Indian Outfits for short ladies: छोटे कद की महिलाओं के लिए पारंपरिक परिधान

भारतीय परिधानों को छोटे कद की महिलाएं कैसे पहनें (Indian Wear for Short Ladies, Native Wear, Ethnic Traditional Wear, Office Wear)

दोस्तों हर किस्म के बॉडी टाइप की एक अलग खासियत और खूबसूरती होती है। खूबसूरत और कॉन्फिडेंट लगने के लिए सबसे ज़रूरी है कि आप अपनी पर्सनैलिटी को स्वीकार करें और अपनी खूबियों को जानें। आपके लिए ये ज़रूरी है कि आप अपनी पर्सनैलिटी और पसंद को ध्यान में रख कर कपड़ों का चुनाव करें, न कि दूसरों से प्रभावित हो कर। दोस्तों,आज यहां बात होगी उन महिलाओं की जिनका कद ज्यादा लंबा नहीं होता और वो अपने लिए आम या खास मौकों के लिए पारंपरिक परिधान  (Indian Ethnic Wear for Short Height Girl) ढूंढ रही हों। ये आर्टिकल छोटे या औसत कद की महिलाओं को अपने लिए पारंपरिक परिधान (Traditional Dress) चुनने में मदद करेगा। तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें और जानें छोटे कद की महिलाओं के पास पारंपरिक परिधान (Indian Ethnic Wear) से जुड़े कौन कौन से विकल्प मौजूद हैं।

 short girls tradtional dress ideas

छोटे कद की कामकाजी महिलाओं के लिए पारंपरिक परिधान (Indian Traditional Office Outfits for Short Ladies)-

छोटे कद की महिलाओं के लिए इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट्स ( Indian Traditional Outfits) में कई विकल्प उपलब्ध हैं। ये विकल्प आपको सादगी में भी सुन्दरता का एहसास कराएंगे, साथ ही ऑफिस जैसी जगहों के लिए उपयुक्त भी लगेंगे।अगर आप कामकाजी महिलाओं की समस्याएं विस्तार में पढ़ना चाहते हैं तो क्लिक करें।

स्ट्रेट एंकल लेंथ पैंट के साथ कुर्ते

दोस्तों कुर्ते हमेशा ही फैशन में बने रहते हैं। पर कभी कभी सही ढंग से स्टाइलिंग न हो तो कुर्ते बोरिंग सा लुक देने लगते हैं। अगर आपका कद ज्यादा नहीं है तो आप अपने पसंदीदा कुर्ते को पैंट के साथ पहनें। ऐसे में आपका पहनावा और आकर्षक लगेगा।

लंबी कुर्तियां पसंद हो तो ये करें

अगर आपका कद छोटा हो और आपको लॉग कुर्तियों का शौक है तो इन्हें आकर्षक तरीके से पहनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण टिप ये है कि ऐसी कुर्तियां चुने जो आपके घुटने से तो नीचे हों पर आपकी ऐड़ी यानि एंकल से ऊपर आती हों। ऐसी कुर्तियां ट्रेंडी होने के साथ साथ पारंपरिक लुक में चार चांद लगाती हैं।

छोटी (शॉर्ट) कुर्तियों के साथ करें एक्सपेरिमेंट

अगर आपका कद ज्यादा लंबा नहीं है तो आप छोटी कुर्तियां ट्राई कर सकती हैं। शॉर्ट कुर्तियां घेर वाली स्कर्ट या प्लाज़ो के साथ पहनें। ऐसा लुक आप त्योहार या पार्टीज में आराम से पहन सकती हैं।

छोटे कद की महिलाओं के लिए पारंपरिक पार्टी वियर (Indian Partywear Dresses for Short Ladies)-

पार्टी, शादी, पूजा आदि का ख्याल रखते हुए आप पारंपरिक भारतीय परिधानों (Indian Partywear Dresses for Ladies) का चयन कर सकती हैं। अपने लुक को ट्रेंडी बनाने के लिए इन कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट भी कर सकती हैं। छोटे कद की महिलाएं ध्यान रखें कि वो इन अवसरों के लिए ऐसे परिधानों का चयन करें जो उनपर बल्की न लगें।कम हाइट की लड़कियों को कैसे कपड़े पहनने चाहिए, ये जानने के लिए क्लिक करें।

साड़ी के साथ एक्सपेरिमेंट

अगर आप साड़ी पहनने की शौकीन हैं तो इसके साथ स्लिम फिट पेटीकोट्स पहने। इससे साड़ी पहनने के दौरान कमर और पेट पर अतिरिक्त बल्क नही दिखेगा और आपके कर्व्स और भी अच्छे लगेंगे। साथ ही साथ आप अपने ब्लाउजेस को भी स्टाइलिश बनवा सकती हैं, जिससे एथनिक और ग्लैमर दोनों का टच मिलेगा। आप कॉलर नेक्ड ब्लाउज की बजाय बोट नेक, फुल स्लीव्ड ब्लाउजेस पहन सकती हैं।

दुपट्टा बनाएगा आपके लुक को खास

दोस्तों अगर आप दुपट्टे वाले ड्रेसेज पहन रहे हैं तो कोशिश करें कि दुपट्टे को अपने एक कंधे पर पिन करें या गले में डालें। इससे आपका लुक और स्टाइलिश लगेगा।

ब्राइट कलर आउटफिट्स करें ट्राई

दोस्तों छोटा कद अक्सर आपकी चिंता का सबब बनता है। छोटे कद के कारण कुछ लड़कियां हाई हील्स पहन लेती हैं और इससे उनके पैरों को तकलीफ भी होती है। ऐसी परेशानी से बचने के लिए आप ब्राइट कलर की कुर्ती या लोअर चुनें। पीले, नारंगी जैसे ब्राइट कलर्स आपके लुक को आकर्षक बनाते हैं। 

छोटे कद की महिलाओं के लिए पारंपरिक कैजुअल कपड़े (Casual Indian Wear for Short Ladies)-

छोटे कद की महिलाएं कैजुअल अवसरों पर प्रिंटेड कुर्ते, एंब्रॉयडरी वाली सलवार कमीज़, कट्स वाले कुर्ते आराम से पहन सकती हैं। ऐसे कपड़े आप घूमने, शॉपिंग, आदि के लिए आराम से पहन सकती हैं। इस बात का ख़्याल रखें कि आप एक ही रंग के कपड़े डालें। सेम कलर के कपड़ों में आपकी हाइट ज़्यादा लगेगी।

दोस्तों परिधान कोई भी हो, आपके लिए सबसे ज़रूरी है उसे आत्मविश्वास के साथ पहनना। उम्मीद है हमारे इस आर्टिकल में छोटे कद की महिलाओं के मन में भारतीय परिधानाे (Traditional Indian Outfits) को ले कर होने वाली शंका और उलझन से बचने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स मिले होंगे। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

अन्य पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top