लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस आईडिया 2023

लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस आईडिया, महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब, घरेलू रोजगार, बिजनेस आईडिया 2023 mahila ke liye business, business women in india, women business ideas, business ideas for housewives, mahilaon ke liye vyavsay

दोस्तों, अब वो ज़माना बीत चुका जब बिजनेस और महिलाओं का दूर दूर तक कोई नाता न था। एक दौर ऐसा था जब घर की दहलीज से बाहर निकल कर महिलाएं मन मुताबिक कोई काम नहीं कर सकती थीं और ना ही बड़े बड़े सपने देख पाती थीं। पर बदलते वक्त के साथ महिलाओं की स्थिति में ज़मीन आसमान का अंतर आया है। अब अगर कोई बेटी बड़े सपने देखती है तो समाज में उस सपने को पूरा करने के आयाम अब मौजूद हैं। दोस्तो, इन्हीं बदलावों का जीवंत उदाहरण है भारत में महिला उद्यमियों की संख्या में ज़बरदस्त उछाल का आना। महिलाएं आज हर क्षेत्र में सफलता का परचम बुलंद कर रही हैं।

नौकरी हो या उद्योग, महिलाओं के लिए नए अवसर मौजूद हैं, बस ज़रुरत है इन अवसरों को पहचानने और अपनाने की। आज के इस लेख में हम उन लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस आईडिया (Business Ideas for Women) ले कर आए हैं जो सफल उद्यमी बनना चाहती हैं। तो इस लेख को अंत तक पढ़ें और इनका लाभ लें।

business idea women

लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस आईडिया

आज हम आपको लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस आईडिया के बारे में बता रहे है. ये बिजनेस मुख्य रूप से उन महिलाओं के लिए जो घर बैठे ही अपना कुछ काम करना चाहती है, और अपने पैरो पर खड़ी होनी चाहती है. इसके लिए कोई बिशेष डिग्री या योग्यता की जरुरत नहीं है. आप नीचे बताये बिजनेस को पढ़े जिसमें में भी आपका इंटरेस्ट है आप उस बिजनेस में आगे बढ़ सकते हैं.

Beauty Care Business Ideas

ब्यूटी केयर एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसमें महिलाओं का बोलबाला रहा है। अगर कोई लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस आईडिया जानना है तो उसे पहले अपनी हॉबी के बारे में पता होना चाहिए. किसी महिला की रुचि है तो ये क्षेत्र एक से बढ़ कर एक अवसर प्रदान कर सकता है। खास बात ये है कि इस इंडस्ट्री में आप अपने ग्राहकों की जरूरतों को करीब से समझ पाएंगे और साथ ही ग्रोथ के भी चांसेज बने रहेंगे:

ब्राइडल मेकअप स्टूडियोज

ब्राइडल मेकअप एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे समय के साथ कई तब्दीलियां हुई हैं। इसके ट्रेंड में काफी बदलाव देखने को मिला है। आजकल अच्छे मेकअप आर्टिस्ट की काफी डिमांड है जो बदलते फैशन चॉइसेस के साथ ब्राइड के लुक को निखार सकें। अगर आपका इस क्षेत्र में रुझान है तो ट्रेनिंग लेने के बाद आप मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम की शुरुआत कर सकते हैं। 

नेल आर्ट स्टूडियो

नेल आर्ट आजकल काफी ट्रेंड में है। नेल आर्ट महिलाओं (लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस आईडिया) के बीच काफी चर्चित है। आपको हैरानी होगी कि नाखूनों पर की जानेवाली कलाकृति से जुड़ा ये बिज़नेस आजकल फलफूल रहा है। आप भी नेल आर्ट की बारीकियों को सीख कर इस अवसर का फायदा उठा सकती हैं।

यहां पढ़ें: महिलाओं के लिए सरकारी योजना

Freelancing

लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस आईडिया तो बहुत है, आप ऑनलाइन घर बैठे ही मोबाइल इन्टरनेट के माध्यम से पैसे कमा सकते है. आज की दुनिया सरकारी और प्राइवेट नौकरियों की जगह फ्रीलांसिंग का भी चलन चल चुका है। आसान शब्दों में समझिए कि फ्रीलांसिंग खुद को नौकरी देना होता है। यहां व्यक्ति काम करने के घंटे खुद तय करता है और अपनी सहूलियत के हिसाब से कमाई करता है। न रेगुलर मीटिंग की टेंशन न महीने भर सैलरी के लिए मुंह ताकना, फ्रीलांसिंग के अपने कई फायदे हैं। अगर आप भी फ्रीलांसिंग में दिलचस्पी रखती हैं तो ऐसे आइडियाज अपना सकती हैं:

ब्लॉगिंग

अगर आपको लिखने का शौक है और आप अपने विचार आसानी से व्यक्त कर पाती हैं तो ब्लॉगिंग आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। आप अपना खुद का ब्लॉग शुरू कर के उस पर आर्टिकल/कविता/कहानियां आदि लिख कर पोस्ट कर सकती हैं। जब आपकी ब्लॉगिंग साइट पर ट्रैफिक बढ़ेगी तो आपकी अर्निंग भी बढ़ेगी।

क्रिएटिव राइटिंग

क्रिएटिंग राइटिंग में अगर आपकी दिलचस्पी है तो एडवरटाइजमेंट एजेंसी आपको आराम से हायर कर सकती हैं। आजकल क्रिएटिव राइटर्स की बहुत डिमांड है।अगर अपनी बातों को कम या सटीक शब्दों में प्रभावशाली तरीके से रख सकती हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।

टेक्निकल राइटिंग

आईटी कंपनीज ऐसे राइटर्स को ढूंढती हैं जिन्हे तकनीकी विषयों की जानकारी हो और जो सहजता से अच्छा कंटेंट तैयार सकें। ऐसे में अगर आप लिखने के इच्छुक हों तो आपके लिए कई अवसर उपलब्ध रहेंगे।

यहां पढ़ें: घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया

Apparel/Clothing Stores

दोस्तों अगर आपको कपड़ों और उनसे जुड़े फैशन में दिलचस्पी तो अपैरल इंडस्ट्री में किस्मत आज़मा सकते हैं। इसमें स्टिचिंग, बुटीक, डिजाइनिंग आदि से जुड़े कई विकल्प मौजूद हैं:

स्टिचिंग

अगर आपको सिलाई में दिलचस्पी है तो आप अपना खुद का स्टिचिंग सेंटर खोल सकते हैं या किसी बड़े बुटीक या टेलर के पास काम भी शुरू कर सकते हैं। साथ ही अगर एंब्रॉयडरी का काम सीख लेते हैं तो आपको कई ऑफर्स भी मिलेंगे। ऐसे में आप ऑनलाइन ऑर्डर्स भी ले सकते हैं।

बुटीक

फैशन गेम महिलाओं के बिना नहीं चल सकता। अगर आपकी ट्रेंड और फ्यूजन पर अच्छी पकड़ है तो मार्केट में आपकी डिमांड है। आप अपने फैशन सेंस की मदद से बुटीक और फैशन स्टोर्स को एस्टेब्लिश कर सकती हैं। ऐसा करने के लिए लोकल मार्केट से प्रोडक्ट्स ला कर अपने स्टोर पर बेच सकती हैं या खुद से सिले कपड़ों को भी कस्टमर्स तक पहुंचा सकती हैं।

यहां पढ़ें: वूमेन ऑफिस वियर

Arts and Handicrafts

यकीन मानिए अगर आप क्रिएटिव हैं तो बिजनेस में आप अपना सिक्का बड़े आराम से जमा सकती हैं। क्राफ्ट और आर्ट से जुड़ी हॉबीज आपको एक बिज़नेस प्लेटफॉर्म दे सकती है। चाहे आप लोकल मार्केट से हैंडमेड ज्वेलरी, गिफ्ट्स आदि खरीद कर कस्टमर्स तक पहुंचा सकते हो या खुद से इन ज्वेलरी को बना सकते हो:

हैंडमैड ज्वेलरी बिजनेस

दोस्तो, हैंडमेड ज्वेलरी का बिजनेस कम निवेश में बड़ा मुनाफा दिलवा सकता है। आपको हैरानी होगी कि बस पांच सौ रुपए खर्च कर के आप इस बिज़नेस की नींव डाल सकते हैं। इस बिजनेस में कलीरे, हेयर आर्नेमेंट, फ्लावर ज्वेलरी आदि की बड़ी डिमांड है। जो गृहणी या लड़कियां घर से बाहर जा कर काम नहीं कर सकती उनके लिए ये अच्छा विकल्प है। रेशम, पेपर, मोती, सलमा सितारे आदि की मदद से आप बड़े आराम से फंकी और ट्रेडिशनल आभूषण तैयार कर सकती हैं।

कार्ड/गिफ्ट बिजनेस

दोस्तो, आजकल कस्टमाइज्ड और हैंडमेड गिफ्ट्स खूब पसंद लिए जाते हैं। अगर आप कलात्मक हैं तो इस मौके का फायदा उठा सकती हैं। आप इस बिजनेस में ग्रीटिंग्स कार्ड, सॉफ्ट टॉयज, कोलाज आदि बना कर सेल कर सकती हैं। अपने ग्राहकों की ज़रूरत के हिसाब आप गिफ्ट्स को ढाल कर उन्हे और भी खास बना सकती हैं। इस बिजनेस के लिए ज़रूरी नहीं कि आप अपनी दुकान खोलें, बल्की आप घर बैठे ही काम करें और ऑनलाइन ऑर्डर्स लें।

यहाँ पढ़ें: होली बिजनेस आईडिया

Women’s Personal Care Businesses

दोस्तो, पीरियड के वक्त काम में आने वाले प्रोडक्ट्स की समझ और परख, महिलाओं से बेहतर और किसे होगी! गौर करने वाली बात ये है कि इस समझ का प्रयोग कर के आप अपना एक बिज़नेस भी शुरू कर सकती हैं, आइए समझते हैं कैसे:

पीरियड प्रोडक्ट्स

पीरियड में सिर्फ पैड्स की ही ज़रूरत नही होती। इस दौरान एसेंशियल ऑयल, हॉट वाटर बैग्स, क्रैंप रोल ऑन आदि भी महिलाओं के बड़े काम आते हैं। इसलिए इन प्रोडक्ट्स के बिज़नेस शुरू कर आप अच्छा मुनाफा कमा सकती हैं।

सैनिटरी नैपकिंस

सेनिट्री नैपकिन से होनेवाली रैशेज, इरिटेशन, लीकेज आदि समस्याओं की अनदेखी नहीं की जा सकती है। ऐसे में अगर आप नेचुरल कॉटन पैड्स से जुड़ा बिज़नेस शुरू करें तो आपको लाभ होगा। आजकल मार्केट में ऐसे प्रोडक्ट्स खूब चल रहे हैं। 

दोस्तो, उम्मीद है, ऊपर बताए गए बिज़नेस आइडियाज आपको लाभ मिलेगा। हमने महिलाओं की परिस्थिति और रुचि को ध्यान में रख कर ये सूचि तैयार की है। ऐसी और भी जानकारियों के लिए हमसे जुड़ें।

यहां पढ़ें: 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top