Rural Women Problems : ग्रामीण महिलाओं की समस्या एवं समाधान 2023

ग्रामीण महिलाओं की समस्या एवं समाधान, निबंध, सामाजिक, आर्थिक, शिक्षा, स्थिति, उपाय (Rural Women Problems in Hindi, Essay, Solution, Rural female issues in India)

हमारे देश में ग्रामीण समाज में रहने वाली महिलाओं को बचपन से लेकर उनकी वृद्धावस्था तक काफी सारी समस्याओं से जूझना पड़ता है, और ये समस्याएं स्वास्थ्य, शिक्षा, शादी, पारिवारिक एवं आर्थिक स्थिति से संबंधित होती है. ग्रामीण समाज में रहने वाली महिलाओं का जीवन अधिकतर खेती बाड़ी पर निर्भर करता है. इतना ही नहीं खेती बाड़ी के साथ-साथ उन्हें घर के काम और परिवार एवं बच्चों की भी देखभाल करनी पड़ती है, जिसके चलते उन्हें काफी सारी समस्या होती है. आइये ग्रामीण महिलाओं की समस्या के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Rural women problem in hindi

ग्रामीण महिलाओं की समस्या

ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को जिन-जिन समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं, उसे आप नीचे दिए गये बिन्दुओं के आधार पर समझ सकते हैं.

यहाँ पढ़ें: महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब

जन्म के समय होने वाली समस्या

जैसा कि हमने आपको बताया, ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को जन्म लेते ही समस्या से जूझना पड़ जाता है. अब आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि कैसे ग्रामीण महिलाओं की समस्या? तो हम आपको बता दें कि जब एक लड़की जन्म लेती है, तो समाज में व्याप्त लड़का और लड़की के बीच के भेदभाव के चलते लड़की पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है. कई बार तो जन्म लेने से पहले ही उनकी हत्या कर दी जाती है, जिसे कन्या भ्रूण हत्या कहा जाता है. और अगर उसने जन्म ले लिया तो वह उनके लिए एक अभिश्राप से कम नहीं होता, क्योंकि वह पैदा होते ही परिवार पर बोझ बन जाती है.

ग्रामीण महिलाओं की शिक्षा संबंधित समस्या

ग्रामीण महिलाओं की समस्या में एक लड़की के जन्म लेने के बाद दूसरी समस्या शिक्षा संबंधित होती है. अक्सर देखा जाता है कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिला को बचपन से ही घर के काम सिखाये जाते हैं. जबकि वह समय उनकी शिक्षा का होता है. दरअसल सदियों से चली आ रही समाज की यह मानसिकता महिलाओं को शिक्षा का अधिकार नहीं देती है. हालांकि आज के समय में इस मानसिकता पर काफी सुधार आ गया है और इसकी वजह है सरकार द्वारा उनके विकास के लिए चलाई जा रही योजनायें. लेकिन अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लोग इसके प्रति जागरूक नहीं है.

महिलाओं को शिक्षा का अधिकार इस वजह से भी नहीं दिया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्र में सुख सुविधा कम होती है वहां के विद्यालयों में शिक्षा उतनी बेहतर नहीं होती है. ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग अपनी बेटियों को दूर शिक्षा दिलाने नहीं भेजते हैं, जिसके चलते उन्हें ग्रामीण क्षेत्र में ही रहकर पढ़ना होता है.

यहाँ पढ़ें: महिला के लिए 12 वीं पास सरकारी नौकरी

महावरी के समय होने वाली समस्या

जी हां महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या महावरी के समय आती है. दोस्तों आप सभी ये तो जानते ही है कि ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा सुख सुविधाएँ नहीं होती. जिसके चलते महावरी के समय ग्रामीण महिलाओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. दरअसल महिलाओं को महावरी के समय सेनेटरी नैपकिन का उपयोग करना चाहिए, लेकिन उन्हें इसके बारे पता ही नहीं होता, और अगर पता भी होता है तो उनकी इतनी हैसियत नहीं होती कि वे इसे खरीद कर इसका इस्तेमाल कर सकें. यही वजह है कि उन्हें गंदा कपड़ा उपयोग में लेना पड़ता है. जिसके कारण उन्हें इन्फेक्शन का खतरा होता है. और स्वास्थ्य संबंधित परेशानी होने लगती है.

शादी के समय होने वाली समस्या

बेटियों को बोझ समझने वाले लोगों को जल्द से जल्द अपनी बेटी की शादी करवानी होती है. ग्रामीण क्षेत्रों में बेटियों की शादी बहुत कम उम्र में कर दी जाती है, उस समय महिलाओं को शादी क्या होती है, इसके बारे में पता भी नहीं होता है. हमारे देश में प्राचीन समय में बाल विवाह एक प्रथा होती थी, हालांकि अब यह प्रथा ख़त्म हो चुकी है. लेकिन कई पिछड़ी जगहों में ये अभी भी प्रचलन में है.

ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति परिवारिक समस्या

ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को काफी सारी पारिवारिक समस्या का भी सामना करना पड़ता है. आपको बता दें कि घर का सुबह का काम करने के बाद दिन भर वे खेतों में काम करती हैं, और जब वे शाम को घर लौटती हैं तो उन्हें आराम करने की बजाय घर में अन्य काम करने पड़ते हैं. सबसे बड़ी बात तो ये है कि उन्हें घर के सारे काम जैसे झाड़ू, पोछा, बर्तन धोना, कपड़े धोना, खाना बनाना, बच्चों को संभालना आदि सभी काम खुद ही करने पड़ते हैं. इसके चलते ग्रामीण महिलाओं के पास खुद के लिए समय ही नहीं बचता, कई बार उन्हें इसके चलते स्वास्थ्य ख़राब होने की समस्या होती है.

जानें: घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया

ग्रामीण महिलाओं को समस्याओं से निपटने के लिए उपाय, समाधान

सभी समस्याओं से जूझ रही ग्रामीण महिलाओं के लिए इससे निपटने के कुछ उपाय भी हैं जैसे कि महिलाओं के लिए हमारे देश की केंद्र एवं राज्य सरकारें कई सारी योजनायें चला रही है जैसे कि लाड़ली लक्ष्मी योजना, सुकन्या योजना आदि और भी, जिसका लाभ उठा कर कई सारी समस्या से निजात मिल सकता है. इसके अलावा महिलाओं को अपनी समस्या से निपटने के लिए जागरूक होना बहुत जरुरी है. क्योकि जब तक वे खुद की समस्या से निपटने के लिए जागरूक नहीं होंगी वे आगे नहीं बढ़ पाएंगी.    

इस लेख ग्रामीण महिलाओं की परिवर्तनशील स्थिति पर टिप्पणी लिखिए में हमने आपको ग्रामीण महिलाओं को होने वाली समस्याओं और उससे निपटने के बारे में बताया है. आशा करती हूँ आपको इससे कुछ मदद मिलेगी.  

Other Links –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top