करवा चौथ स्पेशल किटी गेम्स (Karwa chauth Special kitty games in hindi)

करवा चौथ 1 मिनट गेम्स, करवा चौथ स्पेशल किटी गेम्स, ग्रुप गेम्स, करवा चौथ कपल गेम्स (Karwa chauth Special kitty games, for couple, group games, 1 min games, tambola, karva chauth related games)

दोस्तो करवा चौथ बस कुछ दिन में आने वाला है। आइए में आप भी अगर करवा चौथ की पार्टी आयोजित कर रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह आए है। करवा चौथ स्पेशल थीम पार्टी में डेकोरेशन, खाना पीना, मेंहदी आर्टिस्ट, सोलह श्रृंगार, सेल्फी ये सब तो महत्वपूर्ण होता ही है इसके साथ ही आपको अपने दोस्तो के लिए करवा चौथ से ही जुड़े कुछ गेम्स भी जरूर रखने चाहिए, इससे आपके गेस्ट पार्टी को ज्यादा अच्छे से एंजॉय कर पाएंगे और आपकी पार्टी भी मजेदार हो जायेगी।

Karwa chauth Special kitty games in hindi

करवा चौथ स्पेशल किटी गेम्स (Karwa Chauth special kitty games)

करवा चौथ की पार्टी में अगर आप मज़ेदार गेम्स रखेंगी तो आपकी पार्टी और भी रोचक हो जाएगी। इस तरह के गेम्स को आप दो भागों में बांट सकती हैं। पहली कैटेगरी में वो गेम्स होंगे जो महिलाओं के लिए होंगे। दूसरी कैटेगरी में आप कपल गेम्स को डालिए। इस तरह आप अपनी पार्टी की थीम के अनुसार अलग अलग गेम्स चुन पाएंगी। इसके साथ ही करवा चौथ किटी तंबोला गेम्स, एक मिनट गेम्स भी आप रख सकते है। तो आइए, कुछ रोचक करवा चौथ गेम्स (Karwa Chauth Games) के बारे में विस्तार से जानते हैं:

करवा चौथ 1 मिनट किटी गेम्स (karwa chauth related kitty games)

मेकअप गेम

दोस्तो, मेकअप करना तो हर महिला को अच्छा लगता है। पर अगर मेकअप को गेम में तब्दील कर दिया जाए तो ये और भी  दिलचस्प हो सकता है। इस करवा चौथ आप गेम्स की अपनी लिस्ट में मेकअप गेम को चुन सकती हैं। इस गेम में आप एक निश्चित समय सीमा तय कर दें। और पार्टिसिपेंट्स के आगे मेक अप प्रोडक्ट्स रख दें। अब जो महिला निर्धारित समय में सबसे पहले अपना मेकअप खत्म कर लेगी वो विनर रहेगी।

सजना है मुझे सजना के लिए

एक पेपर में लिख लें सजना है मुझे सजना के लिए। अब आपको मेकअप के सामान की अलग अलग चिट बना लेनी है 1 से 20 तक आप उसमें नंबर लिख देंगे। जैसे बिंदी 1 नंबर, काजल 2 नंबर, लिपस्टिक 3 नंबर, आई लाइनर 4। इसी तरह आपको सभी चिट बना लेनी है। आपको इसमें 30 सेकंड का टाइम देना। अब एक एक मेंबर को बुलाएं। एक डाइस चलने के लिए दे, डाइस में जब भी 6 आएगा वो बाउल में से एक चिट उठाएगा, इसी तरह 30 सेकंड तक ये गेम खेलना है। अंत में चिट के आगे जो नंबर होगा उसको जोड़ लेंगे वही स्कोर होगा। 

करवा चौथ के लिए किटी पार्टी आयोजित कर रहे है तो karwa chauth kitty party invitation के मेसेज आपको यहाँ मिल जाएंगें.

करवा चौथ ग्रुप गेम्स (Karwa chauth kitty party group game)

बिंदिया चमकेगी

यह एक ग्रुप गेम है। इसमें सभी किटी मेंबर्स गोले में बैठ जायेंगे। अब एक मेंबर डाइस चलेगा उसका जितना नंबर आयेगा जैसे 4 आया तो वो अपने राइट साइड के चौथे मेंबर को 4 बिंदी लगाएगा। फिर उसका बाजू वाला डाइस चलेगा, उसका अगर 5 आया तो वो पांचवे मेंबर को 5 बिंदी लगाएगा। यह राउंड पूरा चलेगा,अंत में जिसके माथे में सबसे ज्यादा बिंदी होगी वो जीत जाएगा।

चूड़ी गेम

चूड़ी गेम्स काफी रोचक होते हैं। इन्हें कई तरह से खेल जा सकता है। एक तरीका ये है कि कई रंगों की चूड़ियों को एक बॉक्स में रखें और ऐसे उतने बॉक्स बनाए जितने कंटेस्टेंट हैं। फिर हर कंटेस्टेंट के आगे एक बॉक्स रखें। इसके अलावा सबके आगे थ्रेड भी रख दें। गेम में चालीस सेकंड्स का टारगेट रखें। इसमें आपको हर राउंड में एक कलर बोलना होगा। जो कलर आप बोलेंगे, गेम में महिलाएं उस कलर की चूड़ियों को ढूंढ ढूंढ कर एक माला बनाएंगी। जो महिला टाइम लिमिट के अंदर सबसे पहले मालाएं बनाएंगी, वो विजेता रहेगी।

ब्यूटी कॉन्टेस्ट गेम

करवा चौथ पर सजने संवरने का शौक हर महिला को होता है। पर कितना अच्छा हो अगर सजने संवरने के लिए गिफ्ट्स मिलें! है ना अच्छा आइडिया…दोस्तो करवा चौथ पार्टी को आप ब्यूटी कॉन्टेस्ट रख कर बेहद दिलचस्प बना सकते हैं। आप अपनी फ्रेंड्स को इस मौके पर अच्छे से तैयार हो कर आने बोलें। घर पर आप गेस्ट के रूप में आनेवाली हर महिला के नाम का चिट बनाएं और एक बाउल में डाल दें। सबकी मौजूदगी में पहले पांच चिट उठाएं। जो पहले पांच नाम आएंगे, मुकाबला उनके बीच रहेगा। उन्हें कैटवॉक, क्वेश्चन आंसर राउंड, शो द टैलेंट आदि स्टेजेज से गुजरना होगा। जो महिला इन सभी राउंड्स को सबसे अच्छे से पार करेगी, वो उस शाम की विजेता रहेगी। आप उनके लिए क्राउन और गिफ्ट्स तैयार रखें।

करवा चौथ पहली बार रख रहें तो first karva chauth after marriage in hindi यहाँ जाने पूरी जानकारी

करवा चौथ कपल गेम्स (Karwa Chauth games for Couple)

गांठ खोलने वाली गेम

दोस्तों जब पार्टियों में कपल शिरकत करते हैं तो हम ऐसे कई दिलचस्प खेल खेल सकते हैं जिनसे पार्टी के माहौल में चार चांद लग सके और साथ ही पति पत्नी को एक साथ क्वालिटी टाइम बिताने का भी मौका मिले। अगर आप कपल गेम्स की तलाश में हैं तो अपनी लिस्ट के गांठ खोलने वाली गेम ज़रूर डालें। इस गेम में पति के दोनो हाथों को आपको दुपट्टे या किसी कपड़े से बांध देना है। इसके बाद पत्नी को अपने मुंह से उन गांठों को खोलना होगा। इस गेम में मुंह की जगह आप एक हाथ से गांठ खोलने की प्रक्रिया भी रख सकते हैं।

ब्लाइंड फोल्ड मेकअप गेम

दोस्तो, आप शीर्षक से समझ ही गए होंगे कि इस गेम में क्या होने वाला है। यहां मेक अप तो होगा, पर एक ट्विस्ट के साथ। आप गेम में मौजूद हसबैंड्स की आंखो पर पट्टी बांध दें। उनके सामने उनकी पत्नियों को बैठा दें और एक ट्रे में कुछ मेक अप प्रोडक्ट्स रखें। एक मिनट के अंदर पतियों को अपनी पत्नियों का मेक अप करना होगा, वो भी आंखों पर पट्टियों के साथ। जो कपल इस चैलेंज को एक मिनट में सबसे अच्छी तरह पूरा कर लेगा वो विनर होगा। ये गेम एक्साइटिंग और फनी भी लगेगा और आपके मेहमान पार्टी को एंजॉय कर पाएंगे।

तंबोला गेम्स फॉर दिवाली पार्टी (Tambola Games For Diwali Party)

दोस्तो पार्टीज में खेला जाने वाला सबसे चर्चित गेम है तंबोला। इसे कई तरीकों से खेला जा सकता है। महिलाओं को अक्सर इसे खेलते देखा जा सकता है। आइए आज हम आपको करवा चौथ के अवसर पर खेले जाने वाले कुछ तंबोला गेम्स के बारे में बताते हैं:

नंबरों का खेल-

  • तंबोला खेलने के लिए छह पन्नो पर एक से नब्बे तक के अंक लिख लें।
  • हर शीट में पंद्रह अलग अलग नंबर रह सकते हैं।
  • इनके अलावा एक थैले में सिक्के रहते हैं जिसपर एक से नब्बे तक के अंक लिखे होते हैं।
  • प्रतिभागी नंबर कट कर पाएं, इसके लिए उन्हें एक पेंसिल या पेन भी दे दें।
  • खेल का संचालक जैसे जैसे अंक बोलेगा, प्रतिभागी शीट में लिखे अंकों को कट करते जाएंगे।
  • जिस प्रतिभागी की शीट के अंक पहले कटेंगे वो इस खेल का विजेता कहलाएगा।

फोन पर तंबोला-

  • तंबोला ऑनलाइन खेलने के लिए आपको एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाना पड़ेगा।
  • इन्हे इस गेम को खेलना है उन्हे इस ग्रुप में डालिए।
  • इस ग्रुप में एक एडमिन होगा जो गेम का संचालन करेगा।
  • गूगल प्ले स्टोर की मदद से आप एप डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें नंबर लिखे रहते हैं।
  • अब जो नंबर एडमिन ग्रुप में बोलेगा उस हिसाब से नंबर कट होंगे।
  • जो सारे नंबर कट कर लेगा, वो स्टॉप बोलेगा। इस तरह ये गेम ओवर हो जाएगा। इसके बाद आप फ्रेश गेम स्टार्ट कर सकते हैं।

क्रैकर तंबोला-

  • सबसे पहले चार तरह के पटाखे एक पेपर पर ड्रॉ करे।
  • इस तरह के पेपर हर प्लेयर के लिए बनेंगे।
  • हर प्लेयर अपने पसंद के चार नंबर हर पटाखे पर लिखेगा।
  • अब पार्टी में इस गेम का संचालक बारी बारी से नंबर बुलाएगा।
  • प्रतिभागी उसी हिसाब से अपने शीट के उन नंबरों को काटते जाएं।
  • जिसके शीट के नंबर सबसे पहले कटेंगे वो स्टॉप बोलेगा।
  • इस गेम को रोचक बनाने के लिए स्टॉप की जगह मेरी फुलझड़ी जल गई, बम फूटा जैसे वाक्यों का प्रयोग भी कर सकते हैं।

अन्य पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top