कम हाइट की लड़कियों को कैसे कपड़े पहनने चाहिए (Short height girl dressing style in hindi)

Short height girl dressing style in hindi: कम हाइट की लड़कियों को कैसे कपड़े पहनने चाहिए, शॉर्ट हाइट गर्ल ड्रेस for wedding (Best Styling tips for short height girls women in hindi, Clothes Outfit ideas, Casual, Top, Kurti, Formal, Traditional, Party, Winter dress style tips) 

आजकल स्टाइलिश दिखना हर किसी को पसंद होता है। आजकल सुंदर और स्मार्ट दिखने के लिए जरूरी नहीं है कि आप लंबी और दुबली पतली हो।  किसी बॉडी टाइप के लोग सही पहनावे के द्वारा स्टाइलिश और स्मार्ट दिख सकते है। अगर आपकी हाइट कम है, तो आपको कई बार नही समझ आता होगा कि क्या पहने जिससे आप थोड़े लंबे दिखे। आज हम आपको इस समस्या का समाधान बताते है। हम आपको अपने Short height girl dressing style in hindi आर्टिकल में कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिससे आप स्मार्ट स्टाइलिश और लंबे भी दिखेंगे। 

हर लड़की की यह ख्वाइश होती है कि वो सुंदर स्मार्ट लगे। स्मार्ट दिखने के लिए सिर्फ बॉडी टाइप, रंग, पर ध्यान नहीं देना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि हम अपने कद पर भी ध्यान दे और उसके अनुसार अपने आउटफिट का चुनाव करे। एक किसी बड़े फैशन आइकन के कहा था कि हमें सिर्फ कपड़े नही पहनने चाहिए हमें आउटफिट्स पहनना चाहिए ताकि हम अपनी अलग पहचान बना सके। कपड़े तो सब पहनते है आउटफिट सिर्फ फैशन का ज्ञान रखने वाले पहनते है। 

Short height girl dressing style in hindi

How to look attractive in short height

चलिए आपको कुछ तरीके बताते है जिससे शार्ट हाइट की लड़की (औरतें ) भी लम्बी दिख सकती है 

फिट कपड़ो का चुनाव करें (Wear well fitted outfits)

अगर आप शॉर्ट हाइट (Short height girl dressing style in hindi) की है और आप ढीले कपड़े पहनेंगे तो आपकी हाइट और कम लगेगी साथ ही आप बल्की दिखाई देंगे। इसलिए हमेशा अपने शरीर के अनुसार फिट कपड़ो का ही चुनाव करे। इससे आपकी बॉडी का शेप सही लगेगा और आप लंबे भी लगेंगे। आप ढीली शर्ट, काफतान, ड्रेस नही पहने, इससे आप बेढंग लगेंगे। 

लेयरिंग वाले कपड़े न पहनें (Avoid layering)

आजकल कपड़ों के साथ जैसे सलवार सूट, स्कर्ट, कुर्ती, शर्ट में लेयरिंग का बहुत फैशन हैं। लेकिन यह छोटी हाइट वाली लड़कियों के लिए सही नहीं है। जो लेयर्ड आउटफिट होता है वो बॉडी फ्रेम को काट कर बहुत से पार्ट में डिवाइड कर देता है जिससे आपका कद और भी छोटा लगने लगता है। अगर मौसम के अनुसार आपको लेयरिंग करनी है तो आप टाइट ट्राउजर के साथ शॉर्ट जैकेट पहने। पारंपरिक कपड़ों में लॉन्ग जैकेट नही पहने, क्योंकि मल्टीपल लेयरिंग से आपकी हाइट कम दिखेगी और आप मोटे लगेंगे। 

शॉर्ट लंबाई के कपड़े पहने (Always wear short length cloths)

ज्यादा लंबे कपड़े आपकी हाइट को कम दिखाएंगे। इसलिए आप शॉर्ट कपड़ों का चयन करें, इससे आप लंबे दिखेंगे। शॉर्ट ड्रेस पहनने से आपके पैर लंबे दिखेंगे। पारंपरिक कपड़ों में आप पंजाबी सूट, शरारा का चयन करें क्युकी इनके कुर्ते की लंबाई घुटने से कम होती है जिससे आप लंबे दिखेंगे। इसके साथ ही अगर आप एंकल लेंथ पैंट के साथ एथेनिक टॉप या कोई और टॉप पहनेंगे तो बहुत स्टाइलिश लगेंगे। कम कद वाली लड़कियों (Short height girl dressing style in hindi) को मिनी शॉर्ट डेनिम स्कर्ट, शॉर्ट्स पहनने चाहिए। लेकिन घुटने से ज्यादा लंबाई वाले कपड़े पहनने से बचना चाहिए। 

सही नेकलाइन (गले) का चुनाव (Correct neckline)

कम हाइट वाली लड़कियों को अपनी ड्रेस में गले का विशेष ध्यान रखना होगा। उन्हें हमेशा वी नेक के कपड़े पहनने चाहिए, चाहे वो कैजुअल, पार्टी या एथेनिक कपड़े हो। लंबे गले के कपड़े से आपका गला लंबा दिखता है जिससे आप भी लंबे दिखेंगे। इन कपड़ो में आप स्टाइलिश और मॉडर्न भी दिखेंगे। 

कमर से ऊपर तक के कपड़े (High waist outfits)

कम हाइट वाली लड़की (Short height girl dressing style in hindi) को हाई वेस्ट के कपड़े जैसे स्लिम पैंट, स्कर्ट, जींस पहनने चाहिए। इससे आपके पैर लंबे दिखेंगे। हाई बेस्ट के साथ क्रॉप टॉप या टी शर्ट एवं शर्ट को अंदर टक करके पहने इससे अच्छा फिट लुक आएगा। हाई वेस्ट प्लाजो के साथ फिट टॉप भी अच्छा लगता है। पारंपरिक कपड़े पहन रहे है तो हाई वेस्ट लहंगा के साथ चोली पहने। 

यहाँ पढ़ें: रुकी हुई हाइट कैसे बढ़ाएं

एंकल लेंथ का बॉटम पहने (Ankle length bottom)

एंकल लेंथ प्लाजो,पैंट, लेगिंग, जींस से आप लंबे दिखेंगे। आपके पैर दिखेंगे जिससे लगेगा कि आप लंबे हैं। शॉट हाइट गर्ल को कैप्री नही पहनना चाहिए। 

सॉलिड आउटफिट का चुनाव (Choose solid color outfits)

एक कलर के कपड़े उपर से नीचे तक पहने इससे वर्टिकल लुक आएगा और आप लंबे दिखेंगे। आप कोएड सेट, ब्लेजर, पैंट, जंप सूट को स्टाइल कर सकते है। इसके साथ ही आप एथेनिक कपड़ों में सेम कलर का लहंगा चोली, सारी, सलवार सूट को स्टाइल कर सकते हो। आप हमेशा डार्क कलर के कपड़ों का चुनाव करे, जिससे आप और स्टाइलिश लगेंगे। 

छोटे प्रिंट का चुनाव करें (Choose vertical and tiny prints)

हमेशा छोटी प्रिंट का चुनाव करे, इसके साथ ही आप वर्टिकल लाइन वाले डिजाइन और लाइन का चुनाव करे। इससे आप लंबे दिखाई देंगे। 

छोटे कद वाली लड़कियों के लिए कुछ स्टाइल टिप्स (Short height girl dressing style in hindi)

  • शॉर्ट हाइट वाली लड़की को ऐसी मैक्सी ड्रेस पहनना चाहिए और बिना स्लीव्स की हो और उनमें नीचे सामने से कट हो। इससे आप स्मार्ट और लंबे दिखेंगे। 
  • वैसे शॉर्ट हाइट की लड़कियों को लॉन्ग स्कर्ट नही पहनना चाहिए,लेकिन अगर आप पहनती है तो ध्यान रखें इसके साथ जूते नहीं पहने बल्कि इसके साथ पतली स्ट्राइप्स वाली हील्स पहने। इससे आप बैलेंस लंबे लगेंगे।
  • आप जींस पहनना चाहता है तो इस बार हाई वेस्ट फ्लेयर्ड जींस का चुनाव करे। ये आजकल बहुत ट्रेंड में है, इससे आप लंबे और स्मार्ट लगेंगे।
  • बूट्स का फैशन कभी आउटडेटेड नही होता। लेकिन कम कद की लड़कियों को इसका चुनाव सोच समझकर करना चाहिए। आप एंकल लेंथ तक के बूट्स पहने, लंबे बूट आपको शॉर्ट प्रस्तुत करेंगे। 
  • हमेशा बालों प्रॉपर टाई और मैनेज रखे, बिखरे बाल आपके लुक को खराब करेंगें। इसके साथ आप मिनिमल ज्वैलरी का चुनाव करे। भारी भरकम हेवी ज्वैलरी आपके लुक को सही तरीके से प्रस्तुत नही करेगा। 

 आज हमने आपको अपने आर्टिकल में तरह तरह की टिप्स बताई है जिससे शॉर्ट हाइट की लड़की भी अपने आपको स्टाइल कर सुंदर स्मार्ट लंबी लग सकती है। उम्मीद करते है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहें। 

Others links

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top