Diwali Business ideas in hindi 2023 (दिवाली बिजनेस आइडिया)

दिवाली बिजनेस आइडिया 2023 , diwali business ideas in hindi, कम निवेश बिजनेस, स्माल बिजनेस, महिलाओं के लिए बिजनेस प्लान (diwali small business ideas, how to earn money in diwali, diwali stall ideas, diwali business gift ideas)

भारत देश का सबसे बड़ा त्यौहार दिवाली का होता है। इस त्यौहार को सभी लोग बड़ी धूमधाम से मनाते है, जिसकी तैयारी में लगभग एक महीने पहले से लग जाते है। दिवाली एक ऐसा त्यौहार है जो किसी एक बिजनेस को फायदा नही देता, यह त्यौहार हर छोटे बड़े बिजनेस लोगों से जुड़ा हुआ है। दिवाली के समय लोग हर चीज की शॉपिंग करना पसंद करते है चाहे वो घर का सजाने का सामान, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, कपड़े, पूजा का सामान, घर की साफ सफाई से जुड़ा सामान हर चीज इन समय ली जाती है। शोध के अनुसार दिवाली सीजन में देश की इकोनॉमी कई गुना बढ़ जाती है।

यह एक ऐसा सीजन है जिसमें कोई भी व्यक्ति कम लागत में खुद का बिजनेस शुरू कर बड़ा फायदा उठा सकता है। आज हम आपको diwali business ideas in hindi के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी लागत बहुत कम होगी लेकिन फायदा बहुत होगा। बस इसकी तैयारी आपको शुरू कर, बिजनेस स्टार्ट कर देना है।

diwali business ideas in hindi

दिवाली बिजनेस आइडिया (Diwali business ideas in hindi)

दिवाली बिजनेस से मतलब है इस त्यौहार में उपयोग आने वाली चीजों से जुड़े व्यापार के आइडिया। यहां हम मुख्यता महिलाओं को ध्यान में रखते हुए बिजनेस आइडिया बताने जा रहे है। कोई भी महिला चाहे वो पढ़ी लिखी हो या न हो ये बिजनेस कर सकती है। इन बिजनेस में आपको ज्यादा खर्च नही करना है हम आपको diwali business ideas in hindi देने जा रहे है। 

घर बैठे कम निवेश में गर्ल्स बिज़नेस आइडियाज यहाँ पढ़ें.

दिवाली बिजनेस गिफ्ट आइडिया (Diwali business gift ideas)

दिवाली के त्यौहार में हर कोई एक दूसरे को गिफ्ट देता है। ऐसे में आप दिवाली गिफ्ट आइटम से जुड़ा बिजनेस शुरू कर सकते हो। गिफ्ट के लिए आप कई तरह के आइटम का चयन कर सकते हो जैसे 

  • सजावट का सामान
  • हैंडमेड क्राफ्ट आइटम
  • फ्लावर पॉट, और फ्लावर्स
  • शुभ लाभ, वॉल हैंगिंग, बंदनवार
  • ड्राई फ्रूट बॉक्स
  • चॉकलेट बॉक्स 

चॉकलेट मेकिंग (Chocolate making business)

दिवाली में हर कोई एक दूसरे को स्वीट्स देता है। आप ऐसे की चॉकलेट बनाकर उसे सुंदर से बॉक्स में पैक कर बेच सकते हो। इस बिजनेस में आप तरह तरह की वैरायटी चॉकलेट बनाएं और उसका अच्छे से प्रमोशन कर उसे सुंदर सी पैकेजिंग के साथ बेचें। diwali business ideas in hindi

ऑफिस की दिवाली पार्टी में गेम्स क्या रखें यहाँ जाने diwali games ideas for office

बेकरी आइटम (Bakery business plan)

अगर आप बेकरी के आइटम बनाना जानती है तो आप इसका भी बिजनेस कर सकती है। 

मिठाइयां का बिजनेस (Sweet business ideas)

वैसे तो मार्केट में मिठाइयां बहुत आसानी से मिल जाती है लेकिन बहुत से लोग दुकान से मिठाइयां लेना पसंद नही करते क्योंकि वहां प्यूरिटी की गारंटी नहीं होती है। आप इसे बिजनेस के तौर पर शुरू करें और घर पर साफ सफाई से pure तरह तरह की ट्रेंडी मिठाई बनाएं। बस आपको प्रमोशन करना पड़ेगा, फिर आपका बिजनेस चल जायेगा। 

जो महिलाएं घर पर रहती है लेकिन अपने पैरों पर खड़े होना चाहती है उनके लिए घरेलू बिजनेस आइडिया यहाँ पढ़ें.

रंगोली बिजनेस (Rangoli business idea) 

दिवाली में रंगोली तो हर घर में बनती है। आप रंगोली के कलर के साथ साथ अलग अलग तरह के सांचे, टूल्स भी रख सकते हो। आज कल इंस्टेंट का जमाना है ऐसे में आप छोटे छोटे सांचे जरूर रखे, कलर में आप तरह तरह की वैरायटी रखें। diwali business ideas in hindi

सजावट का सामान (Decoration business ideas)

दिवाली हो और सजावट न हो ऐसा कैसे हो सकता है। सजावट के समान में बनी बनाई रंगोली, बंदनवार, वॉल हैंगिंग, डिजाइनर शुभ लाभ, दिया, माला आदि रख सकते है। आप इन आइटम का स्टाल भी किसी जगह लगा सकते है, दिवाली के टाइम कई जगह दिवाली मेला लगता है। 

दिया बिजनेस (Diwali diya business)

आपको प्लेन मिट्टी के दिए नही बेचने है। आप डिजाइनर दिए जो बहुत से साइज और कलर के आते है वो लाकर बेचें। इसके साथ ही तरह तरह की कैंडल भी आप रखें। दिए के साथ मिट्टी के कलश, लैंप आदि भी रखें। 

स्नैक्स नाश्ता का बिजनेस (Snacks business ideas)

दिवाली त्यौहार के मौके पर लोग तरह तरह के पकवान खाना पसंद करते है। आप लोगों से ऑर्डर लेकर इसे बना सकते है या घर पर बनाकर उसे अच्छे से पैक करके भी बेच सकती हैं। 

दिवाली में स्टाइलिश दिखने के कुछ तरीके Diwali Look ideas

दिवाली गिफ्ट बास्केट (Diwali gift basket)

दिवाली में सभी एक दूसरे को उपहार देना पसंद करते है। आप दिवाली गिफ्ट बास्केट तैयार कर सेल कर सकती है। इसके अलावा तरह तरह के गिफ्ट बॉक्स बनाकर भी सेल कर सकती है। 

पूजा के समान का बिजनेस (Pooja samagri business plan)

दिवाली में लक्ष्मी जी की पूजा अहम होती है। आप तरह तरह के पूजा के समान को बेच सकते है। यह काम ऐसा है कि साल भर भी किया जा सकता है क्योंकि पूजा की सामग्री हर समय लोगो के काम आती है। 

घर बैठे महिला ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए यहाँ पढ़ें.

डेकोरेशन लाइट का व्यवसाय (Decorative lights business)

दिवाली दियों लाइट का त्यौहार है। आप तरह तरह की लाइट सेल कर सकते है। झालर, स्टार लाइट, लाइट वाली कैंडल, लैंप, लालटेन और भी कई वैरायटी रख कर सेल कर सकते है। 

बेडशीट, सारी कवर सेलिंग बिजनेस 

आप घर में उपयोग आने वाली बेडशीट, फ्रिज, माइक्रोवेव कर, सोफा कवर, सारी कवर आदि जैसे आइटम को रख कर सेल कर सकती है। ये आइटम आप स्टाल में रख कर भी बेच सकती है। दिवाली पार्टी कैसे करें यहाँ जाने

रिसेलिंग का बिजनेस (Reselling business ideas)

ये बिजनेस में आपको कुछ भी इन्वेस्ट नही करना होगा। आपको बस ऐसे लोगो से जुड़ना है जो व्होलसेल का काम करते है। आप फिर चाहे कपड़े, जूते, ज्वैलरी, सजावट का सामान,बैग और भी उपयोग आने वाली सभी चीजों की फोटो उनसे लेकर ऑनलाइन डाल सकते है। आप अपना मुनाफा तय कर लें। फिर आगे से को कोई लेना चाहेगा तो उसे मंगा कर दे दे। इस बिजनेस में आप किसी भी आइटम का चुनाव कर सकते है। 

ब्यूटी पार्लर (Beauty parlour business plan)

दिवाली के समय सभी महिलाएं अपनी सेल्फ केयर करती है. आपको अगर ब्यूटी पार्लर का काम आता है तो लोगों से कांटेक्ट कर उनके घर जाकर सर्विस दे सकते है. आप दिवाली के समय में स्पेशल ऑफर निकालें जिससे लोग आकर्षित होकर आपके पास आयेंगे.

FAQ 

दिवाली पर सबसे ज्यादा क्या बिकता है?

दिवाली पर ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक आइटम, घर का सामान, कपड़े, खिलौने, किचन का सामान, गहने आदि बिकता है। 

दिवाली के समय घरेलू व्यवसाय क्या करें?

आप रंगोली, चॉक्लेट बॉक्स, रिसेलिंग, बेकरी आदि कोई सा भी बिजनेस घर से कर सकते है। 

दिवाली के समय कम लागत वाला बिजनेस कौनसा है?

रंगोली, मेहँदी, नाश्ता बनाने का

अन्य पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top