Meesho App se Paise Kaise Kamaye 2023: घरेलु महिलाएं बिना खर्च के कमा सकती है लाखों

Meesho app se paise kaise kamaye, मीशो पर क्या क्या मिलता है, मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प, पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड, मीशो एप से पैसे कैसे कमाए, meesho क्या है, customer care number, online paise kaise kamaye, download install, helpline number

आज वैश्वीकरण की इस दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति पैसे कमाना चाहता है। इस दौर में व्यक्ति कई तरह से पैसे कमा सकता है। ऐसे ही पैसा कमाने का एक तरीका है ऑनलाइन बिज़नेस। वर्तमान समय में कई ऐसे ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहां से ऑनलाइन बिज़नेस के माध्यम से पैसे कमाएं जा सकते है। खास बात है कि बिना किसी इन्वेस्टमेंट के ऐसे प्लेटफार्म पर बड़ा मुनाफा मिलता सकता है। ऐसा ही एक ऑनलाइन बिज़नेस प्लेटफार्म है मीशो.

मीशो भारत का सबसे बड़ा रिसेलर एप्प है। मीशो एक ई कॉमर्स एप्प है जहां से जीरो इन्वेस्टमेंट कर के बिज़नेस शुरू किया जा सकता है और पैसे कमाएं जा सकते है। मीशो वर्तमान समय में महिलाओं, गृहणियों और स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छा ऑनलाइन बिज़नेस एप्प के रूप में उभर रहा है।

मीशो उन महिलाओं और गृहिणियों के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी है जो घर बैठे बिज़नेस करना चाहती है। इस एप्प के माध्यम से महिलाये व् गृहणी अपने फ्री टाइम में इस एप्प पर लिस्टेड प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमा सकती है और अपने मनपसंद प्रोडक्ट्स की शॉपिंग भी कर सकती है। तो दोस्तो, अगर आप भी ये सोच रहे हैं कि मोबाइल से पैसे कैसे कमायें और Meesho app se paise kaise kamaye, तो ये आर्टिकल आपके लिए दिलचस्प हो सकता है, इसलिए इसे अंत तक पढ़ें।

Meesho App se Paise Kaise Kamaye

Meesho Company Details in Hindi

meesho क्या हैरेसलिंग एप्प
मीशो कब बना2015
मीशो के मालिकविदित आत्रे और संजीव बरनवाल
मीशो की नेटवर्थ$5 बिलियन (2022)
मीशो वेबसाइटलिंक
मीशो एप्प हेल्पलाइन नंबर080-61799600 
मीशो ईमेलhelp@meesho.com 
यहां जानें: घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया

मीशो एप्प क्या है?

मीशो एक ऑनलाइन रिसेलिंग प्लेटफार्म है। इस एप्प के माध्यम से बड़ी व् छोटी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को बेच सकती है। मीशो भी अमेज़न और फ्लिपकार्ट की तरह ऑनलाइन ई- कॉमर्स प्लेटफार्म पर काम करता है।

मीशो एप्प पर कस्टमर कोई भी लिस्टेड प्रोडक्ट आसानी से खरीद सकते है। यहाँ मिलने वाली हर चीज़ होलसेल रेट पर मिलती है। इस एप्प पर सस्ते दाम में अच्छी चीज़े आसानी से मिल जाती है। मीशो पर मिलने वाले प्रोडक्ट्स अपनी गुणवत्ता और स्टैण्डर्ड के लिए जाने जाते है।

मीशो पर फ्लेक्सिबल रिटर्न और फ्लेक्सिबल एक्सचेंज (meesho app se paise kaise kamaye) की सुविधा भी उपलब्ध है। जिससे की किसी कस्टमर को किसी प्रोडक्ट में परेशानी हो तो वह आसानी से उसे एक्सचेंज कर सकता है।

मीशो एप्प एक डिजिटल मार्केटिंग एप्प की तरह भी काम करता है।  यहाँ पर बिना किसी इन्वेस्टमेंट के आसानी से ऑनलाइन बिज़नेस किया जा सकता है। जिसकी मदद से कोई भी महिला घर बैठे शॉपिंग भी कर सकती है और मोबाइल से पैसे कैसे कमायें ये भी जान सकती है।  

मीशो एप्प के बारे में जानकारी

दोस्तों मीशो एक ऐसा जरिया है जिसकी मदद से मोबाइल से पैसे कमाए (meesho app se paise kaise kamaye) जा सकते हैं।आजकल हर किसी के फोन में मीशो एप्प मौजूद है, खासकर महिलाओं के पास। महिलाएं अक्सर इसे शॉपिंग या रिसेलिंग के लिए प्रयोग में ला रही हैं।आइए, एक नज़र मीशो से जुड़ी ज़रूरी जानकारियों पर डालते हैं और समझते हैं कि इसकी नींव कैसे पड़ी:

  • मीशो एप्प भारत का प्रसिद्ध ई कॉमर्स एप्प है। मीशो एप्प 2015 में पूर्णता भारत निर्मित एप्प है ।
  •  मीशो एप्प की शुरुआत आईआईटी दिल्ली के ग्रेजुएट विदित आत्रे और संजीव बरनवाल की थी। 
  • शुरूआती  दौर में विदित आत्रे और संजीव बरनवाल सोशल मीडिया की मदद से प्रोडक्ट सेल करते थे। धीरे धीरे कुछ समय के बाद उन्होंने भारत  में ऑनलाइन शॉपिंग ट्रेंड को देखते हुए मीशो एप्प का निर्माण किया। 
  • मीशो का हेड ऑफिस बेंगलुरु में स्थित है। वर्ष 2015 के अंत तक मीशो माय शॉप के नाम से जाना जाता था। वर्ष 2015 के बाद मीशो नाम से जाना जाने लगा। 

यहां जानें: महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस

मीशो एप्प कैसे डाउनलोड करें 

अगर आप सोच रहे हैं कि meesho app se paise kaise kamaye तो इसके लिए आपको मीशो डाउनलोड करना होगा। मीशो एप्प को कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है:

स्टेप 1

अपने एंड्राइड  मोबाइल फ़ोन मे प्ले स्टोर एप्प को खोलें और सर्च वार में जाएं।

स्टेप 2

सर्च वार में जाकर ” MEESHO ” टाइप करें और सर्च करें।

स्टेप 3

मीशो एप्प खुलने के बाद वहां से डाउनलोड करें।

स्टेप 5

मीशो एप्प को इनस्टॉल करके ओपन करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें ।

स्टेप 6 

अपना मोबाइल नंबर डाल कर ओटीपी डालें और कंटिन्यू करें ।

स्टेप 7 

जेंडर सेलेक्ट करें और कंटिन्यू करें।

स्टेप 8

अब मीशो एप्प उपयोग  करने के लिए तैयार  है।

मीशो एप्प से पैसे कैसे कमायें (Meesho App se Paise Kaise Kamaye)

मीशो एक ई कॉमर्स एप्प है। इसी के साथ साथ मीशो ऑनलाइन बिज़नेस एप्प के तौर पर भी काम करता है। मीशो से कोई भी व्यक्ति घर बैठे आसानी से बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अच्छी इनकम कर सकता है (meesho app se paise kaise kamaye):

  • मीशो से पैसे कमाना बेहद आसान है। इसके लिए मीशो पर लिस्टेड प्रोडक्ट को अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सेल करवाने है।
  • आप महीने में मीशो के जितने भी प्रोडक्ट सेल करते है उसका कमिशन आपको आपके अकाउंट में मिल जाता है।
  • मीशो से पैसे कमाने का एक और तरीका है। मीशो अपने प्रोडक्ट को होलसेल रेट पर सेल करता है। जिससे की इसके प्रोडक्ट बहुत सस्ते होते है।
  •  मीशो के लिस्टेड प्रोडक्ट की कीमत पर अपना मार्जिन जोड़ कर सेल करने पर जो बेनिफिट होता है वो भी मीशो आप के अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है। इस तरह से भी मीशो का उपयोग करके पैसे कमाएं जा सकते है।

यहां जानें: घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2023 

मीशो पर क्या क्या मिलता है

मीशो पर अपनी ज़रूरत के फैशन प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। इन प्रोडक्ट्स में फीमेल आउटफिट्स, जेंट्स वियर आदि कम दामों में मिल जाते हैं। एप्प की इस्तेमाल करनेवाले लोगों के हिसाब से मीशो की प्रोडक्ट क्वालिटी अच्छी है।

Meesho App Customer Care Number

दोस्तों मीशो को ले कर अक्सर लोग meesho app se paise kaise kamaye के अलावा इसके हेल्पलाइन नंबर से भी जुड़े प्रश्न पूछते हैं। अगर आप भी मीशो हेल्पलाइन ढूंढ रहे हैं तो आपको बता दे कि ये है 080-61799600। इसके अलावा आप मीशो को मेल भी कर सकते हैं।

Kya Meesho app Safe Hai

अब तक हमारे पाठकों ने समझ लिया होगा कि meesho app se paise kaise kamaye। लेकिन अक्सर प्रश्न ये भी आता है कि ये मीशो एप्प कितना सेफ है। तो हम आपको बता दे कि मीशो एक फ्रॉड प्लेटफार्म नहीं है। इसकी फंडिंग $500 मिलियन से अधिक है। इसपर रिसेलिंग से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं और साथ ही सामान खरीद भी सकते हैं।

FAQs

क्या मीशो सच में पैसे देता है ?

 हाँ , मीशो प्रोडक्ट रिसेलिंग कमिशन के द्वारा पैसे देता है।

मीशो से एक महीने में कितना कमा सकते है ?

मीशो से कोई भी व्यक्ति व्  महिला प्रतिमाह  1000 रूपए  से 100000 रूपए तक कमा सकती है ।

मीशो किसकी कंपनी है ?

मीशो विदित आत्रे और संजीव बरनवाल द्वारा निर्मित कंपनी है ।

क्या मीशो एक रिसेलिंग एप्प है ?

हाँ, मीशो रिसेलिंग ई – कॉमर्स एप्प है।

मीशो का पूरा नाम क्या है ?

मीशो का पूरा नाम मेरी दुकान था। वर्तमान में मीशो ,मीशो के नाम से ही जाना जाता है मेरी दुकान नाम से नहीं ।

मीशो किस लिए प्रसिद्ध है?

मीशो सस्ती कीमत पर अपने  उत्पाद बेचने के लिए सर्वाधिक प्रसिद्ध है ।

क्या मीशो B2C मॉडल है ?

 हाँ B2C यानी की बिज़नेस टू कंस्यूमर मॉडल पर काम करता है।

क्या मीशो भारत के बाहर सामान सेल करता है?

 नहीं, मीशो सिर्फ भारत में डिलीवरी करता है। अंतराष्ट्रीय बाजार में मीशो की कोई भागीदारी नहीं है।

क्या मीशो समय पर डिलीवरी करता है ?

मीशो समय पर डिलीवरी करता है।  कई बार कुछ कारणों की वजह से डिलीवर एक या दो दिन लेट भी हो सकती है।

क्या मीशो पर कैश ऑन डिलीवरी उपलब्ध है ?

मीशो पर कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है।

और पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top