Diwali Decoration Ideas in hindi 2023: दिवाली में घर को कैसे सजाएं

दिवाली में घर को कैसे सजाएं, दिवाली डेकोरेशन आइडियाज, लाइट, लैम्प्स (Diwali Decoration Ideas, DIY, Puja Room, Hall, Living Room, Rangoli, Items List in Hindi)

दोस्तों दिवाली का त्योहार जल्द ही आनेवाले है। इस लिहाज़ से आप सभी दिवाली की तैयारियों में व्यस्त होंगे। जब भी दिवाली की चर्चा होती है, हमारे सामने पहली चुनौती यही होती है कि घर की साफ सफाई के बाद घर की साज सज्जा कैसे की जाए। हर साल हम सजावट कुछ अलग अंदाज़ के साथ करना चाहते हैं। हममें से कुछ लोग दिवाली की पार्टियां भी रखते हैं जिसमें लिए घर को सजाना और भी ज़रूरी हो जाता है। ऐसे में हम सोचते हैं कि इस बार क्या खास किया जिससे घर का हर कोना और भी खूबसूरत लगे। अगर आप भी इस उलझन से गुज़र रहे हैं और दिवाली डेकोरेशन (Diwali Decoration Ideas) के लिए आइडियाज ढूंढ रहे हैं तो ये लेख आपके लिए उपयोगी होगा। तो इस लेख को अंत तक पढ़ें और दी गई जानकारियों का समुचित लाभ लें।

Diwali Decoration Ideas

दिवाली डेकोरेशन आइडिया (Diwali Decorations Puja Room)

जब भी घर सजाने की बात आती है, हमारे दिमाग में सबसे पहला खयाल आता है कि पूजा रूम को कैसे सजाएं। दिवाली में मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा का विशेष महत्व है। माना जाता है लक्ष्मी जी की पूजा जितने साज श्रृंगार के साथ की जाए, उतना ही अच्छा होता है। तो आइए पाठकों, इस दिवाली पूजा रूम (Diwali Decorations Puja Room) से जुड़े कुछ टिप्स पर नज़र दौड़ाते हैं:

  • आप अपने पूजा रूम को फूलों से सजा सकते हैं। गेंदे की फूलों की माला पूजा पाठ में बहुत सुंदर लगती है। पूजा रूम के द्वार को इन मालाओं की लरियों से सजाएं। ध्यान रखें, अगर फूल ताजे होंगे तो डेकोरेशन और भी अच्छा लगेगा।
  • पूजा रूम को सजाने के लिए आप घंटियों, कलश, हाथी आदि के आकार से सजे तोरण और डेकोरेशन के आइटम्स भी खरीद सकते हैं।
  • अपने पूजा रूम में भी छोटी सी रंगोली बना दें। रंगोली बनाते वक्त वहां मौजूद स्पेस का ध्यान रखे ताकि इस पर पैर न पड़े।
  • पूजा रूम में आप कलरफुल लाइट्स भी लगा सकते हैं। इससे फेस्टिव वाइब आएगी।
  • पूजा रूम में भगवान जी की मूर्तियों के लिए आसान लाल और पीले रंग के कपड़ों का बनाएं। इससे पूजा रूम और भी सुंदर दिखेगा।

दिवाली आउटफिट आइडियाज के लिए यहां विस्तार से पढ़ें।

दिवाली में घर को कैसे सजाएँ (Diwali Dining Table Decoration)

दोस्तों दिवाली के दिन घर का कोना कोना रौशन होना चाहिए। खास कर अगर हमने दिवाली पार्टी दी है तो हमें इन छोटी बड़ी बातों का ध्यान रखना चाहिए। तो आइए, दिवाली के मौके पर डाइनिंग टेबल को कैसे सजाना चाहिए, इससे जुड़े कुछ टिप्स देखते हैं:

  • डाइनिंग टेबल का क्लॉथ बदल दें।
  • इस पर ग्लास ट्रे या बाउल में गुलाब की कुछ पंखुड़ियां फैला दें।
  • आप अपने डाइनिंग टेबल पर मनी प्लांट भी रख सकते हैं।
  • आप अपनी डाइनिंग पर छोटी छोटी कैंडिज भी एक ट्रे में सजा सकते हैं।
  • इन सब के अलावा डाइनिंग पर कलरफुल लाइट्स भी लगा सकते हैं। 
  • जब आप खाना टेबल पर सजाएं तो कटलरी को स्टाइलिश रखें।
  • टेबल की खूबसूरती बढ़ाने के लिए फ्लोटिंग कैंडल्स का प्रयोग किया जा सकता है।

दिवाली सजावट (Diwali Decoration Living Room)

दोस्तों पूजा रूम और किचन के अलावा लिविंग रूम की साज सज्जा का भी खास खयाल रखें। लिविंग रूम आप के घर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। मेहमानो की नज़र सबसे पहले लिविंग रूम पर ही जाती है। इसलिए अपने लिविंग रूम को अच्छे से डेकोरेट करें। लिविंग रूम को सजाने के लिए कुछ कारगर टिप्स:

  • दिवाली के दिन लिविंग रूम को कलरफुल दीयों से सजाएं। 
  • आप यहां भी छोटे छोटे लाइट्स लगा सकते हैं।
  • आजकल ऑनलाइन सजावट के कई समान मिलते हैं। आप अपने लिविंग रूम के वॉल पेंट से मैच करते स्टार्स भी मंगवा सकते।
  • रूम को ब्राइट बनाने के लिए वहां गुलदस्ता भी रख सकते हैं। 
  • आप लिविंग रूम में मौजूद टेबल में एक ग्लास बाउल में पानी, गुलाब जल, दूध, फूल की पंखुड़ियां और दीए रख दें।

दिवाली पार्टी आइडियाज इन हिंदी के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

दिवाली रंगोली आईडिया (Diwali Decoration Rangoli)

  • दिवाली के दिन रंगोली का खास महत्व है। रंगोली घर की एंट्री गेट, पूजा रूम, आंगन आदि में बनाई जाती है। आप अपने घर में मौजूद स्पेस के हिसाब से रंगोली बनाएं।
  • रंगोली को आप रंगों के अलावा, पीसे हुए चावल के लेप, फूल आदि से भी बना सकते हैं।
  • रंगोली को आप कैंडल्स और दीयो से सजा सकते हैं।
  • आप चावल को अलग अलग रंगों में रंग कर रंगोली में भर सकते हैं।
  • रंगोली छोटी बड़ी हर तरीके की बन सकती है। आप इनमें ब्राइट कलर्स का प्रयोग करें।

Diwali Decoration Hall

  • घर में सबसे ज़्यादा जगह घर के हॉल में ही होती है। अगर घर में मेहमान आते हैं तो सबसे ज़्यादा जमावड़ा होता है, इसलिए  डेकोरेशन ऐसी रखें जो ज्यादा कंजेस्टेड न हो।
  • अपने हॉल को पेंटिंग्स और वॉल हैंगिग से सजा सकते हैं।
  • घर के हॉल में मौजूद फ्लावर वास को अच्छी तरह साफ करें और उन पर भी लाइट्स लगाएं।
  • हॉल में सजावट के लिए आप रंग बिरंगे फूलों की माला का भी प्रयोग कर सकते हैं।
  • सजावट के लिए आप एस्थेटिक लुक वाले स्टेच्यू और शो पीस का भी प्रयोग कर सकते हैं।

अपनी दिवाली पार्टी के लिए Diwali Party Activities Ideas यहाँ देखें

Diwali Garden Decoration 

  • दिवाली के दिन अपने गार्डन एरिया की सफाई के साथ साथ इसकी सजावट का भी खयाल रखें। 
  • आप वहां मौजूद प्लांट्स, गमले आदि के चारों ओर लाइट्स लगा दें।
  • गार्डन के लिए आप राइस लाइट, फेयरी लाइट, डिस्को लाइट आदि का प्रयोग कर सकते हैं।
  • आप गार्डन में बलून भी लगा सकते हैं।
  • आप ट्रे पर कुछ दीए सजा कर जगह जगह पर गार्डन में रख दें।

Diwali Decoration DIY Ideas

आप इस बार अपने घर की साज सज्जा के लिए कई डीआईवाई (DIY) आइडियाज का प्रयोग कर सकते हैं। हम आपके लिए कुछ दिलचस्प ले कर आए हैं:

  • आप अपने पुराने फ्लावर वास को कलरफुल पेपर्स से डेकोरेट कर सकते हैं।
  • आप गिफ्ट रैप वाले पेपर को यूज कर के तरह तरह डिजाइंस बना लें। फिर उन्हें ग्लू से वॉल्स पर चिपका दें।
  • पुराने कप्स को डेकोरेट कर के उसे कैंडल स्टैंड के तौर पर यूज में ला सकते हैं। दिवाली के दिन इन स्टैंड्स में कैंडल जला लें।
  • एक कलरफुल शीट में पसंद के रंग की ऊन को कॉन्सेंट्रिक सर्कल की तरह चिपका कर उसमे स्टार्स और ग्लिटर्स से डेकोरेशन करें। अपने पसंद की शेप में शीट को कट कर के वॉल हैंगिंग बना सकते हैं।

दिवाली पर अपने परिवार दोस्तों ऑफिस में क्या दे यहाँ देखें दिवाली गिफ्ट आईडिया

Diwali Decoration Items List in Hindi

दोस्तों दिवाली डेकोरेशन के लिए आप ऐसी चीजों का चुनाव करें, तो आसानी से मिल जाएं और उन्हे अरेंज करना आसान हो। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सामानों की लिस्ट दे रहे हैं जिनसे आप डेकोरेशन आराम से कर सकते हैं:

  • फेयरी लाइट्स
  • राइस लाइट्स
  • कलरफुल स्टार्स
  • बलून
  • फूलों की माला
  • ताज़े फूल
  • ग्लास ट्रे
  • रंगीन कैंडल्स
  • सजे हुए दीए
  • रंगों की पोटली

दोस्तों उम्मीद है ऊपर दिए गए टिप्स आनेवाली दिवाली में आपके लिए उपयोगी होंगे। हमने पूरी कोशिश की है अपने पाठकों के लिए आसान और दिलचस्प सुझाव ले कर आने की। ऐसे और भी लेखों के लिए हमसे जुड़े रहें।

FAQs

दिवाली कब है?

चौबीस अक्टूबर, 2022

डाइनिंग टेबल की सजावट कैसे करें?

टेबल की खूबसूरती बढ़ाने के लिए फ्लोटिंग कैंडल्स का प्रयोग किया जा सकता है।

पूजा रूम की सजावट कैसे करें?

पूजा रूम को दीए, फूल आदि से सजाएं।

अन्य पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top