Pregnancy Outfit Ideas: प्रेगनेंट महिलाओं के लिए आउटफिट आइडियाज

प्रेगनेंसी में कैसे कपड़े पहने, प्रेगनेंट महिलाओं के लिए पारम्परिक आउटफिट, कामकाजी महिलाओ के लिए ड्रेस, (Pregnancy mein Kaise kapde pahne, Indian Traditional Wear for Pregnant Ladies, Casual, Summer, Winter Outfit Ideas, Pregnancy outfits for work)

दोस्तों अब वो ज़माना बीत चुका जब प्रेग्नेंसी आपकी स्टाइलिंग को बोरिंग या टिपिकल बनाती थी। आज के ट्रेंड्स प्रेगनेंसी पीरियड को रोचक बनाने में कारगर हैं। चाहे आप वर्किंग वुमन हों या एक होम मेकर, चाहे आप रेस्टुरेंट जा रही हों या ट्रिप पर, आपकी आउटफिट आपको एक फ्रेश लुक बड़े आराम से दे सकती है। जैसा कि हम जानते हैं कि गर्भकाल में महिलाओं को कई शारीरिक और मानसिक बदलाव से गुजरना होता है, इसलिए ये ज़रूरी है कि इस दौरान चुने गए कपड़े आरामदायक हों। अगर आप भी अपना प्रेगनेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं और अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट्स करने की इच्छुक हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद है। यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे प्रेग्नेंसी फैशन में इंडियन ट्रेडिशनल वियर (Indian Traditional Wear) और कैजुअल आउटफिट्स (Casual Outfits) के साथ आप अपना वार्डरोब सजा सकती हैं।

pregnant women outfit ideas

प्रेगनेंट महिलाओं के लिए इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट (Pregnant lady ke liye party wear Dress)

गर्भवती महिलाओं इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट की मदद से बेबी बंप (Baby Bump) को आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। उनके पास ऐसे कई विकल्प मौजूद हैं:

कंफर्टेबल कॉटन कुर्ता सेट्स (Pregnancy wear kurtis)

कॉटन कुर्ता सेट्स हर उम्र और बैकग्राउंड को सूट करता है। इंडियन ट्रेडिशनल वियर भारतीय महिलाओं की पहली पसंद होती है।अपनी प्रेगनेंसी पीरियड में आप समर के लिए हल्के रंग के कुर्तो का चुनाव कर सकते हैं। आजकल पीच, पिंक, लेमन आदि रंग खूब पसंद किए जा रहे हैं। कुर्ते के साथ एंकल लेंथ पैंट्स आपकी स्टाइलिंग में चार चांद लगा सकते हैं। कुर्ता सेट आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ पहनेगी, तो आउटफिट की खूबसूरती और निखर कर सामने आएगी। इस प्रेग्नेंसी आउटफिट को काम पर जाते वक्त भी आराम से पहन सकती हैं।

गर्भावस्था में कैल्शियम की कमी होने के कारण और उसे दूर करने के उपाय यहाँ पढ़ें

अनारकली कुर्ते (Anarkali Kurta for Pregnant Women)

दोस्तों प्रेगनेंसी में टाइट या फिटिंग आउटफिट्स आपको असहज महसूस करवा सकती है। बेबी बंप के आसपास कंफर्टेबल महसूस करने और स्टाइलिश दिखने के लिए आप अनारकली कुर्तों का चुनाव कर सकती हैं। इन कुर्तो को आप हेवी झुमके या लाइट ज्वेलरी के साथ आराम से पहन सकती हैं। अगर आपको डार्क कलर्स पसंद आते हैं तो मैरून और ब्लैक अनारकली कुर्ते वॉर्डरोब में ज़रूर शामिल करें, इससे आपको बेबी बंप (Baby Bump) को स्टाइल करने में मदद मिलेगी।

प्रेगनेंट महिलाओं के लिए कैजुअल आउटफिट्स (Casual Outfits for Pregnant Ladies)

गर्भवती महिलाएं कैजुअल मौकों पर आरामदायक और ट्रेंडी कपड़ों से खुद की स्टाइलिंग कर सकती हैं। आज के मैटरनिटी फैशन (Maternity Fashion) के कुछ सबसे चर्चित ऑप्शंस हैं:

स्टाइलिश मैक्सी ड्रेसेज (Pregnancy dresses)

अगर कंफर्ट की बात करें तो मैक्सी ड्रेसेज खास तौर पसंद किए जाते हैं। चाहे डार्क कलर्स के ड्रेसेज हों या लाइट, हर कलर में मैक्सी ड्रेसेज महिलाओं की पसंद हैं। आप इन ड्रेसेज को कोल्हापुरी चप्पलों के साथ पहनने पर स्टाइल कोशेंट और भी बढ़ जाता है।

फ्लोरल प्रिंट्स वाली ड्रेसेज (Maternity dresses)

दोस्तों फ्लोरल प्रिंट कभी भी फैशन से आउट नहीं होता है। ऐसे छोटे बड़े प्रिंट्स कूल लुक देते हैं। खास तौर पर ब्लैक बेस पर लाल, पीले और नीले फ्लावर प्रिंट्स काफी आकर्षक लगते हैं। इन ड्रेसेज के साथ एक्सेसरीज में हूप्स पहन सकती हैं।

आज हम आपको कुछ प्रेगनेंसी हेल्थ टिप्स देने जा रहे है, इसे धयान से पढ़ें.

कंप्लीट ब्लैक ड्रेस (Complete Black Dress to style Baby Bump)

वो कहते हैं ना कि काला रंग कभी आउटडेटेड नहीं होता। चाहे काले रंग का सूट हो या एक नी लेंथ ए लाइन ड्रेस, ये आपको खूबसूरत और ट्रेंडी लगने में मदद करता है। काले रंग की ड्रेसेज के साथ खास बात ये होती है कि अगर आप नो मेकअप लुक अपनाना चाहें तो वो भी अच्छा लगेगा या फिर आप बोल्ड लिप्स और आई मेकअप करें तो वो भी सुंदर लगेगा। 

प्रेग्नेंसी के लिए सही जींस (Best jeans for Pregnancy)

अगर आपको जींस पहनने का शौक है और प्रेग्नेंसी में शारीरिक बदलाव के चलते जींस से दूरी बनानी पड़ी है तो आप ऐसे में मेटरनिटी जींस का चुनाव कर सकती हैं। जींस खरीदते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि जींस स्ट्रेचेबल हो और आपकी पिंडलियों पर टाइट ना हो। आप जींस को बॉयफ्रेंड टी शर्ट्स और ओवरसाइज्ड शर्ट्स के साथ आराम से पहन सकती हैं।

समर विंटर प्रेग्नेंसी आउटफिट आइडियाज (Pregnancy Outfit Ideas for Summer Winter)

  • दोस्तों मौसम के हिसाब से सही कपड़े चुनना भी एक कला है। गर्भवती महिलाएं इस बात का खयाल रखें कि गर्मी के मौसम में हल्के रंग के कपड़े पहनें। अगर आपको स्लीवलेस या कोल्ड शोल्डर पहनना पसंद है तो ज़रूर ट्राई करें।
  • ऐसा कतई ज़रूरी नही है कि विंटर्स में मैटरनिटी फैशन के लिए आपको अलग से शॉपिंग की ज्यादा ज़रूरत पड़े। आप अगर बाहर जा रही हैं तो बेबी बंप की स्टाइलिंग के लिए वूलन कार्डिगंस या ब्लेजर पहन सकती हैं। साथ ही अगर आप बड़े स्कार्फ्स का प्रयोग करती हैं तो ये प्रेग्नेंसी फैशन में चार चांद लगा सकता है।

गर्भावस्था में गैस की समस्या से छुटकारा चाहते है, तो इन घरलू उपचार टिप्स को जरुर अपनाएं.

प्रेगनेंट कामकाजी महिलाओ के लिए आउटफिट्स  (Office wear for pregnant ladies)

अगर आप रेगुलर ऑफिस जाती हैं तो मेटरनिटी पैंट्स और टॉप्स खरीद सकती हैं। ऐसे कपड़े खास तौर पर प्रेगनेंट वुमन के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं। ये काफी स्ट्रेचेबल होते हैं और बेबी बंप को कंफर्ट देते हैं। इसके अलावा इंडियन ट्रेडिशनल वेयर भी आप पहन सकती हैं। कॉटन के कुर्ते ऑफिस में काफी जंचते हैं।

दोस्तों बदलते वक्त के साथ प्रेग्नेंसी पीरियड जुड़े पहनावे को ले कर भी बदलाव आया है। अब महिलाएं आत्मविश्वास और सहजता के साथ अपने शरीर में आए बदलाव को स्वीकार करती हैं। उम्मीद है, प्रेगनेंट महिलाओं से जुड़ी ये आउटफिट टिप्स आपको पसंद आई होंगी, और आप इन्हें अपनी डेली लाइफ में शामिल ज़रूर करेंगे।

अन्य पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top