जीवन बीमा के लाभ (Life Insurance in Hindi)

जीवन बीमा के लाभ, प्रकार, उद्देश्य, प्लान, नियम और शर्तों, Life Insurance ke fayde in hindi, Policy details, Jeevan bima policy in hindi

दोस्तों, आपने जीवन बीमा (Life Insurance) के बारे में कई बार सुना होगा। अक्सर लोगों को जीवन बीमा करने की सलाह दी जाती है। इससे जुड़े कई प्रचार भी आप लगभग रोज़ ही देखते हैं। ऐसे में जीवन बीमा के लाभ से जुड़े प्रश्न हमारे ज़ेहन में आ ही जाते हैं। दोस्तों, आज का लेख आपको जीवन बीमा के उद्देश्य, प्रकार, नियम, लाभ आदि से साझा करवाएगा। यहां आपको जीवन बीमा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी। तो इसे अंत तक ज़रूर पढ़ें।

लाइफ इंश्योरेंस (जीवन बीमा) क्या है?

दोस्तों, लाइफ इंश्योरेंस एक बीमा लेने वाले व्यक्ति और बीमा दाता के बीच अनुबंध होता है। इसके अंतर्गत एक लाइफ इंश्योरेंस कंपनी पॉलिसी लेनेवाले व्यक्ति को मंथली फीस/प्रीमियम के बदले आर्थिक सेफ्टी देती है। यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है या पॉलिसी परिपक्व हो जाती है तो व्यक्ति के परिवार/व्यक्ति को एक साथ एकमुश्त पैसे भुगतान होते हैं। लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी (जीवन बीमा के लाभ) पॉलिसी धारक की निजी मांगों के हिसाब से होती हैं। दोस्तों, लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी कई प्रकार की होती हैं।

पढ़ें: महिलाएं इन्वेस्टमेंट बैंकर कैसे बने

जीवन बीमा के प्रकार

जीवन बीमा के मुख्य प्रकार इस तरह हैं:

  • संपूर्ण जीवन बीमा: इस प्रकार का बीमा धारक के पूरे जीवन के लिए होता है। इसकी प्रीमियम राशि ज़्यादा होती है।
  • बाल योजना: बच्चों के भविष्य के लिए की जानेवाली लंबें समय की बचत में मदद करता है।
  • मनी बैक पॉलिसी: इसमें पॉलिसी धारक एक निश्चित अवधि के लिए नियमित भुगतान करता है। अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु होती है तो नॉमिनी को बीमा राशि मिल जाती है। 
  • यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान: इसमें धारक की मृत्यु या प्लान की परिपक्वता के बाद राशि मिलती है।
  • बंदोबस्ती योजना: यदि पॉलिसी धारक बीमा योजना की समय सीमा तक जीवित रहता है तो उसे सम एश्योर्ड का लाभ मिलता है। अगर उसकी मृत्यु हो गई तो लाभ लाभार्थी को मिलेगा।
  • टर्म इंश्योरेंस: ये सबसे मूल जीवन बीमा पॉलिसी है। ये होम लोन, एजुकेशन लोन आदि ज़रूरतों को पूरा करने में मदद करती है।

यहाँ पढ़ें: Meesho App se Paise Kaise Kamaye  

जीवन बीमा के लाभ 

दोस्तों जीवन बीमा के लाभ इस प्रकार हैं:

  • जीवन बीमा की मदद से आप ऋणों का प्रबंधन कर सकते हैं। आप व्यक्तिगत ऋण, कार ऋण, गृह ऋण आदि चुका सकते हैं। 
  • दोस्तों, जीवन बीमा आपके लॉन्ग टर्म यानी दीर्घकालिक लक्ष्यों की पूर्ति के लिए मददगार हो सकता है। इनकी मदद से आप अपने रिटायरमेंट या बच्चों की शिक्षा से जुड़ी योजनाओं को साकार कर सकते हैं।
  • जीवन बीमा मृत्यु के बाद भी मदद करता है। अगर किसी पॉलिसी धारक की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को मदद मिलती है।
  • लाइफ इंश्योरेंस आपको टैक्स बचाने में मदद करता है। धारा 80C के तहत साल में डेढ़ लाख रुपए तक की छूट मिल सकती है।
  • जीवन बीमा पॉलिसी की मदद से व्यापार में भी मदद मिलती है। साझेदारी वाले व्यापार में धारक की मृत्यु के बाद उसका पार्टनर “खरीद एवं बिक्री” के एग्रीमेंट में आ जाएगा।
  • अगर अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में सोच रहे हैं तो जीवन बीमा से लाभ ज़रूर लें। आपको हर महीने कुछ निश्चित राशि मिलेगी।

यहाँ पढ़ें: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस आईडिया

जीवन बीमा पॉलिसी लेने की प्रक्रिया क्या है

हमने जीवन बीमा के लाभ जानें। अब समझते हैं आखिर जीवन बीमा पॉलिसी लेने की आम प्रक्रिया क्या है:

  • सबसे पहले आपको अपनी मनपसंद इंश्योरेंस कंपनी की साइट पर जाना है।
  • वहां रजिस्टर पर क्लिक कर के बीमाकर्ता को अपनी जानकारियां दें।
  • फिर आपसे सम एश्योर्ड पूछा जाएगा। अपनी जरूरत के अनुसार यहां राशि भरनी है।
  • फिर आपको पॉलिसी की प्रीमियम राशि, देनेवाले प्रीमियम की संख्या आदि चुननी है।
  • फिर आपको भुगतान करने का मोड चुनना है।
  • इसके आपको पर्ची मिलेगी। अगर आपकी पॉलिसी स्वीकृत हो जाती है तो दस्तावेज की सॉफ्ट कॉपी आपको मेल में मिलेगी।
  • फिर बीमा कंपनी का प्रतिनिधि दस्तावेज के साथ आपके पास आएगा।

FAQs

जीवन बीमा कितने साल का होता है?

औसतन बीमा 30-35 वर्ष का होता है।

एलआईसी में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा?

अगर आप हर माह एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी में 794 रुपए का प्रीमियम भरते हैं तो मैच्योरिटी अमाउंट 5.25 लाख की मिलेगी।

सबसे अच्छा बीमा कौन सा है?

जानकारियां बताती हैं कि एचडीएफसी लाइफ क्लिक टू प्रोटेक्ट लाइफ अच्छा विकल्प है।

और पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top