Korean Beauty Tips in Hindi: कोरियन स्किन कैसे पाएं?

Korean beauty tips in hindi, products, korean skin care routine, कोरियन स्किन केयर रूटीन, कोरियन ब्यूटी टिप्स इन हिंदी, सीक्रेट, ग्लास स्किन पाने के लिए क्या करें?

परफेक्ट ग्लास जैसी स्किन पाना लगभग हर महिला का सपना होता है। महिलाएं ऐसी स्किन पाने के लिए सैलून में जाकर महंगे-महंगे प्रोडक्ट यूज़ करती है और कॉस्मेटिक सर्जरी भी करवा लेती है। अगर आप भी उन महिलाओं से हैं जिन्हें ग्लास स्किन चाहिए तो आज हम आपको कोरियन स्किन केयर रूटीन के बारे में बताएंगे।

जिससे आप एक महीने के अंदर ग्लास जैसी क्लियर और चमकदार स्किन korean beauty tips in hindi पा सकेंगी। चलिए आपको इस बारे में डिटेल में बताते हैं। 

कोरियन स्किन कैसे पाएं

कोरियन स्किन korean beauty tips in hindi पाने के लिए आपको सबसे पहले कोरियन स्किन केयर रूटीन फॉलो करना होगा। साथ ही आपको घर इस बात का ध्यान भी रखना होगा कि आप सिर्फ होम मेड बने फेस पैक का ही यूज़ करें. आखिर स्किन केयर रूटीन क्या होना चाहिए चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।

खूबसूरत त्वचा के लिए जानें:  दुल्हन का उबटन कैसे बनाएं

कोरियन स्किन केयर रूटीन

कई सारी महिलाएं कोरियन स्किन तो चाहती है लेकिन उन्हें पता ही नहीं होता कि स्किन केयर रूटीन में क्या क्या शामिल करें और आज हम आपको यही बताने वाले है। 

स्‍टेप-1 फेस वॉश

स्किन केयर रूटीन शुरू होती है फेस वॉश से। आपको सबसे पहले साफ़ पानी से फेस को साफ करा है। इसके बाद आप किसी भी क्‍लींजर का यूज़ नहीं करें।  

स्‍टेप-2 टोनर 

चेहरे को साफ़ पानी से धोने के बाद रुई से टोनर लगाएं।

स्‍टेप-3 एसेंस 

एसेंस में सीरम, टोनर और मॉइस्‍चराइजर होता है। हाथों में लेकर फेस पर लगाएं।

स्‍टेप-4 एम्‍पाउल  

एम्‍पाउल भी एक एसेंस और सीरम है। आपको इसकी कुछ बूंदों को अपने फेस पर लगाना है।

स्‍टेप-5 सीरम  

इसके बाद नंबर आता है सीरम का. सीरम का यूज़ करने से  काले धब्‍बे, हाइपरपिग्‍मेंटेशन, सूखापन, फाइन लाइंस और झुर्रियां को कम करता है. 

स्‍टेप-6 आई क्रीम  

सीरम के बाद आँखों के लिए आई-क्रीम लगाएं, फेस क्रीम नहीं काम करेगी।

स्‍टेप-7 मॉइस्‍चराइजर 

इन सबके बाद नंबर आता है मॉइस्‍चराइजर का, इससे स्किन हाइड्रेट और चमकदार रहती है।

यहां जानें: अच्छी नींद आने के लिए घरेलू उपाय

स्‍टेप-8 सनस्‍क्रीन

लास्ट स्टेप है सनस्क्रीन लगाना और ये सबसे जरुरी स्टेप है। ये आपके स्किन को यूवी किरणों के डैमेज से बचाने में मदद करता है। आप कम से कम 30 एसपीएफ वाले सनस्‍क्रीन का यूज़ करें।

ग्लास स्किन पाने के लिए क्या करें?

कई महिलाओं को लगता है कि ग्लास जैसी स्किन korean beauty tips in hindi पाने के लिए महंगे प्रोडक्ट की जरूरत है पर ऐसा बिलकुल नहीं है. आप घर पर ही ऐसे स्किन पा सकती है. चलिए आपको बताते हैं कैसे.   

आलिया भट्ट स्किन केयर यहां जानें

एक्सफोलिएट

स्किन को एक्सफोलिएट करना बहुत जरुरी है. क्योंकि इसी के वजह से हमारी स्किन से डेड सेल्स बाहर आ जाते ही. ये आपके चेहरे से गंदगी को साफ़ करते है. आप स्क्रब के लिए चावल, चीनी, कॉफी, बेसन का यूज़ कर सकते हैं.  

राइस वॉटर

आपकी जानकारी के लिए बता दे कोरियन स्किन केयर रूटीन korean beauty tips in hindi में राइस वॉटर बहुत जरुरी है. कहते है इससे चेहरा पर काफी ग्लो आता है. ये आपके चेहरे को बेदाग और ग्लोइंग स्किन देता है. आपको राइस वॉटर तैयार करने के लिए चावल को थोड़ी देर उबालना है और पानी को छलनी से छानकर एक स्प्रे‌ बोतल में रखना है. ‌अब इसे आप डेली यूज़ कर सकते हैं. 

कोको बटर 

आपको शायद ना पता हो लेकिन कोको बटर स्किन के लिए काफी अच्छा होता है. आपको 1 कटोरी में  कोको बटर लेना है. इसमें आपको 2 बड़े चम्मच गुलाब जल डालना है. इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें. 

Korean Beauty Tips in Hindi 

अगर आप भी उन महिलाओं में से हैं जो कोरियन स्किन पाना चाहती तो आपको कुछ टिप्स फॉलो करना चाहिए. 

​ग्रीन टी  

स्किन के लिए ग्रीन टी korean beauty tips in hindi काफी अच्छा माना जाता है. इससे एंटी एजिंग, एक्ने और अन्य स्किन प्रॉब्लम नहीं होती. आपको शायद ना पता हो लेकिन कोरियन लड़कियां ग्रीन टी अलग-अलग तरह से यूज़ करती हैं.आप एक कप पानी गर्म करें और उसमें ग्रीन टी को उबाल लीजिए. ठंडा होने के बाद आप इससे फेस वॉश कर कटे है.  

जानें: तीस की उम्र के बाद त्वचा की देखभाल कैसे करें 

टॉवेल 

कोरियन डेड स्किन के लिए सॉफ्ट टॉवेल का उपयोग करते है। उसे गुनगुने पानी में भिगोकर चेहरे पर लगाएं।

होममेड फेस मास्क

कोरियन स्किन पाने के लिए होममेड मास्क में चावल का पाउडर शामिल करें।

FAQ

महिलाएं कोरियन स्किन पाने के लिए क्या उपाय करें?

अगर आप भी कोरियन स्किन चाहती है तो उसकी केयर में 8 स्टेप लगते हैं.

कांच जैसी चमकीली और बेदाग़ त्वचा पाने में कितना वक़्त लगता है?

आपको कांच जैसी त्वचा पाने के लिए कम से कम 2 या 3 सप्ताह का वक़्त लग सकता है.

महिलाएं कोरियन स्किन पाने के लिए क्या उपाय करें?

कोरियन स्किन पाने के लिए चावल का पाउडर बनाकर फेस पैक बनाएं। बेसन, दही या एलोवेरा जूस मिला सकते हैं।

चावल के पानी के ब्यूटी टिप्स क्या है?

चावल के पानी से चेहरा धोकर साफ पानी से धोएं, ये अच्छा क्लेंसर है।

और पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top