Navratri Theme Kitty Party Ideas : नवरात्रि थीम किटी पार्टी आइडिया 2023

नवरात्रि, गरबा, डंडिया थीम किटी पार्टी आइडिया 2023, डेकोरेशन, गेम्स, ड्रेस कोड, तम्बोला गेम्स. (Navratri Theme Kitty Party Ideas in hindi, Garba, Dandiya Theme Decoration, Invite, Dress Code, Games, Quiz, Tambola Tickets, food ideas, navratri games for office, Activities, Navratri dandiya tambola)

दोस्तों, नवरात्रि का समय आने वाला है, जोकि हिन्दूओं के लिए आनंदित होने के मुख्य त्योहारों में से एक है. इसमें लोग खासकर महिलाएं माता दुर्गा जी की पारंपरिक तरीके से पूजा एवं अनुष्ठान करती है. लेकिन इस त्यौहार का बेसब्री से इंतजार महिलाओं को इसलिए भी होता है क्योकि इसमें गरबा एवं डंडिया उत्सव भी होता है. यह इस त्यौहार का सबसे हाईपॉइंट है. ऐसे में अधिकतर महिलाएं अपनी सखियों के साथ नवरात्रि स्पेशल थीम पर किटी पार्टी करने के बारे में भी सोचती है. अगर आप भी ऐसा सोच रही हैं तो हम यहाँ आपको इस थीम से जुड़े कुछ बेहतरीन एवं मजेदार आइडियाज बता रहे हैं, जोकि आपकी किटी पार्टी में चार चांद लगा सकते हैं. 

navratri special theme kitty party in hindi

Table of Contents

नवरात्रि थीम किटी पार्टी आइडियाज 2023 (Navratri Theme Kitty Party Ideas)

महिलाओं के लिए मनोरंजन का सबसे अच्छा तरीका होता है उनकी किटी पार्टी, और आज के समय में महिलाएं विभिन्न एवं रोचक तरह की थीम के साथ किटी पार्टी करती है. जैसे कि नवरात्रि स्पेशल थीम किटी पार्टी. इसमें उन्हें बहुत सारी व्यवस्थाएं भी करनी होती है. लेकिन उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योकि हम उनकी इस परेशानी को दूर करने के लिए इस आर्टिकल के साथ बहुत ही मनोरंजक एवं रोचक नवरात्रि थीम किटी पार्टी आइडियाज लेकर आये हैं. जोकि आप नीचे देख सकते हैं –

अपनी किटी पार्टी को बनाइये और भी शानदार अपनाइए ये किटी पार्टी थीम आइडियाज , और सभी किटी मेम्बेर्स के सामने छा जाईये.

नवरात्रि थीम किटी पार्टी डेकोरेशन (Dandiya Navratri Theme Decoration)

नवरात्रि का त्यौहार विभिन्न रंग, लाइट एवं डंडिया से भरा होता है. ऐसे में आप अपने घर को या जहां भी आप किटी पार्टी करना चाहती है, उस जगह को इस तरह से सजा सकती है –

  1. चूकी नवरात्रि में गरबा एवं डंडिया किया जाता है, इसलिए आपको किटी पार्टी के लिए ऐसे हॉल या जगह की व्यवस्था करनी होगी, जिसमें 40-50 लोग अच्छे से आ सकें और गरबा कर सकें.
  2. रंगीन दुपट्टा, लाइट्स, फूल-पत्तियां, डंडिया स्टिक्स, दिये, कैंडल एवं रंगोली आदि से उस जगह की सजावट कर सकती है.
  3. बड़ी जगह में डेकोरेशन के लिए आप विभिन्न रंगों के टेंट्स जोकि इस थीम में फिट हो का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
  4. इसके अलावा फूलों से आप पूरे एरिया को बढियां तरीके से कवर कर सकती है.
  5. चूकी डंडिया एवं गरबा राउंड में किया जाता है. तो आप बीचों बीच गरबा थीम की बड़ी रंगोली बना कर उसमें बीच में माँ दुर्गा की मूर्ती या फोटो को स्थापित कर सकती है. और उसके आसपास गरबा एवं डंडिया रास किया जा सकता है. आप चाहे तो रंगोली घर के बाहर भी बना सकती है.
  6. इसके अलावा बैठने की व्यवस्था के लिए आप टेबल एवं कुर्सियों में रंगीन कलर के कवर फैसिनेटिंग कलर कॉम्बिनेशन के साथ जैसे लाल मैरून के साथ गोल्डन कलर कॉम्बिनेशन के साथ सजा सकती हैं.

यदि मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए के बारे में सोच रही है तो यहां पढ़ें.

नवरात्रि थीम किटी पार्टी इनविटेशन (Navratri theme kitty invitation message)

नवरात्रि थीम किटी पार्टी में आप अपनी सखियों को नवरात्रि स्पेशल निमंत्रण भी दे सकती हैं.

  1. सबसे पहले आप खुद से सीक्विन्स या रंगीन धागे से क्राफ्ट किया हुआ  कार्ड बना सकती है या फिर आप कलर पेंट से कार्ड्स को डेकोरेट करके उसमें सेंटर में ॐ का साइन बनाकर नीचे या कार्ड के अंदर निमंत्रण का नोट लिख कर अपने दोस्तों को भेज सकती हैं.
  2. आप विभिन्न तरह के क्रिएटिव एवं रोचक कार्ड्स की डिजाईन एवं क्राफ्ट आइडियाज गूगल पर भी सर्च कर सकती हैं. कार्ड्स बनाने के लिए आप गहरे एवं हल्के रंगों का कॉम्बिनेशन बनाएं तो वह बहुत खूबसूरत लगेगा.
  3. आप कार्ड्स में लड़का एवं लड़की की डंडिया करते हुए एक पिक्चर भी ड्रा कर सकते हैं. और अन्दर उसमें निमंत्रण सन्देश लिख सकते हैं.
  4. इसके अलावा ग्लिटर्स एवं रंगीन रिबन्स से भी कार्ड बनाया जा सकता है.
  5. आज के समय में लोग डिजिटली निमंत्रण देना ज्यादा पसंद करते हैं. तो आप अपने फेसबुक एवं व्हाट्सअप ग्रुप पर एक बढियां सा कार्ड इमेज बनाकर कर भी मैसेज करके निमंत्रण दे सकते हैं.
  6. कार्ड में आपको मां दुर्गा की ब्लेसिंग से भरे एक मैसेज के साथ ही किटी पार्टी की तारीख, समय, ड्रेस कोड एवं जगह मेंशन करनी होगी.

नवरात्रि थीम किटी पार्टी ड्रेस कोड (Navratri theme kitty party dress code)

नवरात्रि में गरबा या डंडिया स्पेशल थीम किटी पार्टी में ड्रेस कोड भी एक दम अलग अंदाज में हो तो क्या कहना. ड्रेस कोड ऐसा होना चाहिए जोकि पारंपरिक परिधान से भरपूर हो लेकिन स्टाइलिश भी हो. इसके लिए आप गुजराती स्टाइल की साड़ी या चनिया चोली, घागरा चुनरी रख सकती हैं. या फिर आप गुजराती गरबा ट्रेडिशनल ड्रेस कोड जोकि आपको बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाता है वह भी रख सकती हैं. आप उनके लिए डंडिया भी डेकोरेट करवाकर उन्हें दे सकती हैं, या उन्हें स्वयं डेकोरेटेड डंडिया लाने के लिए भी कह सकती हैं.

Short height girl Indian outfit कौन से बेहतर होंगे यहाँ जानें.

नवरात्रि थीम किटी पार्टी गेम्स (Navratri theme kitty party games)

नवरात्रि गरबा या डंडिया थीम किटी पार्टी में आप इसी थीम पर बेस्ड गेम्स भी खिला सकती हैं. यहां पर हम आपको गेम्स की कुछ जानकारी दे रहे हैं–

दिया जलाना :-

आप सभी लोगों को 2 या 3 टीम में बांटकर उन्हें दिया, बाती, घी एवं माचिस देकर 1 मिनिट में ज्यादा से ज्यादा दिया जलाने के लिए कह सकते हैं. जिस टीम ने सबसे ज्यादा दिए जलाये वह टीम विजेता होगी.

खूबसूरत तिलक लगाना :-

आप सभी लोगों को पेयर में डिवाइड कर दें और उन्हें कुमकुम पैकेट, चावल एवं केसर आदि चीजें देकर उन्हें अपने पार्टनर को बहुत ही खूबसूरत तिलक लगाने को कह सकते हैं. जिसका तिलक सबसे अच्छा होगा वह विजेता होगा.

नवरात्रि सोंग्स गाना :-

आप नवरात्रि सोंग्स गाने की प्रतियोगिता भी रख सकते हैं. इसे आप टीम में या अकेले किसी भी तरह से कर सकते हैं.

एक सर्किल में बिंदी लगाना :-

यह महिलाओं के लिए एक बहुत ही रोचक गेम है. इसमें आपको लोगों को एक सर्किल शीट देनी है और कुछ बिंदी के पैकेट्स देने हैं. अब आप सभी खिलाड़ियों की आँखों में पट्टी बांध कर उनसे उस सर्किल में 1 मिनिट में ज्यादा से ज्यादा बिंदी चिपकाने के लिए बोल सकती हैं.

नवरात्रि थीम तंबोला (Tambola) :-

आजकल हर थीम के अनुसार तंबोला टिकेट्स मार्केट में उपलब्ध है. आप नवरात्रि थीम की तंबोला टिकेट्स खरीद कर या आप चाहे तो घर पर बनाकर अपने सभी मेंबर्स को खिला सकती हैं.

डंडिया डेकोरेट करना :

आप अपने सभी मेंबर्स को कुछ डेकोरेशन का सामान देकर उन्हें डंडिया डेकोरेट करने के लिए भी कह सकती है. जिसकी डंडिया सबसे अच्छी होगी वह विजेता होगा.

इसी तरह के और भी कई सारे रोचक गेम्स खिला कर आप अपनी पार्टी को मनोरंजक बना सकती हैं. आप चाहे तो नवरात्रि क्विज कम्पटीशन भी करा सकती हैं.

Navratri special 1 minute games

  • 1 मिनट में 9 देवियों के नाम लिखना.
  • टंग ट्विस्टर – सच्चियां जोतन वाली माता तेरी सदा ही जय, ऊँचे पहाड़ों वाली माता तेरी सदा ही जय, बोल सांचे दरबार की जय. इस लाइन को बिना रुके सही से एक मिनट में ज्यादा से ज्यादा बार बोलना है.
  • एक मिनट में उस मूवी नाम का नाम और गाना लिखना है जिसमें डंडिया गरबा गाना हो.

नवरात्रि थीम किटी पार्टी स्पेशल खाना (Navratri theme kitty party dishes)

नवरात्रि पर ज्यातर लोग उपवास रखते हैं. तो ऐसे में आप खाने में उपवास के कुछ व्यंजन जैसे कि साबूदाना खिचड़ी, वड़े, आलू चिप्स, तली हुई मूंगफली, फलाहारी नमकीन, साबूदाना की खीर, खोये की बर्फी आदि और भी फलाहारी चीजें रख सकती हैं. Navtari kitty party food ideas के लिए हमारा नवरात्री फलाहारी व्यंजन आर्टिकल जरुर पढ़ें.

FAQ

नवरात्रि थीम किटी पार्टी में ड्रेस कोड क्या रखें?

पारंपरिक गुजराती साड़ी या गरबा की चनिया चोली.

नवरात्रि थीम किटी पार्टी में डेकोरेशन कैसा करें?

रंगीन चुनरी, टेंट्स एवं फ्लावर से डेकोरेशन कर सकते हैं, और साथ ही उसमें डेकोरेटेड डंडिया भी लगा सकते हैं.

नवरात्रि थीम तंबोला कहां मिलेगा?

ऑनलाइन शॉपिंग साइट से आप इसे ऑर्डर कर सकते हैं.

नवरात्रि थीम किटी पार्टी में गेम्स क्या रखें?

1 मिनिट गेम्स, पेपर गेम्स, तंबोला आदि.

नवरात्रि थीम किटी पार्टी में खाने में क्या रखें?

उपवास संबंधित व्यंजन.

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top