Diwali Party Activities Ideas in hindi : दिवाली पार्टी में क्या करें

दिवाली पार्टी एक्टिविटीज आइडियाज 2022, दिवाली पार्टी में क्या करें [Diwali Party Activities Ideas, for Adults, Big Group, Office, College, School, Kids, At Home, Games Ideas, Entertainment Ideas, Diwali party games, Employees, Fun in hindi]  

दोस्तों दिवाली आने वाली है, यानि कि दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों से मिलने का समय आने वाला है. ऐसे में दिवाली पार्टी हो जायें…. चाहे आप कॉलेज में, स्कूल में हो, ऑफिस या घर पर कहीं पर हो, कहीं भी पार्टी थ्रो कर सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि इस दिवाली ऐसा क्या करें जोकि यूनिक हो, इंटरेस्टिंग हो और आपके मेहमानों को बहुत मजा भी आये. तो आज के इस लेख में हम आपको दिवाली पार्टी में क्या-क्या एक्टिविटीज करके लोगों को एंटरटेन कर सकते हैं और कैसे पार्टी को ऑर्गनाइस कर सकते हैं, इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.

Diwali Party Activities Idea

दिवाली पार्टी में क्या करें (Diwali Party Activities Entertainment Ideas)  

आप अपनी दिवाली पार्टी ऑर्गनाइस कर रहे हैं, और आप अपनी दिवाली पार्टी को एंटरटेनिंग एवं यूनिक बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप निम्न चीजें कर सकते हैं –

  • आप अपने मेहमानों को एंटरटेन करने के लिए म्यूजिक कम्पटीशन रख सकते हैं. या फिर बाहर से म्यूजिक आर्टिस्ट को भी बुला सकते हैं.
  • आप अपने सभी मेहमानों को सर्किल में बैठा कर म्यूजिक के साथ पासिंग द पिलो गेम भी खेल सकते हैं.
  • आप अपने मेहमानों के लिए कुछ अन्य कम्पटीशन भी रख सकते हैं. जैसे कि एक मिनिट गेम्स, रंगोली मेकिंग, दिया डेकोरेशन आदि.
  • दिवाली पर लोग कार्ड्स खेलना बहुत पसंद करते हैं. आप अपने मेहमानों को कार्ड्स भी खिला सकते हैं.
  • दिवाली का त्यौहार ऐसा त्यौहार होता है जिसमें लोग सभी का मुंह मीठा कराते हैं. आप अपने मेहमानों का विभिन्न तरह की एवं स्पेशल मिठाई से मुंह मीठा करा सकते हैं. इससे आपके मेहमान खुश होंगे.
  • दिवाली पार्टी ख़त्म होने के बाद आप अपने सभी मेहमानों को डेकोरेटेड ड्राई फ्रूट्स का पैकेट या फिर मिठाई दिवाली गिफ्ट दे सकते हैं.   

एडल्ट्स के लिए दिवाली पार्टी एक्टिविटीज (Activities for Adults)

यदि आप एडल्ट्स है और दिवाली पार्टी थ्रो कर रहे हैं या करने का सोच रहे हैं. तो आप अपने दोस्तों को इनवाइट करके उनके साथ निम्न गतिविधियाँ कर सकते हैं –

  • अपने दोस्तों के साथ आप 2 ट्रुथ एवं 1 लाइ खेल खेल सकते हैं. इसमें आप एक-एक मेम्बर को बुलाकर उनसे 2 सच और 1 मनगढ़ंत स्टेटमेंट बोलने के लिए कहें और अन्य मेम्बर को पहचानना है, कि कौन से 2 स्टेटमेंट सही है और कौन सा 1 गलत है. इसके लिए आप उन्हें मूवीज, फूड एवं साधारण सी चीजों से संबंधित स्टेटमेंट बोलने के लिए कह सकते हैं, जिन्हें लोग अक्सर भूल जाते हैं.  
  • इसके अलावा आप उनके साथ ट्रुथ एंड डेयर गेम भी खेल सकते हैं. जिसमें आप सभी को सर्किल में बैठाकर बीच में एक बोटल को घुमा सकते हैं. जिसकी तरफ बोटल का मुंह आयेगा उसे ट्रुथ या डेयर में से एक का चयन कर वह करना होगा.  
  • कुछ मूवीज एवं उनके फेमस गानों के या किसी फेमस एक्टर के सिग्नेचर स्टेप करने का कम्पटीशन भी आप रख सकते हैं.  

बड़े ग्रुप के लिए दिवाली पार्टी एक्टिविटीज (Activities for Big Group)

दिवाली पार्टी में यदि आप अपने सभी रिश्तेदारों, दोस्तों एवं करीबियों को बुला रहे हैं, तो आपका दिवाली पार्टी का ग्रुप बड़ा होगा. ऐसे में बड़े ग्रुप के साथ निम्न एक्टिविटीज कर सकते हैं –

  • बड़े ग्रुप के साथ कुछ इंटरेस्टिंग एवं एंटरटेनिंग करने के लिए म्यूजिकल चेयर सबसे अच्छी एक्टिविटी हो सकती है. इसमें सभी लोग एक साथ ये गेम खेल सकते हैं.
  • आप अपने सभी मेहमानों के कुछ 3-4 ग्रुप बनाकर भी एक साथ गेम खिला सकते हैं. जैसे कि आप ग्रुप में दिया डेकोरेट करने या फिर ज्यादा से ज्यादा दिया जलाने या फूलों की रंगोली बनाने जैसे कम्पटीशन रख सकते हैं.  
  • इसके अलावा म्यूजिक से संबंधित बहुत सारे गेम्स खिलाये जा सकते हैं. जैसे सभी को म्यूजिक के साथ डांस करना है जैसे ही म्यूजिक बंद होगा सभी को फ्रीज हो जाना है. जो डांस करता रहेगा वह बाहर हो जायेगा.

दिवाली पार्टी आइडियाज के बारे में जानकारी यहां देखें.

ऑफिस में दिवाली पार्टी एक्टिविटीज (Activities in Office Diwali Party)

यदि आप अपने ऑफिस में अपने एम्प्लाइज के लिए दिवाली पार्टी रख रहे हैं, तो इसके लिए आप निम्न गतिविधियाँ करा सकते हैं –

  • अपने एम्प्लाइज के लिये आप ऑफिस में रंगोली मेकिंग, कंदील मेकिंग, दिया मेकिंग, पॉटरी वर्कशॉप जैसी गतिविधियाँ रख सकते हैं. 
  • आप अपने एम्प्लाइज को एक दुसरे की मिमिक्री करने के लिए कह सकते हैं. अंताक्षरी खेल सकते हैं.
  • आप अपने ऑफिस में डीजे भी रख सकते हैं, और सभी को डांस फ्लोर में डांस करने के लिए कह सकते हैं.
  • कुछ एक मिनिट वाले इंटरेस्टिंग गेम्स खिला सकते हैं. दिवाली पर हाउजी या कार्ड्स खेलना लोग काफी पसंद करते हैं. तो अपने एम्प्लाइज के साथ हाउजी या कार्ड्स खेल सकते हैं. 

स्कूल या कॉलेज में दिवाली पार्टी एक्टिविटीज (Activities in College or School)

स्कूल या कॉलेज लेवल पर दिवाली से पहले दिवाली सेलिब्रेशन होता है. जिसमें विभिन्न एक्टिविटीज की जा सकती है –

  • स्कूल या कॉलेज में स्टूडेंट्स को विभिन्न ग्रुप बनाकर डांस या एक्ट प्रीपेयर करके परफॉर्म करने के लिए कह सकते हैं.
  • इसके अलावा स्टूडेंट्स की अलग-अलग टीम बनाकर उनके साथ गेम्स खेल सकते हैं.
  • दिवाली सेलिब्रेशन में स्टूडेंट्स को अपना-अपना टैलेंट दिखाने का अवसर भी दे सकते हैं.   

विभिन्न तरह की किटी पार्टी थीम आइडियाज जानने के लिए यहां पढ़ें.

बच्चों के लिए दिवाली पार्टी एक्टिविटीज (Activities for Kids)

दिवाली पार्टी में बच्चे तो होंगे ही, ऐसे में बड़ों की पार्टी में वे बोर ना हो, ऐसे में आप उनसे भी कुछ एक्टिविटीज करा सकते हैं –

  • बच्चों को विभिन्न डेकोरेशन के सामान देकर उन्हें दिवाली कार्ड्स बनाने एवं दिये डेकोरेट करने के लिए कह सकते हैं.  
  • इसके अलावा उनके लिए विभिन्न गेम्स का आयोजन भी कर सकते हैं.
  • उनके सामने बूंदी रखकर उसके लड्डू बनाने का कम्पटीशन भी उनके लिए आप कर सकते हैं.  
  • दिवाली पर पटाखे एवं फुलजड़ी जलाना लोगों को बहुत पसंद होता है खास कर बच्चों को आप उन्हें ये सब देकर भी उन्हें खुश कर सकते हैं.
  • बच्चों का फैंसी ड्रेस कम्पटीशन भी आप रख सकते हैं. बच्चों को ये भी काफी पसंद होता है.

घर पर दिवाली पार्टी का आयोजन (Diwali Party At Home)

यदि आप अपने घर पर ही दिवाली पार्टी का आयोजन कर रहे हैं तो घर पर भी आप अपने मेहमानों को एंटरटेन एवं खुश कर सकते हैं –

  • घर पर दिवाली पार्टी कर रहे है तो आप अपने मेहमानों का खास तरीके से स्वागत कर सकते हैं. उन्हें स्पेशल ड्रिंक्स ऑफर कर सकते हैं.
  • घर पर दिवाली पार्टी में हाउजी, तंबोला, कार्ड्स आदि खिला सकते हैं.
  • घर पर मेहमानों के साथ ज्यादा से ज्यादा मिठाई खाने या पानी-पूरी चैलेंज जैसे कम्पटीशन करा सकते हैं.    

दिवाली पर ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो कुछ दिवाली बिज़नेस आइडियाज यहां देखें.

दिवाली पार्टी पर कुछ गेम्स एक्टिविटीज (Diwali Party Games Ideas)

आपकी दिवाली पार्टी में आये मेहमानों को निम्न खेल खेला सकते हैं –

  • आप दिए में अल्फाबेट्स एवं नंबर्स लिखकर उन्हें मिक्स कर दीजिये, और मेहमानों को एक-एक करके एक मिनिट में उसे अरेंज करने के लिए कहिये.
  • आप क्विज कम्पटीशन भी रख सकते हैं. जिसमें आप विभिन्न तरह के रीजनिंग, गणित, फेस्टिवल या सरप्राइस क्वेश्चन उनसे पूछ सकते हैं. और उन्हें गिफ्ट दे सकते हैं.
  • विभिन्न रोचक डिजाईन के दिये एवं रंगोली बनाने का भी कम्पटीशन किया जा सकता है.

FAQ

दिवाली पार्टी में क्या-क्या एक्टिविटीज कर सकते हैं?

गेम्स खिला सकते हैं, कम्पटीशन करा सकते हैं.

दिवाली पार्टी में कौन से गेम्स खिला सकते हैं?

दिए डेकोरेट करने, हाउजी, कार्ड्स, म्यूजिक रिलेटेड गेम्स जैसे म्यूजिकल चेयर आदि.

दिवाली पार्टी में बड़े ग्रुप में क्या एक्टिविटीज करा सकते हैं?

म्यूजिकल चेयर एवं म्यूजिक बंद होने पर फ्रीज होना.

ऑफिस दिवाली पार्टी में क्या एक्टिविटीज करायें?

एम्प्लाइज को एक दुसरे की या एक्टर्स की मिमिक्री करने के लिए कह सकते है.

दिवाली पार्टी में बच्चों के लिए क्या करें?

बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस कम्पटीशन या फिर उन्हें पटाखे और फुलजड़ी जलाने के लिए दे सकते हैं.

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top