सोनाली फोगाट कौन थी? (Sonali Phogat Murder case, Death, Daughter, Husband in hindi)

सोनाली फोगाट का जीवन परिचय, उम्र, शिक्षा, परिवार, हत्याकांड, मर्डर केस (Sonali Phogat Biography in hindi, career, age, education, family, husband, Murder case, Daughter, Death reason)

दोस्तों 22 अगस्त 2022 को अभिनेत्री और भाजपा नेता सोनाली फोगाट का निधन हो गया। सोनाली कुछ सहकर्मियों के साथ गोवा दौरे पर थीं और इसी दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनकी असमय मृत्यु हो गई। लेकिन अब एक बड़ा खुलासा हुआ है कि उनकी हत्या की गई है जिसमें उनके ही पर्सनल मेनेजर सुधीर सांगवान का हाथ है. कहा जा रहा है सुधीर और उनके साथ ने मिल कर सोनाली को ड्रग्स दिया, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई.सोनाली के परिवार वालों ने उनकी मृत्यु की जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग की है. सोनाली की मृत्यु की खबर चौकाने वाली है। महज इकतालीस वर्ष की सोनाली का जीवन काफी उतार चढ़ाव से घिरा रहा।आइए, दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से सोनाली फोगाट की जीवनी पर एक नज़र डालते हैं.

सोनाली फोगाट का जीवन परिचय (Sonali Phogat Biography)

नामसोनाली फोगाट
माता पितानाम ज्ञात नहीं
भाई बहन1 भाई और तीन बहनें
वैवाहिक स्थितिविवाहित (पति: संजय फोगाट)
बच्चे1
जन्मइक्कीस सितंबर, 1979 
जन्मस्थानभुथन गांव, फतेहाबाद
उम्र41
शिक्षास्नातक
पेशाअभिनेत्री और नेता
नागरिकताभारतीय
धर्महिंदू
जातिजाट
राशिकन्या
कदज्ञात नहीं
आंखों का रंगभूरा
नेट वर्थ1 मिलियन
Sonali phogat

सोनाली फोगाट का प्रारंभिक जीवन

दोस्तों सोनाली फोगाट का असली नाम सोनाली सिंह था।सोनाली का जन्म इक्कीस सितंबर, 1979 को हरियाणा के एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। हरियाणा का भूथन गांव इनका जन्मस्थान है। इनका प्रारंभिक जीवन अपने जन्मस्थान पर ही बीता।

सोनाली फोगाट की शिक्षा

सोनाली फोगाट की औपचारिक शिक्षा फतेहाबाद स्थित पायनियर कॉन्वेंट स्कूल से की थी। आगे चल कर इन्होंने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से स्नातक किया।

सोनाली फोगाट का परिवार

सोनाली फोगाट का परिवार मूलरूप से हरियाणा के फतेहाबाद का है। इनकी जाति जाट थी। इनके परिवार में माता पिता, भाई और तीन बहनें हैं। दोस्तों सोनाली फोगाट ने संजय फोगाट से शादी की थी। हालांकि साल 2016 में संजय की रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। सोनाली और संजय की एक बेटी है जिसका नाम यशोधरा फोगाट है। सोनाली के बाद उनकी प्रॉपर्टी की एक लौती वारिस उसकी बेटी यशोधरा है. यशोधरा 110 करोड़ रूपए की मालकिन बन गई है. सोनाली की मौत के बाद सबको यशोधरा की जान पर भी खतरा लगता है, इसलिए उनको अब पढ़ने के लिए भी बाहर नहीं भेजा जा रहा है.

बिग बॉस सीजन 14 कंटेस्टेंट सोनाली फोगाट

दोस्तों आपको बता दे कि सोनाली बिग बॉस सीजन 14 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। इस रियलिटी शो से उन्हें खूब प्रसिद्धि मिली। अभिनेता सलमान खान द्वारा संचालित इस शो के 81वें दिन इन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री से शामिल किया गया था। सोनाली इस सीजन की एक चर्चित कंटेस्टेंट रहीं।

सोनाली फोगाट से जुड़े विवाद

  • आठ अक्टूबर 2019 को उन्होंने एक रैली के दौरान आलोचनात्मक बयान दिया था जिसके लिए उन्होंने बाद में माफी मांगी।
  • पांच जून 2020 को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे उन्होंने एक अधिकारी को चप्पलों से मारा था।

सोनाली फोगाट की मृत्यु

पहले खबर ये सामने आई थी कि सोनाली फोगाट की मौत ( Sonali Phogat Death) 22 अगस्त 2022 को हार्ट अटैक से हुई। पर बाद में हत्या की बात सामने आई। अपनी मृत्यु के वक्त गोवा में थीं।

सोनाली फोगाट के मर्डर का मकसद क्या? (Sonali Phogat Murder Case)


सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की हत्या की साजिश होश उड़ा देनेवाली है। गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट की हत्या के केस ( Sonali Phogat Murder Case) में सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को अरेस्ट किया है। जानकारी के हिसाब से सोनाली फोगाट ( Sonali Phogat) को जबरन नशीले पदार्थों का सेवन करवाया गया था। पुलिस ने बताया कि उन पदार्थों को पीने के बाद सोनाली फोगाट की तबियत बुरी हो गई। इसके बाद सुखविंदर और सुधीर उन्हें अस्पताल ले गए जहां सोनाली फोगाट ( Sonali Phogat) को मृत बताया गया। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच अभी भी कर रही है।

FAQ

सोनाली फोगाट कौन है

सोनाली हरयाणा की रहने वाली, मॉडल, नेता, अभिनेता थी. वे भाजपा की सदस्य थी.

सोनाली फोगाट की बेटी का क्या नाम है?

यशोधरा फोगाट

सोनाली फोगाट की मौत कैसे हुई?

उनकी हत्या की गई है, जिसकी अभी जांच चल रही है.

अन्य पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top