Diwali Par Kya Gift Dena Chahiye 2023

दिवाली गिफ्ट आइडियाज 2022 (परिवार, दोस्त, हैण्डमेड, क्राफ्ट, ऑफिस) (Best Diwali gifts ideas for friends, family, corporate, clients, customers, employees, handmade, handicrafts, unique gifts, messages, Luxury gift idea, hampers )

दोस्तों दिवाली (Diwali) का त्योहार हर भारतीय के लिए खास है। लोग इस उत्सव के लिए खूब तैयारियां करते हैं।चाहे वो पूजा घर की रौनक बढ़ानी हो या आंगन में रंगोली बनानी हो, चाहे दीयों से घर को रोशन करना हो या लज़ीज़ पकवान बनवाने हो, दिवाली हम सभी के लिए हमेशा उत्साह ले कर आती है। हालांकि बदलते समय के साथ दिवाली मनाने का तरीका भी बदल चुका है। अब लोग दिवाली के लिए बड़ी बड़ी पार्टीज रखते हैं, गेट टुगेदर करते हैं। संस्थानों और ऑफिसेज में खास तौर ऐसी पार्टीज देखी जाती है। ऐसे आयोजन न सिर्फ लोगों का जोश बढ़ा देते हैं बल्कि भागदौड़ भरी इस ज़िंदगी में कुछ सुकून के पल भी देते हैं। तो चलिए पाठकों, आज हम दिवाली आयोजन को ले कर आपकी थोड़ी मदद करते हैं। आज के इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन दिवाली गिफ्ट आइडियाज (Diwali Gift Ideas India) से रूबरू करवाने जा रहे हैं। साथ ही हम कुछ ऐसे खास टिप्स भी देंगे जिससे आपका गिफ्ट रोचक और अलग लगेगा। तो इस दिलचस्प लेख को अंत तक पढ़िए और जानिए आजकल कैसे कैसे दिवाली गिफ्ट (Diwali Gifts) आप लोगों को दे सकते हैं।

diwali gift idea

Table of Contents

कब है दिवाली (Diwali Date 2022)

दोस्तों अगर आप भी दिवाली (Diwali 2022) का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं तो हम आपको बता दे कि इस बार दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को पड़ रही है। इस दिन सोमवार है। दिवाली का त्योहार भारत में हर साल कार्तिक महीने की अमावस्या को मनाया जाता है।

यूनिक गिफ्ट आइडियाज (Unique Diwali Gift Ideas) 

कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स (Customized Gifts) 

कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स आपके मेहमानो को काफी पसंद आएंगे, साथ ऐसे गिफ्ट्स इस बात को भी दर्शाते हैं कि आपने उनकी पसंद का खास खयाल रखा है। 

दोस्तो अगर आप भी इस दिवाली कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स लेने की सोच रहे तो आप नेम नेकलेस, नेम ब्रेसलेट, नेम पेन, नेम फोटो फ्रेम आदि का चुनाव कर सकते हैं। ऐसे विकल्प ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनो माध्यमों में मिल जाएंगे।

दिवाली की पार्टी होस्ट करना अब हुआ आसान, जानिए आसान तरीके Diwali celebration ideas at home

स्ट्रिंग लाइट्स (String Lights)

दिवाली तो रोशनी और जगमगाहट का त्योहार है। अगर आप अपने मेहमानों को पीली, ब्लू लाइट्स गिफ्ट करेंगे तो वो फेस्टीव सीजन में इनका प्रयोग कर पाएंगे। आप ऐसे लाइट्स चुनें जो घर में के बैकयार्ड, गार्डन, लिविंग एरिया में आराम से लग जाए।

अरोमा ऑयल (Aroma Oil)

आजकल अरोमा ऑयल काफी प्रचलन में हैं। लोग इसका प्रयोग घर में भीनी भीनी सुगंध बनाए रखने के लिए करते हैं। ऐसे गिफ्ट्स आपके मेहमानो को अच्छे लगेंगे। इनका प्रयोग वो त्योहारों और आम दिनों में भी किया जा सकता है।

प्लांट्स (Plants)

दोस्तों आप मेहमानों को ऐसे प्लांट्स गिफ्ट कर सकते हैं जो घर के किसी कोने में आसानी से रखे जाते हैं। साथ ही ये घर की शोभा भी बढ़ाएंगे।

अगर आप इंडियन किटी पार्टी गेम्स फॉर लेडीज को जानने के इच्छुक हैं तो यहां पढ़ें।

लग्जरी गिफ्ट आइडियाज (Luxury Diwali Gift Item Ideas)

काजू कतली गिफ्ट सेट (Kaju Katli Box)

दोस्तो काजू कतली बहुत ही क्लासी मिठाई मानी जाती है। आप किसी मिठाई की शॉप पर गिफ्ट पैक्स में इस मिठाई को पैक करवा कर मेहमानों को दें। उन्हें ये दिवाली गिफ्ट बहुत अच्छा लगेगा।

चांदी के सिक्के (Silver Coins)

दिवाली गिफ्ट के रूप में लक्ष्मी गणेश जी के चांदी के सिक्के दिए जा सकते हैं। ये तोहफा त्योहार के हिसाब से सबसे खास तोहफा होगा। आपके मेहमानो को ये खूब पसंद आएगा।

चॉकलेट सेट (Chocolate Set)

त्योहारों का माहौल हो तो चॉकलेट्स को कौन मना कर सकता है। दोस्तो आप आकर्षक गिफ्ट बॉक्सेस में फेरोरो रॉचर, फ्रूट एंड नट्स आदि सजा कर आप मेहमानों को गिफ्ट कर सकते हैं।

दिवाली पर क्या पहने इसके लिए असमंजस में है तो जाने यहाँ दिवाली ऑउटफिट आईडिया

हाथ से बने हुए गिफ्ट्स (Diwali Gift Ideas Handmade)

हाथ से पेंट किए हुए कप्स

दोस्तो आप प्लेन कप्स ले आएं। फिर अपने हाथों से आप इन कप को सजाए, इन्हे पेंट करें। आप इन कप्स पर पर्सनल मैसेज भी पेंट कर सकते हैं। ऐसे तोहफे आपके गेस्ट को बहुत पसंद आएंगे।

कार्ड्स

कार्ड्स देने का प्रचलन बहुत पुराना है। पर हैंडमेड कार्ड्स काफी खास होते हैं। आप यहां अपनी पूरी रचनात्मकता दिखा सकते हैं। इन कार्ड्स पर आप ग्लिटर्स और रिबन भी लगा सकते हैं। आप कार्ड्स पर दिवाली से जुड़े सुंदर मैसेज लिख सकते हैं:

” जगमग रहे आपका खुशियों से जीवन

मुस्कुराहट रहे बरकरार..

सौगातों का दामन थामें आप

बधाई हो! आया दीपों का त्योहार!”

“जैसे दीपक और रोशनी साथ हैं

हम भी यारों संग यूं ही रहें सदा

दोस्ती हमारी ज़िंदगी को रौशन करती रहे..

गम रहे आपसे अलहदा!”

“जीवन में आपके रंगोली जैसे रंग रहें..

मीठे पकवानों जैसा स्वाद सदा

जगमगाहट हो खुशियों की दीपों की लरियों सी

और आप रहें यूं ही मुस्कुराते!”

“दीपावली का पावन अवसर 

आपमें उमंग की लहर भरे..

प्रसन्न चित्त हो आपका

सुख समृद्धि आपके घर वास करे!”

हैंडमैड डॉल्स

दोस्तो आप दिवाली गिफ्ट्स में डॉल्स बना सकती हैं। इन डॉल्स को आप चनिया चोली, साड़ी आदि जैसे कपड़े पहना दें। ये बहुत लगेंगी और फेस्टिवल वाली वाइब भी देंगी।

हाथ से बने दीए

आप घर पर बनाए दीयों को भी गिफ्ट पैक कर सकते हैं। ऐसे दीए आटे और ऑर्गेनिक रंगों से आप बड़े आराम से दीयों को सजा सकते हैं।

करवा चौथ किटी पार्टी आइडिया के बारे में यहाँ पढ़ें.

दिवाली गिफ्ट्स फैमिली के लिए (Diwali gifts for Family)

  • परिवार को गिफ्ट देते समय आप परिवार वालों की पसंद का खयाल रखें। घर की महिलाओं को आप ट्रेंडी साड़ी, दुपट्टे, बैंगल्स आदि दे सकते हैं।
  • परिवार में मौजूद यंग मेंबर्स को आप एक्सरसाइज किट से जुड़े प्रोडक्ट्स जैसे फिट बैंड, फिटनेस शेकर, आदि दे सकते हैं। साथ ही आप पावर बैंक जैसे गैजेट्स भी गिफ्ट कर सकते हैं।
  • आप अपने परिवार वालों को बॉडी केयर गिफ्ट हैम्पर्स भी दे सकते हैं। ऐसे प्रोडक्ट्स आजकल काफी प्रयोग में आते हैं।
  • आप घर वालों को मिट्टी से बनी मूर्तियां या शो पीस भी दे सकते हैं।
  • आप त्योहार के इस मौके पर फैमिली कोलाज भी बनवा सकते हैं। ऐसे कोलाज ऑनलाइन या ऑफलाइन ऑर्डर कर के कस्टमाइज़ भी हो जाते हैं।

दिवाली गिफ्ट्स दोस्तों के लिए (Diwali Gifts for Friends)

  • आप अपने दोस्तों की दिवाली खास बनाने के लिए ट्रैवल कार्ड्स गिफ्ट कर सकते हैं। इस गिफ्ट से आपके दोस्त बहुत खुश होंगे और फेस्टिव सीज़न में इसका यूज भी हो पाएगा।
  • दोस्तों को कपड़े बड़े आराम से गिफ्ट किए जा सकते हैं। आप उनकी पसंद नापसंद से वाक़िफ होते हैं तो ऐसे गिफ्ट्स खरीदना आसान हो जाता है।
  • आप अपने दोस्त को गिफ्ट कार्ड भी दे सकते हैं। इस कार्ड यूज कर के आपके फ्रेंड अपनी पसंद की गिफ्ट ले सकते हैं।

दिवाली की पार्टी में क्या एक्टिविटी और गेम्स रखें जिससे पार्टी और रोचक हो जाये इसके लिए ये पढ़ें Diwali Party Activities Ideas

कर्मचारियों के लिए दिवाली गिफ्ट (Diwali Gift ideas for employees)

दोस्तों आप अपने कर्मचारियों के लिए दिवाली पर कई रोचक उपहार ले सकते हैं। जब भी आप उपहार लेने का विचार करें तब आप अपने बजट का ध्यान रखें। खरीदारी ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी माध्यम से की जा सकती है। बाज़ार में गिफ्ट्स को ले कर ढेरों विकल्प मौजूद हैं। साथ ही इस बात का भी खयाल रखें कि आपके अंतर्गत कितनी महिला और कितने पुरुष कर्मचारी काम कर रहे हैं। इसका हिसाब लगाने पर आप दोनो की रुचि और ज़रूरतों के हिसाब से उपहार खरीद पाएंगे। आइए एक नज़र डालते हैं सुंदर और किफायती गिफ्ट ऑप्शन्स पर:

 किटी पार्टी थीम आइडियाज के बारे में यहाँ पढ़ें.

पांच हज़ार रुपये से कम में उपहार (Diwali gift ideas for employees under 5000)

  • आप इस दिवाली अपने कर्मचारियों के केक स्टैंड गिफ्ट कर सकते हैं। ये बड़ा ही यूनिक लगेगा। केक स्टैंड के अलावा आप इडली स्टैंड, ग्लास सेट्स, डिनर सेट आदि भी गिफ्ट कर सकते हैं।
  • अगर आप सजावट की वस्तु खरीदना चाहते हैं तो आप झूमर भी गिफ्ट कर सकते हैं। मार्केट में झूमर पांच हज़ार से कम में आराम से मिल जाते हैं।
  • इनके अलावा आप चॉकलेट हैंपर भी गिफ्ट कर सकते हैं। आजकल कई शॉप्स हैं जहां आकर्षक पैक में चॉकलेट की कई वैरायटी मिल जाती है।
  • दोस्तो अगर आप पांच हज़ार तक के उपहार लेने में दिलचस्पी ले सकते हैं तो आप वॉल पेंटिंग भी गिफ्ट कर सकते हैं। पेंटिंग लेते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि ये ब्राइट हो जिससे त्योहारों पर गिफ्ट करने में अच्छा लगे।

एक हज़ार रुपए से कम में उपहार (Diwali gift ideas for employees under 1000)

  • अगर आप पुरुष कर्मचारियों के लिए उपहार का चयन कर रहे हैं तो आप उन्हे वॉलेट गिफ्ट कर सकती हैं। वहीं महिलाओं को क्लच या पाउच गिफ्ट कर सकते हैं।
  • आप अपने कर्मचारियों को कुकीज सेट भी गिफ्ट कर सकते हैं।
  • आप अपने कर्मचारियों को की चेन, फोटो फ्रेम्स आदि भी गिफ्ट कर सकते हैं।

दिवाली गिफ्ट आइडियाज कॉरपोरेट (Diwali Gift ideas corporate)

  • कॉरपोरेट में दिवाली गिफ्ट्स के तौर पर बैंबू प्लांट, चॉकलेट केक्स आदि खूब दिए जाते हैं।
  • वायरलेस हेड फोन्स भी आज कल प्रचलन में है।
  • कॉरपोरेट वर्ल्ड में डेस्कटॉप गिफ्ट्स जैसे कि पेन होल्डर, पेन, नोट पैड, डायरी, टेबल क्लॉक आदि का सेट भी गिफ्ट किया जा सकता है।
  • कॉरपोरेट गिफ्ट्स में कस्टमाइज्ड टी शर्ट या बैग्स भी शामिल किए जाते हैं।

घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया यहाँ पढ़ें.

ग्राहकों के लिए दिवाली गिफ्ट (Diwali Gift ideas for customers)

  • अगर इस दिवाली आप अपने ग्राहकों को दिवाली पर गिफ्ट देना चाहते हैं तो मिठाइयों का डब्बा एक अच्छा विकल्प है।
  • मिठाइयों के अलावा चॉकलेट बॉक्स भी दिए जा सकते हैं।
  • आप ग्राहकों को गुड लक प्लांट्स भी गिफ्ट कर सकते हैं।
  • ग्राहकों को उपहार में देने के लिए भगवान जी की मूर्ति भी दी जा सकती है।
  • दिवाली पर गिफ्ट करने के लिए पेन होल्डर भी एक अच्छा ऑप्शन है।

दोस्तो उम्मीद है बताए गए गिफ्ट आइडियाज (Diwali Gift Ideas 2022) आपके लिए उपयोगी होंगे। हमें पूरा विश्वास है कि इन गिफ्ट्स से आपके मेहमान और परिवार के लोग बेहद खुश होंगे।

दिवाली बेस्ट गिफ्ट कौन-कौन से हैं?

चांदी के सिक्के, मिठाई

दिवाली पर क्या महंगे गिफ्ट देना सही है?

नहीं। अपनी क्षमता और इच्छा के अनुरूप उपहार दें।

दिवाली कब है 2022 में जानकारी?

चौबीस अक्टूबर

दीपावली कितने दिन मनाई जाती है?

5

दिवाली से पहले क्या है?

धनतेरस

और पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top