Diwali Event Name Ideas in Hindi (दिवाली पार्टी आइडियाज 2023)

दिवाली पार्टी आइडियाज, सेलिब्रेशन, डेकोरेशन, चेकलिस्ट, फ़ूड मेनू, ड्रेस कोड, गेम्स (Diwali party Ideas in hindi at home, games, snacks, entertainment, invitation, food idea, invitation card, song, dress code, decoration, celebration, Diwali celebration ideas, Diwali celebration ideas in college, School, Office, Preschool, Activities, Workplace, Virtual Party, theme)

भारत में पूरे साल कई प्रकार के त्योहार मनाए जाते हैं। पर जिस त्योहार का हर कोई सबसे बेसब्री से इंतजार करता है वो है दीपों का त्योहार, यानि दिवाली। दिवाली के आने से करीब महीने भर पहले से ही इसकी तैयारियां होने लगती हैं। घर की साफ सफाई से ले कर सजावट के सामानों की खरीदारी हम बड़े चाव से करते हैं। इस त्योहार के आने से एक निराली रौनक छा जाती है। दोस्तो, पर समय के साथ दिवाली के उत्सव में भी कई बदलाव देखने को मिले हैं। ज्यादातर लोग अक्सर अब दिवाली के पहले या उस दिन पार्टीज का आयोजन करते हैं। इन पार्टीज (Diwali Party 2022) को दिवाली की थीम के लिहाज़ से ऑर्गनाइज किया जाता है। इसकी सजावट, ड्रेस कोड, मेन्यू, म्यूजिक सबकुछ वाइब्रेंट होता है। अगर आप भी इस दिवाली (Diwali 2022) एक पार्टी ऑर्गनाइज करने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ दिलचस्प टिप्स ले कर आए हैं। ये टिप्स आपकी दिवाली पार्टी को यादगार बनाने में कारगर रहेंगे। तो आइए इस लेख को पूरा पढ़िए और दिए गए सुझाव का लाभ उठाइए।

Diwali party ideas

दिवाली कब है 2023?

दोस्तों दिवाली का उत्सव कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष पर आनेवाली अमावस्या को मनाया जाता है। इस वर्ष अमावस्या चौबीस और पच्चीस अक्टूबर को है। पर पच्चीस को प्रदोष काल से पूर्व ही अमावस्या खत्म हो जाएगी।इस हिसाब से इस साल दिवाली 12 Nov 2023 को मनाई जाएगी। खास बात ये है कि नरक चतुर्दशी भी इस दिन पड़ रही है।

दिवाली पार्टी प्लानिंग (How to throw a diwali party)

दिवाली पार्टी करने का सोच रहे है तो आप सही जगह आये है. दिवाली पार्टी का आयोजन करने के लिए सबसे पहले आपको जगह सुनिश्चित करनी होगी. आप घर, ऑफिस, होटल, गार्डन, छत, स्कूल कहाँ आयोजन कर रहे है ये तय कर लें. अब आपको जगह के अनुसार बाकि चीजें प्लान करनी होगी. दिवाली पार्टी सेलिब्रेशन में आपको डेकोरेशन, invite, फ़ूड, गेम्स, गिफ्ट, लाइट इन सबका मुख्यतः ध्यान रखना होगा.

करवा चौथ थीम पार्टी गेम्स आईडिया यहाँ पढ़ें.

दिवाली सेलिब्रेशन आईडिया (Diwali Party Ideas at Home)

अगर इस दिवाली अगर आप दिवाली पार्टी अपने घर पर रखने वाले हैं तो हम आप इससे जुड़े कुछ दिलचस्प टिप्स देने जा रहे हैं। ये टिप्स आपको गेस्ट लिस्ट, मेन्यू, सजावट आदि से जुड़े बिंदुओं पर निर्णय लेने में मदद करेंगे:

  • आप अपने मेहमानों की सूचि अपने घर में मौजूद जगह को देख कर निर्धारित करें। आपको ये पहले से ध्यान में रखना होगा कि पार्टी आप घर के किस एरिया में करेंगे। अगर आपके पास जगह है तो आप घर की छत, गार्डन एरिया का चुनाव करें, इससे डेकोरेशन भी अच्छा होगा और आपका घर भी कम गन्दा होगा.
  • अगर गेस्ट की लिस्ट लंबी है तो आप अपने गार्डन एरिया में पार्टी को आयोजित करें। इससे पार्टी में स्पेस रहेगी और सजावट भी उसी हिसाब से हो पाएगी।
  • पार्टी से पहले अपने मेहमानों को रिमाइंड करना ना भूलें।
  • अपने इन्विटेशन को क्रिएटिव बनाएं। मेहमानों को फोन कॉल की जगह व्हाट्सएप मैसेज में रोचक मैसेज लिख कर भी भेज सकते हैं। साथ ही किसी गिफ्ट हैंपर को घर पर भेज कर उन्हें इनवाइट किया जा सकता है। अगर आप दिवाली गिफ्ट आइडियाज इन हिंदी को विस्तार से पढ़ने में इच्छुक हैं तो यहां पढ़ें।
  • अपने मेहमानों को दिए जानेवाले रिटर्न गिफ्ट की पैकिंग पहले ही कर लें।
  • अपनी दिवाली पार्टी की थीम को आप बॉलीवुड स्टाइल, कपल कोऑर्डिनेटेड आउटफिट्स, आदि पर रख सकते हैं।
  • दिवाली पार्टी की मेन्यू में मिठाइयों का बहुत महत्व होगा। इसलिए इसके ऑर्डर सही समय पर दे दें।
  • अगर आप खाना घर पर बनाने का सोच रहे हैं तो ऐसे स्नैक्स तैयार करें जिन्हें बनाने में ज्यादा वक्त न लगे। 
  • घर की सजावट इस दिन आकर्षण का केंद्र रहेगी। अपनी थीम के अनुसार लाइट्स, फ्लावर्स, दीए, कैंडल्स आदि का चुनाव करें।
  • इस दिन आप तरह तरह दिवाली पार्टी गेम्स रख सकते हैं। गेम्स आपकी पार्टी में आए मेहमानो का मनोरंजन करेंगे।
  • दोस्तो, दिवाली की पार्टी में आपकी प्लेलिस्ट चार चांद लगाएगी। इसलिए ऐसे गानों का चुनाव करें जो मेहमानों को जोश से भर दे।

डेकोरेशन (Diwali Party Decorations)

दोस्तो, दिवाली की पार्टी में डेकोरेशन का बड़ा महत्व है। घर के गार्डन से ले कर बालकनी, सब कुछ जगमगाना चाहिए। साथ ही आपको साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखना है। अगर आप last minute diwali decorations आईडिया चाहते है तो आइए दिवाली की सजावट से जुड़ी कुछ खास बातें यहां देखते हैं:

  • दिवाली पर फेयरी लाइट्स से घर सजाया जा सकता है। आपको ऐसी लाइट्स ऑनलाइन भी मिल जाएंगी। 
  • आप दरवाज़े, खिड़कियां, बालकनी, पौधों के गमले आदि के चारो ओर लाइट्स लगा सकते हैं।
  • दीवारों को सजाने के लिए आप कलरफुल वॉल हैंगिग का प्रयोग कर सकते हैं। 
  • चाहे हैं तो सुंदर पेंटिंग्स से भी दीवारों की शोभा बढ़ा लें।
  • अपने घर में मौजूद टेबल्स पर एक ग्लास ट्रे में गुलाब या फूलों की पंखुड़ियां सजा दें।
  • घर के एंट्रेंस पर एक सुंदर सी रंगोली बनवा दें।
  • फूलों से सजावट करना कभी भी फैशन से बाहर नहीं होता। फूल हमेशा ही फेस्टिव वाइब देते हैं। 
  • आप गुलाब और गेंदों के फूलों की लरियो से अपने पूजा रूम को सजा सकते हैं।
  • इन सब के अलावा घर में रूम फ्रेशनर का प्रयोग करना न भूलें।

ड्रेस कोड (Diwali Party Dress Code)

त्योहारों के सेलिब्रेशन को खास बनाने में ड्रेस कोड का बड़ा हाथ होता है। अगर आप अपनी दिवाली पार्टी में चार चांद लगाना चाहते हैं तो इन टिप्स की मदद ले सकती हैं:

  • आप अपनी पार्टी में बॉलीवुड स्टाइल ड्रेस कोड रख सकती हैं। उदाहरण के तौर पर अपनी फीमेल गेस्ट को बसंती, पारो, अनारकली आदि बन कर आने बोलें और उनके पार्टनर्स को इनके काउंटर पार्ट्स का गेट अप लेने को बोलें।
  • अगर आप इस दिवाली सिर्फ लेडीज को इनवाइट कर रही हैं तो ब्राइडल थीम भी डिसाइड कर सकती हैं। इसमें सब को दुल्हन की तरह सज धज कर आना होगा।
  • आप अगर कपल्स को इनवाइट कर रही हैं तो उन्हे एक दूसरे की आउटफिट से कोऑर्डिनेट करते हुए आउटफिट पहन कर आने बोलें।
  • इस दिवाली आप सिल्वर, ऑरेंज, गोल्डन, येलो आदि ब्राइट कलर्स के ड्रेसेस भी बतौर ड्रेस कोड रख सकती हैं।

दिवाली गाने (Diwali Party Songs)

दोस्तों इस दिवाली पार्टी अपनी प्ले लिस्ट पर खास ध्यान दें। गानों से पार्टी में धूम मची रहती है। कोशिश करें कि इन गानों में कंटेंपरेरी के साथ साथ पारंपरिक म्यूजिक का कॉम्बिनेशन भी हो। आप सत्तर और अस्सी की बॉलीवुड फिल्मों से दिवाली के गाने चुन सकते हैं। और जब जबरदस्त डांसिंग करनी हो तो बादशाह, रफ्तार, ध्वनि भानुशाली, आदि के हिट सॉन्ग्स चला दें।

दिवाली पार्टी एक्टिविटी (Diwali Party Activities)

दिवाली की पार्टी में आप ऐसे कई एक्टिविटीज रख सकते हैं जिनसे पार्टी से बोरियत दूर रह सके। अगर आपकी पार्टी में कपल्स और उनके बच्चे भी आए हैं तो कुछ ऐसी एक्टिविटीज चुनें जिससे हर उम्र के लोगो का दिल लगा रहे:

  • आप दिवाली पार्टी में पानी पूरी चैलेंज रख सकते हैं। इनमें आप एक मिनट में कौन सबसे ज़्यादा गोल गप्पे खा सकता है इसका कंपटीशन कर सकते हैं।
  • अगर पार्टी के बच्चे आए हैं तो उनके लिए छोटा सा रंगोली कंपटीशन कर दें। इससे बच्चे व्यस्त रहेंगे और मौके को एंजॉय भी कर पाएंगे।
  • आप घर आए मेहमानों के बीच म्यूजिकल चेयर करवा सकते हैं। इसे हर उम्र वर्ग के लोगों के बीच खेला जा सकता है।
  • आप अपनी दिवाली पार्टी में इच्छुक मेहमानों को उनके पसंद के गानों पर परफॉर्म करने को भी कह सकते हैं।
  • इसके अलावा आप एक मिनट में ज्यादा बलूंस फुलाने वाली कंपटीशन भी मनोरंजन के लिए रख सकते हैं।

फ़ूड मेनू (Diwali Party Menu)

हम भारतवासी तीज त्योहारों पर खाने पीने को विशेष महत्व देते हैं। हर त्योहार पर कुछ खास बनाने की परंपरा रही है। तो अगर आप अपनी दिवाली पार्टी को यादगार बनाना चाहते हैं तो मेहमानों की पेट पूजा का खास ख्याल रखें:

दिवाली पार्टी स्नैक्स

दोस्तों, ऐसे स्नैक्स का चुनाव करें जिन्हें बनाने और खाने दोनो में झंझट न हों। आप इनमे कुछ नमकीन और कुछ मीठे से जुड़े विकल्प रख सकते हैं। दिवाली 2022 के लिए आप इन ऑप्शन्स को कंसीडर कर सकते हैं:

दिवाली पार्टी मेन कोर्स

दोस्तों दिवाली पार्टी के मेन कोर्स में आप ट्रेडिशनल व्यंजनों के अलावा ट्रेंडी आइटम्स भी रख सकते हैं:

  • मेथी की पूरियां
  • दम आलू
  • नवरत्न पुलाव
  • पनीर बटर मसाला
  • गुड़ की खीर
  • गुलाब जामुन
  • दाल महारानी
  • वेज जलफ्रेजी

Diwali Party Invitation Card

  • दोस्तों दिवाली जैसे उत्सव का निमंत्रण भी रोचक होना चाहिए। इससे आपके मेहमान आपकी पार्टी में शिरकत करने को और भी उत्सुक हो जाएंगे। आप अपनी दिवाली पार्टी के इस तरह के इन्विटेशन कार्ड बना सकते हैं:
  • इस दिवाली आप अपने मेहमानों को हैंडमेड कार्ड्स में बुलावा लिख कर भेज सकते हैं। कार्ड्स अगर दीए, पटाखे आदि के आकार के हों तो और भी आकर्षक लगेंगे।
  • आप दिवाली इन्विटेशन को ऑनलाइन भी भेज सकते हैं। ऐसे कई एप मौजूद हैं जिनसे कार्ड्स के डिजाइंस बनाए जा सकते हैं। 
  • दिवाली इन्विटेशन के लिए आप कुछ क्रिएटिव कोट्स भी यूज कर सकते हैं:

“है तेरी जिंदगी में खुशियों की बारात आने वाली..

स्वभाव में मिठास यूं ही घुली रहे तेरे

स्वस्थ रहे तू और तेरा परिवार..

मेरे दोस्त..दुआओं के साथ बुलाया है तुझे..

चल, साथ मिल कर मनाएंगे जश्न ए दिवाली”

“दीपक भले ही रौशनी दे दे..

पर रौनक तो आपसे ही आती है

दीपावली की उमंग तो

दोस्तों के आने से ही बढ़ जाती है!”

दिवाली पार्टी गेम्स (Diwali Party Games)

  • दिवाली पार्टी पर तरह तरह के गेम्स का आयोजन करने से पार्टी की रौनक और भी बढ़ जाती है। आप अपने मेहमानों की उम्र और रुचि के हिसाब से गेम डिसाइड करें। 
  • अगर आपकी पार्टी में केवल महिलाओं ने शिरकत की है तो आप ब्यूटी कॉन्टेस्ट, क्रैकर तंबोला आदि गेम्स रख सकती हैं।
  • अगर आपकी पार्टी में गेस्ट फैमिली के साथ आए हैं तो आप गाला नाइट का आयोजन भी कर सकती हैं।
  • इसके अलावा कपल्स के लिए रोमांटिक डांस, ट्रुथ एंड डेयर आदि गेम्स भी रखे जा सकते हैं।
  • बच्चों के मनोरंजन के लिए रंगोली कंपटीशन, दीए की सजावट आदि गेम्स पार्टी में सम्मिलित कर सकती हैं।

diwali gift ideas for employees को यहाँ पढ़ें.

Diwali Party Ideas for office

  • ऑफिस में दिवाली की पार्टी भी बड़ी दिलचस्प लगती है। पर कोरोना के बाद आजकल कई जगह ऑफिस हाइब्रिड मॉडल पर चल रहा है। ऐसे में ऑफिस के लिए इस तरह के सेलिब्रेशन किए जा सकते हैं:
  • ऑफिस दिवाली पार्टी के लिए वर्चुअल मीटिंग कर सकते हैं, जिसमे सभी को एथनिक वियर में बैठ कर कैमरा ऑन करना होगा। 
  • सभी म्यूजिकल गेम्स भी खेल सकते हैं।
  • इसके अलावा ऑनलाइन पोएट्री एंड मिमिक्री कंपटीशन भी कंडक्ट करवाया जा सकता है।
  • जो लोग ऑफिस अटेंड कर पा रहे हैं उनके बीच रंगोली कंपटीशन भी रख सकते हैं।
  • ऑफिस में दिवाली क्विज़ भी कर सकते हैं। इन्हे जीतने वाले लोगों के लिए गिफ्ट्स भी होंगे।

Diwali Event Names in Hindi

  • आओ दीप जलाएं
  • रंगों में रंगी रंगोली
  • शुभ दीपोत्सव
  • लक्ष्मी गणेश पूजन
  • सुख-समृद्धि उत्सव
  • नववर्षा महोत्सव
  • धन-रूप-दीप उत्सव

Diwali party checklist

  • गेम्स
  • म्यूजिक
  • गिफ्ट
  • गेस्ट लिस्ट
  • फ़ूड मेनू
  • डेकोरेशन
  • ड्रेस कोड
  • लाइट्स
  • एक्टिविटी

दोस्तो उम्मीद है ऊपर दिए गए दिवाली पार्टी आइडियाज (Diwali Party Ideas) आपको पसंद आए होंगे। उम्मीद है इनकी मदद से आपकी पार्टी खास रहेगी। ऐसे और भी कंटेंट के लिए हमसे जुड़े रहें।

FAQs

दिवाली का त्यौहार कैसे मनाया जाता है?

इस दिन माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा होती है। लोग आतिशबाज़ी भी करते हैं। इस दिन लोग अपने घरों को दीपक से रौशन करते हैं।

दीपावली का पर्व क्यों मनाया जाता है?

इस दिन श्री राम अपना बनवास खत्म कर के अयोध्या वापिस लौटे थे।

दिवाली किसका प्रतीक है?

दिवाली सुख समृद्धि का प्रतीक है।

दिवाली का हमारे जीवन में क्या महत्व है?

इस दिन श्री राम अयोध्या वापिस लौटे थे। तब से हमारी संस्कृति में दिवाली पर दीप जलाने की परंपरा चली आ रही है।

अन्य पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top