एलिज़ाबेथ प्रथम की जीवनी (Elizabeth I Biography in Hindi)

महारानी एलिज़ाबेथ कौन थी, एलिज़ाबेथ प्रथम का इतिहास, एलिजाबेथ प्रथम बायोग्राफी  (Queen Elizabeth One, Wiki, Birth, Coronation, Death, Successor, History of the Virgin Queen, England ki maharani, England ki pehli rani, Maharani Elizabeth Pratham in Hindi, Sibling, age, virgin queen)

दोस्तों, हाल ही ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की मृत्यु हो गई। एलिज़ाबेथ द्वितीय अपने पीछे सत्तर सालों से भी अधिक लंबी विरासत छोड़ गई हैं। आपको बता दे कि महारानी एलिज़ाबेथ ii का देहांत 96 वर्ष की आयु में हुआ। उनके दुनिया से जाते ही ब्रिटेन का राजपरिवार एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है। आज के हमारे इस लेख के माध्यम से हम आपको ब्रिटेन के राजपरिवार की पहली महारानी एलिज़ाबेथ प्रथम का इतिहास बताने जा रहे हैं। इन्हें कुंवारी रानी के तौर पर भी जाना जाता है। एलिज़ाबेथ प्रथम का भारत के इतिहास में भी एक अहम किरदार है क्योंकि इन्होंने ही व्यापार के नाम पर भारत को अंग्रेज़ी गुलामी की ओर धकेलने वाली ईस्ट इंडिया कंपनी को साल 1600 में फॉर्मल चार्टर दिया था। इसके अलावा एलिज़ाबेथ प्रथम अपने व्यक्तिगत फैसलों को ले कर भी याद की जाती हैं। तो आइए, पाठकों इस लेख को अंत तक पढ़िए और जानिए आखिर कौन थीं इंग्लैंड की महारानी एलिज़ाबेथ प्रथम।

Elizabeth I Biography in Hindi

Table of Contents

महारानी एलिज़ाबेथ प्रथम की जीवनी (Queen Elizabeth I Biography in hindi)

नामएलिज़ाबेथ प्रथम
माता पिताऐन बोलेन्य (Anne Boleyn), हेनरी viii (King Henry VIII)
भाई बहनएडवर्ड छह, मेरी I
वैवाहिक स्थितिशादी नहीं की
बच्चे
जन्मसात सितंबर, 1533 
जन्मस्थानग्रीनविच, इंग्लैंड 
उम्र69
शिक्षा
पेशा
नागरिकताब्रितानी
धर्मप्रोटेस्टेंट
जातिक्रिस्चियन
राशिउपलब्ध नहीं
कदउपलब्ध नहीं
आंखों का रंगउपलब्ध नहीं
नेट वर्थउपलब्ध नहीं

महिलाओं की सामाजिक स्थिति के बारे में यहाँ पढ़ें.

महारानी एलिज़ाबेथ प्रथम का जन्म (Queen Elizabeth I Birth, Birthplace) 

  • एलिज़ाबेथ प्रथम (Elizabeth I) का जन्म ग्रीनविच, इंग्लैंड में सात सितंबर, 1533 को हुआ था।
  • एलिज़ाबेथ के पिता का नाम हेनरी viii (King Henry VIII) था और मां का नाम ऐन बोलेन्य (Anne Boleyn) था।
  • एलिज़ाबेथ की मां इनके पिता की दूसरी पत्नी थी।
  • एलिज़ाबेथ प्रथम की मां को किंग हेनरी viii ने मृत्यु दण्ड दिया था।
  • एलिज़ाबेथ प्रथम ट्यूडर एंपायर की आखरी शासक रहीं। दरअसल इन्होंने कभी शादी नहीं की और इनकी कोई संतान नहीं थी। इसलिए इन्हे कुंवारी रानी (Virgin Queen) भी कहा जाता है।

एलिज़ाबेथ प्रथम की शिक्षा (Elizabeth I Education)

  • एलिज़ाबेथ प्रथम की शिक्षा कैथरिन कैंपरनोवन की देख रेख में पूरी की।
  • कैथरीन एलिज़ाबेथ की एक अच्छी दोस्त भी थीं।
  • इन्होंने ही एलिज़ाबेथ स्पेनिश, इटालियन, फ्रेंच और फ्लैमिश भाषाओं को पढ़ाया था।
  • कैथरीन के बाद एलिज़ाबेथ ने शाही शिक्षकों के अंतर्गत शिक्षा हासिल की।
  • 1550 में जब एलिज़ाबेथ प्रथम की शिक्षा पूरी हुई तब वो उस वक्त इंग्लैंड की सबसे शिक्षित महिलाओं में से एक थीं।
  • एलिज़ाबेथ प्रथम जीवनपर्यंत कुछ न कुछ सीखने की इच्छुक रहीं। इन्होंने आगे चल कर कोर्निश, आयरिश, वेल्श आदि भाषाएं भी सीख ली थीं।

ग्रामीण समाज में महिलाओं की स्थिति के बारे में यहाँ पढ़ें.

एलिज़ाबेथ प्रथम की उपलब्धियां (Elizabeth I Achievements)

  • एलिज़ाबेथ प्रथम का शासन काल 1558 से 1603 तक था।
  • इस दौरान पूरे विश्व में इंग्लैंड एक शक्ति के रूप में उभर कर सामने आया।
  • माना जाता है कि एलिज़ाबेथ प्रथम एक कुशल लेखिका भी थीं।
  • उन्होंने कई भाषण भी लिखे जो सैनिकों का मनोबल बढ़ाने में काम में आते थे।
  • साल 1558 में उन्होंने स्पेनिश अभियान के लिए अपने सैनिकों को भाषण दे कर तैयार किया था।
  • एलिज़ाबेथ प्रथम के ही राजकाल में शेक्सपियर जैसे साहित्यकार उभर कर सामने आए।

एलिज़ाबेथ प्रथम का राजतिलक (Coronation of Queen Elizabeth I)

  • एलिज़ाबेथ प्रथम का राजतिलक 14 जनवरी 1559 को हुआ।
  • इस समय उनकी अवस्था पच्चीस साल की थी।
  • अपनी सौतेली बहन की मृत्यु के बाद वो सिंहासन की इकलौती दावेदार थीं।
  • 15 जनवरी 1559 को एलिज़ाबेथ प्रथम को वेस्टमिंस्टर एबी में राज मुकुट पहनाया गया था।

कामकाजी महिलाओं के फायदे यहाँ पढ़ें.

एलिज़ाबेथ प्रथम ने दिया ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) का फरमान

  • एलिज़ाबेथ प्रथम ने ही ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) के पंजीयन से जुड़े फरमान को लागू किया था।
  • 31 दिसंबर 1600 को एलिज़ाबेथ ने ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) को भारत, एशिया, आदि क्षेत्रों में व्यापार करने के लिए पंजीकरण के आदेश दिए।
  • ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) की संस्थापना मूल रूप से मसालों के व्यापार को बढ़ाने के लिए की गई थी।
  • हालांकि समय के साथ ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत को गुलामी की ज़ंजीरों में बांध दिया।
  • 31 दिसंबर 1600 का दिन ब्रिटेन ही नही बल्कि भारत के इतिहास में भी एक अहम दिन है।

एलिज़ाबेथ प्रथम की मृत्यु (Elizabeth I Death)

दोस्तों, एलिज़ाबेथ प्रथम की मृत्यु 24 मार्च 1603 को सरे में हुई। इस वक्त महारानी की आयु 69 वर्ष की थी। 

एलिज़ाबेथ प्रथम का उतराधिकारी (Successor of Queen Elizabeth I)

एलिज़ाबेथ प्रथम ने आजीवन शादी नहीं की और न ही इनकी कोई संतान थी। अपने जीवन काल में इन्होंने अपने उतराधिकारी से संबंधित किसी प्रकार की घोषणा करने की कोई आतुरता नहीं दिखलाई। हालांकि इनकी मृत्यु के बाद स्कॉटलैंड के राजा जेम्स षष्ठम को राजगद्दी मिली।

FAQs

ब्रिटेन की पहली महारानी कौन थी?

एलिजाबेथ प्रथम

सन 1600 में इंग्लैंड की महारानी कौन थी?

एलिज़ाबेथ प्रथम

ब्रिटेन की रानी एलिज़ाबेथ किसके समकालीन थीं?

अकबर

ब्रिटेन की प्रथम रानी कौन थी?

एलिज़ाबेथ प्रथम

महारानी एलिज़ाबेथ कौन थी?

ब्रिटेन की महारानी जिन्होंने 1558 से 1603 तक इंग्लैंड में शासन किया।

अकबर के शासनकाल में इंग्लैंड की महारानी कौन थी?

एलिज़ाबेथ प्रथम

इंग्लैंड की महारानी एलिज़ाबेथ प्रथम किस धर्म की समर्थक थी?

प्रोटेस्टेंट

ईस्ट इंडिया कंपनी की अनुमति किसने दी?

एलिज़ाबेथ प्रथम

एलिजाबेथ प्रथम को कुंवारी रानी क्यों कहा जाता है?

इन्होने कभी शादी नहीं की थी. ये अपने पिता की पांचवी और आखिरी संतान थी. इसलिए इन्हें कुवारी रानी (Vergin Queen) कहा जाता है.

एलिज़ाबेथ प्रथम का राजतिलक कब हुआ?

17 नवम्बर 1558

ईस्ट इंडिया कंपनी के मालिक कौन है?

संजीव मेहता

ईस्ट इंडिया कंपनी की पहली फैक्ट्री कब शुरू हुई?

सूरत, 1613

भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला गवर्नर जनरल कौन था?

वारेन हेस्टिंग्स

ईस्ट इंडिया कंपनी कब भारत आई?

1608

ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना किसने की थी?

थॉमस स्मिथ, जॉन वाट्स

और पढ़ें 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top