Diwali Theme Kitty Party in Hindi 2023: दिवाली किटी पार्टी आइडियाज

दिवाली किटी पार्टी आइडियाज, गेम्स, ड्रेस कोड, पकवान, निमंत्रण (Diwali Kitty Party in hindi) (game, ideas, party theme, invitation, invitation message, dress code, food items)

दोस्तों, दिवाली वीक एक बेहद व्यस्त सप्ताह होता है। इस दौरान हम साफ सफाई के अलावा पार्टीज के आयोजनों में भी व्यस्त रहते हैं। हममें से कई दिवाली के दिन पार्टीज रखते हैं तो कुछ दिवाली से पहले ही इन पार्टीज को निपटा लेते हैं। इस हिसाब से आजकल दिवाली किटी पार्टी की तैयारी जोरों से चल रही है। आमतौर पर किटी पार्टी को महिलाएं ही ऑर्गनाइज करती हैं। अब जहां महिलाओं की पार्टीज की बात हो तो खाना पीना और आउटफिट्स का खास तौर पर ज़िक्र होता है। दिवाली किटी पार्टी में मेहमानों का मन लगाने को गेम्स, एक्टिविटीज के अलावा हमें मेन्यू पर भी विशेष ध्यान देना होता है। इसके अलावा हम ड्रेस कोड आदि का चुनाव भी पार्टी को ध्यान में रख कर करते हैं। तो दोस्तो अगर आप भी एक दिवाली किटी पार्टी ऑर्गनाइज करने के मूड में हो तो ये लेख आपकी मदद करेगा। यहां हम दिवाली किटी पार्टी से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात पर चर्चा करेंगे। तो आइए पाठकों, इस आर्टिकल को पूरा पढ़ कर दिए गए दिवाली पार्टी आइडियाज का लाभ लें।

diwali theme kitty party ideas

Table of Contents

दिवाली किटी पार्टी आइडियाज (Diwali Kitty Party Ideas)

दोस्तों दिवाली किटी पार्टी (Diwali Kitty Party) की तैयारी में समय लगता है। इसलिए कोशिश करें कि इससे जुड़ी एक टू डू लिस्ट बना कर काम करें। आपके सहयोग के लिए हम दिवाली किटी पार्टी से जुड़े कुछ आइडियाज ले कर आए हैं, जो आपका काम आसान करने में मदद करेंगे:

  • सबसे पहले दिवाली किटी पार्टी के थीम को डिसाइड कर लें। उदाहरण के रूप में अगर आप इस पार्टी को बॉलीवुड स्टाइल में मनाएंगे तो आपके कपड़े, प्ले लिस्ट, सजावट आदि उसी हिसाब से होगी।
  • अपनी किटी पार्टी का मेन्यू भी कम से कम एक हफ्ते पहले डिसाइड कर लें। इससे आपको ज़रूरी सामानों की लिस्ट बनाने में मदद मिलेगी और आप लास्ट मिनट की परेशानियों से बचेंगे।
  • दिवाली किटी पार्टी की सजावट में लगने वाले प्रॉप्स आदि को ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से खरीद लें। इनमें दीए, फ्लोटिंग कैंडल्स, फूल, मूर्तियां आदि शामिल हो सकते हैं।
  • इन सब के अलावा जो सबसे खास बात है वो है मेहमानों की सूची और निमंत्रण पत्र।
  • आप डिसाइड कर लें कि आपको ऑनलाइन निमंत्रण भेजना है या ऑफलाइन। इसके बाद आप इसी हिसाब से दिवाली शुभकामना संदेश के साथ अपना निमंत्रण भेजे।
  • दोस्तो, मेहमानों को दिवाली गिफ्ट आप दो तरह से दे सकते हैं। या तो आप अपने दिवाली गिफ्ट को अपने निमंत्रण के साथ पहले ही भेज दें या फिर पार्टी वाले दिन आप उन्हें ये गिफ्ट्स दे। दिवाली गिफ्ट आइडियाज 2022 के लिए यहां क्लिक करें।
  • आप अपने गिफ्ट्स का चुनाव भी हफ्ते भर पहले कर लें। अगर किटी पार्टी में सिर्फ महिलाएं शिरकत कर रही हैं तो गिफ्ट उसी हिसाब का चुनें। अगर इस पार्टी में कपल आ रहे हैं तो कपल गिफ्ट्स के लिए भी ढेरों विकल्प मौजूद हैं।
  • पार्टी की अगली महत्वपूर्ण बात है, ड्रेस कोड। दिवाली की पार्टी है तो कोशिश यही होती है कि इसमें ब्राइट और ट्रेडिशनल आउटफिट्स रहें। हालांकि अगर आप बॉलीवुड थीम, ब्राइडल थीम आदि चुनेंगी तो कपड़े उसी हिसाब से होंगे।

दिवाली किटी पार्टी गेम्स (Diwali Kitty Party Game)

दोस्तों आप अपनी दिवाली किटी पार्टी में कई तरह के गेम्स रख सकते हैं जो आपकी पार्टी को दिलचस्प बनाएंगे। इन गेम्स को आप कपल गेम्स, गेम्स फॉर लेडीज आदि श्रेणियों में डाल सकते हैं:

कैंडल गेम्स

इस गेम में आप हर प्रतिभागी के सामने दस दस कैंडल रख दें और उन्हें एक एक माचिस दे दें। पचास सेकंड्स का समय दें। जो प्रतिभागी सबसे ज्यादा कैंडल जलाएगा वो विजेता होगा।

तंबोला

तंबोला एक ऐसा गेम है जो अमूमन हर पार्टी में खेला जाता है। इसके लिए आपको एक संचालक की जरूरत होगी जो जोर से नंबर बोलेगा। बाकी प्रतिभागी अपनी शीट पर मौजूद ये नंबर काटते जाएंगे। जिस प्रतिभागी की शीट पर मौजूद नंबर सबसे पहले कटेंगे, वो विजयी होगा।

रंगोली कंपटीशन

दिवाली की पार्टी हो और रंगोली का ज़िक्र न हो तो बात अधूरी सी लगती है। आप अपनी पार्टी में रंगोली कंपटीशन करवा सकते हैं। एक निश्चित समय में जो प्रतिभागी सबसे सुंदर रंगोली बना लेगा वो विजयी होगा और उसे उपहार मिलेगा।

ट्रुथ एंड डेयर

ट्रुथ एंड डेयर एक रोचक खेल है। इसके लिए आपको सभी प्रतिभागियों को एक सर्कल में बैठने को कहना होगा। इसके बाद खेल का संचालक एक बोतल लेगा और उसे घुमाएगा। जिसकी ओर बोतल का पहला एंड रहेगा उसे ट्रुथ और डेयर में कोई एक चुनना होगा। प्रतिभागी के इस चुनाव पर ही उसका सवाल या एक्टिविटी डिसाइड होगी।

ब्यूटी कॉन्टेस्ट

ये गेम खास कर उस पार्टी के लिए है जो महिलाओं के लिए रखी गई हो। इस गेम के लिए महिलाओं को अपनी पसंद की पोशाक में तैयार होना होगा। इसके बाद उन्हें कैटवॉक करना होगा। जिस महिला की वॉक और ड्रेस सबसे अच्छी लगेगी वो विनर होगी।

कपल पेपर डांस 

अगर पार्टी में कपल शिरकत कर रहे हैं तो आप माहौल को थोड़ा रोमांटिक बनाने के लिए इस गेम को रख सकते हैं। इस गेम में आपको एक पेपर का टुकड़ा लेना है जिसपर कपल खड़ा हो सके। फिर म्यूजिक ऑन करना है। कपल इस पर डांस करेंगे और जिस भी कपल का पैर पेपर के बाहर जाएगा वो ऑउट होते जाएगा।

दीया पेंटिंग कंपटीशन

दिवाली का मौका हो तो ऐसे इवेंट्स खूब जंचते हैं। आप अपने मेहमानों को प्लेन मिट्टी के दीए, रंग, ब्रश, ग्लिटर्स आदि दे दें। जो सबसे सुंदर तरीके से दीए सजाएगा उसे कुछ उपहार दे दें।

यदि आप और भी किटी पार्टी गेम्स आइडियाज के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां पढ़ें.

दिवाली किटी पार्टी निमंत्रण (Diwali Kitty Party Invitation)

दोस्तों, दिवाली किटी पार्टी इन्विटेशन में क्रिएटिविटी दिखाई जा सकती है। याद रखिए, आपकी पार्टी कैसी रहेगी, इसका अंदाजा आपके निमंत्रण पत्र से भी लगाया जा सकता है। अगर आप ऑनलाइन माध्यम जैसे व्हाट्सएप आदि पर अपना निमंत्रण भेजना चाह रहे हो तो कैनवा जैसे एप्लीकेशन पर अपना मैसेज लिख कर इन्विटेशन डिजाइन कर लें। पर आप कुछ अलग करना चाहते हैं तो इस दिवाली किटी पार्टी पर अपने मेहमानों को हैंडमेड कार्ड्स में अपना निमंत्रण संदेश लिख कर भेजें। ऐसा निमंत्रण पत्र बेहद सुंदर और दिलचस्प लगता है। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि निमंत्रण पत्र पर पार्टी से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी मौजूद हो।

अगर आप दिवाली पार्टी इन्विटेशन को खास बनाना चाहते हैं तो यहां दिया गया लेख ज़रूर पढ़ें।

दिवाली किटी पार्टी निमंत्रण संदेश (Diwali Kitty Party Invitation Messages)

निमंत्रण पत्र के लिए आप कुछ रोचक सी शायरी या संदेश चुन सकते हैं या फिर आप वन लाइनर निमंत्रण भी भेज सकते हैं। हम आपके लिए कुछ सुझाव ले कर आए हैं। इन्हे आप दिवाली किटी पार्टी व्हाट्सएप मैसेज, इन्विटेशन कार्ड आदि के लिए प्रयोग में ला सकते हैं:

“दीपों का त्योहार, लाए जीवन में खुशियों की बहार

इस उत्सव को साथ मनाने को, हमने भेजा है निमंत्रण इस बार”

“दीपोत्सव के पावन अवसर पर

आप पधारें हमारे घर”

“आओ सखी तुम मेरे अंगना

दीपोत्सव की सुंदर छटा है फैली

इस दिन तुम खूब सजना

मीठी सी मुस्कान लिए

जब तुम उत्सव में आओगी,

महफिल की रौनक बढ़ेगी..

जश्न में चार चांद तुम लगाओगी..

साथ मिल कर मनाएंगे खुशियों का त्योहार

करेंगे मिल कर धमाल इस बार..

भेजा है स्नेह भरा ये निमंत्रण पत्र

इसको तुम करो स्वीकार!”

“जैसे मिठाइयों के बगैर

त्योहारों का मज़ा अधूरा रह जाता है

ठीक वैसे, अगर आपकी मौजूदगी न हो तो 

जश्न हमारा फीका सा हो जाता है!”

दिवाली शुभकामनाएं इन हिंदी के लिए यहां क्लिक करें।

दिवाली किटी पार्टी ड्रेस कोड (Diwali Theme Kitty Party Dress Code)

दोस्तो दिवाली थीम किटी पार्टी में ड्रेस कोड भी काफी महत्वपूर्ण है। सही ड्रेस कोड आपकी पार्टी को यादगार बना सकता है। चूंकि ये पार्टी किसी त्योहार से जुड़ी है इसलिए कोशिश होनी चाहिए कि पार्टी में पहने जा रहे आउटफिट्स चटख रंगों के हो। हम आपके लिए दिवाली किटी पार्टी ड्रेस कोड से जुड़े कुछ सुझाव ले कर आए हैं:

ब्राइडल ड्रेस कोड

आप अपनी दिवाली किटी पार्टी में सभी मेहमानों को ब्राइडल  लुक में आने को बोल सकते हैं। ये थीम दिवाली पार्टी को मैच करेगा। इसको और भी खास बनाने के लिए आप अपनी गेस्ट को अपने वेडिंग लहंगे में आने बोल सकते हैं।

सेम कलर साड़ी फॉर ऑल

इस दिवाली किटी पार्टी आप कोई एक ब्राइट कलर चुनें और अपने सभी मेहमानों को उसी कलर की साड़ी में आने को बोलें। सेम कलर की साड़ी थीम के रूप में रखने से पार्टी में एक अलग रौनक लगेगी। ऐसे सेम कलर आउटफिट के लिए येलो, रेड और ऑरेंज रंग चुन सकते हैं।

बॉलीवुड थीम ड्रेस कोड

अगर आप अपनी पार्टी में बॉलीवुड थीम भी रख सकते हैं। जैसे कोई गेस्ट अनारकली बन कर आएगा तो कोई बसंती। इस लिहाज़ से जिसको जिस कैरेक्टर में आना है, आप पहले ही इन्विटेशन पर लिख दें। उन्हे अपने कैरेक्टर के हिसाब से ड्रेस अप करना होगा।

फ्यूजन ड्रेस कोड

आजकल फ्यूजन का ज़माना है। आप अपने मेहमानों को ये कांसेप्ट पहले ही बता दें। फ्यूजन ड्रेसेज में जींस शॉर्ट कुर्तियां, स्कर्ट कुर्ती, टॉप साड़ियां आदि पहनी जा सकती हैं।

कोऑर्डिनेटेड कपल आउटफिट्स

अगर आप अपनी पार्टी में कपल को इनवाइट कर रही हैं तो कोऑर्डिनेटेड कपल आउटफिट्स का कॉन्सेप्ट कर सकती हैं। अपने मेहमानों को बता दे कि कपल्स को सेम कलर की आउटफिट पहननी है।

इस दिवाली पर क्या पहनें, सोच रहे हैं तो एक बार यहां देखें.

दिवाली किटी पार्टी पकवान (Diwali Kitty Party Food Ideas)

दोस्तों पार्टी कोई भी हो, पार्टी की जान उसके मेन्यू में बसती है। आज हम आपको दिवाली किटी पार्टी फूड आइडियाज देने जा रहे हैं। इससे आपको टाइम मैनेजमेंट में भी मदद मिलेगी:

  • पार्टी का मेन्यू ज्यादा लंबा न रखें। आप पार्टी मेन्यू को दो भागों में बांट लें, पहला स्नैक के लिए और दूसरा मेन कोर्स।
  • त्योहारों के सीजन में मीठे से परहेज नहीं किया जा सकता। इसलिए कोशिश करें कि मिठाईयों की अच्छी वेरायटी हो। मिठाइयों में आप जलेबी, रबड़ी, मोहन भोग, मावा बर्फी, रसमलाई, कलाकंद, गुलाब जामुन आदि को शामिल कर सकते हैं।
  • ड्रिंक्स के लिए फ्रूट पंच, ब्लू लगून, दूध का शरबत आदि रखा जा सकता है।
  • स्नैक्स के तौर पर आप कटलेट्स, पकोड़े, पनीर चिली, मशरूम चिली, स्प्रिंग रोल्स, ड्राई मंचूरियन, आलू पनीर चॉप्स, पनीर टिक्का आदि तैयार कर सकते हैं। साथ ही हरी चटनी, लाल चटनी आदि भी बना लें।
  • मेन कोर्स नवरत्न पुलाव, दम आलू, रायता, छोले भटूरे, दाल भरी पूरी, चावल की खीर, हांडी पनीर, आलू गोभी, दाल तड़का, मटर मशरूम बनाए जा सकते हैं।

दोस्तो, उम्मीद है ऊपर बताए गए आइडियाज आपकी दिवाली किटी पार्टी में चार चांद लगाएंगे। हमने कोशिश की है कि हम आसान और कारगर टिप्स आप तक पहुंचा पाएं। इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

FAQs

दिवाली में क्या खरीदे?

माना जाता है कि इस दिन झाड़ू खरीदना चाहिए।

दिवाली में क्या खाना चाहिए?

मिठाईयां, खीर, सूरन की सब्जी आदि।

दिवाली के दिन कौन सी सब्जी बनानी चाहिए?

सूरन की सब्जी।

धनतेरस पर क्या खरीदना चाहिए?

इस दिन सोना, चांदी या लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति खरीदनी चाहिए।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top