लिए कई विकल्प मौजूद हैं। वही अगर आप इस बार इंडो वेस्टर्न पहनने के मूड में हैं तो इस मामले में भी ऐसे कई ऑप्शन्स हैं जो आपके लुक में चार चांद लगा सकते हैं:

  • इस दिवाली आप सिल्क की साड़ियां पहन सकती हैं। कोशिश करें ये नीले, पीले या ऑरेंज रंग में हो। ऐसे चटख रंग दिवाली जैसे मौकों पर खूब फबते हैं। इसके साथ आप गोल्डन ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं।
  • आप इस दिवाली शिमरी साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ आप स्ट्रेट हेयर, मांग टीका और गले में नेक पीस पहन लें। इस लुक में आप इयरिंग स्किप कर सकती हैं।
  • आप साड़ी के अलावा गाउन ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं। गाउन ड्रेसेज इंडो वेस्टर्न टच देंगे। इसके साथ सॉफ्ट कर्ल्स और हेयर एक्सेसरीज लगा सकती हैं।
  • दोस्तो, दिवाली पर पेस्टल लहंगे भी खरीद सकती हैं। पेस्टल कलर्स आजकल फैशन में हैं।
  • आप इस दिवाली शरारा सेट ट्राई कर सकती हैं। शरारा काफी फेस्टिव लुक देते हैं।
  • अगर आप कुछ ट्रेडिशनल और कंफर्टेबल आउटफिट ढूंढ रही हैं तो अनारकली ट्राई करें।अनारकली से लुक काफी ग्रैंड लगेगा और ज़्यादा मेक अप या एक्सेसरीज की ज़रूरत भी नही पड़ेगी।
  • अगर आप लाइट रंगों के कपड़े पहनने के इच्छुक हैं तो अपनी ज्वेलरी को थोड़ा हेवी रखें। आंखों या होंठो, दोनो में से किसी एक को हाईलाइट कर लें। इससे लुक डल नहीं लगेगा।

दिवाली के मौके पर अपने दोस्त परिवार को क्या दें, यहाँ जानें Diwali gift idea

Diwali traditional Wear

दोस्तों त्योहारों पर पारंपरिक पोशाकों का एक अलग ही आकर्षण होता है। अगर आप भी इस दिवाली कुछ पारंपरिक पहनने की इच्छुक हैं तो नीचे दिए टिप्स आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं:

साड़ियां

  • पारंपरिक परिधानों की चर्चा जब शुरू होती है तो सबसे पहले  जिस परिधान का ज़िक्र होता है वो है साड़ी। साड़ी भारतीय महिलाओं पर खूब जंचती है। इस दिवाली आप कांजीवरम, सिल्क, बनारसी, शिफॉन, जॉर्जेट आदि फैब्रिक में अपनी पसंद की साड़ियां चुन सकती हैं।
  • साड़ियों को अगर ट्रेंडी लुक के साथ पहनना है तो नेट की या शिमरी साड़ियां भी पहनी जा सकती हैं। इनके साथ आप मिनिमल मेक अप लुक अपनाएं।

अनारकली कुर्ते

  • इस दिवाली आप फ्लावर प्रिंट वाले अनारकली कुर्ते भी ट्राई कर सकते हैं। इनके साथ ऑक्सीडाइज्ड चोकर ट्राई करें।
  •  आप इन कुर्तो को लाल, नारंगी जैसे ब्राइट कलर्स में खरीद सकती हैं। 
  • अनारकली कुर्ते हेवी झुमकों के साथ भी बहुत सुंदर लगते हैं। आप मेसी बन और बिंदी के साथ इन्हे स्टाइल करें।

लहंगे

  • ट्रेडिशन वियर में आप बनारसी लहंगों का चुनाव भी कर सकती हैं। टेंपल ज्वेलरी के साथ ये लहंगे बहुत सुंदर लगेंगे।
  • आप अगर लुक को लाइट रखना चाहती हैं तो शिफॉन या नेट के लहंगे ले सकती हैं। इनके साथ लाइट ज्वेलरी पहनें।
  • अगर आप पारंपरिक लगना चाहती हैं तो बांधनी प्रिंट वाले दुपट्टे के साथ प्लेन लहंगा पहनें। साथ में कमरधानी ट्राई करें। आपका लुक बेहद सुंदर लगेगा।

द्वाली के मौके पर आप भी अपना खुद का बिजनेस शुरू कर कमा सकते है अच्छे पैसे, जाने दिवाली बिजनेस आईडिया

Indo Western Diwali Dress

आजकल फ्यूजन का ज़माना है। अगर दिवाली आप दिवाली पर ऐसे परिधान पहनना चाहती हैं जो ट्रेडिशनल होने के साथ साथ ट्रेंडी भी लगे तो इंडो वेस्टर्न परिधान पहन सकते हैं:

क्रॉप टॉप और स्कर्ट

दोस्तो, इस दिवाली आप स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप को कंबाइन कर सकती हैं। स्कर्ट्स आजकल फैशन में बने हुए हैं। आप ब्राइट कलर की स्कर्ट्स के साथ क्रॉप टॉप पहनें। साथ ही गले में चोकर और हाथों में ब्रेसलेट डालें। इससे आपका लुक काफी सुंदर लगेगा।

पैंट्स, क्रॉप टॉप और श्रग

आप इंडो वेस्टर्न लुक के लिए पलाजो पैंट्स पर स्लीवलेस क्रॉप टॉप और एक एथनिक टच वाला श्रग आराम से कैरी कर सकती हैं। इस लुक के साथ अपनी आईज को हाईलाइट करता हुआ मेक अप करें।

स्लीवलेस टॉप और साड़ी

जी हां दोस्तों। अपनी साड़ी को आप स्टाइलिश टॉप के साथ आराम से कंबाइन कर सकते हैं। ये काफी ट्रेंड में है। आप अपने स्लीवलेस टॉप या फुल स्लीव्स वाले टॉप के साथ अपनी साड़ियों को पहन सकते हैं। इस ड्रेस के साथ हूप्स या पर्ल भी पहन सकती हैं।

काफ्तान ड्रेसेज

इस दिवाली आप इंडो वेस्टर्न वियर में काफ्तान ड्रेसेज भी चूज कर सकती हैं। या तो आप काफ्तान टॉप को एंकल लेंथ जींस और जूतियों के साथ पहनें या लॉन्ग लेंथ की काफ्तान ड्रेस ले लें जिन्हें हल्के हील्स के साथ पेयर करें। आप इस ड्रेस के साथ बड़े इयरिंग्स और सेमी क्लच्ड बाल रख सकती हैं।

दिवाली पर अगर आप भी पार्टी होस्ट करने का सोच रहे है तो ये आर्टिकल जरुर पढ़े Diwali Party Ideas in hindi

Diwali Western Dress

अगर इस दिवाली आप पारंपरिक परिधानों की बजाय वेस्टर्न वियर पहनना चाहते हैं तो आपके पास कई ऑप्शन्स मौजूद रहेंगे:

मैक्सी ड्रेसेज

दोस्तो आजकल मैक्सी ड्रेसेज को काफी पसंद किया जा रहा है। आप ऑफ शोल्डर या बोट नेक वाली ड्रेसेज पहनेंगी तो काफी ट्रेंडी लगेंगी। इसके अलावा फ्लावर प्रिंट वाली ड्रेसेज भी ट्राई की जा सकती हैं। इन ड्रेसेज के साथ आप कमर पर स्टाइलिश बेल्ट भी लगा सकती हैं।

जींस, टॉप और श्रग

दोस्तो इस दिवाली अगर आपका कुछ अलग पहनने का मन है तो बेसिक सी जींस को स्टाइल करें। आप व्हाइट टैंक टॉप के साथ कलरफुल शर्ट या लॉन्ग श्रग को पहनें। साथ ही बूट्स डाल लें। गले में कुछ फंकी नेक पीस पहनें। ये कॉम्बिनेशन खूब जंचेगा।

Diwali Dress for Pregnant Ladies

दोस्तों अगर इस दिवाली आप गर्भवती हैं और अपने लुक लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो आपके पास ढेरों विकल्प मौजूद हैं। हम यहां आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपना दिवाली लुक डिसाइड कर सकती हैं:

  • गर्भावस्था में सबसे ज़रूरी जो चीज़ होती है वो है आराम। इस दौरान हमें आरामदायक कपड़े चुनने चाहिए। अगर आप कुछ एथनिक पहनना चाहती हैं तो अपने लिए गाउन कुर्ती चुनें। एंब्रॉयडरी वाली गाउन कुर्ती आजकल काफी फैशन में है। इसके अलावा छोटे छोटे प्रिंट के कुर्ते आकर्षक लगते हैं।
  • आप इस दिवाली कुर्ती स्कर्ट भी कैरी कर सकती हैं। आप बनारसी लुक वाली कुर्ती और स्कर्ट का चुनाव करें। साथ ही बालों को सेमी क्लच करें। कानों में छोटे इयरिंग्स डालें और लॉन्ग सा नेक पीस पहन लें।
  • अगर साड़ियां पहनने में कंफर्टेबल हैं तो कॉटन, शिफॉन आदि की साड़ियों का चुनाव करें। इनके साथ हेवी इयररिंग्स डाल लें।अगर आप प्रेग्नेंसी आउटफिट आइडियाज के बारे में विस्तार से पढ़ने को इच्छुक हैं तो यहां पढ़ें।

Diwali Office Outfits 

अगर आप अपनी दिवाली पार्टी ऑफिस में सेलिब्रेट करने जा रही हैं तो ऐसे कपड़ों का चुनाव करें जो जिनमें आप सहज हों और जो आपके लिए आरामदायक रहें:

अनारकली सूट्स

अनारकली सूट्स सदाबहार हैं। इन्हें किसी भी फेस्टिवल में आसानी से कैरी किया जा सकता है। आप इन सूट्स को ऑरेंज, पीले और मैरून रंग में ले सकती हैं। इन कलर्स में आप काफी खिली खिली नज़र आएंगी।

सिल्क साड़ियां

ऑफिस में सिल्क साड़ियां बेहद ग्रेसफुल लगती हैं। इन्हे आप गोल्डन झुमके और बैंगल्स के साथ कंबाइन करें। साथ ही आप एक क्लीन बन भी बना सकती हैं।

बांधनी चुनरी और प्लेन सूट

बांधनी प्रिंट किसी भी त्योहार में खूब जंचते हैं। आप हेवी बांधनी दुपट्टों के साथ हेवी झुमके टीम करें। साथ ही अपना सूट प्लेन और लाइट कलर का चूज करें।

अगर आप प्लस साइज़ है, और दिवाली पर क्या पहने नहीं समझ आ रहा है तो ये जरुर पढ़ें Plus Size Fashion Tips

Last Minute Diwali Outfits

दोस्तो अगर किसी कारण आप अपना दिवाली ड्रेस डिसाइड नही कर पाए हों और लास्ट मिनट में आपको ये सोचना है कि आखिर क्या पहना जाए तो हम आपके लिए कुछ सुझाव ले कर आए हैं:

  • ज़रूरी नही की ड्रेस नई हो। आप अपनी पुरानी साड़ी के साथ कोई रेडी मेड ट्रेंडी ब्लाउज ले लें। या फिर हॉल्टर नेक वाले टॉप के साथ साड़ी पहने। ये लुक काफी ट्रेंडी लगेगा।
  • आप अपने शादी का लहंगा भी पहन सकती हैं। अगर कुछ अलग करना हो तो इस से मैच करता हुआ कोई लाइट सा दुपट्टा ले लें। 
  • पुराने सूट के साथ बनारसी दुपट्टा कैरी करें। फ्रेश लुक आएगा।
  • आपके पास कोई पुराना शरारा सूट है तो उसके साथ नेट का दुपट्टा ले लें। साथ हो हेवी चांद बाली डाल लें। आपका लुक खिला खिला लगेगा।

दोस्तो उम्मीद है ऊपर बताए गए दिवाली लुक 2022 ( Diwali Looks 2022) आपके काम आएंगे। ऐसे और भी ट्रिक्स और टिप्स के लिए हमें यूं ही पढ़ते रहें।

FAQs

दिवाली पर क्या पहनना चाहिए?

दिवाली पर आप पारंपरिक या इंडो वेस्टर्न कपड़े पहन सकते हैं। काले रंग के कपड़े शुभ नहीं माने जाते।

धनतेरस के दिन कौन से रंग के कपड़े पहनने चाहिए?

पीले रंग के कपड़े।

दिवाली के लिए कौन सा रंग सबसे अच्छा है?

नीला, लाल, हरा आदि।

अन्य पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top