Office Wear Ideas: ऑफिस में ऐसे कपड़े पहन कर जाएँ, स्टाइलिश लगेंगें

ऑफिस के लिए भारतीय परिधान कुर्ता, साड़ी, दुपट्टा (Suits, Sarees, Dupatta, Salwar Suit Designs, Indian Formal Wear, Ethnic Office Wear, Dresses, Fashion Tips for Office in Hindi)

अगर आप ऑफिस जाती हैं और हर सुबह आप भी इस उलझन में रहती हैं कि आखिर ऑफिस के लिए पहनें क्या, तो ये आर्टिकल आपके लिए उपयोगी है। ऑफिस वियर के तौर पर हम ऐसे कपड़े पहनना पसंद करते हैं जो आकर्षक भी हों और कंफर्टेबल भी। ऑफिस जाते वक्त हम अपने लुक को सिंपल और ग्रेसफुल रखना पसंद करते हैं। दोस्तों अगर ऑफिस में कपड़ों को ले कर कोई विशेष नियम मौजूद नहीं है तो एक वर्किंग वुमन (Working Women) आराम से भारतीय परिधानों को ऑफिस (Ethnic Office Wear) के लिए प्रयोग में ला सकती है।

कामकाजी महिलाओं के लिए ज़रूरी है कि वो आरामदायक और सौम्य कपड़े पहनें। भारतीय परिधानों में एक से बढ़ कर विकल्प मौजूद हैं। चाहे कॉटन के कुर्ते हों या शिफॉन की साड़ियां आप इन्हें बड़े आराम से पहन सकती हैं। भारतीय परिधानों के लिए आपको ना ही एक बड़ी रकम चुकानी होती है ना ही उन्हें ढूंढने में दिक्कत आती है। आप स्मार्ट सिलेक्शन कर के अपने ऑफिस के लिए पारंपरिक परिधान आराम से चुन सकती हैं।आज के हमारे इस आर्टिकल में हम कामकाजी महिलाओं के लिए भारतीय परिधानों (Indian Wear for Office) के लिए विकल्पों की चर्चा करेंगे।

Indian Wear for Working Women

कुर्ते के साथ कॉटन पैंट्स-

दोस्तों ऑफिस गोअर्स प्लेन ब्राइट या लाइट कलर्ड कुर्ते के साथ कॉटन पैंट्स में बेहद ग्रेसफुल नज़र आएंगे। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए महिलाएं हल्की फुल्की इयरिंग्स और लाइट मेकअप कर सकती हैं। 

शॉर्ट कुर्ती जींस के साथ-

शॉर्ट प्रिंटेड या प्लेन कुर्ती जींस के साथ काफी आकर्षक लगती है और साथ ही एक ग्रेसफुल लुक भी देती है। आप कॉलर वाली कुर्ती, जैकेट कुर्ती, एंब्रॉयडरी वाली कुर्ती आदि आराम से पहन सकती हैं। इन कुर्तियों के साथ आप पोनी टेल बना सकती हैं या बालों को हाफ क्लच कर सकती हैं।

दुपट्टे का सही प्रयोग-

  • दोस्तो,दुपट्टा सुनने में एक साधारण कपड़ा लगता है, पर ये आपकी पोशाक में चार चांद लगा सकता है। 
  • सादे दुपट्टे प्रिंट्स वाले कुर्तो पर खूब फबते हैं।
  • आप ऑफिस के लिए सिल्क, शिफॉन, जॉर्जेट, कॉटन आदि फैब्रिक के दुपट्टे आराम से कैरी कर सकती हैं।
  • कुर्तियों के साथ दुपट्टे काफी जंचते हैं। अगर इंडो वेस्टर्न (Indo Western) लुक चाहते हो तो जींस पर छोटे दुपट्टे (Stoles) ले सकते हैं। इससे लुक स्टाइलिश लगेगा।

और पढ़ें: शादी के बाद ससुराल में कैसे रहना चाहिए

लंबी कुर्तियां लेगिंग्स के साथ-

दोस्तों आजकल लॉन्ग कुर्ती और लेगिंग्स काफी पसंद किए जा रहे हैं। इन्हे आप फ्लैट्स या जूतियों के साथ आराम से पहन सकते हैं। इस लुक को लाइट मेकअप के साथ कैरी किया जा सकता है।

ऑफिस के लिए सलवार सूट (Salwar Suit Design for Office)

  • ऑफिस के लिए सलवार सूट (Salwar Suit Design for Office)
  • महिलाएं अक्सर सोचती हैं कि ऑफिस में कैसी सलवार सूट पहननी चाहिए। दोस्तों महिलाएं कॉटन की सलवार कमीज़ को बड़े आराम से ऑफिस में पहन सकती हैं।
  • ऑफिस में पूरी स्लीव या कोहनियों तक की स्लीव की कुर्तिया अच्छी लगती हैं।
  • जॉर्जेट, लेनिन, सिल्क, क्रेप आदि फैब्रिक से बनी सलवार कमीज़ भी ऑफिस में पहनी जाती है।

सिंपल स्ट्रेट कुर्तियां-

स्ट्रेट कुर्तियां सिंपल होने के साथ साथ कंफर्टेबल भी होती हैं। खास बात ये है कि ऐसी कुर्तियां हमेशा ही फैशन में बनी रहती हैं। ऑफिस गोइंग वुमन इसे हल्के रंग में पहनें और लाइट ज्वेलरी के साथ टीम करें तो ये उन पर काफी जंचेगा।

और पढ़ें: गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य टिप्स

कॉटन (Cotton) साड़ियां-

साड़ियां कभी आउट ऑफ फैशन नहीं हो सकतीं। अगर आपके ऑफिस में कोई फंक्शन या सेलिब्रेशन हो, तो उस दौरान कॉटन साड़ियां ज़रूर ट्राई करें। कॉटन साड़ियां बेहद ग्रेसफुल और एलिगेंट लुक देती हैं।

सिल्क (Silk) साड़ियां-

  • दोस्तों आप एक कामकाजी महिला के तौर सिल्क की साड़ियां (silk sarees office wear) पहन कर ऑफिस जा सकती हैं। 
  • इन साड़ियों को आप प्रेस करवा कर रख लें। इससे साड़ी आप पर काफी अच्छी लगेगी।
  • ऑफिस की पार्टियों में जाते वक्त ब्लैक, मरून, ग्रे रंग की साड़ियां पहन सकती हैं।

दोस्तों भारतीय परिधान (Indian Wear) की एक अलग खूबसूरती है। ऐसे परिधान महिलाओं की सुंदरता और आत्मविश्वास दोनो की बढ़ोतरी करते हैं। साथ ही इन्हें मेंटेन करने में ज़्यादा मेहनत भी नही पड़ती। इसके अलावा भारतीय पारंपरिक परिधानों (Indian Ethnic Wear) की खरीदारी आप ऑनलाइन या ऑफलाइन बड़े आराम से कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि इस लेख में दिए गए सुझाव आपके लिए सहायक होंगे। लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद!

और पढ़ें-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top