Diwali Rangoli Latest Design 2023 : दिवाली रंगोली लेटेस्ट डिज़ाइन

दिवाली रंगोली लेटेस्ट डिज़ाइन , स्पेशल रंगोली, बेस्ट रंगोली (Diwali Rangoli Design) (Simple, Latest, Easy, Best, Images, with Flowers, Drawing, Making, Free Hand Rangoli, Special Sanskar Bharti Rangoli, Poster Rangoli, with Dots, Step by Step, for Beginners, Colours)

दिवाली पर घरों की सजावट करना गृहणियों के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात होती है. और वह यह काम बहुत ही उत्साह के साथ करती भी है. दिवाली पर वे अपने घरों में विभिन्न तरह की डेकोरेटिव लाइट्स लगाती है, कैंडल एवं डिज़ाइनर दिये जलाती हैं. इसी के साथ वे अपने घर के आंगन एवं पूजा वाले कमरे में विभिन्न रंगों से सुन्दर एवं डिज़ाइनर रंगोली भी बनाती है. आज के समय में तरह-तरह की रंगोली की डिज़ाइन एवं पैटर्न आ गए हैं जोकि रंगोली को और भी खुबसूरत बना देते हैं. इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही डिज़ाइनर रंगोली एवं पैटर्न दिखाने जा रहे हैं. जोकि काफी यूनिक हैं इसे अंत तक देखें.

Latest rangoli design

दिवाली रंगोली लेटेस्ट डिज़ाइन (Diwali Rangoli Latest Design)

हर साल दिवाली पर लोग खास कर महिलाएं इंटरनेट पर Diwali Latest Rangoli Design सर्च करती है. और फिर अपने घर के आंगन में या पूजा कमरे में उसे बनाकर अपने घर की शोभा बढ़ाती हैं. तो यहां हम इस साल की लेटेस्ट रंगोली डिज़ाइन आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहे हैं. जिसे आप इस दिवाली पर ट्राई कर सकती है. विभिन्न प्रकार एवं पैटर्न की रंगोली की डिज़ाइन आपको यहां देखने मिलेगी.

diwali rangoli design

दीपावली की शुभकामना संदेश यहां पढ़ें.

रंगोली डिज़ाइन के प्रकार (Rangoli Design Types)

आज के समय में रंगोली की डिज़ाइन विभिन्न प्रकार से बनाई जाती है, जिसे अलग-अलग नाम भी दिया गया है. इसकी जानकारी आप नीचे देख सकते हैं.

फ्री हैंड रंगोली (Free Hand Rangoli Design for Beginners)

free hand rangoli

फ्री हैंड रंगोली बेसिक रंगोली की डिज़ाइन है, लेकिन यह ऑल टाइम बनाई जाने वाली रंगोली है. जोकि देखने में जितनी सुन्दर होती हैं, बनाने में उतनी ही आसान है. आपको बस फ्लोर पर चौक से रंगोली की डिज़ाइन को Draw करना है. फिर इसमें चुटकी से अलग-अलग रंग भरके इसकी आउटलाइन बनानी है.  

free hand rangoli design

संस्कार रंगोली (Special Sanskar Bharti Rangoli Design)

sanskar bharti rangoli

फ्री हैंड रंगोली के बाद संस्कार रंगोली काफी प्रचलित हुई है. संस्कार रंगोली अधिकतर गोलाकार या चौकोल होती है. जिसमें विभिन्न रंग भर पर संफेद रंग से डिज़ाइन बनाई जाती है. जोकि मुट्ठी से या हाथों की उंगलियों के बीच से बनाया जाता है. यह देखने में बहुत ही Best Rangoli Design होती है.

sanskar rangoli

दिवाली में घर की सजावट कैसे करना है इसके कुछ आइडियाज यहां पढ़ें.

पोस्टर रंगोली (Poster Rangoli Design)

poster rangoli

इसके बाद बात करते हैं, पोस्टर रंगोली की. इसे नाम से ही जान सकते हैं, कि यह रंगोली की डिज़ाइन पोस्टर की तरह होती है. इसमें आउटलाइन बनाने के लिए लकड़ी की पट्टी की जरुरत होती है, और फिर इसमें छलनी से पोस्टर की तरह विभिन्न कलर भरकर उसके ऊपर फ्री हैंड से डिज़ाइन बनाई जाती है.   

poster rangoli design

टूथपिक, कंघी, चम्मच, चूड़ी से बनने वाली डिज़ाइनर रंगोली (Designer Rangoli)

toothpick rangoli design

आजकल रंगोली का एक नया पैटर्न आया है. जी हां आजकल टूथपिक, कंघी, चम्मच, कांटा एवं चूड़ी का इस्तेमाल करके डिज़ाइनर एवं Unique Rangoli बनाई जाती है. इस समय इसके इस्तेमाल से रंगोली बनाना काफी पसंद किया जा रहा है.

designer rangoli

इस साल दिवाली पार्टी में क्या करें यहां पढ़ें.

डॉट रंगोली (Dot Rangoli Step by Step)

डॉट रंगोली काफी पुरानी रंगोली की डिज़ाइन है. किन्तु ये देखने में बहुत ही सुंदर दिखती है. इसमें पहले डॉट्स की लाइन बनाई जाती है. और फिर डॉट्स को मिलाकर डिज़ाइन का रूप देकर उसमें कलर भरा जाता है.   

फूलों की रंगोली (Rangoli Design with Flower)

रंगों के अलावा विभिन्न तरह के फूलों से भी रंगोली बनाई जाती है. फूलों की रंगोली को आप घर के बाहर के साथ-साथ पूजा कमरे में भी बना सकते हैं. इसके लिए विभिन्न कलर के फूलों की जरुरत होती है.

Flower rangoli

Diwali Outfit Ideas 2022 यहां देखें.

3डी रंगोली (3D Rangoli)

3D rangoli

3डी रंगोली डिज़ाइन भी काफी प्रचलित है. 3डी रंगोली को आप वैसे ही बना सकते हैं. जैसे अन्य रंगोली, लेकिन इसकी डिज़ाइन कुछ इस तरह होती है, कि यह देखने में 3डी लुक देती है.

3D rangoli design

क्रिस्टल रंगोली (Crystal Rangoli)

Crystal design rangoli

इसके अलावा क्रिस्टल रंगोली भी काफी प्रचलित है. यह देखने में क्रिस्टल की तरह लगती है. इसलिए इसे क्रिस्टल रंगोली कहा जाता है. क्रिस्टल रंगोली को विभिन्न रंगों से क्रिस्टल की डिज़ाइन की तरह बनाया जाता है.

Crystal Rangoli

तो ये थी विभिन्न तरह की दिवाली रंगोली डिज़ाइन 2022, जिसे बनाकर आप अपने घर की शोभा बढ़ा सकते हैं. दिवाली पर रंगोली बनाने के बाद उसके आसपास दिए जरुर रखें, इससे आपकी रंगोली और भी ख़ूबसूरत दिखेगी.  

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top