मानगढ़ धाम का इतिहास : राजस्थान का जलियांवाला बाग़ हत्याकांड

मानगढ़ धाम का इतिहास : राजस्थान का जलियांवाला बाग़ हत्याकांड (आदिवासी नरसहांर, बाँसवाड़ा, मेला, गुरु गोविंद) (Mangarh Dham history in hindi, Rajasthan, Banswada, wikipedia, Distance, PM Modi Raily)

आजकल मानगढ़ धाम चर्चा में बना हुआ है। जल्द ही प्रधानमंत्री यहां जाने वाले हैं। दोस्तो, मानगढ़ हजारों वनवासियों के त्याग और संघर्ष का प्रतीक है। साल 1913 में जलियांवाला हत्याकांड से करीबन छह साल पहले अंग्रेजी हुकूमत की बर्बरता ने एक और हत्याकांड को अंजाम दिया था। पर अफसोस की बात ये है कि इस घटना के बारे में हममें से बहुत कम लोगों को पता है। पंद्रह सौ वनवासियों की शहादत को याद करते हुए प्रधानमंत्री मानगढ़ धाम की यात्रा करने जा रहे हैं। तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से मानगढ़ धाम के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Mangarh Dham history in hindi

मानगढ़ धाम का इतिहास (Mangarh Dham history in Hindi)

मानगढ़ धाम मध्यप्रदेश और गुजरात की सीमा से सटा हुआ है। ये मुख्यरूप से बांसवाड़ा जिले में स्थित है। यहां सत्रह नवंबर, 1913 को वार्षिक मेला आयोजित हुआ था। गोविंद गुरु जो कि वनवासियों के नेता थे, उनके कहने पर हज़ारों वनवासी इकट्ठा हुए थे। इनका उद्देश्य खेती पर कर को घटाने और बेगार के खिलाफ प्रदर्शन करने का था।

पर यहां मौजूद वनवासियों को ये पता नही था कि ब्रिटिश सरकार उनकी समस्याओं को सुनने की बजाए उन्हें मौत के घाट उतार दिया। अंग्रेजी हुकूमत ने निर्दयता दिखाते हुए मानगढ़ धाम को चार ओर से घेर कर वहां तोप तैनात कर दी। अंग्रेजी हुकूमत का प्रतिनिधत्व कर रहे कर्नल शटन ने हजारों बेगुनाहों पर गोलियां चलवा दी। यहां मरने वाले वनवासियों की संख्या दो हज़ार के करीब की बताई जाती है। इस घटना के बाद वनवासियों के नेता गोविंद गुरु को आजीवन कारावास मिला। इसके बाद 1923 में गोविंद गुरु जेल से छूटे। दोस्तो, गोविंद गुरु की मृत्यु 30 अक्टूबर 1931 होने के बाद मानगढ़ उनकी समाधि मानगढ़ में बनाई गई। आज भी भील समाज उन्हे मार्गशीष पूर्णिमा पर श्रद्धा अर्पित करता है।

FAQs

मानगढ़ धाम किस जिले में है?

मानगढ़ धाम बांसवाड़ा जिले में है। इसकी सीमा मध्यप्रदेश और गुजरात से मिलती है।

मानगढ़ धाम की घटना कब हुई थी?

17 नवंबर, 1913

मानगढ़ का मेला कब लगता है?

प्रतिवर्ष मार्गशीर्ष पूर्णिमा

राजस्थान का जलियांवाला बाग़ हत्याकांड कौनसा है?

मानगढ़ धाम, आदिवासी हत्याकांड, बाँसवाड़ा

1913 को क्या हुआ था?

राजस्थान के बांसवाडा के मानगढ़ धाम में ब्रिटिश सरकार ने 1500 लोगों का नरसहांर किया था.

मानगढ़ धाम शहीद स्मारक का लोकार्पण कब हुआ?

नवम्बर 2002

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मानगढ़ कब जा रहे?

1 नवंबर, 2022

बाँसवाड़ा का मानगढ़ धाम किस समुदाय से सम्बंधित है?

भील आदिवासी

बांसवाड़ा से मानगढ़ धाम कितना किलोमीटर है?

70 किलोमीटर

अन्य पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top