अंतरा श्रीवास्तव जीवन परिचय (Raju Srivastava daughter Antara Biography in Hindi)

अंतरा श्रीवास्तव जीवन परिचय (राजू श्रीवास्तव बेटी, उम्र, आयु, परिवार, करियर, फिल्म, वीरता पुरुस्कार (Antara Srivastava biography in Hindi, Raju Srivastava daughter name, bravery award, Instagram, age, movies, Wiki)

दोस्तों इक्कीस सितंबर, 2022 को प्रसिद्ध हास्य अभिनेता और राजनेता राजू श्रीवास्तव का 58 साल की आयु में निधन हो गया। राजू अपने पीछे अपनी पत्नी शिखा और दो बच्चों को छोड़ गए हैं।  राजू पिछले एक महीने से भी अधिक समय से अस्पताल में भर्ती थे। उनकी तबियत से जुड़ी अपडेट्स अक्सर उनकी बेटी अंतरा श्रीवास्तव के हवाले से दी जा रही थी। अंतरा ने इस मुश्किल घड़ी में अपने परिवार को बखूबी संभाला है। दोस्तो, अंतरा श्रीवास्तव बचपन से ही काफी होशियार और बहादुर रही हैं। उन्हें महज बारह साल की छोटी आयु में ही बहादुरी अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। अपनी सूझबूझ और साहस की बदौलत तब अंतरा ने अपनी मां की जान बचाई थी। आज अंतरा एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने बताया प्रोड्यूसर और एक्टर काम भी किया है। इस लेख में हम आपको राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा के बारे में सबकुछ बताएंगे। तो इसे अंत तक पढ़ें और जानें आखिर कौन हैं अंतरा श्रीवास्तव।

antara srivastava

अंतरा श्रीवास्तव जीवन परिचय (Antara Srivastava Biography in Hindi)

नामअंतरा श्रीवास्तव 
माता पिताशिखा श्रीवास्तव ,राजू श्रीवास्तव
भाई बहनआयुष्मान श्रीवास्तव
जन्मबीस जुलाई 1994
जन्मस्थानमुंबई
उम्र28
शिक्षामास मीडिया इन एडवरटाइजिंग में ग्रेजुएशन
पेशासहायक निर्माता और निर्देशक 
नागरिकताभारतीय
धर्महिंदू
जातिकायस्थ
राशिज्ञात नहीं
कदज्ञात नहीं
आंखों का रंगज्ञात नहीं
नेट वर्थज्ञात नहीं
इंस्टाग्राम idantarasrivastava

अंतरा श्रीवास्तव का जन्म और प्रारंभिक जीवन (Raju Srivastava daughter)

दिवंगत हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव का जन्म बीस जुलाई 1994 को हुआ था। अंतरा मुंबई में ही पली बढ़ी हैं। इनकी स्कूली पढ़ाई मुंबई स्थित ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से पूरी हुई है। इसके बाद इन्होंने मुंबई के ही एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स  से अपना मास मीडिया इन एडवरटाइजिंग में ग्रेजुएशन किया है।

अगर आपको झूलन गोस्वामी बायोपिक के बारे में जानना है तो यहां पढ़ें।

अंतरा श्रीवास्तव को मिला वीरता पुरस्कार (Antara Srivastava Bravery Award)

दोस्तो, अंतरा श्रीवास्तव बचपन से ही काफी होशियार और बहादुर रही हैं। साल 2005 में जब इनके मुंबई की अंधेरी स्थित घर में चोर घुस आए थे, तो इन्होंने अपनी सूझबूझ की बदौलत उन सलाखों के पीछे बदमाशों को पकड़वाया। उन्होंने घर की खिड़की से गार्ड को इस घटना के बारे में सूचित किया और इस तरह छोटी सी उम्र में उन्होंने अपनी मां शिखा श्रीवास्तव की जान बचाई। उनकी इस बहादुरी के लिए अंतरा को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से नेशनल ब्रेवरी अवार्ड भी मिल चुका है।

अंतरा श्रीवास्तव का परिवार (Anatra Srivastava Family)

अंतरा के परिवार में उनके माता पिता और भाई शामिल हैं। इनके पिता प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव और मां शिखा श्रीवास्तव हैं। अंतरा की मां शिखा एक गृहणी हैं और भाई आयुष्मान श्रीवास्तव पेशे से एक सितारवादक हैं। आपकी बता दें कि आयुष्मान श्रीवास्तव के काम को प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर काफी पसंद करते हैं।

एलिज़ाबेथ प्रथम बायोग्राफी को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

अंतरा श्रीवास्तव का करियर (Antara Srivastava Career)

  • साल 2013 में फ्लाइंग एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड में बतौर सहायक निर्माता और निर्देशक काम करना शुरू किया।
  • सहायक निर्माता व निर्देशक के तौर पर उन्होंने फुल्लू, द जॉब, पलटन, स्पीड डायल इत्यादि के लिए काम किया है।

दोस्तो, आज (21 सितंबर) अंतरा के पिता राजू श्रीवास्तव की असमय दुखद मृत्यु हुई है जिसके चलते इनका पूरा परिवार शोकाकुल है। हम उनके पूरे परिवार को अपनी संवेदना देते हैं। अंतरा श्रीवास्तव और उनके परिवार से जुड़ी अपडेट्स आप तक पहुंचते रहेंगे।

FAQs

राजू श्रीवास्तव की बेटी का नाम क्या है?

अंतरा श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव के कितने बच्चे हैं?

दो

राजू श्रीवास्तव की पत्नी कौन हैं?

शिखा श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव एक कॉमेडी शो का कितना लेते हैं?

छह से सात लाख

राजू श्रीवास्तव की बेटी की उम्र (Raju Srivastav Daughter Age) क्या है?

अठाईस साल

और पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top