डिलीवरी के बाद पीरियड लाने के उपाय

डिलीवरी के बाद पीरियड लाने के उपाय, डिलीवरी के बाद पीरियड ना आए तो क्या करें, Gharelu upay, डिलीवरी के बाद ब्लीडिंग, पीरियड कब तक आता है, उपाय, c section ke baad periods in hindi

ये बात तो हम सब जानते है कि प्रेगनेंसी के वक़्त 9 महीने तक महिलाओं को पीरियड नहीं होता. लेकिन असल परेशानी शुरू होती है डिलीवरी के बाद. कई सारी महिलाओं के मन में डिलीवरी के बाद पीरियड को लेकर अक्सर सवाल रहता है, खास कर उन महिलाओं को जो पहली बार मां बनती हैं.

इनमें से कई महिलाओं को लगता है कि डिलीवरी के इतने दिन बीत गए मुझे पीरियड नहीं हो रहा, कहीं कुछ हो तो नहीं गया. वही कुछ महिलाएं इस बात से परेशान हो जाती है कि डिलीवरी के बाद उन्हें ज्यादा दिन तक पीरियड हो रहे हैं. ऐसे में आज हम आपके इन्ही सारे सवालों का जवाब देंगे जिससे आपकी परेशानी मिनटों में दूर हो जाएगी. हम यहां बताएंगे कि डिलीवरी के बाद पीरियड लाने के उपाय . यहां आपको कुछ कारगर रेमेडीज मिलेंगी. तो इस लेख को पूरा पढ़ें और दी गई जानकारियों का लाभ लें.

delivery ke baad period lane ke upay

डिलीवरी के बाद पीरियड क्यों नहीं आते

डिलीवरी के बाद पीरियड ना आने  का प्रमुख कारण delivery ke baad period kab aata hai है महिलाओं द्वारा बच्चे को स्तनपान करवाना. महिलाओं के शरीर में जिस हॉर्मोन से दूध बनता है उस हॉर्मोन का नाम है प्रोलैक्टिन हॉर्मोन. यही हॉर्मोन प्रजनन हार्मोंस को दबा देता है, जिस वजह से उनमें ओवुलेशन नहीं होता और फर्टिलाइजेशन के लिए एग रिलीज नहीं होते हैं.

और जानिए: गर्भवती महिलाओं के लिए व्यायाम

डिलीवरी के बाद पीरियड कब तक आता है

डॉक्टर्स और एक्सपर्ट बताते है कि डिलीवरी के लगभग छह से आठ सप्‍ताह बाद ही पीरियड्स delivery ke baad period kab aata hai आते हैं. छह से आठ सप्‍ताह बाद भी पीरियड तब आएँगे जब आप स्‍तनपान नहीं करवा रही हों. 

दरअसल स्‍तनपान करवाने की स्थिति में पीरियड आने का समय सभी महिलाओं में अलग-अलग होता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ महिलाएं ऐसी भी है जिन्हे पीरियड्स तब तक नहीं आते जब तक वो अपने शिशु को स्‍तनपान कराती हैं। डिलीवरी के बाद पीरियड लाने के उपाय पढ़कर आपको बहुत हेल्प मिलेगी.

डिलीवरी के बाद पीरियड कितने दिन तक रहता है

कई सारी महिलाओं के ये सवाल होते है कि आखिर delivery ke baad period kab aata hai. चलिए आपको बताते है कि नार्मल डिलीवरी और सिजेरियन डिलीवरी के बाद पीरियड न आयें तो डिलीवरी के बाद पीरियड लाने के उपाय क्या हैं.

यहाँ पढ़ें: Pregnancy me bure sapne aana का कारण और मतलब

नॉर्मल डिलीवरी के बाद पीरियड 

आपकी जानकारी के लिए बता दे नार्मल डिलीवरी के बाद पीरियड करीब 3 से 4 हफ्ते या फिर 3 से 6 हफ्ते तक रहता है. शुरुआत के पहले तीन दिन तक गहरे लाल रंग का खून आता है. हो सकता है आपको खून के थक्के भी आ जाए. इसके बाद चौथे से सातवें दिन के बीच में खून का रंग गुलाबी या फिर भूरा हो जाता है. फिर धीरे धीरे तीन से छह हफ्तों के अंदर ब्‍लीडिंग कम होने लगती है और रूक जाती है.

और जानिए: महिलाओं में थायराइड के लक्षण

सिजेरियन डिलीवरी के बाद पीरियड 

ये बात तो हम सब जानते है कि नॉर्मल डिलीवरी के मुकाबले सी-सेक्‍शन डिलीवरी के बाद ब्‍लीडिंग कम होती है. लेकिन फिर भी आपको 3 या 4 हफ्ते तक ब्लीडिंग होती है. शुरुआत में ऑपरेशन के बाद पहले कुछ दिनों में ब्‍लीडिंग बहुत ज्यादा होती है लेकिन रिकवरी के साथ कम होती चली जाती है.

डिलीवरी के बाद पीरियड लाने के उपाय

कई सारे डॉक्टर्स और एक्सपर्ट का कहना है कि डिलीवरी के बाद अक्सर पीरियड्स नहीं आने का कारण महिलाओं में उनका वजन भी हो सकता है.  इसलिए अगर आपका वजन तेजी से बढ़ रहा है तो  पीरियड में देरी हो सकती  है. लेकिन आप डिलीवरी के बाद पीरियड लाने के उपाय पढ़कर आसानी से पीरियड ला सकती है. वो डिलीवरी के बाद पीरियड लाने के उपाय क्या-क्या हैं चलिए आपको डिटेल में बताते है:

हल्दी  

आपकी जानकारी के लिए बता दे हल्दी आपकी इस समस्या को एक दिन में दूर कर देगा. बस आपको एक गिलास पानी लेना है और उसमे एक चम्मच हल्दी डालकर उबालना है. इसके बाद आप इसका सेवन दिन में 2 बार करें.

और जानिए: महिलाओं में कमर दर्द के घरेलू उपचार

खजूर 

दरअसल खजूर के सेवन से शरीर में गर्मी पैदा होती है. इसलिए डिलीवरी के बाद पीरियड्स लाने के लिए आप अच्छी खासी मात्रा में खजूर का सेवन करें. 

कद्दू और कद्दू के बीज 

आपको शायद ना पता हो लेकिन कद्दू में कैरोटीन होता है. ये कैरोटीन पीरियड्स delivery ke baad periods na aaye to kya karen को लाने के लिए बहुत अच्छा तत्व माना जाता है. अगर आपको डिलीवरी के बाद पीरियड्स नहीं आ रहे हैं तो आपको अपने भोजन में कद्दू की सब्जी और स्नैक्स में कद्दू के बीज खाने चाहिए.कद्दू के बीज आपको ऑनलाइन भी मिल जाएंगे.

अजवाइन का पानी 

आपने अक्सर सुना होगा कि अजवाइन का पानी से वजन कम होता है, लेकिन क्या आपको पता है इसके सेवन से आप पीरियड delivery ke baad period kab aata hai भी ला सकती है. आपको बस एक चम्मच अजवाइन रात भर पानी में भिगोना है और सुबह गर्म पानी में उबालना है. इसके बाद आपको इसके छान कर पी लेना है. ऐसा करने से आपका वजन तो कम होगा ही साथ ही मासिक चक्र delivery ke baad periods na aaye to kya karen भी ठीक हो जाएगा.  

 नोट: ऊपर दी गई  सामान्य जानकारी इंटरनेट की मदद से लिखी गई है। हम पाठकों से अनुरोध करेंगे कि दी गई जानकारी को व्यवहार में लाने से पहले चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।

FAQs 

Normal डिलीवरी के बाद पीरियड कब आता है?

बता दे, नार्मल डिलीवरी के बाद पीरियड आने का समय निश्चित है ही नहीं. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रत्येक महिला का शरीर अलग-अलग होता है. ज्यादातर महिलाओं को 2 से 3 माह के अंदर पीरियड्स आ जाते है.


कैसे पता लगाया जाए कि डिलीवरी के बाद पीरियड संबंधित कोई समस्या है?

नार्मल डिलीवरी के बाद आपको पीरियड्स के दौरान ज्यादा दर्द हो या फिर खून के अत्यधिक थक्के निकलें तो आप समझ जाएं कि आपको समस्या है. ऐसे में बिना देरी के सीधा डॉक्टर से जांच कराएं.

डिलीवरी के बाद क्या खाएं जिससे पीरियड जल्दी आएगा?

आप डिलीवरी के बाद पीरियड्स लाने के लिए गर्म पानी और गर्म चीज़ों को सेवन करें. 

डिलीवरी के बाद महिलाओं को पीरियड देर से क्यूँ आता है?

डॉक्टर्स और एक्सपर्ट का कहना है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि प्रोलैक्टीन हार्मोन जो ब्रेस्ट मिल्क बनाता है वही हार्मोन प्रजनन हार्मोन्स की उत्पत्ति में बाधा बनता है. यही कारण है जिसके वजह से माहवारी नहीं हो पाती है.

सिजेरियन डिलीवरी के कितने दिन बाद पीरियड आता है?

3 से 8 महीने के बीच कभी भी शुरू हो सकता है.

Normal delivery ke baad period kab aate hai?

अगर माँ बच्चे को अपना दूध पिला रही है तो उसे 6 से 8 हफ्ते में ही पीरियड्स आ सकते है, लेकिन अगर नहीं करा रही है तो इसमें 3 से 8 महीने लग सकते हैं.

और पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top