Diwali Wishes in Hindi (दीपावली की शुभकामना सन्देश 2023)

Diwali wishes in hindi, दिवाली शायरियां, कविता, दीपावली की शुभकामना सन्देश, दिवाली विशेस इन हिंदी, नरक चतुर्दशी, धनतेरस (Diwali messages whatsapp, funny, quotes, poems, rhyming words, invitation, shayari, instagram post, Diwali wishes in Hindi, Status, download, text, greeting card, Dhanteras wishes, Narak chaturdashi)

दोस्तों दिवाली का उत्सव आपके घरों में ही नहीं बल्कि दिलों को भी रौशन कर देता कर देता है। हम इस त्योहार का साल भर इंतज़ार करते हैं जब नए पूजा पाठ, कपड़े, पार्टीज, दोस्त, लज़ीज़ पकवान, मनोरंजन सब कुछ भरपूर मिलता है। ऐसे में हम इस त्योहार को रोचक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। आज का हमारा ये लेख काफी दिलचस्प होगा। यहां हम आपको बताएंगे कि दिवाली 2022 (Diwali 2022) को आप और भी खास कैसे बनाएं। यहां हम आपको ऐसे मैसेज, कोट्स, शायरी, कविताओं से रूबरू करवाएंगे जिन्हे आप अपने प्रियजनों को बड़े आराम से भेज सकते हैं। अपने प्रियजनों और दोस्तों के लिए लिखे गए आपके मैसेज इस खास दिन को और भी खास बना सकते हैं। तो आइए पाठकों इस लेख को पूरा पढ़िए और जानिए दिवाली उत्सव के लिए आप किस प्रकार के कोट्स, कविता आदि का प्रयोग कर सकते हैं।

Diwali wishes

दिवाली क्यूं मनाते हैं? 

दोस्तो इस साल दिवाली 24 अक्टूबर को आने वाली है। दिवाली एक ऐसा त्योहार है जो माहौल में चार चांद लगा देता है। हर साल हम इसके लिए महीने भर से तैयारियां करते हैं। घर की साफ सफाई से ले कर पूजा पाठ की तैयारियां, पकवान, साज सज्जा, पटाखे सभी का खास खयाल रखा जाता है। 

पर आपने कभी सोचा है कि दिवाली क्यूं मनाते हैं? दरअसल दिवाली से जुड़ी कई कथाएं एवं परंपराएं मौजूद हैं। सबसे प्रचलित कथा ये है कि इस दिन प्रभु श्री राम वनवास समाप्त कर अयोध्या लौटे थे। जिसके बाद उनकी प्रजा से दीपों से उनका स्वागत किया। दूसरी कथा ये कहती है कि श्री कृष्ण ने जन नरकासुर का वध किया था तब द्वारका की प्रजा ने उनका धन्यवाद करने के लिए दीप जलाया था। दोस्तो, हमारी प्राचीन संस्कृति में ऐसी असंख्य परंपराएं सम्मिलित हैं जो चिर काल से व्यवहार में लाई जा रही हैं। दिवाली का त्योहार भी उनमें से एक है। दिवाली गिफ्ट आईडिया यहाँ पढ़ें.

दिवाली कोट्स बिजनेस के लिए (Diwali Quotes For Business)

त्योहारों पर कोट्स और शुभकाना संदेश भेजना आम बात हैं।

अगर आप किसी व्यवसाय से जुड़े हैं और अपने क्लाइंट्स और कर्मचारियों के लिए इनवाइट या विश लिखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए ये कोट्स आपकी मदद कर सकते हैं:

Diwali wishes message

“दीपावली का त्योहार, 

आपके परिवार को दे

खुशियों की  बहार..

सौहार्द से भरे आंगन आपका

रहे सुख समृद्धि की बौछार!”

“बधाई हो आपको बार बार

खुशियों की फुलझड़ी लिए

रंगोली की छटा बिखेरे

पकवानों की खुशबू संग..

आया है दीपावली का त्योहार”

“शुभ हो दीपावली का आगमन 

खुशियों से खिले आपका आंगन”

Diwali wishes in hindi

दिवाली विश परिवार के लिए (Diwali Wishes for Family in Hindi)

दोस्तों बिन परिवार वालों के तो कोई भी त्योहार अधूरा है। अपनों के साथ मिल कर ही त्योहार का असली रंग चढ़ता है। अगर आप भी अपने परिजनों को दिवाली से जुड़े मनभावन दोहे या शायरी के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं पहुंचाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कोट्स (diwali wishes in hindi) को पढ़ें. दिवाली पार्टी आईडिया यहाँ पढ़ें

“अपनों का साथ हो तो जिंदगानी गुलज़ार है..

ढेरों हैं बधाइयां, आया दीपों का त्योहार है!” ”

“घर आंगन अपना यूं ही खिला रहे..

अपनों के बीच न दूरियां कभी…

दीपों की माला संग जैसे प्रकाश..

हमें भी आपका साथ

यूं मिला रहे!”

Diwali wish hindi

“जब रहे साथ ये परिवार..

हर दिन लगे एक त्योहार!”

“आओ मिल कर करें आराधना

सर्वभूत विधाता से..

मां लक्ष्मी के चरण पखारें

विनती करें, समृद्धि की दाता से”

Diwali wish message

दिवाली कोट्स दोस्तों के लिए (Diwali Quotes for Friends in Hindi)

दिवाली की तैयारियां और जश्न बिना दोस्तों के अधूरा है। पर अगर आप त्योहार के इस मौके पर अपने दोस्तों से दूर हैं और उन्हें एक सुंदर सा संदेश (diwali wishes in hindi) भेजना चाहते हैं तो हम आपकी मदद करने आए हैं :

” जीवन में जो दोस्त खुशियों के दीप जलाते हैं

दूर हो कर भी मेरे यार, त्योहारों पर बहुत याद आते हैं!”

“खुशियों की रंगोली तेरे द्वार पधारे

मुस्कुराहट की चाशनी मिठास भरे

सुख समृद्धि का आशीर्वाद मिले

दीपावली के शुभ अवसर पर 

सौहार्द का पुष्प खिले!”

“वो पुराने यार बहुत याद आते हैं

जब भी त्योहार धूम मचाते हैं

रौनक उन्हीं से बढ़ती थी

हर बार कोई नई कहानी गढ़ती थी

गली मोहल्ले में हम धूम मचाते थे

जो पटाखे फोड़ने को हम सब 

घर से बाहर आते थे

किसी के घर की गुझिया

तो किसी के घर के लड्डू याद हैं आते 

कभी आरती की थाल सजाते

तो कही मंदिर की चौकट पर पंगत थे लगाते

तो कभी रंगोली के रंग बिखरे थे जाते 

चल यार, धूम मचाते हैं फिर एक बार 

आओ मिलें, आया दीपावली का त्योहार!”

Diwali kavita

दिवाली फनी कोट्स ( Diwali funny Quotes)

दोस्तो त्योहारों में ज़रूरी नहीं कि आप सिर्फ सीधे साधे प्यार भरे संदेश (diwali wishes in hindi) ही भेजें। कभी कभार आप दिल बहलाने के लिए भी मजेदार कोट्स भेज सकते हैं :

“मां लक्ष्मी उन कंजूसों पर भी कृपा करें

जो उन्हें लड्डू चढ़ाने में भी हाथ खींच लेते हैं!”

“यार इस बार दिवाली पर घर ज़रूर आना..

कम से कम साथ अपने… सोन पापड़ी का एक डब्बा ज़रूर लाना!”

दिवाली कोट्स इंस्टाग्राम के लिए (Diwali Quotes for Instagram in Hindi)

दोस्तो आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है। जन्मदिन हो या त्योहार हम अक्सर अपनी सोशल मीडिया फैमिली के लिए पोस्ट करते रहते हैं। अगर आप इस दिवाली (Diwali 2022) भी कुछ दिलचस्प पोस्ट करना चाहते हैं तो आप यहां से आइडिया diwali wishes in hindi ले सकते हैं. दिवाली में घर को कैसे सजाएं यहाँ पढ़ें

“दीयों की जगमगाहट 

खुशियों की आहट

रंगोली में रंगों की करवट

तैयारियों की धुन में

चेहरे पर थकान की सिलवट..

जल्द आने वाली है

दीपों के त्योहार से 

सुख समृद्धि बढ़ने वाली है!”

“मां लक्ष्मी का रहे आशीष

आओ उन्हे नवाएं शीश

मिश्री से मिठास जीवन में घुले

विपत्ति के दाग धुले

दीपावली लाए खुशियों की बौछार

शुभकामनाएं हैं…

आया दीपों का जगमग त्योहार!”

धनतेरस क्यों मनाई जाती है? 

दोस्तों दिवाली से एक दिन पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन का एक विशेष महत्व है। हमारे शास्त्रों में बताया गया है कि कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष पर आने वाली त्रयोदशी को भगवान धनवंतरी समुद्र मंथन में प्रकट हुए थे। इन्हें श्री हरि विष्णु का अंश माना गया है। भगवान धनवंतरी के प्रकटोत्सव को इस दिन मनाया जाता है। इस दिन सोने चांदी का समान खरीदना भी काफी शुभ माना गया है। माना जाता है कि इस दिन खरीदारी करने से लाभ मिलता है। इस दिन देवताओं के कोषाध्यक्ष कुबेर और यमराज को भी याद करने की परंपरा है। 

अमूमन दिवाली के एक दिन पहले धनतेरस का त्योहार आता है। कहा जाता है इस दिन तेरह पुराने दिए जलाने चाहिए। साथ ही घर के कचड़े को घर से निकाल कर दक्षिण की ओर रख देने की भी परंपरा है। इससे मृत्यु का भय दूर होता है। इस दिन मांस से भी परहेज़ करना चाहिए।दोस्तो, इस बार धनतेरस 23 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा। दिवाली पार्टी गेम्स यहाँ जाने.

धनतेरस हिंदी मैसेज (Dhanteras Hindi Message)

दोस्तों धनतेरस का दिन भी हिंदू मान्यताओं के अनुसार एक पवित्र दिन है। इस दिन सोने चांदी की खरीदारी और साफ सफाई का बहुत महत्व है। धनतेरस के दिन लोग परिजनों और मित्रो की सुख समृद्धि की कामना करते हैं। आप धनतेरस के शुभ अवसर पर इस प्रकार के मैसेज अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं:

dhanteras

“धन व सुख का साथ मिले

घर आपके समृद्धि का फूल खिले

धनतेरस के पावन त्यौहार पर

आपको मां लक्ष्मी का आशीष मिले”

“धनतेरस के शुभ अवसर पर

आपको ढेरों बधाई

सौहार्द और समृद्धि की 

अनुपम बेला आई”

“सोने चांदी की जगमगाहट से रौशन रहे घर आंगन

धनतेरस लाए खुशियों की सौगात..

समृद्धि से भरे आपका जीवन!”

“धनतेरस का शुभ अवसर लाए 

खुशियों की बहार

धन बरसे घर आंगन में

आया समृद्धि का त्योहार”

नरक चतुर्दशी शुभकामनाएं

दोस्तों दिवाली का त्योहार अपने साथ धनतेरस और नरक चतुर्दशी जैसे कई महत्वपूर्ण अवसरों को भी साथ लाता है। इस बार नरक चतुर्दशी चौबीस अक्टूबर को मनाई जा रही है। आप अपने प्रियजनों को इस प्रकार के शुभकामना संदेशों के साथ इस खास दिन की बधाई दे सकते हैं:

narak chaudas

“पाप का होता है सदैव ही अंत

हरि भक्तों पर रहती कृपा अनंत

इस तथ्य को दर्शाने नरक चतुर्दशी आई है,

शुभाशीष की आभा छाई है!”

“नरक चतुर्दशी जैसे पावन अवसर पर

आपको ढेरों बधाई है

खुशियों की सुंदर छटा बिखेरे 

त्योहारों की मनोरम बेला आई है!”

“जैसे नरकासुर का हुआ अंत

ईश्वर आपकी कठिनाइयों का अंत करें..

दे आशीष आपको सपरिवार

आपकी खुशियों को अनंत करें!”

उम्मीद है ऊपर दिए गए दिवाली कोट्स, शायरी इत्यादि आपको पसंद आए होंगे। ऐसे और भी रोचक कंटेंट के लिए हमें ज़रूर पढ़ें।

अन्य पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top