बालों को सीधा और सिल्की कैसे बनाएं? घरेलु उपाय

बालों को सीधा और सिल्की कैसे बनाएं, घरेलु उपाय, घुंघराले बालों को सीधा कैसे करें, तेल, क्रीम, how to straight hair at home naturally in hindi, balo ko sidha karne ka tarika, shampoo, upay, cream, tips

दोस्तो, अक्सर हम बालों को सीधा और सिल्की कैसे बनाएं, इस उलझन में रहते हैं। हम में से कई लोग सीधे बालों को पसंद करते हैं। कुछ के पास ये कुदरती देन हैं तो कुछ लोग कृत्रिम तरीके से बालों को सीधा करते हैं। 

ऐसे में अगर आप भी इस उधेड़ बुन में हैं तो आप सही जगह आए हैं। इस लेख में आपको कई टिप्स मिलेंगे जो बालों को सीधा और सिल्की बनाएंगे। तो इस लेख को पूरा पढ़ें।

बालों को सीधा कैसे करें घरेलू उपाय

दोस्तो, हर किस्म के बालों की अपनी खूबसूरती होती है। किसी को लंबे बाल पसंद आते हैं तो किसकी को घुंघराले। कभी कभी बालों के कमजोर होने पर भी बाल मुड़े मुड़े दिखने लगते हैं। ऐसे में कई बार लोग बालों के लुक को ले कर परेशान भी होते हैं। अगर आप घर बैठे जानना चाहते हैं कि बालों को सीधा और सिल्की कैसे बनाएं, तो यहां पढ़ें। हम आपको बालों को सीधा करने के कई आसान घरेलू उपाय बताएंगे।

 जानें: कोरियन स्किन केयर रूटीन

जैतून के तेल का प्रयोग

  • अपने बालों को सीधा और सिल्की बनाने के लिए आप जैतून के तेल का प्रयोग कर सकती हैं।
  • जैतून का तेल मार्केट में आराम से मिल जाता है।
  • आप जैतून के तेल से बालों की मालिश करें।
  • इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धोएं। धीरे धीरे आपको बालों में फर्क दिखने लगेगा।

अंडे का इस्तेमाल

  • अंडे का इस्तेमाल बालों के लिए अच्छा है।
  • इससे बालों को सीधा और सिल्की किया जा सकता है।
  • आपको बालों पर अंडा लगाना है।
  • इसके बाद अपने बालों पर कंघी घुमानी है।
  • ऐसा करने के एक घंटे बाद साफ पानी से बाल धो लें।

अरंडी का तेल लगाएं

  • बालों को सीधा और सिल्की करने के लिए अरंडी का तेल भी फायदेमंद है।
  • आप इसको एक ऐसी बॉटल में भरें जिससे स्प्रे हो सके।
  • साथ ही इसमें पानी मिला दें।
  • इस मिश्रण को बालों पर स्प्रे करें।

एलोवेरा जेल भी है मददगार 

  • बालों को सीधा करने के लिए एलोवेरा जेल का प्रयोग लाभदायक है।
  • इस जेल को अपने बालों की जड़ों में लगाएं।
  • थोड़ी देर छोड़ने के बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धोएं।
  • ये धीरे धीरे आपके बालों को सीधा और सिल्की बनाएगा।

दही से करें कंडीशनिंग

  • बालों को सीधा और सिल्की बनाने के लिए आप दही भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके लिए आपको प्लेन दही लेनी है।
  • आप बालों को अच्छे से कंघी करें।
  • फिर बालों में दही लगाएं।
  • इसके बाद करीबन बीस मिनट के लिए छोड़ दे।
  • बाद में शैंपू कर लें।

खूबसूरत त्वचा के लिए जानें:  दुल्हन का उबटन कैसे बनाएं

घुंघराले बालों को सीधा कैसे करें?

दोस्तो, अगर आपके बाद घुंघराले हैं और आप उन्हें बालों को सीधा और सिल्की बनाना चाहती हैं तो आप ये तरीके आजमाएं:

दूध एवं शहद का मिश्रण

  • आप अगर बालों को सीधा और सिल्की करना चाहती हैं तो 1 कप दूध में चार चम्मच शहद मिला लें।
  • इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं।
  • हफ्ते में कम से कम तीन बार इस मिश्रण को लगाएं।

पपीता हेयर मास्क

  • पपीता बालों के लिए अच्छा माना जाता है।
  • ये बालों को सीधा और सिल्की बनाने में मदद करता है।
  • आप पपीता मास्क के लिए आधा पका पपीता और केला लें।
  • इन दोनों को मिला लें।
  • फिर इस मास्क को करीब एक घंटा बालों में लगाएं।
  • फिर शैंपू से बाल धो लें।

दही और केले का मास्क

  • पके केले, दही, शहद और जैतून का तेल मिला कर इस मास्क को बना लें।
  • फिर इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं।
  • बीस मिनट के बाद बालों को पानी से धो लें।
  • इस पेस्ट का हफ्ते में कम से कम दो बार लगाएं।

यहाँ पढ़ें- कम हाइट की लड़कियों को कैसे कपड़े पहनने चाहिए

टेढ़े मेढ़े बालों को सीधा कैसे करें?

दोस्तो, टेढ़े मेढे बालों को सीधा करने के कई जुगाड़ हैं। कुछ घरेलू नुस्खे भी मौजूद हैं। इन नुस्खों के साइड इफेक्ट्स बहुत ही कम होते हैं। अगर आप बालों को सीधा और सिल्की बनाना चाहते हैं तो इन आइडियाज को ट्राई करें:

नींबू व नारियल का मास्क

  • नारियल को पीस लें।
  • इसमें थोड़ा कोकोनट मिल्क भी डालें।
  • अब इस मिश्रण में नींबू की बूंदें डालें।
  • इसके बाद किसी ब्रश की मदद से इसे बालों पर फैलाएं।
  • एक घंटे बाद धो लें।

दूध का प्रयोग

  • दूध को एक स्प्रे बॉटल में डालें।
  • फिर इसका छिड़काव बालों पर करें।
  • ऐसा करने के आधे घंटे बाद बाल धो लें।
  • अगर आप बालों को सीधा और सिल्की कैसे बनाएं, इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो इसे ट्राई करें।

बाल सीधा करने का तेल

अगर आप बालों को सीधा का तेल ढूंढ रहे हैं तो इन तेलों का प्रयोग करें:

  • नारियल के तेल में नींबू का रस
  • सोयाबीन का तेल के साथ अरंडी का तेल
  • ऑलिव ऑयल के साथ नारियल ऑयल
  • बादाम का तेल

 जानें: तीस की उम्र के बाद त्वचा की देखभाल कैसे करें 

बाल सीधा करने का क्रीम

दोस्तो, वैसे तो हमें बालों पर कृत्रिम चीजें लगाने से बचना चाहिए। आप बालों को सीधा और सिल्की कैसे बनाएं, इस उलझन से बचाने के लिए हम आपको कुछ क्रीम सजेस्ट करनेवाले हैं। पर इन क्रीम्स को ब्यूटीशियन या जानकर से सलाह ले कर प्रयोग करें:

  • लॉरियल एक्स टेनेसो स्ट्रेटनिंग क्रीम (Loreal Hair Straightening Cream)
  • बेड हेड स्ट्रेटनिंग क्रीम (Bed Head Straightening Cream)

दोस्तों उम्मीद है आपको बालों को सीधा और सिल्की कैसे बनाएं, इसकी भरपूर जानकारी मिली होगी। हालांकि किसी प्रयोग से पहले अगर आप किसी जानकार की सलाह लेंगे तो अच्छा रहेगा। ऐसी और भी जानकारियों के लिए हमसे जुडें।

FAQs

बालों को सीधा करने का तरीका क्या है?

होम मेड पैक जैसे दूध, दही, केले आदि का मास्क।

बालों को कैसे बढ़ाएं?

आंवले के प्रयोग, अंडे के प्रयोग आदि से।

जल्दी बाल बढ़ाने के तरीके क्या हैं?

एलोवेरा का सेवन, शरीर को हाइड्रेट करें, ट्रिम करवाएं।

5 मिनट में बालों को सीधा कैसे करें?

1 पका हुआ केला, 2 चम्मच एलो वेरा जेल और 1 चम्मच दही को मिलाकर मिक्स्सी में फेंट लें. अब इसे 5 मिनट मसाज करते हुए धो लें. बाल सॉफ्ट और स्ट्रैट हो जाएंगें.


बिना स्ट्रेटनर के घर पर बालों को कैसे सीधा करें?

गीले बालों में धीरे धीरे हेयर ब्रश की मदद से कंघी करें, थोड़ा सा एलो वेरा जेल भी लगा लें. ऐसा करने से बाल सीधे हो जाते है.

Other links –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top