Diwali Party Invitation in hindi 2023: दिवाली पार्टी निमंत्रण

दिवाली पार्टी निमंत्रण, दिवाली मेसेज, कार्ड, शायरी, कविता (Diwali Party Invitation idea in hindi, Card, Design,Shayari, Kavita, e Invitation, poster, Message, Employee, funny, free)

दोस्तो, जल्द ही दिवाली दस्तक देने वाली है। इस लिहाज़ से हम सभी इन दिनों दिवाली की तैयारियों में व्यस्त हैं। आजकल दिवाली के दिन के अलावा इससे पहले भी पार्टियां रखी जाती हैं। इसके आयोजन के लिए लोग अपने प्रियजन, दोस्त, पड़ोसी, सहकर्मी आदि को निमंत्रण भेजते हैं। अपने निमंत्रण पत्र को कई तरह से रोचक बनाया जा सकता है। आजकल आप डिजिटल निमंत्रण भेजे या सामान्य तरीके, आपके पास अपने दिवाली निमंत्रण (Diwali Party Invitation) को दिलचस्प बनाने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं। या तो आप ई कार्ड की मदद से अपनी बात पहुंचा सकते हैं या गिफ्ट के साथ इन्विटेशन कार्ड उनके घर भेज सकते हैं। आज के हमारे इस लेख में हम अपने पाठकों के लिए दिवाली पार्टी इन्विटेशन (Diwali Party Invitation) से जुड़े कई रोचक आइडियाज ले कर आए हैं। तो इस लेख को पूरा पढ़ें और दी गई जानकारियों का लाभ उठाएं।

diwali party invite

दिवाली पार्टी निमंत्रण पत्र (Diwali Party Invitation Card)

दोस्तो, आप दिवाली पार्टी इन्विटेशन कार्ड कई तरीकों से तैयार कर सकते हैं। ये आपकी चॉइस पर निर्भर करता है कि आप अपना निमंत्रण ऑनलाइन देना चाहते हैं या मैसेज के साथ ऑफलाइन पहुंचाना चाहते हैं। दिवाली पार्टी इन्विटेशन कार्ड के लिए हम कुछ सुझाव ले कर आए हैं:

  • दिवाली पार्टी इन्विटेशन कार्ड को आप हाथों से भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको चार्ट पेपर, ग्लिटर्स, स्केच पेन आदि की ज़रूरत पड़ेगी। अपनी पसंद के डिजाइन को बनाने के बाद आप कार्ड पर अपना मनचाहा मैसेज लिख दें। यकीन मानिए, ऐसे हैंड मेड कार्ड्स आपके मेहमानों को खास महसूस करवाएंगे।
  • अपने दिवाली पार्टी इन्विटेशन कार्ड को आप दीए, पटाखे आदि के शेप में कट कर के भी बना सकते हैं।
  • दिवाली पार्टी इन्विटेशन कार्ड को ईमेल, व्हाट्सएप आदि के माध्यम से भी भेज सकते हैं। ऑनलाइन कार्ड बनाने के ढेरों एप्लीकेशन मौजूद हैं।
  • दिवाली इन्विटेशन कार्ड पर टू लाइनर्स, शायरी, कविता आदि का प्रयोग कर के आप अपना निमंत्रण लिख सकते हैं। 
  • निमंत्रण लिखने पर इस बात का ध्यान रखें कि आपकी पार्टी की सारी डिटेल्स उस पर सही तरीके से मौजूद हो।

दिवाली पार्टी में क्या करें जानने के लिए क्लिक कीजिए Diwali party activities

दिवाली पार्टी निमंत्रण संदेश (Diwali Party Invitation Message)

दोस्तों जब दिवाली निमंत्रण संदेश लिखें तो कोशिश करें कि संदेश क्रिएटिव हों। इन संदेशों को आप व्हाट्सएप, फेसबुक आदि ऑनलाइन एप्लीकेशन के अलावा हाथ से लिख कर भी भेज सकते हैं। आप इस बात का भी ध्यान रखें कि ये निमंत्रण आप किसे भेज रहे हैं। दोस्त, रिश्तेदार, सहकर्मी, आदि के लिए अलग अलग तरीके के संदेश लिखने होंगे-

दोस्त के लिए दिवाली पार्टी निमंत्रण संदेश:

दोस्तों के लिए निमंत्रण पत्र आप हाथ से लिख कर भी भेज सकते हैं। अगर आप व्यस्त हैं तो ऑनलाइन जा कर निमंत्रण पत्र डिजाइन कर सकते हैं और उनमें अपनी पसंद के संदेश लिख सकते हैं। हम दोस्तो को भेजने वाले दिवाली पार्टी निमंत्रण से जुड़े कुछ सुझाव आपको देने जा रहे हैं:

  • आप निमंत्रण पत्र पर अपनी और अपने मित्र की साथ वाली कोई तस्वीर का प्रिंट आउट लगा कर उसे और भी रोचक बना सकते हैं।
  • निमंत्रण पत्र के साथ आप चॉकलेट, मिठाई या गिफ्ट भी साथ में भेज सकते हैं। 
  • आप अपना निमंत्रण फूलों के साथ भी भेज सकते हैं।
  • ज़रूरी नही है कि निमंत्रण पत्र में कविता या शायरी ही हो। आप पार्टी से जुड़ी जानकारियों से पहले या बाद में ऐसे वन लाइनर लिख कर भी अपना संदेश भेज सकते हैं:

              “हमारा परिवार आपके दर्शन का अभिलाषी है”

               “दीपावली के शुभ अवसर पर घर पधार कर कृतार्थ करें”

“ये दोस्त तेरी मौजूदगी से

जिंदगानी मेरी रौशन है

है दरख्वास्त मेरी महफिल में भी

अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दे!”

“धन और समृद्धि से भरा रहे तेरा आंगन

है ये प्रार्थना मेरी..

होंठो पर रहे मुस्कान सदा, 

बनी रहे खुशियों की ढेरी”

Diwali party

रिश्तेदारों के लिए दिवाली पार्टी निमंत्रण संदेश:

“त्योहारों का असल मज़ा तब आता है

जब अपनों की मौजूदगी से पूरा घर भर जाता है”

“चलो, खुशियों का दीप जलाते हैं..

हर साल की तरह इस बार भी

दिवाली साथ मनाते हैं”

diwali invite

ग्राहकों के लिए दिवाली पार्टी निमंत्रण संदेश:

“दिवाली का जगमग त्योहार आया है

आपको हमने इस उत्सव को साथ मनाने बुलाया है!”

“दिवाली के पावन अवसर पर

आपको भरपूर आशीष मिले..

घर आंगन आपके समृद्धि का

पुष्प खिले”

दिवाली पर क्या पहनें, ऐसे आइडियाज के लिए क्लिक करें।

कर्मचारियों के लिए दिवाली पार्टी निमंत्रण (Diwali Party Invitation For Employees)

दोस्तों अगर आप अपने कर्मचारियों के लिए दिवाली पार्टी इन्विटेशन लिख रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखें:

  • इन्विटेशन पर आने का समय, पूजा का समय, थीम आदि सब कुछ लिखें।
  • अगर पार्टी की डिटेल्स के अलावा आप शुभकामना संदेश भी लिख सकते हैं। 
  • कोशिश करें कि शुभकामना संदेश छोटे और सटीक हों। ऐसा होने पर आपका निमंत्रण अच्छा लगेगा।
  • निमंत्रण पर लिखे संदेश वाक्यों में, शायरी में या कविता में भी हो सकते हैं।
  • अपने निमंत्रण पर इस तरह के संदेश लिख सकते हैं:

            “दीपोत्सव के पावन अवसर पर..

              आप सपरिवार आमंत्रित हैं”

“दिवाली के पावन अवसर पर हमारा परिवार आपको सादर आमंत्रित करता है”

दीपावली की शुभकामना सन्देश यहाँ पढ़ें

दिवाली पार्टी फनी मैसेज (Diwali Party Invitation Funny)

दोस्तों, त्योहारों का मौसम आने पर हमारा मूड भी बड़ा अच्छा हो जाता है। तनाव और भागदौड़ भरी जिंदगी से कुछ पल फुर्सत के मिल जाते हैं जिन्हे हम अपने परिवार, दोस्त, करीबियों के साथ वक्त बिताते हैं। तो इस दिवाली अगर आप अपने प्रियजनों को निमंत्रण भेजने के लिए कुछ फनी मैसेज ढूंढ रहे हैं तो हम आपके लिए ऐसे कुछ उदाहरण ले कर आए हैं:

“ओ बंधु, तुम्हे करने को दिवाली की सफाई

एक हफ्ते पहले भी था बुलाया

हामी भरी थी तुमने..भरोसा मुझे झूठा था दिलाया

घर से अब तो निकलो बाहर..हो चुकी साफ सफाई पूरी

अब दीपावली के उत्सव का है दिन आया!”

“सुनो! पर्यावरण के सतही हितैषी

पूरे साल तुम करते हो तुम 

नियमों की ऐसी तैसी!

इस दिवाली मत दो हमें ज्ञान

मिठाई, पटाखे, धूम धड़ाके संग

आती रौनक दिवाली पर..

लो बात हमारी मान!”

दिवाली में घर को कैसे सजाएं यहाँ जाने आसान तरीका.

Diwali e Invitation Message in Hindi

दोस्तों अगर आप ई इन्विटेशन भेजने के इच्छुक हैं तो इस लिहाज़ से भी आपके पास ढेरों विकल्प हैं। आप ऑनलाइन इन्विटेशन के लिए टू लाइनर्स, शायरी, कविता आदि का चुनाव कर सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की मदद से आप मैसेज लिख कर इन्विटेशन की डिजाइनिंग भी कर सकते हैं। अपने ई इन्विटेशन मैसेज के लिए आप इस तरह की पंक्तियों का चुनाव कर सकते हैं:

“दिवाली की शुभकामनाओं के साथ आपको आपको न्योता भेजा है। अपने आगमन से हमें कृतार्थ करें।”

“भेज रहे हैं निमंत्रण, आपको घर बुलाने को..

दीपों का उत्सव है आ रहा..इस उत्सव को साथ मनाने को”

तो दोस्तो, उम्मीद है दिवाली पार्टी इन्विटेशन से जुड़े सुझाव आपको पसंद आए होंगे। ऐसे और भी रोचक जानकारियों के लिए हमारे लेखों को पढ़ते रहें।

Other links –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top