नाखून कैसे बढ़ाएं , जानिए नाखून बढ़ाने का घरेलू उपाय

नाखून कैसे बढ़ाएं, बढ़ता है, उगाएं, बताइए, घरेलू उपाय, लंबा करें, लंबे किए जाते हैं, How to grow nails faster, 2 din me nails kaise badhaye

दोस्तों, हमारे हाथ और पैरों की सुंदरता हमारे स्वस्थ नाखूनों पर भी निर्भर रहती है। अगर नाखूनों की सही तरीके से देखभाल की जाए तो इनकी ग्रोथ और चमक बरकरार रहती है। पर शरीर में अगर पोषक तत्वों की कमी होती है या कोई बीमारी होती है नाखून कमज़ोर होने लगते हैं। कभी कभी नाखून बेवजह भी टूट जाते हैं। ऐसे में हमारे ज़ेहन में ये सवाल बार बार आता है कि नाखून कैसे बढ़ाएं। दरअसल दोस्तो, नाखून बढ़ाने का कोई रामबाण तरीका नहीं है। पर सामान्य जीवन से लिए अनुभवों और इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों की मदद से हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिससे नाखून आसानी से बढ़ सकें।

नाखून कैसे बढ़ाएं 1 दिन में

दोस्तो अगर आप सोच रहे हैं कि नाखून कैसे बढ़ाएं और भी एक दिन में तो हम आपको कुछ तरीके बताते हैं:

जैतून के तेल का प्रयोग

कुछ जानकारों के मुताबिक गुनगुने जैतून के तेल में नाखूनों की मालिश करने से नाखून बढ़ते हैं। मालिश करीब पांच मिनट तक करें। फिर हाथों में दस्ताने पहने लें।

यहाँ पढ़ें: कोरियन स्किन केयर रूटीन

नींबू का रस है कारगर

नींबू के रस में विटामिन सी की अच्छी मात्रा होती है। इसकी मदद से नाखूनों की मालिश करने से नाखूनों की ग्रोथ अच्छी रहती है। इस मालिश के बाद पैर और हाथों के नाखूनों को गर्म पानी से वॉश कर लें।

नारियल तेल और शहद

नारियल तेल, चार बूंद रोजमेरी तेल और शहद का मिश्रण बना लें। और इस मिश्रण को अपने नाखूनों पर लगाएं। पंद्रह मिनट छोड़ दें। इससे नाखूनों को बढ़ने में मदद मिलेगी।

10 मिनट में नाखून कैसे बढ़ते हैं

पाठकों अब हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से 10 मिनट में नाखून बढ़ने का दावा किया जाता है:

संतरे का जूस है मददगार

कुछ एक्सपर्ट्स की मानें तो संतरे का जूस नाखूनों की हेल्थ के लिए अच्छा है। संतरे के जूस से नाखूनों की मालिश करें। और इसे दस मिनट के लिए नाखूनों पर छोड़ दें। और फिर गरम पानी से धो लें।

यहाँ पढ़ें: तेजी से वजन कैसे घटाएं घरेलू उपाय

ऑलिव ऑयल का प्रयोग

दोस्तो, अगर आप सोच रहे हैं कि नाखून कैसे बढ़ाएं तो आप नाखूनों पर ऑलिव ऑयल का प्रयोग ज़रूर करें, इससे नाखूनों की ग्रोथ होगी। इस ऑयल में विटामिन ई प्रचुर मात्रा में है जो कि नाखूनों को बढ़ने में मदद करेगा।

5 मिनट में नाखून कैसे बढ़ाएं

अगर आप पांच मिनट में नाखून बढ़ाना चाहते हैं तो एक बार इनमें से कोई एक तरीका आज़मा कर देखें:

सेंधा नमक है असरदार

दोस्तो, एक बाउल में गुनगुना पानी और सेंधा नमक लें। फिर अपने नाखूनों को कुछ देर उनमें डालें। ऐसा करने से आपके सख्त नाखून मुलायम होंगे और इनकी सेहत अच्छी रहेगी।

अंडे के सफेद भाग और दूध का मिश्रण

दोस्तो, अगर आप सोच रहे हैं कि नाखून कैसे बढ़ाएं तो अंडे का प्रयोग असरदार रहता है। अंडे के सफेद हिस्से को दूध में मिलाएं। और कुछ देर के लिए इस मिश्रण को नाखूनों पर लगा कर छोड़ दें।

यहाँ पढ़ें: 7 दिन में 5 इंच हाइट कैसे बढ़ाए?

1 मिनट में नाखून बढ़ाने का तरीका

दोस्तो, एक मिनट में नाखून बढ़ाने का कोई सटीक तरीका उपलब्ध नहीं है। पर तेज गति से नाखून बढ़ाने के लिए आप इन तरीकों को अपनाएं:

बादाम का तेल

नाखूनों पर बादाम का तेल लगाने से इनकी अच्छी ग्रोथ होती है। बादाम से मसाज करने पर ब्लड सर्कुलेशन अच्छी रहती है।

टमाटर और ऑलिव ऑयल का मिश्रण

आधा कटोरी टमाटर का रस लें। उसमें ऑलिव ऑयल की बूंदें मिलाएं। फिर इस मिश्रण में नाखूनों को डुबाएं। कुछ देर डूबा कर रखें, इससे फायदा होगा।

यहाँ पढ़ें: पेट की चर्बी कम करने का रामबाण उपाय

नाखून बढ़ाने के घरेलू उपाय

दोस्तो, हम अक्सर नाखून बढ़ाने के घरेलू और आसान उपाय ढूंढते हैं। तो हम आपको नाखून बढ़ाने के कुछ असरदार टिप्स देते हैं जिन्हें आप घर बैठे अपना सकते हैं:

कोलगेट से नाखून बढ़ाने का तरीका

कोलगेट के प्रयोग से नाखून बढ़ता है। अगर आप तेजी से नाखून बढ़ाना चाहते हैं तो कोलगेट टूथ पेस्ट लें। पेस्ट को नाखूनों को कुछ देर लगा कर छोड़ दें। फिर धो लें। ऐसा नियमित रूप से करने पर नाखून बढ़ते हैं।

सरसों तेल से नाखून कैसे बढ़ाए

अगर आप सोच रहे हैं कि नाखून कैसे बढ़ाएं तो सरसों से अपने नाखूनों की मालिश करें। हफ्ते में तीन दिन ऐसा करने से नाखून तेजी से बढ़ते हैं।

लहसुन से नाखून कैसे बढ़ाएं

अगर आप लहसुन की मदद से नाखून बढ़ाना चाहते हैं तो इसके दो सबसे कारगर तरीके हैं। पहला आप लहसुन की कलियां लें और अपने नाखून पर रगड़ें। इससे नाखून अच्छी तरह बढ़ेंगे। दूसरा तरीका है नारियल तेल और लहसुन का मास्क। नारियल तेल में लहसुन की कलियों को रात भर डूबों के रख दें। सुबह इन्हें अपने नाखूनों पर लगाएं। इससे नाखून बढ़ेंगे।

दोस्तो उम्मीद है “नाखून कैसे बढ़ाएं” संबंधित ये टिप्स आपके काम आएंगे। ऐसी और भी जानकारियों के लिए हम से जुड़े रहें।

FAQ

नाखून बड़े करने के लिए क्या करना चाहिए?

विटामिन सी युक्त पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें, गर्म नारियल तेल से मालिश करें.

नींबू से 3 दिन में नाखून कैसे बढ़ाएं?

नींबू विटामिन सी का बहुत अच्छा सोर्स है. इसके इस्तेमाल से आप तीन दिन में नाख़ून बढ़ा सकते है. नीम्बू के रस को रोजाना नाख़ून में लगायें.


1 रात में नाखून कैसे बढ़ाएं?

गर्म जैतून के तेल से मालिश करें और फिर ग्लव्स पहनकर सो जाएँ.

अन्य पढ़े –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top