The Kerala Story Real Story in hindi: कौन है असली शालिनी उन्नीकृष्णन

Kerala story real story in hindi, kerala story real girl Nimisha Sampath now, real caste, character name, Shalini Unnikrishnan real story, nimisha fathima, Movie review, रियल स्टोरी, Nimisha Sampath Biography, photo, Bindu Sampath, Wikipedia

दोस्तों, 5 मई को रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म “द केरल स्टोरी ” आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म का निर्माण चर्चित फिल्म निर्माता विपुल शाह ने किया है। “द केरल स्टोरी ” 5 मई 2023 को देशभर में रिलीज़ किया गया है। हालांकि इस फिल्म के रिलीज़ के बाद से ही सियासी घमासान मच चुका है। कुछ इसे प्रोपेगैंडा बता रहे हैं तो कुछ गंभीर विषय पर बनी इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही साथ “द केरल स्टोरी ” की पूरी टीम की वाहवाही भी की जा रही है जिसने ऐसे संवेदनशील विषय को बड़े परदे पर संजीदगी से उतारने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है।

दोस्तो, अगर आप भी फिल्म “द केरल स्टोरी ” को देखने का सोच रहे हैं या इससे जुड़ी असल कहानी जानने को इच्छुक हैं तो ये आर्टिकल kerala story real story in hindi आपके लिए दिलचस्प होगा। अतः इसे अंत तक पढ़ें।

कौन है निमिषा संपत (Kerala story real girl Nimisha Sampath)

दोस्तों, फिल्म “द केरल स्टोरी ” ऐसी कई लड़कियों के दर्द को बयां करती है जिन्होंने सुनियोजित धर्मांतरण को झेला और उसके बाद आतंकवाद की ओर जबरन धकेल दी गईं। इन्ही पीड़िताओं में से एक है निमिषा संपत। 

निमिषा केरला के तिरुवनंतपुरम में रहने वाली एक आम हिन्दू लड़की थी, जो अपनी माँ और नानी के साथ रहती थी. दूसरी लड़कियों की तरह ही निमिषा के भी बड़े बड़े सपने थे, उसे लाइफ में कामयाबी चाहिए थी, इसलिए आगे अच्छी पढाई के लिए वो दूसरे शहर में जाने का निश्चय करती है. लेकिन उसे क्या पता था उसकी किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था. 

यहाँ पढ़ें: अमृतपाल सिंह की वाइफ किरणदीप कौर कौन है

Kerala story real story in hindi

दोस्तों, फिल्म “द केरल स्टोरी ” उन लड़कियों का दर्द बयां करती है जिन्हे झूठे प्रेमजाल में फंसा कर उनका धर्मपरिवर्तन करवाया गया। आगे चल कर उन्हें आतंकवाद की दुनिया में धकेल दिया गया। 

निमिषा के परिवार ने लाखों रुपए खर्च कर के एक प्रसिद्ध मेडिकल कॉलेज में उसका दाखिला करवाया। वहां बीडीएस करते वक्त निमिषा, सज्जाद सलीम नामक एक युवक के प्रेम जाल में फंस गई। सज्जाद उसी कॉलेज में एमबीबीएस कर रहा था। हालांकि निमिषा ने अपने प्रेम प्रसंग के बारे में घरवालों को कुछ नहीं बताया। सज्जाद निमिषा को अपने घर ले जाता था, जहाँ उसकी माँ उससे अच्छे से बात करती. लेकिन धीरे धीरे वो उसका ब्रेनवाश करने लगे. 

सज्जाद और उसकी माँ निमिषा से हिन्दू धर्म के बारे ऐसे सवाल करते जिसका उसके पास कोई जबाब नहीं होता फिर वो इस्लाम के बारे में उसे बताते और उसे वो धर्म अपनाने के लिए फ़ोर्स करने लगते. निमिषा सज्जाद से प्यार करने लगती है इसलिए उससे शादी के लिए इस्लाम को भी मानने को तैयार हो जाती है. 

Kerala story real incident

सज्जाद से निकाह के बाद निमिषा ने अपना धर्म परिवर्तन किया। धर्म परिवर्तन के बाद निमिषा का नाम फातिमा ईसा रखा गया। सज्जाद ने निमिषा के साथ बहुत बुरा किया। शादी के बाद जब वो गर्भवती हुई तो उसने निमिषा को तलाक दे दिया।

kerala story real story in hindi आगे चल कर किसी मुस्लिम संगठन ने मदद के नाम पर निमिषा का दूसरी बार निकाह करवाया। साल 2016 में निमिषा कॉलेज से लापता हो गई थी। इसके बाद वो अपने पति के साथ अफगानिस्तान के आईएसआईएस के कब्जे में मौजूद इलाके में पहुंची। दोस्तो, बताया जाता है कि यहां निमिषा उर्फ़ फातिमा ने बच्चे को जन्म भी दिया।

एनआईए के एक खुलासे के मुताबिक निमिषा उर्फ़ फातिमा आज आईएसआईएस आतंकवादी होने के जुर्म के अफगानिस्तान की जेल में बंद है।

दोस्तों, आज निमिषा संपत का पूरा परिवार उनके लिए परेशान है। निमिषा की माता बिंदु संपत के अनुसार उनकी बेटी को बहलाया गया है। उस सज्जाद सलीम ने अपने पूरे परिवार के साथ मिल कर उनकी बेटी को गुमराह किया है।

आज निमिषा संपत जैसी कई होनहार लड़कियों का जीवन अंधेरे में है। फिल्म “द केरल स्टोरी ” के माध्यम से समाज में मौजूद इस समस्या पर खुल पर प्रकाश डाला गया है। फिल्म में शालिनी उन्नीकृष्णन का किरदार निमिषा संपत (Shalini Unnikrishnan real story) के असल जीवन से प्रेरित है।

यहाँ पढ़ें: Mrs Chatterjee Vs Norway True Story in Hindi

The Kerala story real cast character

दोस्तों, फिल्म “द केरल स्टोरी ” में दिखाए गए मुद्दे को इसमें मौजूद कलाकारों ने बेबाकी से रखने की कोशिश की है। फिल्म में अभिनेत्री अदा शर्मा ने शालिनी उन्नीकृष्णन उर्फ़ फातिमा की भूमिका निभाई है। शालिनी उन्नीकृष्णन का किरदार निमिषा संपत के जीवन से प्रेरित है।

अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी, सोनिया बलानी जैसे कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया है। इसके अलावा फिल्म में गीतांजलि, निमाह नाम की लड़कियों का भी मुख्य किरदार है. 

The Kerala story in hindi

फिल्म की कहानी शालिनी उन्नीकृष्णन, गीतांजलि, निमाह के इर्द गिर्द है. ये तीनों लड़कियां हॉस्टल नर्सिंग की पढाई करने जाती है जहाँ उन्हें आसिफा नाम की लड़की मिलती है जो आईएसआईएस से जुड़ी होती है और लडकियों का धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम लड़कों से शादी करवा देती है.

दोस्तों, निर्देशक सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म “द केरल स्टोरी ” उन महिलाओं का दर्द बयां करती है जो झूठे प्यार या बहकावे में आकर धर्म बदल कर अपना देश छोड़ कर चली जाती हैं। 

आगे चल कर उन पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार किए जाते हैं। ऐसे में ये महिलाएं आतंक की दुनिया में कैद हो कर रह जाती हैं।

फिल्म में भारत के केरल राज्य की करीबन 32000 लड़कियों के बारे में बताया गया है जिनकी आईएसआईएस क्षेत्रों के लिए तस्करी की गई। दोस्तो, ये लड़कियां लौट कर कभी अपने देश वापिस न आ सकीं और इनका परिवार आज भी इनके लिए परेशान है। इस फिल्म में बड़ी ही कुशलता से हिंदू और ईसाई लड़कियों पर होनेवाले इस अत्याचार के बारे में बताया गया है।

FAQs

फिल्म ” द केरल स्टोरी” का बजट क्या है?

30 करोड़

फिल्म “द केरल स्टोरी” के निर्देशक कौन हैं?

सुदीप्तो सेन

फिल्म “द केरल स्टोरी” किसकी कहानी है?

ये फिल्म केरल की निमिषा संपत जैसी तमाम लड़कियों की कहानी बताती है। जो धर्मपरिवर्तन के बाद आतंकवाद में झोंक दी गई।

क्या केरला स्टोरी फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है?

हाँ, ये फिल्म निमिषा संपत के जीवन पर आधारित है. 

फिल्म ” द केरल स्टोरी” के निर्माता कौन हैं?

विपुल शाह

अन्य पढ़े:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top