झूलन गोस्वामी का जीवन परिचय, बायोपिक, आयु, नेट वर्थ (Jhulan Goswami Biography in Hindi)

झूलन गोस्वामी कौन है, बायोग्राफी, जीवनी, क्रिकेट करियर, रिकॉर्ड, विकेट, जाति, आयु, उम्र, पति, प्रेमी, चकदा एक्सप्रेस मूवी (Jhulan Goswami biography in hindi stats, wiki, cricket, retirement, age, husband, height, childhood, biopic, Chakda Express movie, Net worth, News, Family, bowling speed, salary)

झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफलतम नामों में से एक हैं। क्रिकेट के प्रति अपने जुनून के चलते झूलन को “चकदा एक्सप्रेस” के नाम से भी जाना जाता है। झूलन गोस्वामी महिला एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। इन्होंने क्रिकेट की दुनिया में बीस सालों से भी अधिक लंबा सफर तय किया है। हम आपको बता दें कि झूलन गोस्वामी आज लाखों फैंस की रोल मॉडल हैं। कभी छोटे से शहर चकदा से कोलकाता तक अभ्यास के लिए सफर करने वाली झूलन ने बचपन से ही काफी संघर्ष किया है। हालांकि उनकी कड़ी मेहनत बखूबी रंग लाई। आज महिला क्रिकेट के इतिहास में उनका नाम धाकड़ गेंदबाजों में शुमार है। खास बात ये है कि जल्द ही झूलन गोस्वामी की बायोपिक चकदा एक्सप्रेस भी रिलीज़ होने जा रही है। तो आइए, पाठकों इस लेख के माध्यम से भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का जीवन परिचय विस्तार से जानिए।

jhoolan goswami

झूलन गोस्वामी का जीवन परिचय (Jhulan Goswami Biography in Hindi)

नामझूलन निशित गोस्वामी (Jhulan Nishit Goswami)
निक नेम बाबुल, चकदा एक्सप्रेस
माता पिताझरना गोस्वामी,  निशित गोस्वामी
भाई बहनकुणाल गोस्वामी
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
बच्चेनही हैं
जन्मपच्चीस नवंबर 1982
जन्मस्थानचकदा, पश्चिन बंगाल
उम्र (Age)39
शिक्षाज्ञात नही
पेशाक्रिकेटर
नागरिकताभारतीय
जर्सी नंबर25
धर्महिंदू
जातिज्ञात नहीं
राशिज्ञात नहीं
कद5.11″
आंखों का रंगकाला
नेट वर्थ (Net worth)ज्ञात नहीं

झूलन गोस्वामी का प्रारंभिक जीवन (Jhulan Goswami Early Life in Hindi)

झूलन गोस्वामी का जन्म पश्चिन बंगाल के चकदा में पच्चीस नवंबर 1982 को हुआ था। इनका परिवार एक मध्यवर्गीय बंगाली परिवार है। शुरुआत में झूलन को फुटबॉल खेलने में बड़ी दिलचस्पी थी। पर साल 1992 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट में झूलन की रुचि बढ़ने लगी। आपको बता दे कि जब साल 1997 का महिला विश्व कप का फाइनल कोलकाता में खेला गया था झूलन गोस्वामी वहां बॉलगर्ल का काम किया करती थीं। इस विश्व कप के बाद झूलन का रुझान  क्रिकेट की ओर बढ़ने लगा और उन्होंने क्रिकेट में ही अपना करियर करियर बनाने का सोचा।

दोस्तो, झूलन गोस्वामी ने क्रिकेट की दुनिया में सफल होने के लिए कई पापड़ बेले। उन्हें हर दिन अपनी ट्रेनिंग के लिए चकदा से कोलकाता जाना पड़ता था। इसके लिए उन्हें ढाई घंटे का सफर लोकल ट्रेन से करना पड़ता था। महज़ पंद्रह साल की आयु से क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू करने वाली झूलन को प्रशिक्षण सपन साधु ने दिया था। उन्होंने ही झूलन को एक बॉलर बनने की सलाह दी। झूलन ने अपने कोच की सलाह को गंभीरता से लिया और आज वो विश्व में महिला क्रिकेट के क्षेत्र में सफलतम गेंदबाजों में से एक हैं।

एलिज़ाबेथ प्रथम की जीवनी इन हिंदी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें और जानें ब्रिटेन की पहली महारानी से जुड़े रोचक तथ्य।

झूलन गोस्वामी का परिवार (Jhulan Goswami Family)

दोस्तों झूलन गोस्वामी के पिता का नाम निशित गोस्वामी है। इनकी मां का नाम झरना गोस्वामी है। माता पिता के अलावा झूलन के परिवार में उनका भाई भी है जिसका नाम कुणाल गोस्वामी है। रिपोर्ट्स के अनुसार झूलन गोस्वामी अभी अविवाहित हैं और अभी उनकी कोई संतान नहीं है।

जानें भारत की वर्तमान राष्ट्रपति, द्रौपदी मुर्मू का जीवन परिचय विस्तार में।

झूलन गोस्वामी करियर (Jhulan Goswami Career)

  • झूलन गोस्वामी ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू चौदह जनवरी 2002 को इंग्लैंड के खिलाफ किया किया था। ये मैच लखनऊ में खेला गया था। 
  • टेस्ट क्रिकेट में झूलन का सबसे अच्छा प्रदर्शन साल 2006-07 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रहा। इस सीरीज को जिताने में झूलन की एक महत्वपूर्ण भूमिका रही।
  • 2002 में ही झूलन ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। ये मैच भी उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था।
  • साल 2007 में झूलन को आईसीसी महिला प्लेयर का वर्ष का पुरस्कार मिला था।
  • साल 2018 में दो सौ विकेट लेने वाली प्रथम महिला क्रिकेटर बनीं।
  • साल 2006 में झूलन ने टी ट्वेंटी क्रिकेट का अपना पहला मैच खेला। इस मैच में भी विरोधी टीम में इंग्लैंड ही था।
  • झूलन गोस्वामी ने अपना आखरी टी ट्वेंटी मैच 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
  • 2022 में झूलन गोस्वामी को महिला विश्व कप के लिए टीम में चुना गया। इस दौरान झूलन दो सौवां (वन डे) मैच खेलने वाली प्रथम महिला बॉलर बनीं।
  • झूलन को भारतीय महिला क्रिकेट टीम में रमेश पवार के साथ गेंदबाज़ी के सलाहकार के रूप में चुना गया था।

झूलन गोस्वामी रिकॉर्ड (Jhulan Goswami Record)

  • सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में एक मैच में दस विकेट लेने का रिकॉर्ड।
  • महिला एक दिवसीय मैच में सबसे ज़्यादा बॉल्स फेंकी। 
  • महिला एक दिवसीय मैच में सबसे ज़्यादा एलबीडब्ल्यू विकेट
  • महिला वन डे इंटरनेशनल के वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट लेनेवाली बॉलर।

अंतिम पंघाल बायोग्राफी को पढ़ें।

झूलन गोस्वामी पुरस्कार और उपलब्धियां (Jhulan Goswami Awards)

  • लीडिंग इंटरनेशनल विकेट टेकर
  • पद्म श्री
  • अर्जुन पुरस्कार
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम कैप्टन ( 2008-2011)

झूलन गोस्वामी बायोपिक मूवी, रिलीज़ डेट,अनुष्का शर्मा (Jhulan Goswami Biopic movie)

  • साल 2017 में झूलन गोस्वामी ने अपनी आने वाली बायोपिक के बारे में बताया था।
  • उनके जीवन से प्रेरित फिल्म का नाम “चकदा एक्सप्रेस” होगा।
  • इसका निर्देशन प्रोसित रॉय करेंगे।
  • अभिनेत्री अनुष्का शर्मा झूलन का कैरेक्टर प्ले करेंगी।
  • “चकदा एक्सप्रेस” (Chakda Express) को नेटफ्लिक्स पर दिखाया जाएगा।
  • चकदा एक्सप्रेस 2 फरवरी 2023 को रिलीज़ की जाएगी।

दोस्तों झूलन गोस्वामी का सफर बेहद दिलचस्प है। एक छोटे से शहर में बड़े बड़े सपने देखने वाली झूलन ने कभी भी परिस्थिति के सामने हथियार नहीं डाले। अपने आत्मविश्वास और लगन की बदौलत उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में ऊंचाइयों को हासिल किया है। उम्मीद है, इस लेख के माध्यम से आपको भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी से जुड़ी जानकारियों को जानना पसंद आया होगा।

FAQs

झूलन गोस्वामी कौन है?

महिला क्रिकेट टीम की एक बेहतरीन तेज गेंदबाज है.

झूलन गोस्वामी का उपनाम क्या है?

बाबुल, चकदा एक्सप्रेस

झूलन गोस्वामी कौन सा खेल खेलती हैं?

 क्रिकेट

झूलन गोस्वामी को किन किन पुरस्कारों से किया गया सम्मानित?

लीडिंग इंटरनेशनल विकेट टेकर, पद्म श्री,अर्जुन पुरस्कार

झूलन गोस्वामी के कितने बच्चे हैं?

नही हैं

झूलन का जन्म कहां हुआ था?

चकदा, पश्चिम बंगाल

झूलन गोस्वामी की बायोपिक का क्या नाम है?

चकदा एक्सप्रेस

और पढ़ें:

1 thought on “झूलन गोस्वामी का जीवन परिचय, बायोपिक, आयु, नेट वर्थ (Jhulan Goswami Biography in Hindi)”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top