नवरात्रि गरबा डांडिया ड्रेस थीम 2023 : Navratri Gujarati Dandiya Garba Dress Theme Idea

नवरात्रि गरबा ऑउटफिट लुक 2023, गुजराती गरबा ट्रेडिशनल ड्रेस, डांडिया ड्रेस, गरबा थीम ड्रेस (Navratri Garba latest outfits ideas in hindi, Indo western, Navratri look with jeans, Gujarati Navratri dress idea, Garba theme, Traditional dress)

O halo… केम छो दोस्तों,मजा मां। फाइनली नवरात्रि गरबे का सीजन आ चुका है। पहले गरबे डांडिया की धूम सिर्फ गुजरात में होती थी लेकिन अब समस्त भारत नवरात्रि के समय गरबा में खो जाता है। अब छोटे से छोटे शहर गांव में गरबा डांडिया का शोर सुनाई देता है। दोस्तों अगर आप भी इस बार नवरात्रि में गरबा डांडिया करने का सोच रहे है तो हम आपको कुछ डांडिया रास गरबा के लेटेस्ट आउटफिट लुक के बारे में बताते है। दोस्तों वैसे तो गरबा की ट्रेडिशनल ड्रेस लहंगा या चनिया चोली होती है लेकिन अब समय के साथ ट्रेंड बदल गया है। अब के समय में लोग ट्रेडिशनल आउटफिट को थोड़ा ट्रेंडी बनाकर फ्यूजन के साथ पहनना पसंद करते है। आज हम आपको नवरात्रि गरबा ऑउटफिट लुक 2023 के बारे में बताएंगे। पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ें। 

mismatch ideas for navratri garba-min

Table of Contents

गुजराती गरबा ड्रेस (Gujarati Navratri dress idea)

नीचे आपको कुछ लेटेस्ट गरबा डंडिया ड्रेस लुक आईडिया बताये गए है, आप अपने अनुसार किसी का भी चयन कर सकते है.

रास गरबा ट्रेडिशनल ड्रेस 

गुजराती गरबा की पारंपरिक ड्रेस चनिया लहंगा चोली होती है। अधिकतर लोग यही ड्रेस पहनते है। ये चनिया चोली बाकी नॉर्मल लहंगो से अलग होती है, इसमें जरी, लेस, कांच का काम होता है और ये रंग बिरंगे कलर की होते है।

नवरात्री फलाहारी रेसिपीज इन हिंदी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

मिस मैच गरबा ड्रेस (mismatch ideas for navratri)

मिस मैच गरबा ड्रेस का मतलब है आप जरूरी नहीं है पारंपरिक चनिया चोली ही पहने। आप इसकी चोली के साथ कोई और लहंगा या स्कर्ट पहन सकते है। या इस गरबा लहंगा के साथ आप कोई भी दूसरा ब्लाउज पहन सकते है। आप हेवी गुजराती ब्लाउज के साथ प्लेन स्कर्ट भी pair कर सकते है। 

शॉर्ट कुर्ती और अफगानी सलवार

ये भी आजकल बहुत ट्रेंड में है। आप इसके लिए खुद बनवा भी सकते है या आजकल मार्केट में ये बने बनाए भी मिल जाते है। इसे आप अपने पार्टनर के साथ मैच कर सकते है। 

short kurti garba look

इंडोवेस्टर्न लुक 

इसके लिए आप जींस को या तो गुजराती हेवी ब्लाउज के साथ पेयर कर सकते है या प्लेन ब्लैक ब्लाउज के साथ। इसके साथ आप हेवी चुन्नी को स्टाइल कर सकते हैं और जो गुजराती लेस आती है उसे जींस में लगा सकते है। इसके साथ आप अच्छी सी ब्लैक मेटल ज्वैलरी पहने, पूरा लूक बहुत अच्छा आएगा। 

jeans garba look

हल्का लहंगा (Light weight lehnga)

अगर आप हेवी लहंगा नही पहनना चाहते तो आप कॉटन का मल्टी कलर भरी हुई प्रिंट में कपड़ा लेकर उसका लहंगा चोली बनवा ले। Co-ord सेट आजकल बहुत ट्रेंड में है, इसलिए आप उपर नीचे सेम ही पहने। इस पर भी अच्छी सी ज्वैलरी पहने। 

लहरिया प्रिंट (Gujarati Garba Dress for Female)

लहरिया तो हमेशा सदाबहार रहता है। आप किसी भी कलर का लहरिया प्रिंट का लहंगा चोली बनवाकर उसे पहन सकते है। 

short height girl dressing style in hindi यहाँ जाने कैसे कम हाइट होते हुए भी आप अपने आप को लम्बा दिखा सकते है.

लॉन्ग जैकेट लुक 

अगर आप कुछ हटके पहनना चाहती है तो आप इस लुक को अपनाएं। जींस और क्रॉप टॉप के साथ गुजराती पैटर्न की लॉन्ग जैकेट पहने। इसके साथ सुंदर सा नेकपीस पहने। बस फिर आप सबसे अलग लगेंगे। आप लॉन्ग जैकेट के अलावा शॉर्ट जैकेट भी पहन सकते है। 

क्रॉप जैकेट 

गुजराती क्रॉप जैकेट आजकल सभी जगह मिल जाती है , ये आप अपने वॉर्डरोब में जरूर रखें। इसे आप अलग अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकते है। किसी भी जींस tshirt के साथ आप इसे पहन ले, सिंपल जल्दी से आप तैयार हो जायेगें। क्रॉप जैकेट को आप ब्लैक कुर्ते के साथ पेयर करे, बॉटम में आप कोई भी प्लाजो पहन ले बस फिर आप रेडी है। 

crop jacket

क्रॉप जैकेट विथ गुजराती कैप

मल्टीकलर की जैकेट को ब्लैक कुर्ता पैजामा के साथ पहने इसके साथ आप गुजराती टोपी पहन ले, लड़कियों में ये लुक सबसे अलग और स्टाइलिश लगता है। ये आपको सबसे अलग बनाता है। ये वाली टोपी मार्केट से आप खरीब भी सकते है या रेंट में भी ले सकते है। 

गुजराती टोपी 

इसे आप अलग अलग तरीके से स्टाइल कर सकते है। ये टोपी आपके लुक को स्टाइलिश और सबसे अलग बना देगी। आप इस टोपी की कुर्ता पैजामा या प्लाजो के साथ पहन सकते है या फिर इसे आप लहंगा चोली के साथ भी पहन सकते है। यकीन मानिए आप बहुत अलग और स्टाइलिश लगेंगे। इस टोपी से एक और फायदा है आपको हेयर स्टाइल की टेंशन नहीं रहेगी। आप बस टोपी पहन कर अपने बालों को कवर कर सकते हैं। 

छोटी हाइट की लड़कियों के लिए इंडियन ऑउटफिट क्या पहने यहाँ जाने.

गुजराती गरबा लुक  डेनिम (Navratri look with jeans)

आजकल मार्केट में गुजराती पैटर्न की डेनिम जैकेट भी मिलती है। ये जैकेट आप गरबे के दिनों में पहन अपने आप को स्टाइल कर सकते है। आप जीन्स को भी स्टाइल कर सकते है, इसके लिए आप जीन्स और प्लेन टी शर्ट पहन लें फिर इसके साथ गुजरती पैटर्न का कोई भी हैवी दुपट्टा स्टाइल करें. 

क्रॉप ब्लाउज विट सलवार

क्रॉप गुजराती ब्लाउज और सलवार को पेयर करे और इसके साथ कमर बंध और बाकी मिनिमल ज्वेलरी पहने। आप इसके साथ हेड बैंड पहने, बहुत स्टाइलिश लुक लगेगा। 

फेरी लाइट 

आप अपने लहंगे पर बैटरी से चलने वाली फेरी लाइट लगा सकते है। इससे आप एक दम अलग और स्टाइलिश नजर आयेंगें.

नवरात्रि गरबा थीम ड्रेस कोड 

आजकल सभी जगह गरबा 3-4 दिन का होता है। और हर दिन अलग अलग ड्रेस कोड होता है। हर रोज चनिया चोली पहनना बोरिंग हो जाता है, इसे थोड़ा इंट्रेस्टिंग बनाइए और हर दिन अलग अलग थीम ट्राई करिए। इस थीम वाली ड्रेस को आप नवरात्रि थीम किटी पार्टी आइडिया में भी उपयोग कर सकते हो. आज हम आपको उन ड्रेस कोड के अनुसार कैसे रेडी हो ये बताने जा रहे है। 

तिरंगा थीम –

प्रधानमंत्री जी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आजकल हर घर तिरंगा कार्यक्रम शुरू हुआ था। इसी तर्ज पर गरबा में भी तिरंगा टीम का आयोजन किया जा सकता है। इसमें आपको अपने आपको तिरंगा मतलब तीन कलर सफेद, हरा और नारंगी रंग के कपड़े पहनने हैं। आप इस लुक के लिए बहुत सी चीजें ट्राई कर सकते है। आप व्हाइट सारी या लहंगा के साथ नारंगी, ग्रीन चुन्नी चोली पहन सकते हो। या सूट के साथ भी स्टाइल कर सकते हो। इसमें आप अपनी ज्वैलरी को भी इसी कलर थीम में रखें तो और भी अच्छा लगेगा।

रेड थीम –

इसमें आप अगर किसी ग्रुप के साथ कर रहे है तो सभी लोग एक जैसा ही ड्रेस बनवा लें, ये देखने में भी अच्छा लगेगा और ये आपके ग्रुप को सभी से अलग भी बनाएगा।

red dress

जैसमीन थीम  –

आपने बचपन में अलादीन तो जरूर देखा होगा उसमें जैसमीन कैरेक्टर था जो बहुत फेमस था। जैसमीन थीम पर भी ड्रेस कोड रख सकते है। इसमें आप सभी को जैसमीन जैसे तैयार होकर आना होगा। 

ग्रुप थीम –

गरबा में सभी का एक अपना पर्सनल ग्रुप भी होता है। आप ग्रुप के अनुसार अपनी कोई थीम ड्रेस डिसाइड कर लें और सभी वैसा ही सेम टू सेम पहनें। आप अपने लुक को जितना अट्रैक्टिव बना सकते है बनाए। सेम ड्रेस में पारंपरिक या इंडो वेस्टर्न किसी का भी चयन कर सकते है। 

same group dress

ब्लैक या व्हाइट थीम –

पूरा ब्लैक या पूरा व्हाइट की थीम भी रख सकते है। व्हाइट के साथ कोई भी एक कलर का दुप्पटा जैसे पीला या नीला या गुलाबी आदि। ब्लैक के हेवी ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी पहने। 

FAQ

गरबा का पारंपरिक परिधान क्या है?

महिलाओं के लिए चनिया चोली

नवरात्री गरबा में क्या पहने?

चनिया चोली के अलावा आप इंडो वेस्टर्न लुक के लिए जीन्स को जैकेट और दुपट्टे के साथ स्टाइल कर सकते हैं.

डांडिया ड्रेस को क्या कहते है?

चनिया चोली या घाँघरा चोली

गरबा के लिए कौनसा शहर फेमस है?

वैसे पूरा गुजरात गरबा के लिए प्रसिद्ध है लेकिन वड़ोदरा शहर मुख्य है इसे गुजरात की सांस्कृतिक राजधानी कहते है.

क्या गरबा और डांडिया एक ही है?

नहीं, सबसे बड़ा अंतर ये है कि गरबा आरती के पहले खेला जाता है और डांडिया आरती के बाद. इसके साथ ही गरबा हाथ से ही किया जाता है जबकि डांडिया के लिए लकड़ी की स्टिक चाहिए होती है जिसे डांडिया कहते है.

अन्य पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top